बरसठी से गायब युवक की लाश मिली जनपद भदोही में हत्या की आशंका पुलिस की छानबीन शुरू
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम मगरमू से दो दिन पूर्व गायब हुए युवक विवेक यादव उम्र 28 साल की लाश जनपद भदोही स्थित दुर्गागंज सुरियावां कोतवाली क्षेत्र स्थित बीरमपुर गांव में तालाब के पास मिलने से सनसनी फैल गई है हत्या की आशंका जताई जा रही है। हलांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही सभी पहलुओ पर छानबीन शुरू कर दी है। खबर है कि दो दिन पूर्व मृतक के परिजनों ने बरसठी थाने में युवक के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फारेसिंक टीम ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 तेजवीर सिंह की माने तो जांच की जा रही है। बताते चलें कि जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के मगरमु गांव निवासी विवेक यादव बीते दो दिनों से अपने गांव से गायब था। उसके पिता श्रीशंकर यादव ने बरसठी थाने में दी तहरीर में कुछ लोगों पर बेटे के साथ मारपीट करने के बाद उठा ले जाने का आरोप लगाया था। उधर परिजन उसकी तलाश में थे ही कि इस बीच सुरियावां कोतवाली के बीरमपुर गांव के पास तालाब के किनारे विवेक का शव पाया गया। उसके मुंह स