Posts

Showing posts from May 12, 2020

शिक्षक भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, 146060 अभ्यर्थी हुए सफल

Image
लखनऊ: प्रदेश में करीब डेढ़ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम आज घोषित हो गया। जिसमें 146060 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। इस भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को प्रदेश भर में कराई गई थी। परीक्षार्थी इसे कल यानि बुधवार को वेबसाईट पर देख सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बैठक में रिजल्ट जारी किया। 146060 अभ्यर्थी हुए पास उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 69000 की शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। इनमें 146060 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। अब इसकी मेरिट तैयार की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा समिति की बैठक के बाद रिजल्ट जारी किया। इस परीक्षा में सर्वाधिक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से हैं। 84 हजार से अधिक ओबीसी ने परीक्षा पास की है। इस परीक्षा के माध्यम से ही लंबे समय बाद बीएड अभ्यर्थियों को मौका मिला है। इस परीक्षा में बीएड डिग्री धारक सर्वाधिक 97 हजार से अधिक लोग उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक भर्ती की नियमित

धनन्जय के जमानत याचिका पर 20 मई तक के लिए बहस टली, जज ने केश डायरी व अपराधिक इतिहास किया तलब

Image
 जौनपुर। जनपद के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की जमानत याचिका पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनवाई के पश्चात 20 मई की तारीख लगाते हुए केश डायरी एवं अपराधिक इतिहास तलब करने का आदेश दिया है । बतादे कि गत 10 मई को रात्रि 10.30 बजे कारदायी संस्था सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभनव सिंघल के तहरीर पर धारा 364, 386, 504, 506 आई पी सी के तहत पूर्व सांसद धनन्जय सिंह एवं उनके सहयोगी सन्तोष विक्रम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद रात्रि में ही  लगभग  2 बजे के आसपास सांसद के आवास मुहल्ला कालीकुत्ती (शास्त्री नगर) पर भारी पुलिस बल के साथ दविश देकर गिरफ्तार कर लिया और सुबह  8 बजे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सांसद सहित उनके साथी को  14 दिन के रिमान्ड पर जेल भेज दिया है।  आज 12 मई  को बजरिये अधिवक्ता सांसद की जमानत याचिका जिला जज के अदालत में दाखिल किया गया जिस पर न्यायाधीश ने 20 मई की तिथि मुकर्रर करते हुए धनन्जय सिंह एवं विक्रम सिंह का अपराधिक इतिहास तलब किया है। इसके बाद तय होगा कि पूर्व सांसद एवं उनके साथी जेल से बाहर निकलेगे य

लाक डाऊन का असर अब बैंकों पर, बैंको ने ब्याज दर कटौती दी ग्राहकों को जबरजस्त झटका

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू लाक डाऊन का असर अब बैंकों में भी दिखेगा इसकी शुरुआत देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD के इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। भारतीय स्टेट बैंक ने 3 साल की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 20 फीसदी की कटौती की है। बैंक की ये नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं। हालांकि बैंक के सूत्र  बताते हैं कि 3 से 10 साल तक की अवधि वाले FD की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। SBI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती की जा रही है। आज यानि 12 मई से ये नई दरें लागू हो चुकी हैं। ये नई दरें इस प्रकार हैं- 45 दिन FD पर ब्याज पर 3.3 फीसदी, 46 से 179 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 4.3 फीसदी, 180 से 210 दिन की अवधि वाले FD पर ब्याज दर 4.8 फीसदी, 211 से दिन लेकर 1 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.8 प्रतिशत, 1 से 2 साल तक 5.5 फीसदी और वहीं 2 से

फिर हत्या: आम तोड़ने को लेकर चार दिन पहले हुआ था विवाद

Image
     जौनपुर। लाक डाऊन अवधि में जनपद के अन्दर बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर पुलिस का नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। नहीं अपराध करने वालों में कानून अथवा पुलिस का कोई खौफ ही नजर आ रहा है  । तभी तो आये दिन हत्या जैसी जघन्य घटनाएं जिले में कारित हो रही है। बीते सोमवार को  जलालपुर थाना क्षेत्र के इस्मैला गांव में सायं  7 बजे के आसपास  आम तोड़ने के विवाद में लाठी-डंडे से पिटाई कर 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार  इस्मैला गांव में चार दिन पूर्व आम तोड़ने के दौरान अवधेश मौर्य (20) का गांव के राजभर बस्ती के युवकों से विवाद हुआ था। सोमवार की शाम 7 बजे अवधेश का पड़ोसी गेहूं पिसाने राजभर बस्ती की ओर गया था   वहां पुराने आम तोड़ने के मामले को लेकर राजभर बस्ती के लड़कों से विवाद हो रहा था । इसी दौरान वहां अवधेश भी पहुंच गया। अवधेश को देखते ही राजभर बस्ती के लोगों ने लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के पश्चात  आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।   घटना की सूचना पाकर सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव,