Posts

Showing posts from July 10, 2020

विधि विभाग के जिला अध्यक्ष का कांग्रेस जनों ने कार्यालय पर किया स्वागत

Image
जौनपुर । युवा कांग्रेस नेता एवं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए विधि विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  गंगा सिंह द्वारा  जिला अध्यक्ष विधि विभाग जौनपुर कांग्रेस बनाया है । श्री तिवारी के प्रथम जनपद आगमन पर जौनपुर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज समेत तमाम कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने  उनका स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गौरतलब है कि राजन का परिवार चार पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी मैं अपना योगदान देता आ रहा है ।  कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,एनएसयूआई अध्यक्ष शिखर द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विशाल सिंह हुकुम, राकेश सिंह डब्बू, धर्मेंद्र निषाद, तौकीर, बबलू ,इकबाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

जेल में बन्दीयों को संबैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की दी गयी जानकारी

Image
जौनपुर । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रदीप्ति सिंह उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष एम0 पी0 सिंह, की अनुमति से मेरे द्वारा 10 जुलाई 2020 को जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण किया गया। सचिव, द्वारा उपस्थित बन्दियों को संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई, बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूॅंछताछ किया गया तथा वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के उपायों यथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा सुरक्षा मानकों की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, भोजन एवं उनकी चिकित्सा तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के समुचित प्रबन्ध इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता वांछित होने पर जेल अधीक्षक अथवा लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर त्वरितरूप से वांछित सहायता प्रदान कराई जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक  राजकुमार वर्मा, तथा

जुर्म स्वीकारा और जुर्माना अदा कर रिहा हुए बंगलादेशी तब्लीगी

Image
 जौनपुर।  जनपद के अस्थायी जेल में कोरोना संक्रमण को फैलाने के ज़ुर्म में सजा काट रहे 14 तब्लीगी जमातियो को आज न्यायालय में अपना ज़ुर्म स्वीकारने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जुर्माना लगा कर दन्डित किया जुर्माना राशि जमा करने पर सभी को रिहा कर दिया गया है। मिली खबर के मुताबिक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किए गए 14 बांग्लादेशी जमातियों ने धारा 307 हटने के बाद शेष धाराओं में कोर्ट में जुर्म स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल में बिताई गई अवधि तक के कारावास एवं पांच-पांच सौ रूपये जुर्माने की सजा का आदेश दिया । जुर्माना अदा करके आरोपी रिहा हो गए।अब वे बांग्लादेश भेजे जाएंगे। इनके उपर आरोप था कि कोरोना संक्रमण के शुरुआत में तब्लीगी जमातियों ने संक्रमण फैलाने का काम किया है । दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जमातियों को संक्रमण फैलाने की शिक्षा देने वाले मोहम्मद शाद पर जब गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया  क्योंकि संक्रमण से कई लोगों की मृत्यु हो गई थी । इसके बाद देश भर में जमातियो के  खिलाफ,जो जमात से जुड़े थे उन पर धारा 307,महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अ

भाजपा के शासन काल में विकास ठप तो आम जनता भी असुरक्षित -राजन यादव, जन विरोधी हैं भाजपा की सरकार- गुलाब चन्द सरोज

Image
   जौनपुर।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जनपद में सपा जनो द्वारा चलाये जा रहे आह्वान पत्र के वितरण कार्यक्रम के तहत सपा जन प्रतिदिन गांव से लेकर शहर तक  घर घर पहुंच कर पत्र वितरित करने के साथ पार्टी की विकासोन्मुखी योजनाओं और वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों के बिषय में जानकारी देते हुए 2022 में सपा की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं।  इस क्रम में आज सपा के पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव के नेतृत्व में शहर के अन्दर मुहल्लो में घूम घूम कर आह्वान पत्र को वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में आराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। विकास पूर्णतः ठप हो गया है, जनता असुरक्षित हैं, चौतरफा भ्रष्टाचार फैला हुआ है। अधिकारी जो जिस हैसियत का है अपने हिसाब से जनता के साथ हर तरह की लूट मचा रखा है। पीड़ित की थानों पर नहीं सुना जा रहा है केवल पैसा देने वालों की बातें की जा रही है, भू माफिया गरीबों की जमीन जबरिया कब्जा कर रहे हैं पुलिस तमाशबीन ब

अपराधियों की बढ़ती ताकतों को लेकर सरकारी सूचना तंत्र सवालों के कटघरे में - डा. जय प्रकाश सिंह

Image
जौनपुर। बसपा के जिला सचिव एवं टीडी पीजी कालेज के असि. प्रोफेसर डा. जे पी सिंह का मानना है कि आज देश के अन्दर अधिकांश प्रदेशों में  गुंडे , अपराधी , बलात्कारी ,  छिनैत, डकैत तथा माफिया  धीरे धीरे  गैंग को  बढ़ाते हुए  अपना जनाधार बढ़ा रहे हैं । हर जिले में विकास दुबे जैसा दुर्दांत अपराधी असामाजिक कार्यों में तथा देश विरोधी कार्यो में लगा हुआ है। परंतु शुरुआत में ही हमारी सूचना तंत्र तथा क्षेत्रीय पुलिस बल इस पर ध्यान नहीं देती। जिससे ये सभी पुलिस एवं सफेद पोजो की मदद से धन बल व संख्या बल से मजबूत हो जाते हैं । बाद  में यही लोग विकास दुबे जैसे दुर्दांत अपराधी हर जिले में फल फूल रहे होते हैं।  अंत में आर्थिक व सामाजिक अपराधी जनता को खरीद कर माननीय बन जाते हैं। अगर शुरू में ही इनकी जड़े नष्ट कर दी जाए तो समाज , देश व सुरक्षाबलों  आदि सबका भला हो सकेगा। इसीलिए हमारी सरकारों को अपने  सूचना तंत्र को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत करना पड़ेगा। जिससे देश के अंदर तथा देश की सीमाओं पर होने वाली तमाम अनैतिक, अवैध, अराजक,  स्मगलिंग, देह ब्यापार,  देशद्रोह , देश विरोधी और  आतंकी घटना की सूच

आखिरकार भदेठी कान्ड में सपा नेता सहित सभी अभियुक्तों पर शासन के दबाव में रासुका लग ही गया

Image
जौनपुर । थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम  भदेठी कान्ड को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता जावेद सिद्दीकी सहित 57 नामजद एवं 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ  जिला पुलिस ने कानून का  कहर बरपाते हुए आखिरकार पुलिस ने रासुका के तहत  लगा दिया है  ।बतादे कि गत माह 9 जून को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मामूली से विवाद के बाद दलित की बस्ती में आगजनी तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में जावेद सिद्दीकी सहित साठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था और कई लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्यवाही की गई थी जिसमें जावेद सिद्दीकी का नाम भी शामिल था। आज शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने उन पर रासुका का  तामिला कराकर अपना संदेश साफ कर दिया कि किसी भी रूप में सरकार इस कान्ड को हल्के में नहीं लेगी इसे अपने राजनैतिक पाले में लाने का भरपूर प्रयास करेगी । फिलहाल इस मामले में राजनीति भी खूब हुई जहां विपक्ष ने जावेद सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर कई सवाल खड़े किए तो वही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की थी। फिलहाल जावेद सिद्दीकी के ऊपर रासुका लगने से जिले की सिय

उम्मीद थी कि विकास की गिरफ्तारी से कई सफेद पोज नेताओं के चेहरे से हटेगा पर्दा लेकिन मौत से सारे राज हुए दफन

Image
पुलिस कर्मियों का हत्यारा एवं गैंगस्टर अपराधी  विकास दुबे की गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर ही  एनकाउंटर में मारा जाना कई अनुत्तरित सवाल खड़ा करता है। उज्जैन से खुद की गिरफ्तारी करवाने वाले विकास दुबे ने आज यूपी वापसी के दौरान भागने की कोशिश की ?। इस दौरान पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया। हालाँकि 7 दिनों से उसकी तलाश में लगी यूपी पुलिस ने कई बड़े खुलासे किये थे। कई पुलिसकर्मियों के साथ उसके सम्पर्क थे, वहीं नेताओं से भी उसका सम्बन्ध था। उम्मीद की जा रही थी कि विकास की गिरफ्तारी के बाद कई चेहरों से पर्दे हटेंगे लेकिन विकास की मौत के साथ ही ये राज बनकर दफ़न हो गए। उज्जैन से महाकाल से विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा था कि अब कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। दरअसल, विकास को पहले से एनकाउंटर की जानकारी थी, वहीं इसके पहले भी उसने एक मंत्री की हत्या कर दी थीं। इन सब के बावजूद वह आजाद था। ऐसे में विकास के संबंध कई राजनेताओं और पुलिस के लोगों से होने की बात सामने आ रही थी लेकिन मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अब ऐसा कोई खुलासा नहीं हो सकेगा। कुख्यात गैंगेस

पुलिस के हत्यारे विकास का खेल खत्म, मुठभेड़ में आज सुबह मार दिया गया

Image
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है। अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।  बताया जा रहा है कि कानपुर टोल नाके से 25 किलोमीटर दूर विकास दुबे को ला रही कार पलट गई है।  पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे को लेकर कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ है। बताया जा रहा है कि जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसमें विकास दुबे भी सवार था।  मौका-ए-वारदात पर मौजूदमीडिया  की टीम से बात करते हुए एक एसटीएफ अफसर ने कहा कि इस गाड़ी में विकास दुबे सवार था। हालांकि, पुलिसकर्मी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। फिलहाल घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच गए हैं।  हादसे को लेकर यूपी एसटीएफ के अफसर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि तेज बारिश और गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी पलट गई है। मीडिया की नजर से विकास दुबे को बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। फिलहाल