मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर प्रमुख सचिव ने विकास कार्यो के प्रगति की किया समीक्षा,जानी विभाग वार प्रगति

जौनपुर। प्रमुख सचिव,प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग, उ०प्र० शासन के० रविन्द्र नायक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त एजेण्डा में बिन्दुवार उल्लिखित सुझावों पर एवं पूर्व में मुख्यमंत्री की मण्डलीय समीक्षा बैठक की कार्यवृत्त तथा मंत्री बलदेव सिंह ओलख एवं जयवीर सिंह की कार्यवृत्त का अनुपालन की समीक्षा बैठक की। बैठक में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के अनुपालन में प्रमुख सचिव को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया की निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत पूर्ण किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित कर नियमित समीक्षा की जा रही है नोडल अधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता एवं समय का ध्यान रखा जायेगा और किसी प्रकार की समस्या से व्यक्तिगत अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने प्रमुख सचिव को यह भी अवगत कराया कि उमानाथ स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक पीएन सिंह के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने के लिए शासन को पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है। प्रमुख सचिव ने निर्...