Posts

Showing posts from November 15, 2022

पुरुष वर्ग में यूपी, महिला वर्ग में पूर्वांचल बनी विजेता

Image
हार से हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए- डॉ अंकिता राज  जौनपुर।13 वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के समापन के अवसर पर आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अब्दुल कादिर खान ने की और इस कार्यक्रम के समापन की मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ अंकिता राज रही। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमेशा हमें खेल में हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हार ही हमें अपने लक्ष्य की तरफ ले जाने में अहम भूमिका निभाती है। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने कहा खेल हमारे मन की शक्ति को तैयार करती है जिससे हम आगे के कार्य को करने में अहम भूमिका निभाते है। 8-8 ओवर के खेल में पुरूष वर्ग ने आज के फाइनल मैच पूर्वांचल और यूपी के बीच खेला गया जिसमें पूर्वांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए जिसके बाद यूपी ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से मैच को जीत लिया और वह चैंपियनशिप की विजेता बनी। दूसरा मैच महिला वर्ग में पूर्वांचल और यूपी के बीच खेला गया जिसमें पूर्वांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाएं जिसमें यूपी के सभी बल्ले

महिला सिपाही हुई ठगी की शिकार, मुकदमा दर्ज कराने के लिए कमरे में हुई कैद, फिर हुई कार्रवाई

Image
  बरेली के मितौली थाने में तैनात एक महिला सिपाही से प्लॉट दिलाने के नाम पर आठ लाख की ठगी हो गई। ठग थाना मितौली में तैनात दो सिपाहियों का परिचित बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा लिखने में हीलाहवाली की तो महिला सिपाही ने खुद को कमरे में कैद कर लिया। पुलिस ने किसी तरीके से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और उसकी तहरीर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ठग के परिचित बताए जा रहे दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मितौली थाने में तैनात महिला सिपाही गायत्री देवी के साथ प्लॉट के नाम पर 8 लाख की ठगी हो गई। उसने मुकदमा लिखाने के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र दिया। महिला सिपाही की मानें तो कुछ माह पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को राजन वर्मा निवासी मिदनिया थाना सदर कोतवाली का रहने वाला बताया था। उसने खुद को पुलिस विभाग में आरक्षी बताते हुए अपर पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में खुद की तैनाती बताई थी। खुद को एक सीओ का भांजा भी बताया। इसके बाद लखनऊ के जानकीपुरम में प्लॉट खरीदने के लिए पुलिसकर्मियों को मेंबरशिप दिए जाने की बात बताई। आरोपी ने महिला आरक्षी को भी प्लॉट

सिक्रेटरी पर भ्रष्टाचार का आरोप, आईजीआरएस के जरिए शासन में शिकायती पत्र

Image
 जौनपुर। महराजगंज ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप सरोज पर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सवंसा निवासी राज बहादुर गौतम नामक व्यक्ति ने आकंठ भ्रष्टाचार में डूबने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है।  शिकायतकर्ता का आरोप है कि गांव में तैनात सिक्रेटरी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आवास योजना में खुलेआम धनोपार्जन कर रहा है पैसा न दिये जानें पर पात्र जनो का नाम सूची से काटकर हटा दिया जा रहा और पैसे लेकर अपात्र का नाम सूची में जोड़कर लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी तरह मनरेगा और हैण्डपम्प रिबोर के मामले में धनोपार्जन का जबरदस्त खेल किया जा रहा है। शिकायती पत्र दिये जाने पर फर्जी रिपोर्ट लगा कर उसे ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है।  यह कोई एक गांव की कहांनी नहीं अन्य ग्राम पंचायतो में यह सिक्रेटरी इसी तरह का कार्य करके मोटी रकम की कमाई कर रहा है गरीबो का हक मारकर खा रहा है। फर्जी वाड़े के जरिए मनरेगा की मजदूरी अपने चहेतो के खाते में भेज कर खुद निकाल रहा है। इसमे इस योजना में सिक्रेटरी द्वारा ब

कॉरपोरेट वर्ल्ड का प्रवेश द्वार खोलती है बीबीए और बीकाम की पढ़ाई - नरेंद्र

Image
अशोका स्कूल आफ बिजनेस में ‘अंडरस्टैंडिंग आफ बीबीए एंड बीकाम स्कोप एंड फ्यूचर प्रास्पेक्ट्स’ विषय पर सेमिनार वाराणसी। हिन्दुस्तान टाइम्स के उप महाप्रबंधक (मार्केटिंग) नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बेहतरीन जाब के लिए बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेश (बीबीए) और बैचरल आफ कामर्स (बीकाम) स्टूडेंट्स का पसंदीदा करियर ऑप्शन है। ये दोनों ऐसे पाठ्यक्रम हैं जो स्टूडेंट्स को भावी कॉरपोरेट लीडर्स बनने के लिए तालीम देते हैं। बीबीए और बीकाम की पढ़ाई कॉरपोरेट वर्ल्ड में प्रवेश का द्वार खोलती है। ये दोनों कोर्स युवाओं का न सिर्फ स्किल्स विकसित करते हैं, बल्कि बाजार की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए काबिल भी बनाते हैं। नरेंद्र प्रताप मंगलवार को अशोका स्कूल आफ बिजनेस में ‘अंडरस्टैंडिंग आफ बीबीए एंड बीकाम स्कोप एंड फ्यूचर प्रास्पेक्ट्स’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बीबीए और बीकाम के स्टूडेंट्स को  संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट स्टूडेंट के तौर पर कम्युनिकेशन की आर्ट जरूकर सीखनी चाहिए और नए बाजार के अनुरूप काम करना चाहिए। वह न्यूज़पेपर्स पढ़ने की आदत बनाएं, ग्रुप इंटरेक्शन्स

इंसुलिन पंप शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करने का नया व बेहतर तरीक़ा - डा वी एस उपाध्याय

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा आशा दीप हास्पिटल अहियापुर में डायबिटीज जांच व जागरुकता शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 236 लोगो की डायबिटीज जांच किया गया तथा लोगो को डायबिटीज को नियंत्रित करने हेतु जागरूक किया गया। संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वी एस उपाध्याय ने मरीज़ो की जांच किया तथा डायबिटीज की रोकथाम व नियन्त्रण हेतु विस्तार से बताते हुए कहा कि इंसान के शरीर में बीटा सेल होते हैं जिनकी वजह से अग्‍नाश्य इंसुलिन बनाता है लेकिन डायबिटीज होने पर आपका शरीर एंटीबॉडीज सेल पैदा करता है जो बीटा सेल को मार देते हैं और इस वजह से शरीर में इंसुलिन नहीं बन पाता। आगे डा उपाध्याय ने कहा कि आप डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित हैं और आपको अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन पर निर्भर होना पड़ता है तो, इस स्थिति में इंसुलिन लेने के लिए आप रोजाना कई इंजेक्शन लेते होंगे। इंसुलिन पंप इसी का वैकल्पिक तरीका है। इसके तहत इंजेक्शन के बजाय इंसुलिन पंप के जरिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन के साथ जरूरत पड़ने पर बोलुस मिल

नगर पंचायत चुनाव के लिए सपा ने बनायी कमेटी, आरक्षण के बाद घोषित होगा टिकट

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगरपालिका /नगर पंचायत चुनाव को संबंध में जिला संचालन समिति की विशेष बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है जिससे नगर पालिका/नगर पंचायत और वार्ड के सभासद के प्रत्याशी के चयन आरक्षण आने के बाद किया जाना है जिसमें जिले के विधायक समेत सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों को चुनाव संचालन समिति मे रखा गया है और उनके सुझाव तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगरपंचायत व नगरपालिका के आवेदकों मे सामजस्य बना कर एक आवेदक को प्रत्याशी घोषित किया जाना है नगरपालिका अध्यक्ष मे भी यही लागू करने का प्रयास किया जायेगा अगर सहमति नहीं हो पाने पर तीन नामों को राष्ट्रीय नेतृत्व में भेजा जायेगा समाजवादी पार्टी एकजुटता के साथ मजबूती से यह चुनाव लड़ने का काम करेंगा वहीं उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोट बढ़ाने के लिए दिऐ गये तिथि पर बूथ स्तर तक लग कर वोट बढाने का कार्य करें वहीं बैठक के बाद कार्यालय पर मल्हनी विधायक लकी यादव के जन्मदिन के अवसर पर सभी नेताओं ने केक कटवाकर

बेखौफ बदमाशो ने फैक्ट्री मैनेजर की पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र में जनपद वाराणसी की सीमा पर स्थित ग्राम लहंगपुर में बीती देर रात लाल मोहन (50 वर्ष) नामक व्यक्ति की पिटाई कर हत्या किये जाने की घटना से इलाके में सनसनी व्याप्त है। घटना की सूचना पर मंगलवार को सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर मामले की जांच -पड़ताल में जुट गयी। हत्या मृतक के घर से 500 मीटर पहले लहंगपुर गौशाला के नजदीक सड़क पर की गई है। घटना के संबंध मे मृतक लालमन की बहू पूजा ने बयान दिया कि रोज की तरह सुबह करीब सात बजे वह अपनी बाइक से फैक्ट्री ड्यूटी पर गये थे, रात को वापस घर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनक़ो बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। दोनो पैर तोड़ दिये थे और सिर पर प्रहार किये थे। इसके बाद रात को ही उनको इलाज के लिए पास के अस्पताल फिर वाराणसी ले जाया गया। वाराणसी मे पं दीनदयाल अस्पताल मे चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर लोग घर आ गये। मृतक की बड़ी मोबाईल, सोने की चेन, पर्स आदि भी ले गये है। स्वजनों के मुताबिक लाल मोहन को आज मंगलवार को फैक्ट्री के काम से कही बाह

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखकर इंटर तक के छात्रो को सरकार का जानें क्या है निर्देश,बचाव के जानिए उपाय

Image
उत्तर प्रदेश में जब डेंगू ने भयानक रूप लिया तब सरकार भी जागी और बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। डेंगू के नए मामलों पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा नियम जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वाले सभी छात्रों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने के निर्देश जारी किए हैं। एएनआई के मुताबिक, सरकारी स्कूल परिसर में बच्चों को पूरी बाजू के कपड़ों में रहना अनिवार्य है। एएएनआई के ट्वीट के अनुसार, डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल परिसर में पूरी बाजू की शर्ट और पतलून पहनने का निर्देश दिया है। बता दें कि एनसीवीबीडीसी (नेशनल सेंटर फार वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस साल डेंगू के लगभग 7 हजार केस सामने आ चुके हैं। एनसीवीबीडीसी की रिपोर्ट में 31 अक्टूबर तक 6758 डेंगू केस दिखाए गए हैं। वहीं प्रदेश में रोजाना हो रही जांच में नए मामलों की पुष्टि हो रही है। फ्रिज की ट्रे व कूलर में पानी हर सप्ताह में बदलें। मच्छररोधी क्रीम, स्प्रे