Posts

Showing posts from May 27, 2020

दीवानी न्यायालय में नि:शुल्क न्याय के लिए न्याय बंधु आप लांच

Image
   जौनपुर।  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप्ति सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय  विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर एम0पी0 सिंह, के आदेशानुसार भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा अधिवक्ताओं, वादकारियांे एवं समाज के कमजोर समुदायों को निःषुल्क विधिक सेवा प्रदान करने हेतु न्याय बंधु ऐप आरंभ किया गया है। न्याय बंधु मोबाइल ऐप गरीब जरूरतमंद लोगांे को रजिस्टर्ड प्रो बोनो एडवोकेट्स से संपर्क कर निःशुल्क कानूनी सेवा लेने मे मदद करता है पूरे भारत में न्याय बंधु मोबाइल ऐप की अंग्रेजी और हिन्दी सेवा उपलब्ध है। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के दायरे में आने वाला कोई व्यक्ति आवेदक हो सकता है। जैसे-अनूसूचित जाति का सदस्य, संविधान के अनुच्छेद 23 में यथानिर्दिष्ट मानव द्रुव्यापार  अथवा बेगार का शिकार व्यक्ति, स्त्री या बालक, दिव्यांग व्यक्ति, वह व्यक्ति जो अभिरक्षा (कस्टडी) में है, औद्योगिक कर्मकार, बहुविनाश जातीय हिंसा जातीय अत्याचार बाढ़, भूकम्प, या औद्योगिक का संकट के शिकार व्यक्ति, कानून के त

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में मनोवैज्ञानिकों ने खुश रहने के तरीके भी बताए

Image
मनोचिकित्सा से लोगों के जीवन में आई खुशी वर्तमान में जीने से होगा समस्याओं का समाधान मनोचिकित्सा अंततः मन का उपचार करती है  जौनपुर।व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा " उन्नत मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य: मनोचिकित्सा के क्षेत्र में नवीन प्रगति" विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयेजन किया गया। यह वेबिनार 29 मई तक चलेगा।  उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी  विद्यापीठ वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जी पी ठाकुर ने कहा कि मनोचिकित्सा अनंत मन का उपचार करती है। मनोचिकित्सा लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है इसका उद्देश्य व्यक्ति को नकारात्मक से सकारात्मक करना है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के  पूर्व प्रोफेसर रामजी लाल श्रीवास्तव ने विपासना पर विस्तार से अपनी बात रखी।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अल्पना अग्रवाल ने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोवैज्ञानिक तौ

अब पीएम रिलीफ फंड का नाम हुआ पीएम केयर फंड

Image
नयी दिल्ली :  कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने में केंद्र सरकार को आर्थिक सहायता देने के लिए देश हर क्षेत्र के उद्द्यामियों ने धनराशि दान की थी। केंद्र सरकार ने जिस फंड में इस धनराशि को इकठ्ठा किया गया उसका नाम पीएम रिलीफ फंड से बदलकर पीएम केयर्स फंड कर दिया है। सरकार ने इसको लेकर एक गैजेट भी जारी कर दिया है। अब से पीएम रिलीफ फंड पीएम केयर्स फंड के नाम से जाना जायेगा। विपक्ष ऑडिट की मांग समय-समय पर करता रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम केयर्स फंड में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के फंड को भी जमा करने की अनुमति रहेगा। बताया जा रहा है कि 2013 के पीएम रिलीफ फंड के कुछ भागों को संशोधन कर पीएम केयर्स फंड बनाया गया है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से लड़ने के लिए बनें पीएम केयर फंड के पारदर्शिता पर सवाल उठा चुके हैं।

शादी से इनकार किया तो कथित प्रेमी ने कर दिया हत्या, नामजद मुकदमा दर्ज हत्यारा अभी है पुलिस पकड़ से दूर

Image
जौनपुर । थाना जलालपुर  क्षेत्र  स्थित ग्राम हीरापुर जलालपुर में एकतरफा प्रेम में पागल प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर अपने कथित प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दिया है।  घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की खोज बीन शुरू कर दिया है। खबर जारी करने तक हत्यारा पुलिस पकड़ से दूर था।  घटना के विषय में जानकारी मिली है कि हीरापुर गांव के निवासी दलित मिठाई लाल अपने बड़ी बेटी की शादी इसी थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में किया था।  बड़ी बेटी का  देवर हरी कंचन रिस्ता होने के कारण बराबर हीरापुर भाई के ससुराल जाता था।  वहां पर अपने भाभी की छोटी बहन सोनी से एकतरफा  प्यार करने लगा था इसकी भनक सोनी या उसके परिजन को नहीं थी इसी बीच सोनी के पिता ने उसकी सादी कहीं और तय कर दिया तत्पश्चात हरी कंचन ने सोनी के सामने सादी का प्रस्ताव रख दिया इनकार करने पर गुस्से में आकर बीते 26/27 की रात्रि को कुल्हाड़ी लेकर हीरापुर पहुंच गया सो रही सोनी के सिर एवं गले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मुक

कोरोना काल में व्यवस्था के नाम पर धनोपार्जन में जुटे जिम्मेदार

Image
जौनपुर।  कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान अब जनपद में इसके नाम पर लूट पाट का खेल शुरू हो गया है। कोरोना जन मानस को कितना क्षति पहुचायेगा  यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन जिम्मेदार लोग इसके नाम पर अपनी तिजोरी जरूर भरने में जुटे हुए हैं। यह आम जनता के बीच में खासा चर्चा का बिषय बना हुआ है । लूट पाट के इस खेल में सरकारी तंत्र ही नहीं वे सभी लोग जो जनता के लिए व्यवस्था करने के अर्हय है सभी धनोपार्जन कर रहे हैं।  ताजा मामला नगर पंचायत मड़ियाहू का प्रकाश में आया है।  यहां नगर पंचायत की अध्यक्ष जनता को सेनेटाईजर करने के लिए एक मशीन  17 मई 20 को  मुहल्ला खैरूद्दीन गंज में लगा कर उदघाटन किया और सस्ती लोकप्रियता हासिल कर लिया लेकिन मशीन 24मई  20 को खराब घोषित हो गयी। इस मशीन को लगवाने के नाम पर लाखों का खेल करने के साथ ही सस्ती लोकप्रियता भी हासिल कर लिया गया लेकिन जनता को किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल सका है । यहाँ दो सवाल खड़े हो रहे कि यदि मशीन खराब या पुरानी थी तो इसे लगवाने का औचित्य क्या था।  दूसरा ऐसी मशीन में लाखों रूपये का सरकारी भुगतान क्यों किया गया जब उदघाटन के चन्द दिवस बा