Posts

Showing posts from May 3, 2020

कोरोना का मनोवैज्ञानिक प्रभाव - डॉ अखिलेश्वर शुक्ला

Image
                         Nडॉ अखिलेश्वर शुक्ला                                         विभागाध्यक्ष  स्वतंत्र भारत में यह पहला मौका है जब हम एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटना  (कोरोना संक्रमण ) का सामना कर रहे हैं।  प्रथम विश्वयुद्ध (1914 से 1918)  के समय जल थल वायु सेना ने लड़ाई लड़ी थी। दुनिया का पहला अनुभव था। जिसमें गुलाम भारत सहित तीन महत्वपूर्ण महाद्वीपों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा था। अमेरिका एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा ।  द्वितीय विश्वयुद्ध (1939 से 1945 ) में अमेरिका ने परमाणु बम का प्रयोग करके जापान के नागासाकी- हिरोशिमा को इतना प्रभावित किया कि आज तक वहां इसका प्रभाव देखा जा सकता है। यह तीसरा मौका है जिसे हम तृतीय विश्व युद्ध के आगाज के रूप में भी देख सकते हैं । पिछली दो अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से यह भिन्न इसलिए है ,क्योकि शत्रु अदृश्य है। दिखाई नहीं देता । तमाम साक्ष्यों के आधार पर यह कहा जाने लगा है कि चीन की देन यह संकट है । जिसे हम कोविड-19 (कोरोला)  के नाम से जान रहे हैं ।                   उक्त घटनाओं का मनोवैज्ञानिक अध्ययन किया जाए तो इस निष्कर्ष पर आसानी

लाक डाऊन तीन को लेकर जारी हुईं गाईड लाईन, जाने क्या क्या खुलेगा

Image
     लखनऊ: देश में तीसरी बार लाकडाउन बढ़ाए जाने के बाद राज्य सरकार ने अपने स्तर से कुछ रियायत देने की घोषणा की है। आज से लाकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद कल से इसका तीसरा चरण प्रारम्भ हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई बैठक के बाद मुख्यसचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने गाइडलाइन्स जारी की। जिसके अनुसार अलग अलग जोनों में बांटे गए नगरों के अनुसार व्यवस्था की गयी है। रेड जोन आरेन्ज जोन और ग्रीन जोन में बांटे गए शहरों में निम्नवत व्यवस्था रहेगी। रेड जोन रेड जोन के कंटेन्मेंट एरिया में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति और चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े लोगों को आने जाने की अनुमति होगी। गैर आवश्यक गतिविधियों का आवागमन शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बन्द रहेगा। कंटेन्मेंट जोन में क्लिनिक भी नहीं खुलेंगे। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्लिनिक खोले जा सकेंगे। रेड जोन में साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब, जनपदीय, अंतर्जनपदीय बस परिवहन की मनाही होगी। बाकी जोन में चल सकेंगी। रेड जोन में अनुमति प्राप्त वाहन चल सकेंगे। चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा 2 व्यक्ति और 2 पहिया

फिर मिला कोरोना पाजिटिव अब संख्या पहुंची नौ

Image
   जौनपुर । जनपद में अब कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या  9 हो गई है । लेकिन सन्तोष जनक बात यह है कि  पांच मरीज ठीक हो चुके हैं।  तीन कि उपचार वाराणासी स्थित बीएचयू में चल रहा है । नौवां मरीज आज थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में मिला है  इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है।  कोरोना पाजिटिव मरीज मुम्बई से आया है वही पर जांच में पाजिटिव पाया गया था। फिर वह जनपद में कैसे आ गया यह जांच का बिषय है। अब सरकारी तंत्र इसके सम्पर्क में आने वालों को तलाश रहीं हैं । सीएमओ रामजी पाण्डेय की माने तो इसे तत्काल वाराणसी रेफर किया जायेगा ।

कम लागत में होगी बीमारियों की जांच और पहचान-डा. मेहरवान

Image
गांव और रिमोट एरिया में की जाएगी फोटोनिक सेंसर से जांच सेंटर फॉर रिन्यूएबल एनर्जी, रज्जू भैया संस्थान द्वारा चल रहे व्याख्यान श्रृंखला का समापन जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के द्वारा निशुल्क ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला के समापन सत्र में रविवार को सीएसआईआर- राष्ट्रीय विज्ञान संचार और सूचना स्रोत संस्थान नई दिल्ली के वैज्ञानिक डॉ० मेहरवान ने छात्रों को फोटोनिक सेंसर्स के उपयोगिता और कार्यविधि के बारे में बताया। डॉ.मेहरवान ने कहा कि फोटोनिक सेंसर्स का उपयोग कर हम गांव और रिमोट एरिया में कम लागत पर बीमारियों की पहचान और जांच कर सकते हैं। यह अन्य डाइग्नोसिस में भी उपयोगी साबित हो सकती है।  ताइवान के वैज्ञानिक डॉ. अनिमा घोष ने चालकोजेन मैटेरियल्स का सोलर में उपयोगिता के बारे में बताया। डॉ. घोष ने कहा कि चालकोजेन मैटेरियल्स नॉन टॉक्सिक मैटेरियल होते है जो की उच्च गुणवत्ता के सोलर सेल बनाने में  प्रयोग किये जा सकते है । सेंटर फॉर रिन्यूएबल एनर्जी, रज्जू भैया संस्थान द्वारा चल रहे व्य

लाक डाऊन: पेन्टिंग बना कर समय व्यतीत कर रही है आर्टिस्ट शिवांगी

Image
        जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन में घर में रह कर पेन्टिंग बना कर  आर्टिस्ट पेंटिंग से लोगों को कोराना एवं लाकडाउन में अपना समय मूल्यवान बनाने के लिए अहम संदेश दे रहे हैं जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की पूर्व छात्रा आर्टिस्ट शिवांगी सिंह ने कई अद्भुत चित्र बनाकर जौनपुर वासियों का दिल मोहा है  आर्टिस्ट शिवांगी सिंह के बारे में बताते हुए यह कहना चाहता हूं कि आर्टिस शिवांगी सिंह वर्तमान में गोरखपुर विश्वविद्यालय से एक चित्रकला प्रोजेक्ट पर विशेष कार्य कर रही हैं जो नेशनल एवं इंटरनेशनल कार्यों को तैयार करने में अपनी भूमिका अदा कर रही हैं   शिवांगी सिंह को गत कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है और अनेकों चित्रकला सेमिनार, प्रदर्शनी में अपनी अहम भूमिका अदा करने में उनका रोल रहा है आर्टिस्ट शिवांगी सिंह जनपद का नाम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में रौशन कर रही हैं  आर्टिस्ट शिवांगी सिंह को उत्तर प्रदेश चित्रकला एसोसिएशन ने पिछले वर्ष लखनऊ में सम्मानित भी किया था शिवांगी का कहना है कि हम मेहनत और लगन के साथ अगर किसी क

जेल प्रशासन के सहयोग से रोजा रख कर इबादत कर रहे हैं एक सैकड़ा बन्दी

Image
    जौनपुर। जिला कारागार में निरुद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को परवरदिगार की इबादत में जेल प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ है।  इसी लिए जेल की सीखचों में कैद 12 महिलाओं सहित लगभग एक सैकड़ा अल्पसंख्यक बन्दी पाक रमजान के महीने में अल्लाह ताला के लिए रोजा रख कर इबादत कर रहे है। इसमें जेल प्रशासन रोजेदारों के लिए बेहतर व्यवस्था का इन्तजाम किया है। इसीलिए रमजान की रहमत जेल में भी बरस रही है।  खबर के मुताबिक जेल में बन्द एक सैकड़ा अल्पसंख्यक बन्दीयों ने रोजा रख कर इबादत करने की सूचना जेल के प्रभारी अधीक्षक राजकुमार को दिया। जेल अधीक्षक ने उन्हें रोजा रखने की सहमति देते हुए  उनके लिए सहरी से लगायत रोजा इफ्तार की उचित व्यवस्था किया साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते शोसल डिस्टेन्सिंग बनाये रखते हुए नमाज़ अदा करते हुए तरावीह पढ़े। साथ ही अपने गुनाहो से तौबा करते अपनी रिहाई के लिए अल्लाह ताला से दुआ करे।  यहाँ बतादे कि कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन होने के कारण परिवार के लोगों का मेल मिलाप बन्द हो गया है। ऐसे में जेल प्रशासन जेल मैनुअल के अनुसार रोजेदारों को हर सहूलियत प्र

शोसल मीडिया पर फर्जी खबर चलाने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Image
    जौनपुर।  कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी एवंचित फर्जी खबर शोसल मीडिया पर वायरल करने वाले के विरुद्ध साईं मेडिकल स्टोर मालिक संजय सिंह ने थाना लाईन बाजार में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दिया है।  बतादे बीते 2 मई को शोसल मीडिया पर एक खबर वायरल हुईं कि साईं मेडिकल स्टोर मालिक संजय सिंह को कोरोना पाजिटिव मिला है।  कारण बताया गया कि वाराणसी स्थित जहां से दवाये मंगा रहे है वहां पर कोरोना वायरस से पाजिटिव मरीज मिले हैं उसका संक्रमण यहाँ पहुँच गया है । इस खबर से संजय के पास फोन की घंटी बजने लगी और बुरा असर व्यापार पर पड़ने लगा परेशान हो कर संजय सिंह ने थाना लाईन बाजार में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। अपनी तहरीर में उन तीन मोबाइल नंबरो का भी उल्लेख किया है जिससे उनको मैसेज दिया गया है।