Posts

Showing posts from December 26, 2020

विधायक का आरोप कांग्रेसियो के कहने पर डीएम अपने नाम का शिलापट लगवाना चाहते थे

Image
जौनपुर। बलुआ मिरसादपुर के मामले को लेकर  विधायक बदलापुर रमेश चन्द मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शहीद स्मारक स्थल  बलुआ, मिरसादपुर जहाँ पर स्व. ज़मीदार सिंह, राम आधार सिंह, रामानन्द सिंह चौहान अग्रेजो से लड़ते हुए शहीद हुए थे,।  हमारे द्वारा 28 जनवरी 2020 को लिखे पत्र पर सुंदरीकरण कराया जा रहा था और हमने शहीद स्थल पर कुछ दिन पूर्व ही अपने निधि से सोलर लाइट भी लगवाया था, । आज जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी गण उस स्थल पर कांग्रेसी नेता राजेश सिंह और प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में बिना हमे सूचित किए बिना ही वहाँ पर गेट का शिलान्यास व सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन करने जा रहे थे, हम कार्यक्रम स्थल के बगल  राजेन्द्र सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे तो वही पर पता चला कि जिलाधिकारी आ रहे तो हमने उपस्थित अधिकारी गण से नाराजगी जतायी कि उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश हैं कि सरकार के द्वारा वित्त प्रदत्त विकास कार्यो के शिलापट्ट में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नाम होना और कार्यक्रम में आमंत्रित करना आवश्यक हैं उसके बाद भी बावजूद भी जनप्र

लव जिहाद कानून तोड़ कर मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से शादी की तो मच गया बवाल

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाकर दो समुदाय के बीच विवाह और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में कठोर कार्रवाई की पहल की। जहां पूरे देश में लव जिहाद पर कानून बनाने के मुद्दे पर बहस जारी है, वहीं यूपी के ही बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमे विवाह तो अंतर्जातीय हैं लेकिन लव जिहाद कानून के प्रावधान उल्टे पड़ गए। दरअसल, बरेली जिले में एक मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से विवाह किया है। विवाह हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ। मुस्लिम लड़की ने पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच बकायदा सात फेरे लिए, हिन्दू लड़के ने उसकी मांग भरी और हो गयी शादी। मामला जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे का है। बरेली के मंदिर में हिंदु रीति रिवाज से मुस्लिम लड़की की शादी हुई इस पूरे प्रकरण में सनसनी तब फ़ैल गयी जब मुस्लिम दुल्हन ने शादी का पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लड़की ने अपने पति और उसके दोस्तों की जान को खतरा बताते हुए एसएसपी बरेली से मदद की गुहार लगाई। एक मुस्लिम लड़की का हिन्दू लड़के से शादी करना और हिन्दू रीती रिवाज से उसकी प

दोस्त की बेटी का अपहरण दोस्त ने किया फिर कराता था मासूम बच्ची से ऐसा काम

Image
उत्तर प्रदेश में अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है और सरकार एवं सरकारी मशीनरी रोज अपराधियों पर कार्यवाही का दावा करती बढ़ते अपराध दावों की पोल खोलते है । ताजा मामला जनपद गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए एक पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की बच्ची को भीख मंगवाने के लिए अगवा कर लिया था। वह उसे कई जगह पर भीख मंगवाया करता था। मामले में पिता द्वारा बेटी के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराने के करीब एक महीने बाद पुलिस ने मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र से सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, अपहरणकर्ता दीन मोहम्मद निवासी नेकपुर थाना मुरादनगर जगह-जगह भीख मांगता है। इस बीच उसकी नजर विजयनगर थानाक्षेत्र की रोजी कॉलोनी निवासी अपने दोस्त छोटू खां की बेटी पर पड़ी। जिसके बाद 28 नवंबर को भीख मंगवाने के मकसद से दीन मोहम्मद ने बच्ची को ट्राई साइकिल पर घुमाने के बहाने अगवा कर लिया। जि

अपनी लेखनी से हमेशा सुर्खियों में रहते थे गौरव उपाध्याय

Image
जौनपुर। तरुणमित्र समाचार पत्र के उप संपादक गौरव उपाध्याय का शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे बीमारी के चलते निधन हो गया। वह लगभग 38 वर्ष के थे। लीवर में संक्रमण होने पर उन्हें परिजन द्वारा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया गया था। चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें पिछले दो सप्ताह से गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था। आज दोपहर जैसे ही उनके अंतिम सांस लेने की खबर मिली जिले के पत्रकारों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। आवास पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। उन्हें लोगों ने एक निर्भिक एवं साहसिक पत्रकार बताया। उनका शव दिल्ली से सडक़ रास्ते एम्बुलेंस से देर रात्रि आवास जोगियापुर ले जाया गया। शव पहुंचते ही घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजन के करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की भी आँखे नम हो गयी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को पंचहटिया स्थित आदि गंगा गोमती के रामघाट पर किया जाएगा।

शहीद स्थल के सुन्दरी करण उदघाटन को लेकर विधायक और प्रशासनिक अधिकारी आमने - सामने

Image
   विपक्ष भी खड़ा कर रहा है सवाल  जौनपुर।  जनपद में एक उदघाटन को लेकर जिले के बदलापुर विधायक एवं जिलाधिकारी के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस घटना से दोनों आमने-सामने हो गये है। किसकी होगी जीत कौन पराजय का मुंह देखेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन आज विधायक और प्रशासनिक अधिकारी के बीच तनी तना की घटना खबरों की सुर्खियों में है।  मामला यह है कि जनपद के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम बलुआ मिरसादपुर में एक शहीद स्तम्भ बना है। वहां पर काफी झार झंखार एवं अव्यवस्थायें थी। इसके सुन्दरी करण के लिए विधायक बदलापुर रमेश चन्द मिश्रा ने 28 जनवरी 20 को खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर को पत्र दिया था जैसा की उनके द्वारा जारी किये गये पत्र से स्पष्ट होता है। विधायक के पत्र एवं प्रयासो से शहीद स्थल के सुन्दरी करण का कार्य पूरा हो गया।  इसके उद्घाटन एवं शहीद स्थल के लिए गेट के शिलान्यास का कार्यक्रम आज 26 दिसम्बर 20 को तय हो गया। उदघाटन के लिए जिलाधिकारी  को बुलाया गया था जैसा कि उनके नाम की शिलापट से स्पष्ट होता है। विधायक बदलापुर  रमेश चन्द मिश्रा को आमंत्रित तक

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली में महिला हेल्पडेक्स कक्ष उद्घाटित

Image
जौनपुर। महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने और उनकी समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने हेतु “मिशन शक्ति” के तहत संचालित होने वाले महिला हेल्प डेस्क के नव निर्मित कक्ष का उद्घाटन थाना कोतवाली शहर में आज राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां पर एक महिला कर्मचारी ही दूसरी महिला की समस्या शिकायत को सही तरीके से जानकर उसका समाधान कर सकती है। इसलिए महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर जनपद के सभी थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण करने के उद्देश्य से महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। महिला हेल्प डेस्क पर चौबीस घण्टे महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, जो महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी।  उन्होंने कहा कि जनपद के वरिष्ठ अधिकारी जब भी थाना निरीक्षण पर आयेगें अपने निरीक्षण की शुरुआत महिला हेल्प डेक्स से करेगें, महिला हेल्प डेक्स पर एक रजिस्टर रखा जायेगा जिस पर फरियादियों का नाम पता व अन्य विवरण अंकित किया जायेगा। महिला हेल्प डे

जनपद में जल्द ही शिशु चिल्ड्रेन एवं बालिका गृह का होगा निर्माण - प्रोबेशन अधिकारी

Image
   "बाल अधिकार" मिशन शक्ति  के तहत संगोष्ठी जौनपुर।  सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में "बाल अधिकार" मिशन शक्ति किशोर न्याय अधिनियम के तहत  संगोष्ठी का आयोजन जज कॉलोनी जौनपुर में किया गया  । इसमें मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने कहा कि बाल बंदी गृह में बालक के होने से रिकॉर्ड में कहीं भी बच्चे को अपराधी नहीं कहा जाता है बालक में सुधार की संभावनाएं विद्यमान रहती हैं जनपद में जल्द ही बाल  शिशु  चिल्ड्रन होम एवं  बालिका गृह का निर्माण कराया जाएगा राजकीय संप्रेक्षण गृह भी बनने की प्रक्रिया में लगभग है । वी सी पी सी, डी सी पी यू, सीपीसी का गठन हो चुका है उसे सक्रिय करने की सख्त जरूरत है सीडब्ल्यूसी, जेजेबी की बैठके निरंतर होती है  स्पॉन्सरशिप योजना के तहत निराश्रित बच्चों को जोड़ने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना है कोई बच्चा ठंड से मरने ना पाए उसकी देखरेख की जिम्मेदारी डीसीपीयू की है । कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने करते हुए कहा कि कोई भी बालक निराश्रित है पीड़ित है

महामना की जयंती पर पीयू की कुलपति का हुआ सम्मान,शिक्षकों ने जताया हर्ष

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य, प्रो.एस. एस. कुशवाहा समेत काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कई विभूतियों को वाराणसी के अस्सी घाट पर एक समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान आश्रय सेवा संस्था द्वारा आयोजित तथा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं सुबह बनारस के सहयोग से महामना मालवीय जी की जयंती के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि भारतरत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के लिए समाज, संस्कार और सौहार्द बहुत मायने रखते थे। वह बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनके दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि उनके द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय विश्व के अग्रिम विश्वविद्यालयों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययन का अवसर मिला। महामना की प्रेरणा से ही मैंने दक्षिण भारत में हिंदी के प्रचार प्रसार में अपनी महती भूमिका निभाई।  कुलपति के सम्मान पर विश्वविद्यालय के प्रो. मानस पांडेय, प्र

वर्ष 2020 प्रदेश की राजनीति के लिये जाने कितना रहा मनहूस

Image
जौनपुर। साल 2020 इतना मनहूस रहा कि प्रदेश की तमाम राजनैतिक हस्तियों को काल के गाल में पहुंचा दिया है। इस तरह यह साल खासा मनहूसियत भरा रहा चाहे वह आर्थिक क्षेत्र हो सामाजिक हो अथवा कोई और क्षेत्र हो, लेकिन इस साल सबसे ज्यादा नुकसान यूपी के बडे राजनेताओं के निधन से हुआ है। इन मौतों में से अधिकतर नेताओं की मौत कोरोना संक्रमण के कारण ही हुई। यहां तक कि इस खतरनाक बीमारी ने राज्य सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों की भी जान ले ली। राज्यपाल लालजी टंडन यूपी भाजपा के बडे नेताओं में शुमार और मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का 21 जुलाई को निधन हो गया। उनका लखनऊ के मेंदाता में कई दिनों तक इलाज चलता रहा। 85 वर्षीय लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राज्य सभा सदस्य अमर सिंह राज्यसभा सांसद अमर सिंह का एक अगस्त को निधन हो गया। वो पिछले 6 महीनों से सिंगापुर में इलाज करा रहे थे। 64 साल के अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वो सिंगापुर के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट थे । अमर सिंह समाजवादी पार्टी के बड़

प्रधान विकास के 6 हजार करोड़ रुपये जाने क्यों नहीं खर्च किये

Image
प्रदेश में आज से  57,978 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. शुक्रवार की आधी रात से ग्राम प्रधानों के खाते पर रोक भी लगा दी गयी . प्रदेश भर के सभी ग्राम प्रधानों के खाता संचालन पर रोक लगने से उनके खातों में 6 हजार करोड़ रुपए पड़े रह गए हैं. इस बात की पुष्टि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने की हैं. प्रधान इस राशि का प्रयोग गांव के विकास कार्य में नहीं कर पाए. ज्यादातर ग्राम पंचायतों के खाते में 30 फीसदी से ज्यादा राशि बची हुई है. ग्राम प्रधानों की जगह पर अब गावों में सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) को बतौर प्रशासक नियुक्त हो चुके है ।. इस संबंध में पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने एक दिन पूर्व ही प्रदेश के सभी जिलधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार की आधी रात से ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार पर रोक लगाया जाए. बता दें कि ग्राम पंचायतों को यह राशि राज्य वित्त आयोग, पंद्रहवें वित्त आयोग के बजट से जारी किया गया था. इसका उद्देश्य गांवों में विकास कार्यों करवाने का था. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी पंचायत चुनाव 202

सवाल: प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए आदेशों का पालन क्या शत प्रतिशत हो सकेगा ?

Image
जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जनपद के विभिन्न काकार्यक्रमो में भाग लेने आये जिले के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज उपेंद्र तिवारी ने  कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा किया। कानून व्यवस्था से लेकर विकास एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन आदि पर तमाम आदेश दिये । यहां पर एक बड़ा  सवाल खड़ा होता है कि क्या सरकारी मशीनरी मंत्री जी के सभी आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कर सकेंगे। आरोप है कि  यहां तो हर स्तर पर कमीशन खोरी और धनोपार्जन का खेल चल रहा है मंत्री जी इसकी समीक्षा से परहेज क्यों किये। हलांकि समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि जनपद में लॉ एण्ड आर्डर कायम किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी थानों की आकस्मिक जांच की जाए तथा देखा जाए कि सभी थानाध्यक्ष ठीक से कार्य कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि अपराधिक पृवत्ति के लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। थानों पर आने वाली जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों को सह