Posts

Showing posts from September 22, 2022

प्रसिद्ध प्रवासी लेखक सुरेश चंद्र शुक्ला ने कहा, नार्वे में विशिष्ट कौशल क्षमता खोलती है नौकरी का द्वार

Image
अशोका इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर नार्वे के वरिष्ठ पत्रकार का उद्बोधन वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर नार्वे के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध प्रवासी लेखक सुरेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि विश्व शांति का मतलब सिर्फ हिंसा न होना नहीं, बल्कि ऐसे समाज का निर्माण भी है जहां सभी को एहसास हो कि वे आगे बढ़ सकते हैं। नार्वे ऐसा देश है जिसे शांति में बहुत ज्यादा भरोसा है। इस देश में विशिष्ट कौशल क्षमता ही नौकरी का द्वार खोलती है। श्री शुक्ला अशोका इंस्टीट्यूट में टीचर्स और स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए सभी मतभेदों से ऊपर उठने और शांति के लिए प्रतिबद्ध होकर संस्कृति के निर्माण में योगदान जरूरी है। स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि नार्वे के दरवाजे भारतीय युवाओं के लिए हमेशा खुले हुए हैं। जिनमें कौशल ज्ञान है वो इस देश में आसानी से जाब हासिल कर सकते हैं। हमें जानकर खुशी हुई कि नई शिक्षा नीति के तहत अशोका इंस्टीट्यूट में बीटेक के स्टूडेंट्स के लिए दोहरी डिग्री का प्रावधान

मार्निग वाकर्स की जेब होगी ढीली लोहिया पार्क में लगा प्रवेश शुल्क डीएम ने दिया आदेश जानें क्या है शुल्क

Image
जौनपुर। लोहिया पर्यावरणीय पार्क पालीटेक्निक , जौनपुर के प्रबन्धन एंव रख-रखाव के लिए गठित जिला उद्यान विकास समिति के कमेटी की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में लोहिया पर्यावरणीय पार्क जौनपुर में की गयी व पार्क का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिये गये है। बैठक में लोहिया पर्यावरणीय पार्क में सुबह-शाम आगन्तुको के प्रवेश पर शुल्क लगाने पर विचार किया गया, इसमें शुल्क दर रु. 5 प्रतिदिन और 30 दिन के लिए 100 रूपये व वार्षिक 1000 शुल्क रखने का निर्णय लिया गया। इसमें 10 वर्ष के बच्चो महिलाओ व 60 साल से उपर वरिष्ठ नागारिको का प्रवेश निःशुल्क किये जाने का निर्णय लिया गया। पार्क के बाहर आगन्तुको के वाहनो का उचित प्रबन्धन हेतु वाहन स्टैण्ड टेण्डर कराकर न्यूनतम दर पर स्टैण्ड व्यवस्था स्थापित कराने का निर्देश दिया गया। पार्क में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सी0सी0टी0बी0 लगाये जाने, पार्क में ओपेन जिम एरिया बच्चो के झूले वाले स्थान पर इण्टरलाकिंग कराये जाने हेतु आने वाले खर्च का आकलन कर इस्टीमेट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।पार्क में योग हाल में टाइलस व अन्य बुनियादी

नार्वे में हिंदी की अलख जगा रहे प्रवासी भारतीय सुरेशचन्द्र शुक्ल - डा ब्रजेश यदुवंशी

Image
जौनपुर । सिविल लाइन स्थित एक होटल‌ में‌ प्रख्यात प्रवासी साहित्यकार सुरेश चन्द्रशुक्ल 'शरद आलोक' का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह के दौरान आयोजक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया स्वागत। इस मौके पर सुरेशचन्द्र  शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैश्विक स्तर पर हिंदी की मांग बढ़ी है , हिंदी भाषा ने निपुणता हो तो विश्व स्तर पर पहचान बनाने के साथ ही मातृभाषा को समृद्ध किया जा सकता है ।  अपने सम्बोधन में डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि सुरेशचन्द्र शुक्ल हिंदी जगत के वैश्विक मशाल वाहक हैं। श्री शुक्ल विश्व हिंदी सम्मेलन लंदन व मारीशस से सम्मानित प्रख्यात साहित्यकार हैं, आपकी दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। श्री शुक्ल की कोरोना काल में लिखी गई मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत पुस्तक 'लाकडाउन ' विश्व पटल पर पहचान बनाने में कामयाब रही ।  स्वागत की कड़ी में सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने शीष आदर्श का बोझ लादे हुए , पांव गन्तव्य की ओर बढ़ता रहा , मैं जहां से चला था वहीं रह गया, जबकि अबिराम वर्षो से चलता रहा सुनाकर माहौल को सोचने पर

विद्यार्थियों ने सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग के नए तरीके सीखे

Image
इंजीनियरिंग संस्थान के बच्चों ने स्टूडेंट क्लब की शुरुआत की जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में गुरुवार के दिन प्रोग्रामिंग के क्षेत्र मे एक नई शुरुआत हुई । इंजीनियरिंग संकाय के कंप्यूटर साइंस विभाग के बच्चों और शिक्षकों द्वारा गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब की शुरुआत की गयी ।  सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने कोडिंग के माध्यम से डिजाइनिंग के नए तरीके सीखे।इस क्लब का पहला कार्यक्रम विश्वस्वरैया हाल मे हुआ । इस अवसर पर गरिमा पांडेय ने कंम्युनिटी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला |  कार्यक्रम मे पूरे एक साल में होने वाले सभी स्किल्स के बारे में अभिषेक तिवारी ने जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों से सवाल जवाब मे यत्नदीप दुबे और अवनीश दुबे ने मिलकर उत्तर दिया और कम्युनिटी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. बी बी. तिवारी और कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड डॉ संजीव गंगवार द्वारा सॉफ्टवेयर  बनाया गया । इस कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक अशोक कुमार यादव, डॉ दिव

लौह पुरुष थे स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह: डॉ. रणजीत सिंह

Image
प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद  सिंह की पुण्यतिथि जौनपुर। गांधी स्मारक विद्यालय संकुल सुइथाकला के संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की 19वीं पुण्यतिथि 'प्रेरणा दिवस' के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह द्वारा स्वर्गीय संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके  किया गया। डॉ सिंह ने पूर्व प्रबंधक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  केदारनाथ अग्रवाल की पंक्तियां- " जब भी देखा लोहा देखा. ......दोहराते हुए उन्हें अपने विचारों पर अडिग रहने वाला  लौहपुरुष बताया।  उन्होंने कहा कि उनका अद्भुत ,निडर ,दृढ़ निश्चयी और प्रभावशाली व्यक्तित्व इस प्रकार का था कि वह किसी को भी ललकारने की क्षमता रखते थे।उन्होंने बताया कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था तथा वे अद्वितीय संघर्षशाली महान व्यक्तित्व थे। परिस्थितियाँ कितनी भी विकट क्यों न हों, समस्याओं के सामने  उन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा। विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते थे।उन्होंने स्वर्गीय सिंह को सम

ग्राम प्रधानो के शिकायतो की जांच पर डीएम हुए शख्त जल्द पूरा करने का निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानो की लंबित जांच के सम्बंध में जांच अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आवंटित जांचें जांच अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। उन्होंने लंबित जांचों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन जांच अधिकारियों के द्वारा अभी तक शून्य जांचे की गई है, उनका स्पष्टीकरण लिया जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे अधिकारी जिनके पास 10 से अधिक जांचे है, अन्य अधिकारियों को हस्तांतरित किया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, अधी. अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम साही सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इन्टर कॉलेज का दबदबा

Image
फाइनल मुकाबले मेंशमोहम्मद हसन कॉलेज ने शिया कॉलेज कॉलेज को रौदते हुए  किया 18 रन पर ढेर जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक के निदेॅशानुसार मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता अन्डर -19 का आयोजन किया गया। उद्घाटन डॉ अब्दुल कादिर खान प्रबंधक मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज ने कियाl इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, टीडी कॉलेज इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज परिहत मऻडियाहू एवं शिया इंटर कॉलेज कॉलेज ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में मोहम्मद  हसन इंटर कॉलेज ने शिया इंटर कॉलेज को बुरी तरीके से पराजित किया । 80 रन के लक्ष्य का पीछा करते  हुए शिया कॉलेज की टीम मात्र 18 रन पर ढेर हो गई। इस अवसर पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी प्रदान किया इस कार्यक्रम में खेल अध्यापक मोहम्मद आजम, रुश्दी खान, सुशील कुमार सिंह, सैयद सलाहुद्दीन, शाहिद अलीम, तनजीलुर-रहमान, शारिक अहमद, सलमान अहमद, अ

अशोका इंस्टीट्यूट में महा-रक्तदान, बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं सहित शिक्षक एवं प्रबंधन ने किया रक्तदान,लिया जनसेवा का संकल्प

Image
वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में गुरुवार महा-रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने बड़े पैमाने पर रक्तदात करते हुए देश सेवा का संकल्प लिया। शिविर का उद्घाटन करते हुए वाइस चेयरमैन अमित मौर्य ने कहा कि रक्तदान भी देश सेवा ही है। यह जरूरी नहीं है कि हम प्रत्यक्ष रूप से किसी समाजसेवी संस्था से जुड़ें। बगैर किसी सरकारी अथवा निजी सामाजिक संस्था से जुड़े भी हम देशसेवा कर सकते हैं। रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए श्री मौर्य ने यह भी कहा रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान समाज में आपातकालीन परिस्थितियों मे देश के नागरिकों और सैनिकों के जीवन का रक्षा करता है। कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्तदान से देने वाले का कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन किसी के चेहरे पर खुशी आ जाती है। अशोका प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में फार्मेसी विभाग के प्रिंसिपल डा.बृजेश सिंह ने कहा कि नियमित रक्तदान से कैंसर का खतरा कम हो जाता है। हार्टअटैक की आशंका कम होती है और खून की भी

भाजपा सरकार विपक्षी नेताओ को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है- शैलेंद्र यादव ललई पूर्व मंत्री

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा के 45वें दिन शाहगंज से तिघरा चौराहा खुटहन पहुंचा पदयात्रियों को संम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, के खिलाफ यह यात्रा चल रही है। सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से विपक्षी दल के नेताओं कार्यकर्ताओं खासकर समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं। उन्हें अपमानित किया जा रहा है तथा चरित्र हनन के प्रयास किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की मांग नहीं मानी जा रही है। खाने पीने की वस्तुओ आटा, चावल,दाल, तेल से लेकर बच्चों की पढ़ाई के काम आने वाली कलम, कॉपी यहां तक कि दूध दही गोरस पर जीएसटी लगा दी गई है इससे आम परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक प्रभावित हो रहा है। बेरोजगारों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। भाजपा सरकार आंकड़ों का खेल खेल रही है। बेरोजगार नौजवान निराश है और कई जिलों में आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। सरकारी संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है। कर्मचारि

समीक्षा बैठक में इन लापरवाह अधिकारियों डीएम की कड़ी फटकार, कार्यो में लाये तेजी अन्यथा होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। शासन द्वारा निर्धारित नये 37 बिन्दुओं पर कार्यो की प्रगति एवं आयुक्त वाराणसी मण्डल की बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालनार्थ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में की गयी। योजनाओ की समीक्षा करते हुए डीएम ने समस्त अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिया जाये और जो निर्माण कार्य चल रहे है ससमय पूर्ण कराया जाये। एनएचआई के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि भदोही-रामपुर-जौनपुर, सिद्दीकपुर-शाहगंज, जौनपुर-केराकत, पखरौली बाईपास की सड़क को शीघ्र मरम्मत कराये। लापरवाही अक्षम्य होगी। अधीक्षण अभियन्ता सेतु निगम से कलीचाबाद के निर्माणाधीन पुल के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाये, जिससे आम जनमानस को जाम से निजात दिलाया जा सके। इसके साथ ही  अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त सड़कों का सर्वे कराये और जितनी भी सड़के गड्ढायुक्त है, उसकी कार्ययोजना बनाकर शासन को शीघ

टीडी कॉलेज के दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद परिसर में चला सघन तलाशी अभियान,जानें क्या हुआ निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित जिले के बड़े पीजी कॉलेज के अन्दर दो छात्र गुटो में मारपीट की घटना के पश्चात महाविद्यालय प्रशासन को होश आया इसके बाद कालेज के प्राचार्य ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ पूरे कॉलेज परिसर में अराजक तत्वों की खोज शुरू की गयी इस अभियान के तहत सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यहां बता दें कि विगत मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना हुई थी। जिससे आम छात्रों मे दहशत का माहौल स्थापित हो गया था। प्राचार्य ने महाविद्यालय के अलग-अलग विभागों की कक्षाओं में बोर्ड के सदस्यो के साथ जाकर छात्रों को चेताया के किसी भी तरह से अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परिसर में बाहरी तत्वों के आने पर बिल्कुल रोक लगा रखी है।  सभी छात्रों को निर्धारित ड्रेस में ही कॉलेज में आने की अनुमति है जो कक्षाएं नहीं चल रही उनके बारे में छात्र प्राचार्य को सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं अपनी किसी अन्य समस्या के बारे में भी प्राचार्य ऑफिस में या फिर चीफ प्रॉक्टर से अपनी बात कह सकते हैं चेकिंग अभियान में साइंस बिल्डिंग, कॉमर्स बिल्डिंग, बी.एड बिल्डिंग एवं एग्रीकल्च

घूसखोरी में दरोगा बलकरन यादव हुए निलंबित, जानें क्या है मामला

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाज पर तैनात दरोगा बलकरन यादव द्वारा मुकदमा दर्ज करने और विवेचना में मदद करने का ठेका लेकर घुस मांगने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दरोगा को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।  खबर है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुकदमा वादिनी अलीमुन निशा पत्नी शौकत अली ने 156(3) के तहत कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराने का आदेश कराया था । थाने में कोर्ट के आदेश से मुअसं 222/ 22 से धारा 419, 420, 406, 468 भादवि के तहत दर्ज हुआ विवेचना एस आई बलकरन यादव को मिली थी। इस प्रकरण में एस आई द्वारा मुकदमा वादिनी के पुत्र सरफराज से मुकदमा पंजीकृत कराने से लेकर विवेचना में मदद करने का ठेका लेते हुए पैसे के लेन देन की बात की गयी थी । वायरल वीडियो के सत्यता की जांच सीओ सदर द्वारा करायी गयी वायरल वीडियो सही पाये जाने पर सीओ की रिपोर्ट के बाद एसपी जौनपुर ने दरोगा बलकरन यादव को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया और आगे भी मामले की जांच जारी है साथ ही विवेचना दूसरे दरोगा को दे दी गयी है।

विधान सभा में गूंजा मुफ्त बिजली का मुद्दा उर्जा मंत्री का जबाव किसानो को नहीं मिलेगी फ्री बिजली जानें कारण

Image
उत्तर प्रदेश विधान सभा में बुधवार को सरकार ने यह बता दिया कि वह सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली नहीं देगी। प्रश्नकाल के दौरान किसानों को मुफ्त बिजली देने के बारे में रालोद और सपा सदस्यों की ओर से बार-बार किये गए सवाल पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा यही कहते रहे कि सरकार किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर 88.19 प्रतिशत छूट दे रही है। आखिर में जब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने यही प्रश्न किया तो ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तो कुछ नहीं बोले लेकिन विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सरकार की मंशा को यह कहते हुए जाहिर कर इस प्रकरण का पटाक्षेप किया कि 'वह कह चुके हैं कि सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली नहीं देंगे।' प्रश्नकाल के दौरान रालोद के अजय कुमार और सपा के जियाउर्रहमान ने सवाल किया कि क्या सरकार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देगी? इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सामान्य रूप से बिजली की दर 720 रुपये प्रति हार्सपावर प्रति माह है। इसके सापेक्ष सरकार 550 रुपये प्रति हार्सपावर प्रति माह सब्सिडी देती है जिसके लिए बजट में 7097 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। बची हुई 170 रुपये

नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म कर अपराधियों निर्वस्त्र सड़क पर घूमने को छोड़ा,मामला पुलिस के पास जानें क्या है पूरी कहांनी

Image
प्रदेश की सरकार महिला अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की बात करते हुए उनके सुरक्षा का दावा करती नहीं थक रही है सच्चाई ठीक उसके विपरीत नजर आ रही है।लगभग प्रतिदिन किसी न किसी अबला अथवा महिला की अस्मिता तार तार हो रही है। हां सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। ताजा मामला मुरादाबाद जनपद का है।विगत 21 दिन पूर्व के सामूहिक दुष्कर्म मामले में किशोरी का निर्वस्त्र सड़क पर घूमने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग गया है। पुलिस इस मामले में नामजद पांच आरोपितों में एक को ही गिरफ्तार कर सकी है। इधर, पुलिस का कहना है कि किशोरी के स्वजन घटना से इन्कार कर चुके हैं। किशोरी के फूफा ने एक सितंबर, 2022 को दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि भोजपुर के इस्लाम नगर रंपपुरा में छड़ी का मेला लगा था। मेला देखने गई मानसिक रोगी किशोरी भी शाम को मेला देखने जा रही थी। रास्ते में दो बाइक पर सवार इस्लामनगर निवासी नितिन, कपिल, अजय, नौशे अली व इमरान ने उसका पीछा किया और किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर सैदपुर खद्दर के जंगल में ले गए। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी की