लाक डाऊन का असर अब बैंकों पर, बैंको ने ब्याज दर कटौती दी ग्राहकों को जबरजस्त झटका


जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू लाक डाऊन का असर अब बैंकों में भी दिखेगा इसकी शुरुआत देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD के इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। भारतीय स्टेट बैंक ने 3 साल की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 20 फीसदी की कटौती की है। बैंक की ये नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं।
हालांकि बैंक के सूत्र  बताते हैं कि 3 से 10 साल तक की अवधि वाले FD की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। SBI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती की जा रही है।
आज यानि 12 मई से ये नई दरें लागू हो चुकी हैं। ये नई दरें इस प्रकार हैं- 45 दिन FD पर ब्याज पर 3.3 फीसदी, 46 से 179 दिन के फिक्सड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 4.3 फीसदी, 180 से 210 दिन की अवधि वाले FD पर ब्याज दर 4.8 फीसदी, 211 से दिन लेकर 1 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.8 प्रतिशत, 1 से 2 साल तक 5.5 फीसदी और वहीं 2 से 3 साल तक के एफडी पर ब्याज दर 5.5 फीसदी मिलेंगे। जबकि 3 साल से 10 तक की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस पर ब्याज दर 5.7 फीसदी ही रहेगी।
वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए ये दरें इस प्रकार होगी- 7 से 45 दिन के FD पर ब्याज दर 3.8%, 46 से 179 दिन तक पर 4.8%, 180 से 210 दिन के एफडी पर 5.3%, 211 से दिन लेकर 1 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.3%, 1 से 2 साल के FD पर 6 फीसदी, 2 से 3 साल पर भी 6 फीसदी, 3 से 5 साल तक की FD पर ब्याज दर 6.2% और 5 से 10 साल तक 6.5% ब्याज मिलेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत