किसानों के सशक्तीकरण को खोली गई भूमि परीक्षण लैब और बेटर लाइफ फार्मिंग हब

किसानों के सशक्तीकरण को खोली गई भूमि परीक्षण लैब और बेटर लाइफ फार्मिंग हब बीएचयू के रिसर्च स्कालर उर्वरकों के इस्तेमाल के लिए किसानों को देंगे अपना रिकमेंडेशन वाराणसी। लघु एवं सीमांत किसानों छोटे किसानों के सशक्तीकरण के लिए बेटर लाइफ फार्मिंग ग्रुप ने मिर्जापुर के चौधरीपुर गांव में भूमि परीक्षण लैब की स्थापना की है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कालर जांच रिपोर्ट के साथ उर्वरकों के इस्तेमाल के लिए किसानों को अपना रिकमेंडेशन देंगे। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित लैब का उद्घाटन ग्लोबल स्माल होल्डर फार्मिंग के वरिष्ठ प्रतिनिधि डी. नारायण और वाइस प्रेसिडेंट लिनो डायस ने किया। मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के उद्घाटन के मौके पर बेटर लाइफ फार्मिंग हव से जुड़े प्रतिनिधियों बड़ी संख्या में किसानों से बातचीत की और कहा कि भारत के 14 राज्यों में बेटर लाइफ फार्मिंग हब काम कर रहा है। “बेटर फॉर्म, बेटर लाइफ” का मकसद कोरोना महामारी से उपजी तात्कालिक चुनौतियों से निपटने में किसानों की मदद करना है। ग्लोबल स्मॉलहोल्डर फार्मिंग के वरिष्ठ प्रतिनिधि डी. नारायण और वाइस प्...