Posts

Showing posts from May 9, 2020

फोटो से सरकारी तंत्र के सच का करते है खुलासा

Image
     जौनपुर।  प्रवासी मजदूरों की  हालत दयनीय ट्रको से अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हो गये है।  ये फोटो बता रहे है सरकारी तंत्र की असली सच्चाई ट्रको में भरे मजदूरों की टोली इतना तो संकेत दे रहीं हैं कि सरकारे इनके भोजन आदि की समुचित व्यवस्था में नाकाम है तभी तो ये अपने घरों को पलायन के लिए मजबूर हो गये है। 

फिर एक हत्या: बांस काटने को लेकर हुआ था विवाद, लाक डाऊन में बढ़ा अपराध का ग्राफ

Image
  जौनपुर। जलालपुर  थाना क्षेत्र के बदलपुर  गांव में  आज शनिवार को मामूली विवाद को लेकर खुनी जंग हुआ इस वारदात में एक युवक की बेरहमी से कत्ल कर दिया गया । दिनदहाड़े हुई हत्या से पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है । पुलिस के मुताबिक  जलालपुर  थाना क्षेत्र  के बदलपुर  गांव के निवासी गया प्रसाद के घर के पास स्थित बांस में से उसके पड़ोसी युवक अनुराग उर्फ़ गोलू पुत्र स्वर्गीय हरि प्रसाद   बांस  काट रहा था। गयाप्रसाद ने मना किया तो अनुराग नही माना और दोनों में गाली गलौज होने लगी। उस समय अनुराग ने गयाप्रसाद के ऊपर हसिया से हमला कर दिया। वे वही गिर पड़े शोर मचाने लगे। यह देख कर अनुराग मौके से भाग कर घर चला गया। थोड़ी  देर बाद गयाप्रसाद का पुत्र अंकुश घटना स्थल पर पहुंचा। पिता से झगड़े की जानकारी होने और वह अनुराग के घर जाकर पूछ ताछ करने लगा। तभी अनुराग ने उस पर भी  हँसिया से हमला कर दिया। हमले में अंकुश का पेट फट गया । वह वही गिरकर तड़ फड़ाने लगा। फिर अनुराग फरार हो गया।घटना के आधे घण्टे के बाद वाहन की व्यवस्था हुई। ...

डाक विभाग में अभी नहीं बन रहा आधार कार्ड, सरकारी सूचना गलत निकली

Image
    जौनपुर।  कोरोना संक्रमण के चलते आज देश लाक डाऊन में है। संक्रमण को रोकने के लिए डाक विभाग ने आधार कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया को रोक लगा दी थी। लाक डाऊन की अवधि में ही गत 8 मई को जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा डाक अधीक्षक की एक सूची के आधार पर सूचना जारी कर दिया गया कि डाक घरों में आधार कार्ड बनाया जाना शुरू हो गया है। इसका सच जानने के लिए  9 मई  को कचहरी उप डाक घर में आधार कार्ड बनवाने के लिए कई लोग उपस्थित हो गये जिसमें टीम अमन की शान भी थी।  आधार कार्ड बनाये जाने के बाबत उप डाक घर के प्रभारी से बात करने पर पता चला कि सरवर चंडीगढ़  से ही बन्द किया गया है और आज तक नहीं खोला जा सका है। ऐसे में किसी भी अधिकारी द्वारा कहा जाना कि आधार कार्ड बनाया जा रहा है पूर्णतः गलत है जब तक चंडीगढ़ से सरवर नहीं चालू होगा यह कार्य पूरे देश में विभाग नहीं कर सकेगा।  उप डाक घर प्रभारी ने यह भी बताया कि आधार कार्ड बनाये जाने के लिए सभी अंगुलियों एवं आंख की स्क्रीनिंग होती है ऐसे में पहले तो शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हो सकेगा दूसरा हाथ की ...

आधार से लिंकिग के दौरान 3 करोड़ फर्जी राशन कार्ड हुए निरस्त

Image
 नई दिल्ली। ताजा खबर से अवगत कराते हुए देश के केंद्रीय खाद्यान मंत्री रामविलास पासवान ने जारी विज्ञप्ति में  बताया है कि राशन कार्डों के डिजिटलीकरण और आधार से  लिंकिग के  दौरान देश में  3 करोड़ राशनकार्ड फर्जी पाए गए जिन्हें रद्द किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब योजना (पीएमजीएवाई) के जरिए जून तक यानी बीते अप्रैल, मई और जून के महीने के लिए प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मुफ्त एक किलो दाल वितरित करने का फैसला किया था राशन कार्ड लिंकिंग जरूरी केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आधार और राशन कार्ड लिंकिंग जरूरी हो गयी थी  । इसीलिए राशन कार्ड रद्द हुए हैं। इसके साथ ही फर्जी राशन कार्ड भी बनाकर सरकार की स्कीम से मुफ्त में अनाज और अन्य सामान लिया जा रहा था। ये राशन कार्ड भी रद्द कर दिए गए हैं। भारत में कुल 80 करोड़ लोगों के पास राशन कार्ड हैं। इस पहल को ऊपरी तौर पर कई प्रवासी लाभार्थियों जैसे कि मजदूरों, दैनिक मजदूरों, ब्लू-कॉलर श्रमिकों आदि के कल्याण के लिए महत्व...

आज भी प्राथमिक विद्यालय कै शिक्षकों ने दिया खाद्य सामग्री , उच्च शिक्षा के शिक्षक एक पाव भी नहीं दिये खाद्यान

Image
   जौनपुर । जिला प्रशासन के दबाव में कोरोना संक्रमण  महामारी के चलते बेरोजगर हुए गरीबो के लिए प्राथमिक स्कूलो के शिक्षक गण लगातार सहायता हेतु खाद्यान जिला प्रशासन को दे रहे है।   इसी क्रम में  प्राथमिक  शिक्षक संघ खाद्य सामग्री से भरा वाहन लेकर जिला मुख्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी को सुपुर्दगी में दिया है । आज  शनिवार को  प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जौनपुर के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में  बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों द्वारा  सहयोग राशि प्रदान की गई है ।  जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता करके शिक्षकों से प्राप्त सहयोग राशि रूपये 3 लाख 30 हजार रूपये से आवश्यकतानुसार राहत सामग्री क्रय करके जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है , जिसमे अरहर दाल 22 कुंतल, आलू 10 कुंतल, चीनी 17.5 कुंतल, 10 कुंतल प्याज ,तेल सरसों 30 बॉक्स, (360  लीटर ),नमक 57 बोरी ,मसाला 3600 पाउच  सम्मिलित है। उक्त राशन को पैक करने हेतु 2000 पैकिंग बैग भी उपलब्ध कराए गए हैं ।  खाद्यान सुपुर्दगी के अवसर पर ...