Posts

Showing posts from August 22, 2023

कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए है चाइल्ड केयर सेंटर - कुलपति

Image
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया सेंटर का शिलान्यास जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के संगम आवास के सामने मंगलवार को चाइल्ड केयर सेंटर का शिलान्यास कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। इसमें विश्वविद्यालय की कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल की जाएगी। इस अवसर पर विधिवत पूजन- अर्चन किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में बने चाइल्ड केयर सेंटर से कामकाजी महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी। वह दिन में अपने बच्चों को सेंटर में छोड़कर जा सकती है, उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सेंटर में बच्चों के खेलने, मनोरंजन के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से निगरानी की भी व्यवस्था रहेगी। इसके निर्माण में उत्तर प्रदेश शासन से 75 प्रतिशत और 25 प्रतिशत विश्वविद्यालय अपने मद से देगा। यह सेंटर लगभग आठ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, अजीत सिंह, प्रो. रजनी...

आर्थिक तंगी से जूझ रहे दम्पत्ति ने फांसी लगा कर जीवन लीला किया खत्म, दो बच्चियां हुई अनाथ,घटना से सनसनी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित जमालपुर गांव में सोमवार की देर रात एक दंपती द्वारा फांसी लगाकर जान देने की घटना ने सनसनी फैला कर रख  दिया है। घटना की खबर सुबह तब लोगो को हुई जब लगभग साढ़े दस बजे बच्चियों को सोकर उठने एवं रोते हुए बाहर निकलने पर लोगों को मौत की जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद मामले की जांच में जुटी।  मिली खबर के अनुसार जमालपुर निवासी लालबहादुर गौतम की मौत हो चुकी है। उनके तीन पुत्र अलग-अलग रहते हैं। सभी का मकान एक ही स्थान पर अगल-बगल है। एक कमरे के मकान में रमेश गौतम पत्नी मोनिका गौतम और तीन साल की बच्ची अनन्या व एक साल की बेटी प्रियांशी के साथ रहता था। रमेश मकान की शटरिंग का काम करता था। सोमवार की रात रमेश खाना खाने के बाद पत्नी मोनिका व बच्चियों के साथ कमरे में सोने चला गया। रात में बच्चियों के सो जाने पर किसी समय पति-पत्नी दोनों ने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह लगभग साढ़े दस बजे बड़ी बच्ची उठी तो रोने लगी। दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह खोलकर बाहर निकली व रो रही थी। इस दौरान रमेश की बह...

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले पुलिस कर्मी पर एसपी के दबाव में हुआ केस दर्ज

Image
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में हंसवर थाने में तैनात रहे सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि दबाव बनाने के बाद उसने कोर्ट मैरिज करने के बाद सिपाही ने दूरी बना ली है। आजमगढ़ की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि लगभग तीन वर्ष पहले हंसवर थाने में तैनात सिपाही अजय यादव से उसकी जान पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान शादी का झांसा देकर सिपाही ने अपने कमरे पर बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद उसका स्थानांतरण अलीगंज और फिर राजेसुल्तानपुर थाने में हो गया। युवती ने बताया कि दबाव बनाने पर उसने कोर्ट मैरिज तो की लेकिन उससे दूरी बना ली। युवती ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक करने के साथ मिलना भी बंद कर दिया। इस पर युवती ने अधिकारियों से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर हंसवर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन करने के साथ युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।

घर के अन्दर आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी युगल को परिजनो ने उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
गोंडा में 'हॉरर किलिंग' का बड़ा मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में ही पकड़ लिया और दोनों की हत्या कर दी। रविवार की देर रात धानेपुर के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घरवालों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया। आनन-फानन युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार की सुबह बालू के टीले में दबा दिया। युवक के घर वालों ने थाने में शिकायत की थी कि रविवार की शाम से युवक घर नहीं लौटा। गहनता से तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  सोमवार की शाम को युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने युवती के पिता कृपाराम चौरसिया व भाई राघवराम चौरसिया से जानकारी हुई कि युवक सतीश कुमार चौरसिया (20) की रस्सी से गला कसकर युवती के परिजनों ने हत्या कर दी। शव गांव से डेढ़ किमी दूर पर गन्ने के खेत में फेंका है। वहां से पुलिस ने चारपाई व हत्या के लिए प्रयुक्त रस्सी सहित शव बरामद किया। इसके बाद युवती आरती चौरसिया (19...

प्रदेश की आवाम फिर विद्युत संकट से जूझने को मजबूर, विद्युत उत्पादन की इन चार इकाईयों में उत्पादन हुआ बंद

Image
यूपी में विद्युत आपूर्ति को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश की चार विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप हो गई हैं। इसकी वजह से 1,925 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया है। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन ने ग्रामीण इलाके में ढाई घंटे से ज्यादा की कटौती शुरू कर दी है। लोकल फॉल्ट पहले की तरह है। नतीजतन उमसभरी गर्मी में उपभोक्ताओं और किसानों में सिंचाई के लिए हाहाकार मचा है। प्रदेश में इस समय बिजली की मांग करीब 28 हजार मेगावाट और उपलब्धता 26,317 मेगावाट है। मेजा की उत्पादन इकाई नंबर दो में 15 अगस्त के बाद से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन बंद है। अनपरा बीटीपीएस की यूनिट नंबर चार में 17 अगस्त से 500 मेगावाट उत्पादन ठप है। ललितपुर की 660 मेगावाट की यूनिट नंबर दो में 18 अगस्त से उत्पादन ठप है। यह यूनिट भी तकनीकी कारणों से बंद बताई गई है। हरदुआ की यूनिट नंबर सात से 105 मेगावाट का उत्पादन 20 अगस्त से ठप है। यहां कोयले की गुणवत्ता प्रभावित पाए जाने पर उत्पादन रोका गया है। इस तरह प्रदेश में 1,925 मेगावाट कम बिजली उत्पादन हो रहा है। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन ने ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ...

सात दिन पहले सगाई करने वाले युवक की वरूणा नदी में मिला शव पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जनपद वाराणसी स्थित लोहता के कोरौत गांव के सामने एक युवक का शव वरुणा नदी में उतराया मिला। पिछले सोमवार को ही युवक की सगाई हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजवाया है। मंगलपुर के रहने वाले सलाउद्दीन 19 वर्ष की 21 नवंबर को शादी तय थी और पिछले सोमवार को सगाई हुई थी। रविवार की सुबह सलाउद्दीन साइकिल लेकर कोरौत बाजार को निकला था। शाम तक नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस बीच सुबह में गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वरुणा नदी में सलाऊद्दीन का शव मिला है तो परिजनों में कोहराम मच गया। पिता सन्नौवर अली ने बताया कि सलाउद्दीन की साइकिल कोरौत पुल के नीचे खड़ी मिली। वह कैसे नदी में गया और उसकी मौत की जांच होनी चाहिए। पांच संतान में वह दूसरे नंबर का था। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इसके अलावा बाजार में लगे सीसी कैमरों को भी खंगलवाया जा रहा है।

वो प्रेम थे नफरत से जहां देख रहा है" ये प्रेम तो बस दिल में बसने के लिए था- डा पीसी विश्वकर्मा

Image
जौनपुर। साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था कोशिश की मासिक संगोष्ठी रासमंडल स्थित स्व रामेश्वर प्रसाद सिंह हाल में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के अवसर पर संपन्न हुई। वाणी वंदना के पश्चात गिरीश कुमार गिरीश  का मुक्तक--- रौशनी हूँ मैं सिर्फ तम खा कर, ज़िन्दगी जी रहा हूँ गम खाकर,दे रहा है दिलासा दोस्त मेरा/मुझसे,झूठी मेरी कसम खाकर---विश्वास  के संकट की ओर संकेत कर गया।अशोक मिश्र  का गीत---साधो  कौन खरीदे दर्पन/यह  अंधों  का गाँव है--छीजते  मानवीय  मूल्यों  पर चोट कर गया। वहीं रामजीत मिश्र  की रचना---जांचने  के लिए आदमी  का जहर--व्याप्त संवेदनहीनता  पर प्रहार  कर गई।  व्यंग्य  के सिद्धहस्त कवि  सभाजीत द्विवेदी प्रखर  की पंक्तियाँ--आजादी  की बलिवेदी पर अपना शीश उतारा था--राष्ट्रीय भावना जगा  गई। प्रेम  जौनपुरी  का शेर--वो प्रेम थे नफरत से जहां देख रहा है/ये प्रेम तो बस दिल  में  बसाने  के लिए  था। जनार्दन अष्ठाना  का गीत--भूल पाऊं मैं  कैसे  भ...