Posts

Showing posts from September 5, 2020

एन एस एस ने गरीब बच्चों एवं बुजुर्गों को वितरित किया 1200मास्क

Image
 जौनपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा कुलाधिपति एवं  राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देश, एवं  कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के संकल्प के अनुपालन एवं डॉ विष्णु चंद्र त्रिपाठी के संरक्षण मे गोद लिए गए गांव मीरपुर में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए 1200 मास्क ग्रामीण गरीबों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों में वितरित किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक राकेश कुमार यादव वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, विशिष्ट अतिथि श्री जय शंकर बिंद ग्राम प्रधान मीरपुर संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे के  दिशा निर्देश पर बनाए गए मास्क बैंक से वितरण किया गया। इस कार्य की सराहना नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह  ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुस्कुराएगा इंडिया के काउंसलर डॉ अवधेश कुमार मौर्य,डॉ  देवेन्द्र पांडे, सत्यम सुंदरम मौर्य, अनिल यादव,ओम प्रकाश, मुकेश सिंह अंजना सिंह, कुसुम मौर्य, मंजू लता, नीति सिंह,  स्वयंसेवक कपिल, शिवांगी,बंदना संजू, संध्या, अमृता, सुमन, पूनम आ

किसी भी देश का भविष्य वहां के शिक्षकों पर निर्भर करता है - दिनेश कुमार सिंह

Image
जौनपुर । शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित  प्रेक्षागृह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 110 शिक्षकों को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने  सम्मानित किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य को तैयार करते हैं। किसी भी देश का भविष्य कैसा होगा, यह उस देश के  शिक्षको पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि जिले में अधिकांश शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन  इमानदारी से कर रहे है, शिक्षिको ने ठान लिया है कि विद्यालयो में पढ़ाई का वातावरण बना के ही रहेंगे। ऐसे शिक्षकों को जिलाधिकारी ने बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं स्वयं संकल्पित हूं की जनपद के विद्यालयों में बदलाव लाया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को ड्रेस में आने तथा आधे घंटे संस्कार की बातें बताये। उन्होंने कहा कि अधिकांश बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही सिविल सर्विसेज में आते हैं। जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देश दिया कि बच्चों के अभिभावकों से वार्ता करें। बच्चों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। गांव के सर्वांगीण विकास करने में शिक्षकों का बहुत योगदान रहता है। उन्होंन

एक युनिट खून की कीमत तब समझ में आती है जब खुद को जरूरत होती है- डीएम जौनपुर

Image
 जौनपुर । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जौनपुर  के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक संघ, व्यापार मंडल, एनसीसी कैडेट सहित आम जनमानस के कुल 38 लोंगो के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले  सभी लोगों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एक किट जिसमें 02 मास्क एवं सैनिटाइजर था, वितरित किया गया।  रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेट अंकित यादव एवं अनिल पाल से फीता कटवा कर किया । जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य किया गया है।  उन्होंने कहा कि एक यूनिट खून की कीमत तब समझ में आती है जब इसकी आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने अपील किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाकर लोगों से वृहद स्तर पर रक्तदान कराया जाए। सभी से अनुरोध किया कि सार्वजनिक स्थानो पर मास्क लगाए एवं  समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज  करें। अत्यंतआवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले। जिलाधिकारी ने कहा कि

एन एस एस ने राजेपुर में कोविड 19 के बचाव हेतु करायी गयी थर्मल स्क्रीनिंग

Image
जौनपुर ।  कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य एवम समन्वयक ,राष्ट्रीय सेवा योजना,पूर्वांचल वि0वि0 जौनपुर, डॉ0 राकेश कुमार यादव के निर्देशन में सहकारी पी0जी0 कॉलेज, मिहरावां,जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा  गोद लिए गए गांव राजेपुर में लोगों के बीच जाकर कोविड-19 के प्रति सचेत करते हुए  थर्मल स्कैनर द्वारा उनका परीक्षण किया गया।  आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर हम शिक्षकों का यह नैतिक दायित्व है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सचेत कर मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास  करना चाहिए। जब आप गांव में जाते है तभी उस व्यक्ति की पीड़ा को समझ सकते  जो की सच्चे अर्थों में हमारे राष्ट्र के निर्माता है ,क्योंकि असली भारत गांवो में ही बसता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सत्येंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ0 ताड़केश्वर सिंह,डॉ0 रविकांत सिंह एवम डॉ0 राज बहादुर यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग डॉ0 नीरज कुमार सिंह  ने किया ।

जौनपुर के एक युवा रौनक साहू प्लाजमा डोनेट कर दिया बड़ा योगदान

Image
जौनपुर ।जनपद  निवासी रौनक साहू ने प्लाज्मा डोनेट किया।उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना को मात दिया था और आज अपना प्लाज़्मा डोनेट कर दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज़ जिनकी कंडीशन ज्यादा खराब है,उनको जीवन दान देने की कोशिश की।रौनक के ज़ज़्बे को लोग बधाई ज्ञापित कर रहे हैं। इस कोरोना महामारी मे बिना किसी डर के एक फोन पर ही दोस्त की मदद की और जौनपुर से रातों रात बनारस के लिए निकले, जहाँ आज इस महामारी में इंसान एक दूसरे के पास जाने मे डरते है  वही रौनक ने साहस का परिचय दिया!  आई एम ए ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया।डोनर के शरीर में गाइडलाइन के मुताबिक पर्याप्त रूप से कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी पाई गई थी। ब्लड बैंक में सफलतापूर्वक प्लाज्मा लिया गया। और कोरोना मरीज को सफलता पूर्वक चढ़ाया गया!  इस युवक ने सबसे आग्रह किया जिससे वैश्विक महामारी कोरोना से बीमार लोगों का जीवन बचाया जा सके.सभी से निवेदन है जो भी व्यक्ति कोरोना महामारी से जंग लड़कर आया है वो अपना प्लाज्मा दान कर कोरोना से लड़ाई में देश के मदद करें ।

आकिल जौनपुरी के निधन पर साहित्यकारों ने की शोक सभा

Image
   जौनपुर ,जज कॉलोनी सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में उर्दू अदब के महान  शायर आकिल  जौनपुरी  की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहां   आकिल जौनपुरी एक नेक दिल इंसान थे उनकी शायरी लोगों को आपस में जोड़ने के लिए बहुत ही प्रासंगिक है उनकी शायरी में कौमी यकजहती गंगा जमुनी तहजीब मिलता था जौनपुर का एक उम्दा चिराग शायरी का बुझ गया उनके  इंतकाल से हम  सब मरमाहत  है ।     कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय  पूर्व अध्यक्ष  बाल न्यायालय संस्था सचिव  ने कहा आकिल जौनपुरी  उनकी शायरी  का उनका फलसफा जौनपुर को हमेशा दिशा देती रहेगी । उर्दू अदब में उनका एक अलग अंदाज था ।  बेहोश जौनपुरी ने कहा आकिल जौनपुरी गंगा जमुनी तहजीब के मजबूत स्तंभ थे उनकी रचनाएं हम सबको हमेशा प्रेरणा देती रहेगी   ।वे बड़े शायर  थे ।  गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा जब मैं साहित्य की दुनिया में आया हमे जिंन कुछ लोगों ने  प्रभावित किया उसमें आकिल जौनपुरी एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे भाषा पर उनका एकाधिकार था उनक

सरपंच कपिल देव सिंह की पौत्री का कोरोना से निधन

Image
जौनपुर। जिले के डोभी क्षेत्र स्थित ब्रााहृणपुर गांव निवासी सरपंच कपिल देव सिंह के भतीजे राम प्रवेश सिंह की पुत्री पूजा सिंह 27 वर्ष का मुंबई के अस्पताल में कोरोना के चलते शनिवार की सुबह निधन हो गया। पूजा के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं और मुंबई के अस्पताल में आइसोलेट हैं। पूजा के निधन पर उसकी चाची राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज में हिन्दी की विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा सिंह ने बताया कि पूजा की शादी नवम्बर में होनी थी, वह मुंबई में बैंक में कार्यरत थी। पिछले एक हफ्ते से वह बीमार थी। इसके अलावा उसके चाचा जितेंद्र कुमार सिंह, ताऊ राजेश कुमार सिंह पूविवि, छोटे चाचा डॉ. भीम सिंह प्राचार्य, बड़े भाई कैलाश सिंह पत्रकार, पंकज सिंह समेत पूरा परिवार बेटी के निधन से मर्माहत है।

यूथ कांग्रेस के लोगों ने थाली ताली बजाकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Image
जौनपुर।  युवाओं के भविष्य को चौपट करने वाली सरकार को जगाने के लिए ताली बजाओ अभियान के तहत आज जौनपुर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोगियापुर में ताली थाली और संख बजा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया । यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि भयंकर रूप से बेरोजगारी और गड्ढे में गिरती अर्थ व्यवस्था से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है। जिससे छात्र और युवा हताश और निराश है, जब युवा रोजी रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है तो तू ही परीक्षाएं कराने और अटकी हुई भर्तियों घोषित कराने की मांग करता है जो देश के प्रधानमंत्री कुत्ता पालने खिलौना बनाने की सलाह देते हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री की शिक्षा और युवा के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ हवा-हवाई पैकेज में युवाओं के हित के के लिए कुछ भी ना मिलना युवाओं के साथ सरकार का छलावा है ।  एन एस यू आई के  अध्यक्ष शिखर द्विवेदी ने कहा जिस तरह से छात्र सड़कों पर भटक रहा है और वह रोजगार के नाम पर अगर केंद्र सरकार से सवाल पूछता है तो उसक

मड़ियाहूं विधायिका लीना तिवारी हुईं कोरोना पाजिटिव इलाज के लिए मेदान्ता में भर्ती

Image
 जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ लीना तिवारी कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गयी है उन्हें उपचार हेतु मेदान्ता हास्पीटल ले जाया गया है। शुरुआती लक्षण महसूस होने पर शुकवार को ही कोरोना की जांच कराई थी। इसके बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली। विधायक ने इसकी सूचना खुद अपने फेसबुक के माध्यम से सभी को दी। साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों से आईसोलेट होने की अपील की। उन्होंने सभी  से कोरोना जांच होने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। विधानसभा की जनता से कहा कि जल्द स्वस्थ होकर आने पर  जनता की सेवा में जुट जाऊँगी। तब तक के लिए सभी लोगों से अनिवार्य रुप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का आग्रह किया। कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प सामाजिक दूरी ही है। इसका सभी से पालन करने का आग्रह किया। शुक्रवार को अपने लखनऊ आवास में आईसोलेट हो गई। लेकिन शनिवार को विधायक डॉ लीना तिवारी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। हलांकि उनके शुभ चिन्तक गण जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। 

राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका, सूर्य के समान होता है शिक्षक : प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
पीयू में मनाया गया शिक्षक दिवस जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिवस का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया ।  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक अपने और विद्यार्थियों के बीच तारतम्य  बनाएं जिससे उनके अंदर का भय समाप्त हो। उन्होंने कहा कि छात्र -छात्राओं को ऐसे संस्कार दें जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता कर सकें। हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाना होगा । शिक्षक विद्यार्थी में शैक्षणिक विकास के साथ चरित्र निमार्ण व जीवन जीने की कला का विकास भी करे। शिक्षक सूर्य के समान होता है जो अपने प्रकाश से अज्ञानता को दूर कर देता है। कुलपति जी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल एक मंथन काल है तथा इन विपरीत परिस्थितियों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की साथ ही साथ समाज में शिक्षकों की महत्ता व उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षक बाहर से कठोर एवं अंदर से विनम्र बनकर कार्य करें। उ

हत्या का आरोपी समीक्षा अधिकारी गिरफ्तार, गया सलाखों के पीछे

Image
लखनऊ: राजधानी के चर्चित ठेकेदार की हत्या के मामले में फरार चल रहा समीक्षा अधिकारी अजय यादव पुलिस के हत्थे चढ गया है। देर रात पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पीजीआई थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात सेक्शन अफसर (वित्त विभाग) अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यहां फर्जी कागज समेत बड़ी मात्रा में बेरोजगारों को लजाल में फंसाने के दस्तावेज मिले। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 14 स्थित बरौली क्रॉसिंग के पास बुधवार को दिन दहाड़े गोरखपुर के हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश यादव की हत्या कर दी गई थी। इसका पीडियो भी वायरल हो चुका है। मृतक दुर्गेश मूल रूप से गोरखपुर के मठ भताड़ी उरुवा बाजार निवासी उमाकांत यादव का पुत्र था। वह गोरखपुर से मंगलवार को लखनऊ आया था और सचिवालय में सेक्शन अधिकारी अजय कुमार यादव के वृंदावन कॉलोनी स्थित मकान में किराये पर रह रहे दोस्त के साथ ठहरा था।  हत्या से पहले हमलावरों ने दुर्गेश को कमरे में बंदकर जमकर पीटा था। पुलिस ने बताया कि दुर्गेश यादव गोरखपुर के उरुवा बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ खिलाफ लूट, रंगदारी, फर्जीवाड़े क

प्रदेश में आईएएस आईपीएस के स्थानान्तरण की सुवगूबाहट तेज

Image
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बावजूद कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है। सीएम योगी ने कहा था कि अपराधी जेल जाएंगे या समर्पण कर देंगे। सूबे में अपराधी सीएम योगी के इस बयान का माखौल उड़ा रहे हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण है कानपुर का बिकरू कांड। विकास दुबे का भले ही यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया हो, लेकिन उसने पुलिस वालों की हत्या कर प्रदेश सरकार को खुली चुनौती दी थी। सूबे की योगी सरकार ताबड़तोड़ अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में अपराध कम नहीं हो रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बसपा मुखिया मायावती और आम आदमी पार्टी प्रदेश की काननू व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमलावार है। इस बीच अब कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने की तैयारी में है। शुक्रवार देर रात कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की बड़ी बैठक हो रही है। इस