Posts

Showing posts from August 13, 2020

सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपेन्द्र और गिरीश शहीद के घर जाकर शोक व्यक्त किया

Image
जौनपुर। पुलवामा में  शहीद हुए वीर सपूत  जिलाजीत यादव के  घर ग्राम इजरी में पहुंच कर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जौनपुर के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और ढांढस बधाया पत्नी व मां से भी मुलाकात किया। इस अवसर पर  राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव सांसद वी पी सरोज विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह ,रमेश मिश्रा दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,काशी क्षेत्र सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया , जिलाध्यक्ष मछली शहर भाजपा राम विलास पाल ,जिलाध्यक्ष जौनपुर  पुष्पराज सिंह,अरविंद सिंह, संदीप सिंह प्रमुख, सतीश सिंह, मनोज सिंह, सुशील मिश्रा, महेंद्र गुप्ता आदि भाजपा के लोग  उपस्थित रहे और  शोक व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 50 लाख रुपए में पत्नी के नाम 35 लाख माता के नाम 15 लाख रुपए का प्रमाण पत्र शहीद के परिजन को दिया। 

विधिक साक्षरता शिविर में दी गयी मौलिक कर्तव्यों की जानकारी

Image
जौनपुर । उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम0 पी0 सिंह की अनुमति से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं विषय पर ‘‘मध्यस्थता हाल, ए0डी0आर0 भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर‘‘ में आज 13 अगस्त 20 को विधिक साक्षरता शिविर का अयोजन किया गया।    सचिव  प्रदीप्ति सिंह द्वारा उपस्थित समस्त नागरिकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना ,मौलिक कर्तव्यों तथा बालिकाओं से सम्बन्धित अभिभावक के कर्तब्यों का पाठन कराया गया तथा भारतीय संविधान में वर्णित नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि मौलिक कर्तव्यों का पालन प्रत्येक नागरिक का अधिकार है प्रत्येक नागरिक की अपने देश की सम्पत्ति, सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सचिव, द्वारा बताया गया कि भारत में लड़कियों के साथ भेदभाव युगों से चला आ रहा है। आज भी भारतीय समाज के कई वर्ग ऐसे हैं, जहा बालिकाओं को एक बोझ के रूप में माना जाता है। यह बेहद शर्म की बात है कि अभी भी कन्या भ्रूण हत्या के मामले सामने आते हैं।  महिलाओं को एक स

डॉक्टर समर बहादुर सिंह पीएचडी प्रवेश सेल के डायरेक्टर

Image
जौनपुर।  तिलकधारी महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ समर बहादुर सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश सेल के डायरेक्टर बनाए गए हैं । श्री सिंह इसके पूर्व में तिलकधारी महाविद्यालय में चीफ प्रॉक्टर, रोवर रेंजर प्रभारी व डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर भारत स्काउट गाइड व पूर्वांचल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉक्टर सिंह के डायरेक्टर बनाए जाने पर तिलकधारी महाविद्यालय के शिक्षकों में खुशी की लहर है।

सवाल: निलम्बन के बाद क्यों थाना प्रभारी का काम काज देख रहे हैं त्रिवेणी लाल सेन

Image
 जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर के एक आदेश इन दिनों चर्चा का बिषय बना है। कि साहब कैसा आदेश करते है एक ओर थाना प्रभारी को निलम्बित करते है तो दूसरी ओर वह थाने का प्रभार भी संभालते नजर आता है। इस खेल के पीछे क्या कारण है यह तो पुलिस अधीक्षक जाने लेकिन जन मानस के बीच यह चर्चा का बिषय बना है।  जी हाँ सौ प्रतिशत सच है मामला थाना मड़ियाहूं का है, विगत 8 अगस्त को थाना मड़ियाहू क्षेत्र स्थित ग्राम कुम्भ में एक अनुसूचित जाति की 13 वर्षीया किशोरी के साथ आदिवासी युवक ने अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया इसके पश्चात किशोरी की गला काट कर हत्या कर दिया  तत्पश्चात शव को गांव के पास एक खेत में फेंक कर फरार हो गया था।  अपहरण की घटना के पश्चात किशोरी के परिजन थाने पर शिकायत किये थे। बलात्कार फिर हत्या की घटना से अधिकारी तत्काल गांव में गये थे यहाँ तक कि आईजी वाराणसी भी आये थे।  उच्चाधिकारियों को महसूस हुआ कि अपहरण की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने लापरवाही बरता है। जिसके चलते थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।  अब खबर मिली है कि श्

सैनिक की शहादत पर यूपी सरकार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का जारी किया आदेश

Image
शहीद लाल की अन्तिम यात्रा में शामिल होने जिले में पहुंचे सरकार के मंत्री गण व सपाई लेकिन शहीद का शव तकनीकी कारणों से शव आज नहीं आ सका कल यानी 14 अगस्त को आने की है संभावना।  जौनपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र स्थित इजरी गांव के वीर सपूत शहीद जिलाजीत यादव की शहादत पर प्रदेश  सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आदेश जारी किया है।   साथ ही जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने का भी एलान किया है  । राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले  इस वीर सपूत की शहादत को सर्वोत्तम बलिदान मानते  हमेशा  याद किया  जाएगा, शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है। सरकार के इस निर्णय के क्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं जिले के विधायक तथा सरकार में आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव दोपहर के समय लखनऊ स

आरोप: मै ब्राह्मण हूँ इसलिए मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है, हो सकती हैं मेरी हत्या

Image
भदोही । जनपद भदोही के ज्ञानपुर से विधायक बाहुबली नेता विजय मिश्रा का आरोप है कि मै ब्राह्मण हूँ इसलिए इस सरकार में मुझे परेशान किया जा रहा है। गोपीगंज थाने की पुलिस कभी भी मेरी और मेरे परिवार के लोगों की हत्या करा सकती है ऐसा संकेत सूत्रों से मिला है।  विधायक श्री मिश्रा ने आज मीडिया के समक्ष अपना बयान दिया कि मै चार बार से लगातार विधायक हूँ, हमारी पत्नी एम एल सी है हमारा परिवार राजनैतिक परिवार है पुलिस हमारे पुत्र  एवं बहू सहित हमारे उपर फर्जी मुकदमा लाद रही है और दबाव देकर सीजेएम कोर्ट में हमारे खिलाफ 164 के तहत बयान भी करा रही है।  आगे पंचायत का चुनाव है इस लिए हमें कभी भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया जा सकता है ताकि वाराणसी के किसी माफिया को पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया जा सके हमारे खिलाफ हर तरह की साजिश की जा रही। इस पूरे घटना के पीछे विधायक मिश्रा ने सरकार को माना है।  

कौशाम्बी की घटना ने कानपुर बिकरू काण्ड की यादें ताजा कर दिया, घायल पुलिस कर्मियों का चल रहा है इलाज

Image
 प्रदेश  के कौशाम्बी जिले में बीती रात घटित  एक वारदात ने कानपुर के बिकरू कांड की यादें फिर से ताजा कर दी हैं। यहां बुधवार की रात में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया।जिसमें एक सिपाही और एक दारोगा बुरी तरह से जख्मी हो गए। ग्रामीण दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग निकले। ये घटना कड़ा धाम के कछुआ गांव की है। खबर है कि पुलिस बुधवार रात करीब आठ बजे सैनी क्षेत्र के कछुआ गांव में चोरी के एक मामले में दबिश देने गई थी। दबिश को लेकर पुलिस पार्टी से ग्रामीणों की बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे। हमलावरों की तलाश की जा रही है। दरअसल कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र की पुलिस को इलाके के अंदर के कई घरों में चोरी की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर सैनी कोतवाली के नरसिंहपुर कछुआ गांव में चोर को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी। पुलिस ने दबिश के दौरान दौरान सिंटू नाम के एक शख्स को पकड़ लिया। इसकी भनक जैसे ही उसकी मां मां फूल कली को लगी। उसने

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल में जनता को राहत देने के लिए बिजली बिल माफ करने की किया मांग

Image
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी उप्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की बिजली दरों को कम किए जाने की सिफारिशों का समर्थन करते हुए योगी सरकार से मांग की है कि सरकार आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कोरोना काल का बिजली बिल माफ करना चाहिए। लल्लू ने कहा कि यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलरिटी अथॉरिटी को उपभोक्ता परिषद की बढ़ी बिजली दरो को कम किये जाने की सिफारिशों पर ध्यान देना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस  ने सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी विद्युत दरों के प्रस्ताव को आम जनता के साथ धोखा करार देते हुए इस कदम को प्रदेश की जनता पर बोझ बढ़ाने वाला कदम बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार राज्य के लोगों को इस आपदाकाल में भी कोई राहत प्रदान करने नहीं जा रही है। योगी सरकार बिजली की दर बढ़ाकर आम जनता पर और मुसीबतें बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि योगी राज में प्रदेश की जनता ध्वस्त हो चली कानून व्यवस्था और कोरोना महामारी से पीड़ित थी। ऐसे में बिजली दरों को बढ़ाये जाने से उसकी आर्थिक कमर टूट जाएगी। प्रद