जौनपुर मे हुए तिहरे हत्याकांड का आरोपी अरविंद उर्फ गोलू भगोड़ा घोषित, पुलिस ने धारा 82 का नोटिस किया चस्पा
जफराबाद, जौनपुर। थाना क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित फोर लेन पुलिया के पास 25 मई की रात हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद कुमार नागर उर्फ गोलू को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार शाम पुलिस ने सीओ सिटी की मौजूदगी में उसके घर और गांव के सार्वजनिक स्थलों पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया। गौरतलब है कि 25 मई की रात मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी और उनके दो पुत्र गुड्डू व यादबीर की उनके कारखाने में ही हथौड़े और भारी वस्तुओं से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में जगदीशपुर निवासी पलटू नागर, उसके पुत्र अरविंद नागर उर्फ गोलू समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अरविंद नागर उर्फ गोलू अब तक फरार चल रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई। नोटिस चस्पा के दौरान थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्र...