Posts

Showing posts from April 2, 2024

एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार,थानाध्यक्ष और दरोगा के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Image
गाजीपुर जिले में एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सादात थाने के दरोगा आफताब आलम को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए थाना परिसर से ही मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी संजय यादव का आरोप है कि वह थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के कहने पर दरोगा को रिश्वत दे रहे थे। एंटी करप्शन टीम के थानाध्यक्ष और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोप है कि संजय यादव की स्विफ्ट कार 23 फरवरी को लावारिस हालत में सादात थाने में मिली थी। दरोगा ने संजय यादव से रिपोर्ट लगाने के लिए अपने व थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के नाम पर पैसे की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। जिस पर टीम मंगलवार की दोपहर 1.33 बजे योजना के मुताबिक थाने पहुंची और 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दरोगा आफताब अहमद को गिरफ्तार कर लिया।  आरोपी दरोगा मीर्जापुर के चुनार क्षेत्र के सरैया सिकंदरपुर का मूल निवासी है। टीम के प्रभारी नीरज सिंह ने बहरियाबाद थाने में दरोगा व थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

डीएम ने मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम उसकी सुरक्षा का किया निरीक्षण फिर अधीनस्थो को दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बनने वाले मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण कर की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने स्ट्रांग रूम और उसकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम से संबंधित सभी कक्षों को सुव्यवस्थित कर लिया जाए। इसके साथ ही परिसर की नियमित साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और खिड़की दरवाजे सहित सभी प्रकार की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र प्रसाद सिंह को निर्देशित किया कि रूट प्लान तैयार करते हुए वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए पेयजल सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो।  इ

शैक्षिक सत्र शुरू होते ही बीएसए का निरीक्षण अभियान शुरू, जानें कहां के शिक्षको का वेतन रोका गया और किससे मांगा स्पष्टीकरण

Image
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड करंजाकला एवं बक्शा के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुये विद्यालयों की भौतिक अवस्थापना सुविधाओं एवं छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नंबर पर लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम में बीएसए द्वारा विकास खण्ड करंजाकला के कंपोजिट विद्यालय बैजापुर का औचक निरीक्षण पूर्वान्ह 10.30 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका मधुलिका सिंह के बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापिका का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित कर दिया गया। गत शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट धनराशि 75000 के सापेक्ष संपूर्ण धनराशि व्यय की हुई प्राप्त हुई। विद्यालय में रंगाई पुताई का कार्य गतिमान अवलोकित हुआ। विद्यालय प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला परियोजना अधिकारी को आव

बच्चो से भरी बस पलटने से आधा दर्जन बच्चो की दर्दनाक मौत डेढ़ दर्जन बच्चे और शिक्षक गम्भीर रूप से घायल, सीएम ने व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
  लखनऊ स्थित चिड़ियाघर से लेकर लौट रही सरकारी स्कूल के बच्चों की एक बस बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गई। बाराबंकी स्थित देवा कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में तीन छात्राएं और बस मालिक के पुत्र सहित छह बच्चो की मौत हो गई जबकि छह शिक्षक समेत 15 घायल हो गए। मंगलवार को सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का से 40 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए एक निजी बस से लखनऊ के चिड़ियाघर ले जाया गया था। बच्चों की देखरेख में छह अध्यापक भी गए थे। शाम करीब साढे़ चार बजे बस बच्चों को लेकर सूरतगंज लौट रही थी। शाम करीब पौने छह बजे देवा फतेहपुर मार्ग सलारपुर गांव के पास आदर्श कॉलेज के सामने बस के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। बस ने बाइक को टक्कर मारी और लहराते हुए सड़क के करीब 60 फिट तक घिसटती चली गई और फिर पलट गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगो ने बच्चों को बस से निकालना शुरू किया और पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान बस में सवार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मदरहा गांव की कामिनी (14), हिमांशी (14), शुभी (14) व बस मालिक के पुत्र असंद्रा के सिद्धौर कस्बा निवासी सू

देश में इंडी गठबंधन के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है: गिरीश चंद्र यादव

Image
जौनपुर। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने मंगलवार को जौनपुर स्थित एक तंदूरीवाला होटल मे आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि, पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लहर है, यूपी में एकतरफ़ा लहर है। प्रथम चरण का नामांकन ख़त्म हो चुका है, दूसरे चरण का नामांकन चल रहा है, पूरे प्रदेश में माहौल भगवामय, भाजपामय और मोदीमय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण के कार्यों के कारण मोदी के प्रति जनता के मन में विश्वसनीयता घर कर गई है। गरीब के जीवन स्तर में सुधार आया है वे ग़रीबी से निकल रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में इस बार 400 पार का आँकड़ा बीजेपी अवश्य पार करेगी क्योंकि अबकी बार जनता फिर से मोदी जी को चुनने का मन बना चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि इंडी गठबंधन गुमराह कर रहा है। रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के भाई-चारे का डेली सोप देखा होगा। हमने देखा कि भ्रष्टाचारी किस घमंड से अपने भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ मगर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि भ्रष्टाचारी को बचाओ। इंडी गठबंधन के नेता प्रध

नौ दिन का होगा वासंतिक नवरात्र,जानें क्या है इस नवसंवत्सर में खास

Image
नवसंवत्सर के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक के नौ दिनों की मान्यता वासंतिक या चैत्र नवरात्र की है। इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नौ अप्रैल को और नवमी 17 अप्रैल को पड़ रही है। अत: शक्ति की अधिष्ठात्री मां जगदंबा की पूजा-आराधना का विशेष पर्व वासंतिक नवरात्र इस बार पूरे नौ दिन का होगा। सनातन धर्म में चैत्र मास का विशिष्ट स्थान है।  मान्यता है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि में ब्रह्मा ने सृष्टि रचना आरंभ की। इस दिन से नौ रात्रियों तक व्रत को नवरात्र कहा गया। ख्यात ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा आठ अप्रैल को रात्रि 11:55 बजे लग जा रही है जो नौ अप्रैल को रात 9:43 मिनट तक रहेगी।  उदयातिथि अनुसार नौ अप्रैल को नवरात्रारंभ होगा। नवरात्र तो वैसे भी समस्त शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन विविध योगों के संयोग से यह और भी विशिष्ट माना जा रहा है।  शुभ योगों के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में प्रात:काल अशुभ योग वैधृति मिल रहा है। अत: घट स्थापन अभिजित मुहूर्त में किया जाएगा जो दिन के 11:34 बजे से 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। शा