Posts

Showing posts from March 24, 2024

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

Image
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में जौनपुर के मछलीशहर सुरक्षित लोक सभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित नही किया गया है। इस सूची में यूपी की 13 लोकसभा क्षेत्र शामिल है। सूची निम्नवत है।

होली में नगर पालिका चेयरमैन से थानेदार ने मांगी पचास हजार रुपए की राशि, पालिकाध्यक्ष सहित सभासद किए धरना-प्रदर्शन

Image
जौनपुर। जिले के शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष व प्रतिनिधि ने सभासदों के साथ 24 मार्च रविवार की दोपहर थानाध्यक्ष पर होली में अवैध वसूली व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। डीएम के आश्वासन के धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।  चेयरमैन रचना सिंह के प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह ‘बंटी’ की देशी व बीयर की दुकान संचालित होती है। रविवार को निर्वाचन आयोग समेत पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंप कर आरोप लगाया कि दस दिन पूर्व होली के त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने उपहार स्वरुप पचास हजार रुपये की मांग की। वह भुगतान रवि प्रजापति द्वारा भेजवा दिया गया। उसके साथ बीयर और शराब भी ले गए। उसके उपरांत थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस भेजकर पुनः उच्च क्वालिटी की अंग्रेजी शराब व बीयर की मांग की जाने लगी। इनकार करने पर दुकान पर बैठे कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के साथ ही अधिसूचना जारी होने की धमकी दी। पुलिस ने  कहा कि जितनी कीमत मांगी गई है, उसे भिजवा दीजिए। इसके अलावा शनिवार की शाम फोन पर धन की मांग की गई। उन्होंने बताया कि इनकार करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुकान पर पुलिस के जवानों ने जमकर तांडव क

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लाईन मैन की मौत एसएसओ पर गिरी गाज हुआ कार्यमुक्त

Image
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र लेवरूवा गांव निवासी लाइनमैन की शनिवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में रविवार को दिशापुर सब स्टेशन पर तैनात एक एसएसओ विवेक कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसे कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं, मृतक के परिजनों को बिजली निगम की ओर से 12.5 लाख रुपये का मुआवजा और उसकी पत्नी को संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दी जाएगी। रविवार को ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद बिजली निगम हरकत में आया।  प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय व सरकी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन कर रहे लोग अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलने पर एसडीओ केराकत रमेश वैश्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों से परिजनों की फोन पर बात कराई।  अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि मृतक को 7.5 लाख रुपये की बीमा राशि व पांच लाख रुपये विभाग की तरफ से दिया जाएगा। इसके अलावा मृतक की पत्नी को संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी भी दी जाएगी। विभागीय अधिक

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित

Image
जौनपुर।पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक बीए, बीएससी व बीकाम के द्वितीय, चतुर्थ व छठवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 14 मई तक तीन पालियों में होंगी। परीक्षा का समय दो घंटा निर्धारित किया गया। परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह ने कालेज संचालकों को पत्र जारी कर समय सारिणी पर एक अप्रैल तक आपत्ति मांगी है। विश्वविद्यालय से गाजीपुर व जौनपुर के 573 महाविद्यालय जुड़े हैं। इनमें अध्ययनरत बीए, बीएससी, बीकाम के छात्र-छात्राओं के द्वितीय, चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर की परीक्षा समय सारिणी शनिवार को घोषित की गई। प्रथम पाली की परीक्षा आठ से 10 बजे, द्वितीय पाली 11.30 से 1.30 बजे और तृतीय पाली की परीक्षा 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह बीए, बीएससी, बीकाम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से 13 मई तक तीन पालियों में कराई जाएगी। बीए, बीएससी, बीकाम छठवें सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से 14 मई तक तीन पालियों में निर्धारित समय में कराई जाएगी। प्रत्येक पाली की परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

होली: काशी मथुरा और अयोध्या से जुड़ी मान्यताएं

Image
अमीर -गरीब की खाई को पाटने वाला‌ है यह पर्व गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने का है पर्व सनातन धर्म में हर पर पर्व को देवी- देवताओं से जोड़कर इसलिए रखा गया है की लोग नैतिक आचरण का पालन कर कर उसे अपने जीवन में उतारें। साथ ही साथ अपने तन मन को स्वच्छ और आनंदित रखें।    होली का त्यौहार हिंदी के फाल्गुन माह में वसंत पंचमी से ही आरंभ हो जाता है, लोग यह भी कहते हैं कि इस पर्व वसंत ऋतु का आगमन भी होता है, क्योंकि इस समय पेड़ पौधों में नई पत्तियां, रंग बिरंगे फूलों और से वातावरण भी रंगीन हो जाता है। खेतों में सरसों, गेहूँ की बालियाँ, बाग-बगीचों में फूलों और पेड़-पौधे, पशु-पक्षी और मनुष्य सब के सब उल्लास और उत्साह में होते हैं। आज हम बात कर रहे हैं होली की। काशी की होली काशी में होली, बनारस, शिव,मस्ती,भंग, तरंग और ठण्डाई से जुड़ी हैं। इन्हें इससे अलग  नहीं जा सकता। ये उतना ही सच है जितना ‘ब्रह्म सत्य जगत मिथ्या।’ बनारस की होली के आगे सब मिथ्या लगता है।आज भी लगता है कि असली होली उन शहरों में हुआ करती थी जिन्हें हम पीछे छोड़ आए हैं। ऐसी रंग और उमंग की होली जहॉ सब इकट्ठा होते,खुश

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

Image
बहुजन समाजवादी पार्टी ने रविवार को 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में बसपा ने सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इसमें सहारनपुर सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन के इमरान मसूद के सामने माजिद अली को उतारा गया है। कैराना लोकसभा सीट इकरा हसन के सामने श्रीपाल सिंह होंगे। मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह मैदान में होंगे। नगीना (SC) से सुरेन्द्र पाल सिंह को बसपा से टिकट मिला है। मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी को प्रत्याशी बनाया है। रामपुर सीट से जीशान खान चुनाव लड़ेंगे। सम्भल लोकसभा सीट से शौलत अली को उतारा है। यह शफीकुर्रहमान बर्क के के उत्तराधिकारी जियाउर्रहमान को टक्कर देंगे। अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। इनका मुकाबला भाजपा के कंवर सिंह तवर और सपा-कांग्रेस गठबंधन के दानिश अली से होगा। सहारनपुर सीट से माजिद अली कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति   बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह  नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह  मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी  र

जौनपुर: फिर एक बदमाश के बायें पैर में लगी पुलिस की गोली, हुआ गिरफ्तार, विधिक कार्रवाई जारी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित मनिकापुर गांव में सिकरारा और मछलीशहर की पुलिस ने एक लुटेरा बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी तमंचा और एक खोखा तथा एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। गिरफ्तार बदमाश की शिनाख्त पुलिस ने अतुल गौड उर्फ राजा गौड पुत्र लहुरी गौड निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़, हाल पता भुईधरा बेलसडा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में की है। पुलिसिया कहांनी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना सिकरारा के थानाध्यक्ष और मछलीशहर के थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप पुलिस टीम के साथ मनिकापुर गांव में चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी रात सवा 11 बजे मुखबिर के जरिए बदमाशो को आने की खबर पुलिस टीम को लगी। कुछ ही समय बाद एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आते नजर आए। पुलिस ने बदमाश को रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस बल ने भी बदमाशो पर फायरिंग झोंकी पुलिस

कांग्रेस ने जारी किया नौ सीटो पर प्रत्याशियों की सूची वाराणसी को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, अजय लड़ेगे चुनाव

Image
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें वाराणसी से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और बाराबंकी से तनुज पुनिया पर फिर दांव लगाया गया है। अमेठी और रायबरेली सहित आठ सीटों पर पत्ते नहीं खोले गए हैं। यह सूची शनिवार देर शाम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने जारी की। घोषित उम्मीदवार वाराणसी से अजय राय बाराबंकी से तनुज पुनिया सहारनपुर से इमरान मसूद अमरोहा से दानिश अली देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार बासगंव से सदल प्रसाद झांसी से प्रदीप जैन आदित्य कानपुर से आलोक मिश्रा कांग्रेस अपनी परंपरागत और सबसे सशक्त सीट मानी जाने वाली अमेठी और रायबरेली पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है ऐसे में हर कोई इन दोनों सीटों पर निगाह लगाए हुए हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि दोनों सीटों के उम्मीदवार के आधार पर ही कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा। इसके अलावा प्रयागराज,  महाराजगंज,  बुलंदशहर,  गाजियाबाद,  मथुरा और सीतापुर सीट पर भी उम्मीदवार का इंतजार है।  पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन आठ सीटों पर भी उम्मीद