Posts

Showing posts from June 11, 2020

शक्त है सरकार, नहीं बख्शे जायेगे आगजनी करने वाले, सरकार है दलितों के साथ - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने आज थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी में पहुंच कर  दलित बस्ती में हुए मारपीट आगजनी कान्ड  के पीड़ितों को  अनुदान राशि वह राशन किट आवास वितरित किया । साथ उन्हें पीडितों को भरोसा दिलाया कि उनको हर संभव मदद किया जाएगा।कोई कितना बङा भी क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा । इस घटना को प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया है।  राज्यमंत्री  श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की तरफ से उनको मदद के लिए अनुदान राशि एवं मुख्यमंत्री आवास  व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी । साथ ही यह भी कहा  कि जिसका जितना नुकसान हुआ है उस औसत के हिसाब से लोगों को सहायता राशि दी जा रही है। जिसमें 42 पीडितों को 25 हजार रुपए,  भारी नुकसान के सात पीड़ित को एक-एक आवास और नुकसान के हिसाब से अनुदान राशि दी गई । इसके अलावा 11 अन्य लोगों को भी अनुदान राशि प्रदान की गई। दलित बस्ती के सभी लोगों को राशन किट वितरित किया गया । गांव में पहुचने पर पहले राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव, सांसद बीपी सरोज

थाना बदलापुर के गजाधरपुर की घटना को लेकर सपा भाजपा आमने-सामने,अधिकारियों ने संभाली स्थित

Image
     गजाधरपुुुर गांव में रात्रि को धरने पर बैठ सपाई जौनपुर।  जिले के थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गजाधर पुर में मामूली विवाद को लेकर गांव के दो पक्षों में हुईं मार पीट के मामले में एक पक्ष से राधे श्याम यादव की मौत की घटना को लेकर सपा भाजपा ने अपनी सियासी रोटी जम कर सेंकी लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मामले में विधिक कार्यवाही को अंजाम देने के साथ ही बढते विवाद को शान्त करने का प्रयास किया है । गांव में कोई अप्रिय घटना रोकने के लिए पुलिस का पहरा लगा हुआ है।  सपा के नेता गण इस घटना के पीछे पुलिस की घोर लापरवाही मान रहे हैं।  बतादे इस गांव में घटना की नींव  विगत  5 मई 20 को पड़ गयी थी । थाने पर दरखास्त पड़ी लेकिन पुलिस ने गम्भीरता से नहीं लिया। इसी रंजिस के कारण फिर  7 जून 20 को मार पीट हो गयी इसमें पुलिस ने भाजपा विधायक के दबाव में घायल सुरेन्द्र यादव के उपर धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।  इसके बाद विधायक के संरक्षण प्राप्त लोगों ने  9 जून 20 को राधे श्याम यादव के उपर हमला कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।  राध

आर एस एस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती ने मौके पर पहुंच कर भदेठी कान्ड का सच जाना

Image
       जौनपुर।  थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थिति भदेठी कान्ड को लेकर आज  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सेवा भारती जौनपुर विभाग के  मुख्य संरक्षक जगत नारायण दुबे जी व विभाग प्रचारक सन्तोष जी के निर्देश पर  विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय पांडेय व महामंत्री रविशंकर व नगर अध्यक्ष धर्मराज कन्नौजिया महामंत्री सौरभ सिंह विक्की द्वारा आज भदेठी गांव में पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी लिया गया तथा दलितों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया । मौके से वापस लौटे सेवा भारती के लोगों का कथन है कि दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगो के बस्तियों को सशस्त्र धावा बोलकर झोपड़ियां जला दिया गया जिसके कारण क्षेत्र में  साम्प्रदायिक हिंसा एवम तनाव पैदा किया गया है ।  सम्प्रदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में जा कर अनुसूचित जाति के बस्ती में हिंसक प्रहार के साथ साथ उनके झोपड़ियों में आगजनी व बेजुबान पशुओ तक को जला दिया है  एवं कुछ जानवर को उठा भी ले गए। मौके पर सेवा भारती की टीम और थानाध्यक्ष सरायख्वाजा  के साथ हुई बातचित में उक्त घटना का संज्ञान लिया गया तथा पीड़ितों को सभी प्रकार की मद

जौनपुर का भदेठी कान्ड: दलित सियासत का बना मोहरा, सरकार दलितो के साथ, थाने दार पर गिरी गाज

Image
                       घटना स्थल जौनपुर।  जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी कान्ड को अब सरकार से लेकर विपक्षी दलों तक सियासी मुलम्मा चढ़ा दिया गया है। सरकार इस घटना के बहाने प्रदेश में दलित राजनीति की गोंटी सेकने में जुट गयी है।  तो सपा और कांग्रेस एक वर्ग विशेष के उत्पीड़न की बात शुरू कर दिया है। राजनीति के इस खेल में बसपा का चुप रहना एक अलग संकेत दे रहा है। इस सियासत का किसे कितना लाभ मिलेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन  सत्ता के दबाव में थाना प्रभारी निर्दोष इंस्पेक्टर को सजा के रूप लाईन हाजिर का दन्ड मिल गया है।  यहाँ बतादे कि विगत  9 जून 20 को सायं काल  5 बजे के आसपास मुस्लिम एवं दलित परिवार के बच्चों में आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ।  दोनों एक दूसरे से मार पीट किये यह विवाद बड़ो तक पहुंच गया इसके बाद रात्रि में लगभग 8 बजे के आसपास मुस्लिमों की ओर से दलित बस्ती पर हमला कर दिया गया और आध दर्जन से अधिक रिहायसी मड़हे घर आदि आग के हवाले कर दिया गया।  इस आगजनी की घटना में बकरियां भैंस आदि जानवर जिन्दा जल कर काल के गाल में समा गये।           

11 जून को अमर बलिदानी रामप्रसाद जी के जन्मदिवस पर विशेष उनके जीवन के कुछ संसमरण

Image
  पं० रामप्रसाद बिस्मिल जी का जन्म उत्तरप्रदेश में स्थित शाहजहांपुर में 11 जून 1897 ई. को हुआ था। इनके पिता का नाम *मुरलीधर* तथा माता का नाम *मूलमती* था। इनके घर की आर्थिक अवस्था अच्छी नहीं थी। बालकपन से ही इन्हें गाय पालने का बड़ा शौक था। बाल्यकाल में बड़े उद्दंड थे। पांचवी में दो बार अनुत्तीर्ण हुए। थोड़े दिनों बाद घर से चोरी भी करने लगे तथा उन पैसों से गंदे उपन्यास खरीदकर पढ़ा करते थे, भंग भी पीने लगे। रोज़ाना 40-50 सिगरेट पीते थे। एक दिन भांग पीकर संदूक से पैसे निकाल रहे थे, नशे में होने के कारण संदूकची खटक गई। माता जी ने पकड़ लिया व चाबी पकड़ी गई। बहुत से रूपये व उपन्यास इनकी संदूक से निकले। किताबों से निकले उपन्यासादि उसी समय फाड़ डाले गए व बहुत दण्ड मिला। ( परमात्मा की कृपा से मेरी चोरी पकड़ ली गई, नहीं तो दो-चार साल में न दीन का रहता न दुनिया का –आत्मचरित्र) परंतु विधि की लीला और ही थी। एक दिन शाहजहांपुरा में *आर्यसमाज* के एक बड़े सन्यासी *स्वामी सोमदेव* जी आए। बिस्मिल जी का उनके पास आना-जाना होने लगा। इनके जीवन ने पलटा खाया, *बिस्मिल जी आर्यसमाजी बन गए और ब्रह्मचर्य का पालन

11 जून से सरकार के एक साल की उपलब्धियां बजरिए पीएम की चिठ्ठी घर घर बतायेंगे कार्यकर्ता - स्वतंत्र देव सिंह

Image
केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के  एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक जून से चलाये जा रहे संपर्क व संवाद अभियान के तहत कल 11 जून से पूरे प्रदेश में ‘परिवार संपर्क ’ अभियान का शुभारम्भ होगा। प्रदेश भर में बूथ स्तर पर चलने वाले परिवार संपर्क के अभियान में पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता बूथ स्तर पर व्यक्तिगत डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे।  पार्टी के  वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, निगम बोर्डो के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य दायित्वधारी कार्यकर्ता बूथों पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की चिठ्ठी व सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक  पहुंचायेंगे।    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह  राजधानी लखनऊ के उत्तरी मण्डल के मनकामेश्वर वार्ड के बूथ नम्बर 153, बाबूगंज के अंतर्गत घर-घर संपर्क कर अभियान का शुभारम्भ करेंगे। जबकि केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह लाजपतनगर, गाजियाबाद व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अमौली, फतेहपुर में परिवार संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क करेंगी।  कल 11 जून से शुरू हो रहा अभियान 15 जून तक चलेगा। परिवार संपर्क अभियान के दौरान पा