Posts

Showing posts from July 8, 2023

ज्योति और आलोक मौर्य के आरोपो के बीच अब मनीष दुबे ने तोड़ी चुप्पी,जानें वह क्या कह रहा है होमगार्ड कमांडेंट

Image
पिछले कुछ दिनों से PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के झगड़े के मामले ने सुर्खियों पर मानो कब्जा सा कर लिया है. सुर्खियों पर कब्जा भला हो भी क्यों न, दरअसल इस मामले में दोनों पति-पत्नी की ओर से दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं.  दरअसल ज्योति के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आलोक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ संबंध है. मनीष दुबे महोबा में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. इसी बीच अब मनीष दुबे ने भी इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे विवाद में नाम आने के बाद शासन ने मनीष दुबे को जिला हमीरपुर में होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट बनाकर भेजा है. मनीष दुबे ने इस दौरान इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. मनीष दुबे का जो बयान वायरल है उसके अनुसार उन्होने कहा, “आलोक का कहना है कि उसने ज्योति को पढ़ाया. लोग भी यही कह रहे हैं. जबकि पढ़ाने-लिखाने का मतलब बचपन से पढ़ाया लिखाया होता है. क्या सच में हम जहां बैठे हैं, कोई हमें ऐसा बना सकता है?”बकौल मनीष दुबे, “हम परेशान है

तालाब में स्नान करने गये पांच बच्चो की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत, गांव सहित पूरे इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा

Image
तालाब में स्नान करने गये आठ बच्चो में पांच की तालाब के पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।गोताखोरो के जरिए सभी लाशो को बाहर कराने के बाद पुलिस अन्य कार्यवाई की है। घटना जनपद रायबरेली के दीन शाह गौरा ब्लॉक क्षेत्र के मंगतन का डेरा मजरे बांसी रिहायक गांव की है। शनिवार को आठ बच्चे खेलने कूदने के बाद गांव से सटे तालाब में नहाने गये और गहरे पानी में चले गए, जिससे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि चीख पुकार पर तीन बच्चों को ग्रामीणो ने सकुशल बाहर निकाल लिया। मरने वालों में चार बच्चियां और एक बालक था। इसमें दो सगी बहनें और एक भाई-बहन शामिल हैं। एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया और पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। बारिश के कारण तालाब पानी से लबालब भरा है। हादसे की सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ ही एडीएम, एसडीएम समेत राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। मंगतन का डेरा मजरे बांसी रिहायक गांव के किनारे करीब आठ साल पुराना तालाब है। इसमें बांसी रिहायक मुरैथी माइनर से पानी आता रहता

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर है मंथन: प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
शिक्षा मंथन में प्रतिभाग करने कानपुर पहुंचीं पीयू की टीम  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की शिक्षकों और अधिकारियों की टीम कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य के नेतृत्व में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रतिभाग करने पहुंची। कुलपति ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में बदलाव और सुधार के लिए यह मंथन किया जा रहा है। शिक्षा मंथन 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी कुलपति और प्रोफेसरों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कुलपतियों से कहा कि यहां से जो सीखा उसे अपने विश्वविद्यालय और संस्थान तक लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि  कॉलेज भी नैक में आगे आएं और वीसी उनका नेतृत्व करें।  उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी विदेश के संस्थानों में पढ़े हैं। अपनी यूनिवर्सिटी से दोबारा संपर्क कर प्रदेश के संस्थानों के साथ एमओयू साइन करें, ताकि इसका लाभ वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को मिल सके। इस कार्यक्रम में  कुलसचिव महेंद्र कुमार,वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्र

09 जुलाई को जौनपुर में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस का होगा आगमन, जानें क्या है कार्यक्रम

Image
जौनपुर। प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन संविधान बचाओ संकल्प के तहत 09 जुलाई 23 को जनपद जौनपुर स्थित कांशीराम सामुदायिक भवन हुसेनाबाद में कांग्रेस ने संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित, प्रान्तीय उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नदीम जावेद पूर्व विधायक जौनपुर, राजेश मिश्रा पूर्व सांसद भाग लेकर सभा को संबोधित करेंगे।  इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद ने बताया कि सभा के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जौनपुर में रात्रि विश्राम कर यहां पर कांग्रेस जनो से बातचीत कर कांग्रेस को मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा भी करेंगे। इसके अलांवा मीडिया से भी रूबरू होगे। 

श्री गौरी शंकर धाम के पास सड़क पर गड्ढा मिलने पर पीडब्लूडी के इस अधिकारी को मिली डीएम की फटकार

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा ने  श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत जनपद में स्थित श्री गौरी शंकर धाम, सुजानगंज का संयुक्त रूप से भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं हेतु किये गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को दिशा-निर्देश भी दिया है। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के प्रबंधक एवं थानाध्यक्ष सुजानगंज से श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है जिस पर प्रबंधक ने बताया कि यहाँ किसी प्रकार की समस्या नहीं है। थानाध्यक्ष सुजानगंज द्वारा बताया गया कि मधुपुर पुलिया के पास बड़ा गड्ढा है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के सामने भी गड्ढा है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड विकास गुप्ता को फटकार लगाते हुए शक्त निर्देश दिया की जल्द से जल्द उक्त सड़क की मरम्मत कराया जाए। प्रांगण की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए और कहा की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनि

परिजनो को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर तांत्रिक ने युवती की अस्मत लूटने का किया प्रयास, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित देबीगंज के मुस्लिम बस्ती में एक  तांत्रिक द्वारा परिवार के सदस्यो को बेहोश कर युवती की आबरू लूटने का कुत्सित प्रयास किया गया। लेकिन युवती द्वारा विरोध करने पर पड़ोसियों के आने पर छोड़कर फरार हो गया। अब तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तांत्रिक के वाहन मोटर साइकिल के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सीओ का दावा है जल्द ही आरोपी जेल की सलाखो के पीछे होगा। मिली खबर के अनुसार देबीगंज मुस्लिम बस्ती में रमजान पुत्र लाल मोहम्मद अपने परिवार पत्नी बहू और बेटी संग रहते है। उनकी बेटी के पेट में दर्द की शिकायत थी। काफी दवा करने पर आराम नहीं मिला तो वह किसी के जरिए एक तांत्रिक के सम्पर्क में आ गये। तांत्रिक 06 जुलाई को झाड़फूंक करने रमजान के घर गया फिर 07 जुलाई की रात 09 बजे रमजान के घर देबीगंज पहुंच गया और झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिक ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके पश्चात वह अपनी वासना की प्यास बुझाने के लिए रमजान की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया संयोग से रमजान की बेटी को नशे का असर कम

प्री कोर्स वर्क 10 जुलाई से रज्जू भैया संस्थान में होगा शुरू

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान पर प्री पीएच.डी. कोर्स वर्क की कक्षाएं 10 जुलाई से प्रारंभ होगी।  प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान स्थित अध्ययन केंद्र पर जौनपुर जनपद स्थित महाविद्यालयों के प्राचीन इतिहास, इतिहास, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं शिक्षा संकाय  विषय में पंजीकृत विद्यार्थियों की प्री पीएच.डी. कोर्स वर्क की कक्षाएं संचालित होंगी। इन विषयों के शोधार्थी रज्जू भैया संस्थान के अध्ययन केंद्र पर अपना पंजीकरण पत्र अतिशीघ्र जमा कर, 10 जुलाई से प्रारंभ हो रही कक्षाओं के लिए उपस्थित रहें। प्री पीएचडी कोर्स वर्क अध्ययन केंद्र के समन्वयक और संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्री पीएचडी कोर्स वर्क 16 क्रेडिट का कोर्स है जिसकी अवधि 6 माह है। इसमें 3 प्रश्न पत्र है, तथा यह पीएचडी करने वाले प्रत्येक शोधार्थी के लिए अनिवार्य है। डॉ. यादव ने बताया कोर्स वर्क की कक्षाएं मिश्रित मोड, ऑफलाइन व ऑनलाइन अथवा दोनों मोड में आवश्यकतानुसार संचालित होंगी। कोर्स वर्क की कक्षाओं के

जानिए आखिरकार छात्रो अपने विभागाध्यक्ष को क्यों बनाया बंधक, और कर्मचारियों की पिटाई म

Image
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कम नंबर आने और अनुपस्थित छात्रों को उत्तीर्ण करने के मामले में छात्रों ने जम कर हंगामा किया। गुस्साए छात्रों ने विभागाध्यक्ष को बंधक बना लिया और प्राॅक्टोरियल बोर्ड के कर्मचारियों की पिटाई भी की। विभागाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पुलिस को फोन करके सहायता भी मांगी, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। बतादे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नार्लिकर के पास पहुंचे। छात्रों का कहना था कि प्रैक्टिकल परीक्षा में कई छात्रों को कम नंबर मिले हैं और कई छात्र अनुपस्थित थे। छात्रों ने विभागाध्यक्ष ने अनुपस्थित छात्रों को उत्तीर्ण करने और नंबर बढ़ाने की मांग की। विभागाध्यक्ष डॉ. नार्लिकर ने बताया कि उन्होंने छात्रों से उनकी शिकायत लिखित में देने को कहा। इसके बाद छात्र भड़क गए और विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे। हंगामे और बंधक बनाए जाने की सूचना पर जब प्राॅक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची तो छात्रों ने उनके साथ भी जमकर हाथापाई की। विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना ना

शासन का नियम कानून अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) के लिए जानें कैसे बना है दुधारू गाय

Image
जौनपुर। प्रदेश की सरकारें व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए जितने भी नियम कानून बनाती है और सरकारी तंत्र के लोगो को अधिकार प्रदान करती है भ्रष्टाचार उतना ही बढ़ता जा रहा है। जी हां एक उदाहरण अग्निशमन विभाग से सम्बन्धित सामने आया है। शासन ने एक नियम बनाया कि अस्पताल, होटल आदि संस्थानो पर जहां जन मानस की मौजूदगी रहती है सुरक्षा के नजरिए से अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना जरूरी है। इस जरूरी का पूरा लाभ अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खुले आम संस्थान संचालको से शोषण करके उठा रहे है। यहां बता दे कि जनपद जौनपुर में अग्निशमन  विभाग में तैनात सीओ स्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शासन के उपरोक्त नियम कानून को खुले आम संस्थान के संचालको के शोषण का साधन बना रखे है। प्राइवेट अस्पताल अथवा होटल आदि के लिए एन ओ सी देने के नाम पर खुले आम धन उगाही का खेल कर रहे है। खबर मिली है कि प्राइवेट अस्पताल और होटल संचालको को पहले इनके द्वारा सरकारी धमक दिखाने के लिए नोटिस भेजी जाती है इसके बाद अधिकारी अपने खास कारखास सिपाही के जरिए 50 से 60 हजार रुपए तक की वसूली किया जा रहा है। इसके बाद ए

ज्योति-आलोक मौर्य के विवाद में आया नया मोड़: लखनऊ पहुंची एसडीएम ज्योति, कर दी जांच की मांग

Image
पति से विवाद को लेकर चर्चा में आईं बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या को अब लखनऊ स्थित नियुक्ति विभाग ने तलब कर लिया है। एसडीएम ज्योति मौर्या शुक्रवार को शासन के नियुक्ति विभाग में अपना पक्ष रखा। उन्होंने शासन के अधिकारियों को बताया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। इसकी जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो। इस संबंध में उन्होंने संबंधित डीएम और कमिश्नर को भी आवेदन दिया है। साथ ही शासन को भी अपना प्रत्यावेदन दिया। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों में ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया में ज्योति को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। ऐसे भी मामले आए हैं जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही विवाहित महिलाओें को यह कहकर बुला लिया गया कि वह दूसरी ज्योति मौर्या नहीं चाहते।  माना जा रहा है कि शुक्रवार को ज्योति मौर्या को नियुक्ति विभाग इसी के मद्दे नजर तलब किया था। और मुलाकात इसी विषय पर चर्चा भी हुई। वह सोशल मीडिया में अपने खिलाफ चल रही बातों पर अपना पक्ष शासन में रखना चाहती थीं।