Posts

Showing posts from December 31, 2022

जौनपुर सहित यूपी के इन जिलों में कोहरे का कहर बरपाएगी ठंड, तीन जनवरी तक चेतावनी जारी

Image
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे के साथ भारी गलन का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी यूपी में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलेगा। अन्य भाग में कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे लेकर देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर व आस पास के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुष्क हवाएं भी अगले कुछ दिनों तक लोगों को चुभती रहेंगी। पश्चिमी विक्षोभ की आहट है। ऐसे में बादल छा सकते हैं।  तराई के जिलों बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर के साथ ही गोंडा में पछुआ हवा लोगों को कंपकंपा रही है। इसके चलते दिन में दोपहर बाद निकली धूप बेअसर साबित हुई। शाम होते ही गलन और बढ़ गई। अयोध्या में 6 डिग्री तो फुर्सतगंज अमेठी में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

जन कल्याण कारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक दशा में पात्रो तक पहुंचे- सांसद श्याम सिंह यादव

Image
  जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक विकास भवन के सभागार में  सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री यादव द्वारा विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं का गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारीगण जनपद के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों में और तेजी लायें तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। शासन की मंशा के अनुरुप जन शिकायतों के निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गोशाला सहित विभिन्न योजनाओं पर सम्बन्धित अधिकारियों से गहन जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।

अशोका इंस्टीट्यूट में फ्रेशर पार्टी, काजलबनी मिस फ्रेसर व शेखर मिस्टर फ्रेसर

Image
वाराणसी। इंजीनियरिंग और प्रबंधन की शिक्षा देने वाला पूर्वांचल का अग्रणीय संस्थान अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), और अशोका स्कूल आफ बिजनेस, पहड़िया में संयुक्त रूप से आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में बायोटेक की स्टूडेंट् काजल मिश्रा मिस फ्रेसर और बीकाम के स्टूडेंट शेखर शर्मा मिस्टर फ्रेशर चुने गए। सीनियर स्टूडेंट्स ने पहले साल के स्टूडेंट्स का स्वागत किया। इस मौके इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर माहौल खुशनुमा बना दिया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने रैंपवाक, नृत्य, गेम्स की शानदार प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं का समूह मंच पर पहुंचा तो सांस्कृतिक विविधता की झलक भी दिखाई दी। स्टूडेंट्स ने अपने गीत-संगीत से कभी सभी का दिल जीता तो कभी नृत्य से वाहवाही बटोरी। सीनियर्स ने जूनियर्स का जहां कालेज आने पर स्वागत किया वही भविष्य में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख भी दी। कार्यक्रम की शुरुआत जान-पहचान राउंड से हुई। इसके दौरान स्टूडेंट्स की ओर से मॉडलिंग की गई। प्रश्न राउंड में भी छात्रों ने काफी द

कानून के अधिकार को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिये जाने की मांग, प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्रक

Image
 जौनपुर। कानून के विषय की जानकारी को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विगत दिनों अधिवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया था तथा जनपद जौनपुर के विद्वत जन से मुहिम में जुड़ने का आह्वाहन भी किया गया था। उक्त विषय को लेकर तहसील बार एसोसिएशन केराकत ने कानून के विषय की जानकारी को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी केराकत के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।साथ ही यह मांग की गई की समाज मे कानून मित्र पद का गठन करके भारतीय संविधान व कानून का ज्ञान जन जन तक पहुंचाया जाय तथा कानून विषय के ज्ञान को अनिवार्य रूप से सर्व शिक्षा अभियान से जोड़ा जाए। अधिवक्ता विकास तिवारी व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सामाजिक या अन्य प्रकार की संहिताओं, नियम-कानूनों या संविधानों की अपनी विशिष्ट उपयोगिता है। संविधान , विधि या नियम-कानूनों से प्राप्त प्रतिफल यानी जिन संस्थाओं के लिए ये नियम-कानून निर्मित हुए, उन संस्थाओं की सहज एवं सरल रूप

कोहरे के चलते कांपते रहे लोग, जानें कितना डिग्री सेल्सियस रहा शनिवार को तापमान

Image
जौनपुर। कोहरा और शीतलहर से लोग शनिवार को दिन भर कांपते रहे। सूरज का दीदार तो हुआ लेकिन सर्द हवा के सामने उसकी किरणें कमजोर ही साबित हुईं। अधिकतम तापमान कुछ देर के लिए 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हलांकि न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रशासन के स्तर अलाव की जो व्यवस्था की गई है वह ठंड के नजरिए से अपर्याप्त बतायी जा रही है। जनपद में मुख्यालय से लगायत गांव तक सुबह से घनघोर कोहरा छाया रहा। नौ बजे के बाद भगवान सूर्य के दर्शन हुए लेकिन सर्द हवाओं के चलते धूप बेअसर रही। दिन में 11 बजे के बाद थोड़ी धूप गुनगुनी हुई लेकिन तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा। महज 20 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा। ऐसे में दिन भर ठंड का एहसास होता रहा। सायंकाल सूर्य अस्त होने के साथ ही पारा तेजी से नीचे जा कर लोगों ने अपने घरों में दुबकने और हीटर, ब्लोवर आदि को जलाने को मजबूर कर दिया है। ठंड का आलम यह है कि लोग पूरे दिन बाहर निकलने पर अपने पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढ़ककर निकल रहे है। वहीं ठंड लगने बुजुर्ग व बच्चे बीमार भी हो रहे है, ऐसे में चिकित्सकों के यहां भी भीड़ लग रही है। ब

राजकीय सम्प्रेषण गृह से तीन बन्दी किशोर जानें कैसे हुए फरार, दो पकड़े गए एक है फरार

Image
मिर्जापुर में नगर के मोर्चाघर स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में बन्द तीन किशोर बंदी शनिवार की सुबह बाथरूम के ऊपर बने छत के टीन शेड को हटाकर फरार हो गए।टीन शेड देखकर गिनती की गई, तो तीन बच्चे कम पाए गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फरार बन्दियों में दो चोरी व अपहरण में बन्द थे। इसमें चोरी के दो आरोपी किशोरों को मांडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।  मोर्चाघर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर है। इसमें 77 किशोर बंद हैं। किशोर गृह में तीन बार सुबह छह बजे, दोपहर दो बजे, रात दस बजे गिनती होती है। सुबह छह बजे गिनती के दौरान 77 बच्चे मिले। इसके बाद रसोइया सुबह साढ़े छह बजे भोजन बनाने गया। उसने देखा कि बाथरूम के ऊपर छत की टीन शेड उठी हुई है। आशंका होने पर किशोर बंदियों का मिलान कराया गया। तो तीन बंदी कम पाए गए। सीसी कैमरा देखा गया तो पता चला कि तीनों टीन शेड को उठाकर भागे है। प्रभारी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, एसडीएम सदर चंद्रभान सिंह,  सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा मौके पर पह

सुभासपा के प्रदेश कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

Image
  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पार्क रोड स्थित प्रदेश कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी इंटरनेट कॉलिंग के जरिये दी गई। शुक्रवार को कार सवार कुछ संदिग्धों ने कार्यालय के फोटो भी खींचे। इस पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस आयुक्त व हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र भेजा है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कार नंबर के आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। पार्टी कार्यालय के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता के मुताबिक, दोपहर करीब 12.25 बजे चार अज्ञात व्यक्ति पार्टी कार्यालय के फोटो खींच रहे थे। कार्यालय प्रभारी बाहर निकले तो सुना कि वह आपस में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के बारे में बात कर रहे थे। टोकने पर कार स्टार्ट कर भाग निकले। इस दौरान भी उन्होंने वीडियो बनाया था। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तहरीर में कार नंबर भी बताया गया है।

कोविड की काली छाया विन्ध्यवासिनी पर, एक जनवरी को भक्तो का गर्भ गृह में जानें क्यों है प्रवेश वर्जित

Image
नए साल पर श्रद्धालु आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श नहीं कर सकेंगे।  एक जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा। विंध्य पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद मिलकर इसका सख्ती से पालन कराएंगे। भीड़ के मद्देनजर जरूरत पड़ी तो प्रतिबंध आगे भी बढ़ाया जाएगा। दरअसल, नए साल की शुरुआत लोग मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करके करते हैं। यही नहीं, देश के कोने-कोने से भक्त दर्शन करने भी आते हैं, ताकि उनका पूरा साल सुखमय बीते। नए साल की पूर्व संध्या पर भी लाखों भक्त मां विंध्यवासिनी के धाम में आते हैं। ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट है। कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहेगी। भक्तों की सुरक्षा और सेवा के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। नए साल पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने वालों को भीड़ में सावधानी बरतनी होगी। यही नहीं, दर्शन-पूजन करने में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विंध्य पंडा समाज के 19 पदाधिकारी विंध्यवासिनी मंदिर में दो-दो घंटे ड्यूटी करेंगे। डीएम दिव्या मित्तल ने सुरक्षा के लिहाज से लाखों की

लापता बेटी ने अपनी मां से फोन कर कहा मम्मी हमको बचा लो, घर आना चाहती हूँ, जानें क्या है घटना

Image
प्रयागराज शहर में छोटा बघाड़ा से एक परिवार की चार बेटियां लापता हैं। ये चार सगी बहनें चार दिन पहले घर से निकली तो फिर लौटी नहीं। चार बेटियों के गायब होने से परेशान मां ने कर्नलगंज थाने जाकर पुलिस को बताया। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन हासिल की। पुलिस का कहना है कि चारों बेटियों को जल्द सकुशल बरामद किया जाएगा। लापता होने के चौथे दिन शुक्रवार दोपहर सबसे छोटी बेटी ने मां को बहन के फोन से काल किया और बोली- मम्मी, हम लोग पता नहीं कहां एक घर के अंदर हैं, यहां हम लोग बंद हैं, निकल नहीं पा रहे हैं। वह रोते हुए बोली- मम्मी हमको बचा लो, घर आना है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज राममोहन राय ने बताया कि छोटा बघाड़ा में किराये के कमरे में रहने वाला यह परिवार मूल रूप से कौड़िहार इलाके का रहने वाला है। लड़कियों की मां बख्शी बांध मंडी में सब्जी बेचने के साथ ही घरों में काम करने भी जाती है। उसका पति गांव में ही रहता है। 18 से 12 साल की चार बेटियों के अलावा तीन बेटे भी हैं।  26 दिसंबर की शाम मां अपनी सब्जी की दुकान पर थी तभी चारों बेटियां बैग में कपड़े लेकर घर से निकल गईं। इनमें सबसे बड़ी