Posts

Showing posts from September 20, 2025

स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान मेले में सम्मान पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

Image
थरवई / शनिवार को स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल थरवई में विद्या भारती केशव योजना के अंतर्गत संकुल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पाण्डेय, केशव संकुल के सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ,युगल किशोर, अजय कुमार मिश्र, मीना श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र , इंद्रजीत त्रिपाठी, मीरा पाठक ,प्रभाकर हरिश्चंद्र आदि द्वारा   दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा ,जल संरक्षण, रोबोटिक्स, प्रदूषण नियंत्रण,पर्यावरण संरक्षण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर मॉडल प्रोजेक्ट एवं प्रयोग प्रस्तुत किये । बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखकर दर्शकों ने बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्या भारती केशव संकुल के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों नें प्रतिभाग किया ।जिसमें ज्वाला देवी, सरस्वती शिशु मंदिर (सिविल लाइन व गंगापुरी), किदवई नगर  हंडिया, जार्ज टाउन स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इंटर कॉलेज व स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के...

मिशन शक्ति फेज 5 के शुभारम्भ पर थाना थरवई में जागरूकता

Image
थरवई / आज बेटियां भी किसी बेटों से कम नहीं शिक्षा हो या खेल जगत हर क्षेत्र में बेटियां हो रहीं अग्रणी। हर क्षेत्र में बेटियां भी लहरा रहीं हैं परचम। उनकी कड़ी मेहनत व लगन ही उनकी सफलता में ला रही पारदर्शिता। बेटियां भी निडर होकर घर से शिक्षा ग्रहण करने व अन्य कार्य को बिना भय के घर से निकल रही हैं। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार निरंतर महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। शनिवार को मिशन शक्ति 5 के तहत जागरूकता को लेकर थाने थरवई में भी मा मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ के वर्चुअल कार्यक्रम को थरवई में भी चल रहे कार्यक्रम को उपस्थित सभी को नारी शक्ति नारी सम्मान के मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम को लोगों को एल सी डी टीवी द्वारा दिखाया गया। इंस्पेक्टर थरवई ओम प्रकाश ने बताया की यह जागरूकता कार्यक्रम नारी शक्ति एवं उनके सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए दिखाया जा रहा। जिससे महिलाएं निडरता के साथ बाहर निकल सके और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके। अगर कोई मनचला परेशान करे तो घबराएं नहीं डायल करें महिला हेल्प  लाइन नंबर 1090, आपात काल...

अस्पताल की लिफ्ट में फंसी बच्ची सहित दो महिलाएं

Image
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला महिला अस्पताल में शनिवार को उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब बिजली कटने से बन्द हुई लिफ्ट में दो महिलाएं एवं एक बच्ची फंस गयी। हालांकि बाद में किसी तरह बिजली आने के बाद किसी तरह दोनों महिलाओं को बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस लीं। बता दें कि शनिवार को लगभग साढ़े 3 बजे अचानक बिजली कट गयी जिसके चलते जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट बन्द हो गयीं। ऐसे में दो महिलाएं एवं एक बच्ची लिफ्ट में फंस गयी। इसकी जानकारी होने पर अफरा—तफरी मच गयी जिसकी जानकारी होने पर अहियापुर पावर हाउस पर फोन करके बिजली शुरू करवायी गयी जिसके बाद बच्ची सहित दोनों महिलाएं लिफ्ट से बाहर आयीं जिन्होंने राहत की सांस लिया।

दुल्हन की तरह सजा मां शीतला चौकियां धाम

Image
  शारदीय नवरात्र सोमवार से, तैयारियां पूर्ण जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहा है। नारियल, चुनरी, माला, फूल, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें सजाई—संवारी जा रही हैं। रंग—बिरंगी चुनरी, आकर्षण झालर, लाइट से सजी—संवरी सभी दुकानें दुल्हन की तरह नज़र आ रही हैं। मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि शारदीय नवरात्र के पूर्व मंदिर की साफ़—सफ़ाई एवं रंग—रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर क्षेत्र में 16 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षित कर लिए गए हैं। मन्दिर के बगल में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार की भोर में चार बजे मन्दिर के कपाट खुलने के बाद मां माता रानी का प्रातः कालीन मंगला आरती पूजन किया जायेगा। दोपहर 3 बजे भोग आरती पूजन किया जाएगा। रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर शयन आरती पूजन करने के पश्चात 10 बजे मन्दिर के कपाट बंद हो जाएंगे। दर्शनार्थी समय का ध्यान रखें। वहीं दूर—दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पूर्ववत वाहन पार्किंग के सुविधा के लिए जौनपुर भंडारी स्टेशन, रोडवेज बस स...

अधिवक्ता समिति शाहगंज का चुनाव सम्पन्न |

Image
शाहगंज जौनपुर स्थानीय तहसील परिसर मे अधिवक्ता समिति शाहगंज मे अध्यक्ष. महामंत्री उपाध्यक्ष और आडिटर पद के लिए 7 चुनाव अधिकारियों की देख रेख मे अधिवक्ता चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष श्री लालचंद गौतम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह को 7 वोटों से हरा कर अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए लालचंद गौतम को 116. वोट अमरनाथ सिंह को 109 वोट मिले उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवल किशोर को 21 मतों से हरा कर अपनी जीत का परचम लहराया वहीं महामंत्री पद के लिए राजीव कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र बिंद को 100 वोटों से हराकर जीत हासिल की आडिटर पद के उम्मीदवार प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी बीरेंद्र कुमार को72 वोटों से हरा कर जीत हासिल की जिसमें चुनाव अधिकारी राम मगन एडवोकेट. रामकृपाल एडवोकेट राजकुमार यादव एडवोकेट रामलवट वर्मा एडवोकेट हरिशंकर यादव एडवोकेट कमलेश पाल एडवोकेट मों इस्लाम एडवोकेट की देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ |

एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम

Image
आज के बच्चे ही कल लहराएँगे परचम : इंजी एल बी मौर्या  थरवई / विदाई बहुत ही भावुक विषय है तथा यह ऐसा समय होता है जब व्यक्ति अपने आप को बहुत अधिक भाव- विभोर महसूस करता है। ऐसी स्थिति में उसके लिए समझ पाना बेहद ही मुश्किल होता है कि वह कैसे अपनी भावनाओं और विचारों को फेयरवेल के रूप में व्यक्त करे। हमारे समाज में प्रचलित विभिन्न किदवंतियों में भी बहुत सी ऐसी कहानियां है जिसमें विदाई लेने की घटनाएं सामने आती है। इसमें कृष्ण का राधा से वृंदावन छोड़ के जाने की घटना। राम का अपने पिता दशरथ से वन में जाने की आज्ञा मांगने की घटना बेहद ही मार्मिक है। ऐसे में लोगो के पास अपनों से विदाई लेने के लिए शब्द नहीं रहते हैं। शनिवार को एस आई एम नर्सिंग कॉलेज थरवई में बड़े ही भव्य तरीके से विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें एस आई एम नर्सिंग कॉलेज में 100 से अधिक छात्राओं का बड़े ही सम्मान व भावुकता के साथ विदाई की गई। इस मौके पर सभी बच्चे भावुक रहे एवं आंखें नाम दिखीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसमें बच्चों ने मध...

महिला सशक्तिकरण की नई शुरुआत: मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारंभ

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार से मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में स्थापित 1647 मिशन शक्ति केन्द्रों का उद्घाटन किया, साथ ही "सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश" शीर्षक फोल्डर व एसओपी पुस्तिका का विमोचन किया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया, जिसमें  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग  गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह "प्रिंशू", जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ ध्रुव खाडिया सहित जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिले की आत्मनिर्भर महिलाओं और स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सम्मानित किया गया। इनमें सुनीता निषाद (विद्युत सखी),प्रीति सिंह (नमकीन व आटा उत्पादन),सुनीला (अचार व मुरब्बा निर्माण),दुर्गा मौर्य (कृषि व एफपीओ कार्य),संध्या (जैविक खेती व वर्मी कम्पोस्ट निर्माण),नीलम गौतम (महिला बैंक मित्र, वित्तीय समावेशन),के योगदान की सराहना की गई। राज्य मंत्र...

बाहुबली नेताओं की शरणस्थली बन चुकी है बीजेपी : सत्यवीर सिंह

Image
जौनपुर। शुक्रवार को जिले का दौरा करने आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कार्यक्रम महज़ एक इवेंट शो बनकर रह गया। प्रदेश कांग्रेस के सचिव सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के मंत्री और नेता कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर पलटवार करने की कोशिश कर रहे हैं, वह जनता के असली सवालों से भागने की रणनीति है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले नेताओं को पहले अपनी पार्टी के भीतर झाँक लेना चाहिए। आज प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में सबसे ज़्यादा अपराधी और बाहुबली नेताओं की शरणस्थली बीजेपी बन चुकी है।सत्यवीर सिंह ने  तंज कसते हुए कहा गया कि सदर अस्पताल का बृजेश पाठक द्वारा किया गया तथाकथित ‘अचानक निरीक्षण’ तीन दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पता था। इससे साफ़ है कि यह दौरा भी महज़ दिखावा और मीडिया कवरेज के लिए था। प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि योगी सरकार और केंद्र सरकार के बीच की खींचतान अब सतह पर साफ़ दिखने लगी है। जनता के मुद्दों – बेरोज़गारी, महँगाई, भ्रष्टाचार और अपराध – से ध्यान हटाने के ल...

आकाशीय बिजली से मृतकों के परिजनों को राज्यमंत्री ने दी 4-4 लाख की आर्थिक मदद

Image
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को आकाशीय बिजली से मृत तीन लोगों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की।  बीते 17 सितम्बर 2025 को शाहगंज तहसील के गयासपुर-नोनारी ग्राम निवासी बहादुर पुत्र रामदास, तथा सदर तहसील के गोसाईपुर-सुल्तानपुर गौर ग्राम निवासी किसन पुत्र लालमन और अतुल पुत्र बुद्धिराम की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी।  राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव मृतकों के परिजनों से मिले और ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार हर दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने मृतक बहादुर की पत्नी लालती, अतुल के पिता बुद्धिराम, और किसन की माता जैमुरता को राज्य आपदा मोचक निधि से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाणपत्र सौंपा।  इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

बिना काम पेमेंट, बिना सहमति टेंडर” – आरोपों से कांपी पालिका बैठकजौनपुर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में बवाल, अध्यक्ष के खिलाफ धरना व नारेबाजी

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक शनिवार को भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच बेमानी साबित हुई। अध्यक्ष मनोरमा मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से गूंजे सभागार में कई सभासद धरने पर बैठ गए। बैठक की शुरुआत होते ही सभासद रेनू पाठक, दीपक जायसवाल, जगदीश मौर्या और मुकेश सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शेखपुर मोहल्ले में बिना काम कराए ही करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। यह भुगतान मुख्य मार्ग से किरण मिश्रा के मकान तक इंटरलॉकिंग और पीवीसी पाइपलाइन डालने के कार्य के लिए हुआ था, जबकि कार्य ज़मीन पर दिखाई ही नहीं देता। बिना बोर्ड की मंजूरी कराए गए टेंडर! सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि बोर्ड से स्वीकृति लिए बिना ही कई कार्यों के टेंडर कर दिए गए। इतना ही नहीं, जिन अखबारों में टेंडर प्रकाशित किया गया, वे इतने छोटे और अप्रसिद्ध हैं कि “चेयरमैन खुद भी नहीं पढ़ते।” हादसे में मौतों का भी मुद्दा उठा सभासदों ने हाल ही में मछलीशहर पड़ाव हादसे, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी, को भी पालिका की घोर लापरवाही बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका अपनी जिम्मेदारिय...

डीएम की अध्यक्षता व जिला पुलिस प्रमुख की उपस्थिति में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर  – जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील सदर के प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सदर निवासी नन्हकू द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उन्होंने अपने भाई का जमीन क्रय किया था तथा रजिस्ट्री हो जाने के पश्चात् भी अभी भी खतौनी में उनका भाई का नाम ही अंकित है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  डीएम की अध्यक्षता व जिला पुलिस प्रमुख की उपस्थिति में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन   जिलाधिकारी के समक्ष विरेन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि उनका पुस्तैनी मकान क्षत्रिग्रस्त होकर गिर गया है जिसके स्थान पर नया निर्माण कार्य हो रहा है किन्तु इसमें गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है, ज...

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की कैद ,कोचिंग से लौटते समय रास्ते में अपहरण कर किया दुष्कर्म

Image
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष की कैद जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज पाक्सो) रूपाली सक्सेना की अदालत ने कोचिंग पढ़कर वापस लौट रही छात्रा के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी युवक को दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम करावास एवं 5000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार वादिनी ने लाइन बाजार थाने में अभियोग पंजीकृत करवाया कि दिनांक 29 नवंबर 2022 को दिन में 8:30 बजे वह टीडी कॉलेज के पास स्थित कोचिंग से पढ़ाई करके वापस जा रही थी तभी आरोपी विकास सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम सरायरैचन थाना बक्सा जनपद जौनपुर ने उसे ऑटो रिक्शा से जबरदस्ती उतार कर अपने बाइक से अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका गूगल अकाउंट हैक करके ब्लैकमेल करते हुए कई बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परीशीलन के पश्चात अदालत ने आरोपी युवक को 10 वर्ष के सश्रम करावास व ₹5000 अर्थदंड से दंडित किया।

विश्व के शीर्ष 2% पॉलीमर वैज्ञानिकों की सूची में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह मिला पांचवीं बार स्थान

Image
विश्वविद्यालय के सहायक   आचार्य   डॉ . मिथिलेश   यादव  भी सूची में शामिल    स्टैनफोर्ड   विश्वविद्यालय   द्वारा   जारी   की   गई   विश्व   के   शीर्ष   दो   प्रतिशत   पॉलीमर   प्रभावशाली   वैज्ञानिकों   की   सूची जौनपुर।   वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है ,  जब विश्वविद्यालय की कुलपति   प्रो. वंदना सिंह   और रज्जू भैय्या संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य   डॉ. मिथिलेश यादव   को   स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय   द्वारा जारी विश्व के   शीर्ष दो प्रतिशत प्रभावशाली  पॉलीमर  वैज्ञानिकों की सूची   में पांचवीं बार शामिल किया गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह सूची शोध गुणवत्ता ,  एच-इंडेक्स ,  साइटेशन और सह-लेखकों की संख्या जैसे वैज्ञानिक मानकों पर आधारित होती है। कुलपति ने  पॉलीमर एवं बायोपॉलीमर नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। विशेष रूप से प...

प्राचार्य परिषद ने कुलपति से की औपचारिक मुलाकात

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों की नवगठित प्राचार्य परिषद की कार्यकारिणी ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रोफेसर वंदना सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, महामंत्री प्रो. सुरेश कुमार पाठक एवं कोषाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने कुलपति  को परिषद के विधिवत गठन की जानकारी दी। प्राचार्य परिषद ने कुलपति महोदय को आश्वस्त किया कि परिषद विश्वविद्यालय के सतत विकास में सहयोगी की भूमिका निभाएगी और शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने में हर संभव योगदान देगी। कुलपति  ने परिषद के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालयों के प्राचार्य विश्वविद्यालय की रीढ़ होते हैं और उनके सक्रिय सहयोग से शिक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर परिषद की कार्यकारिणी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह से भी मुलाकात की. कुलसचिव महोदय ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि परिषद प्रशासन और महाविद्यालयों के बीच एक मजब...