Posts

Showing posts from October 30, 2020

राज्यपाल करेंगीं वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण

Image
विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण राज भवन लखनऊ से शनिवार को कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ऑनलाइन करेंगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 10 से 11:15 बजे तक ऑनलाइन होगा। विश्वविद्यालय परिसर में सरस्वती सदन के प्रांगन में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाई गई है। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के पश्चात शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों को परिसर के मुक्तांगन में अपराहन एक बजे शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारी शिक्षक एवं अधिकारी कोविड-19 के संबंध में दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्र

भाजपा ने केवल जनता को ठगने का किया काम,खत्म हो रहे हैं रोजगार के अवसर - लीलावती कुशवाहा

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में सपा प्रत्याशी के प्रचार की कमान संभाले हुए सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आम जनता को ठगा है एक वर्ष से जनता भूख और  करोना जैसी बिमारी से जूझ रही है आज तक जनता उससे नहीं उबर पाई है । वर्तमान भारत का लोकतंत्र जनता की खुशहाली के लिए बनाया गया था लेकिन आज जनता के साथ छल प्रपंच झुठ के बल पर जनता के साथ धोखा मिल रहा है । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार किसानों की जमीन हड़पने  का षड्यंत्र रची जा रही है सरकार जनता के अधिकार को छिन रही है सरकार ने सभी को धोखा दिया है। उन्होंने  कहा मौका अच्छा है उपचुनाव में मल्हनी के साथ प्रदेश की सभी सीट सपा जीतेगी। भाजपा सरकार के शासन काल में सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है रोजी रोजगार के अवसर खत्म किये जा रहे हैं। युवा सड़क पर आने को मजबूर हैं। ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है जो आम जनता की जरूरतोंको पूरा नहीं कर सकतीं हैं। एम एल सी श्रीमती कुशवाहा ने

निष्पक्ष मतदान के लिए सपा का प्रतिनिधि मंडल प्रेक्षक से मिल कर दिया पत्रक

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का उप चुनाव निष्पक्ष कराये जाने के लिए समाजवादी पार्टी ने आज आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर गिरजा से लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मिल कर 6 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग किया है।  मांग पत्र में कहा गया कि मल्हनी विधानसभा का चुनाव में मतदान प्रक्रिया पैरामिलिट्री बल की देख रेख में कराया जाये। स्थानीय पुलिस बल को मतदान प्रक्रिया से दूर रखा जाये। मतदाता सूची जो भेजी जाये उसका मिलान एजेन्टो की सूची से कराये जाने के बाद मतदान कराया जाये। मांग पत्र में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त करते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रखने की मांग किया गया है । सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के साथ पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, चुनाव संचालक श्याम बहादुर पाल शामिल रहे है। 

मल्हनी उप चुनाव को लेकर राजनैतिको के बीच जबर जस्त वाक युद्ध शुरू

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर अब राजनैतिको के बीच जबर जस्त वाक युद्ध शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष एवं विपक्षी दल सपा के नेता गण आमने-सामने होते जा रहे हैं। जिससे दोनों दलों के नेताओं अब तल्खी तेज होती जा रही है।  बतादे कि प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जन सभा में नौपेड़वा स्थित यादवेश इन्टर कालेज के परिसर में भाजपा सरकार के आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने अपने सम्बोधन में जिले के पांच कुनबों को लेकर व्यक्ति गत टिप्पणी किया।तो इसकी खबर सपा नेता एवं पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई को लगी तो उनके द्वारा भी गिरीश चन्द यादव पर जबरदस्त पलट वार किया है।  शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि उसके पास तो पहले धनियां बोने की जमीन नहीं थी मंत्री बनने के बाद भ्रष्टाचार करके अपने रिस्तेदारो के नाम सम्पत्तियों बना लिया है। इसकी जांच लोकायुक्त से करायी जायेगी पता चल जाएगा आम चुनाव में सदर की सीट से अब समाजवादी इसकी जमानत जप्त करायेगे तब इसको इसकी औकात पता चल जायेगी। 

मल्हनी उपचुनाव: प्रत्याशियों द्वारा हो रही है वोटों की खरीद,जिम्मेदारोजिम्मेदारों के आंख कान बन्द क्यों ?

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में मतदाताओं के बीच दावे और वादे के साथ स्थानीय एवं स्टार प्रचारकों के जरिए अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने के उपरांत अब मतदान की तिथि करीब आते ही प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा वोटों के खरीद फरोख्त का खेल शुरू कर दिया गया है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भेजे गये आयोग के अधिकारी प्रेक्षक आंख कान दोनों बन्द किये हुए पड़े हैं।  मतदाता भी अवसर का लाभ उठाते हुए अपना डेढ़ साल पांच सौ से एक हजार रुपये मे बेंच भी रहा है। बतादे वोटों बेचने वाले मतदाताओं मे दलित समाज एवं अति पिछड़े समाज के मतदाताओं की संख्या अधिक बतायी जा रही है। इसके अलावां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी इस चुनाव में पैसे को तरजीह देते सुने जा रहे हैं। खबर यह भी मिली है कि भाजपा से नाराज कुछ सवर्ण मतदाता भी इस खेल में शामिल हो गये है। इस तरह जिसे जहां भी अवसर मिल रहा है धनोपार्जन करने से नहीं चूक रहा है।   यहाँ बतादे कि सत्ता धारी दल भाजपा के प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा खुले आम वोटों की खरीद फरोख्त करते वीडियो फोटो वायरल हुआ शोसल मीडिया से शुरू हो कल सभी मीडिया पर द

कोविड 19 के चलते 98 साल के इतिहास में पहली बार नहीं निकला जुलूस

Image
जौनपुर। मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह के प्रांगण में जश्ने ईद उल मिलाद उल नबी का कार्यक्रम किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया, कार्यक्रम का आगाज तिलावते कलाम ए पाक से शेर मस्जिद के इमाम कारी जिया साहब ने किया। इस मौके पर नात पढ़ते हुए कारी जिया ने कहा कि सुर्खरू होता है वही जो शाहे बे ईमान होता है वही अजीम जौनपुरी ने भी अपनी नात से महफिल में समा बांधा हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वसल्लम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मोहम्मद शोएब खाँ ने बताया कि 532 ईसवी में इस्लामी तारीख के 12 रबी उल अव्वल को अबू मत्तालीब के यहां अरब के मक्का शहर मे एक पोता पैदा हुआ जिसने पूरे एशिया और यूरोप में ही नहीं पूरी दुनिया में इल्म का प्रकाश फैलाया बाद में उनको खातेमूल नबी का लक़्ब मिला उन्होंने बताया कि अब कयामत तक दुनिया में कोई भी नबी या पैगंबर या अवतार नहीं आएगा उन्होंने जो धर्म की शिक्षा, इंसानियत की शिक्षा दुनिया को दी है उसी पर अमल करके दुनिया में अमन कायम किया जा सकता है आज पूरी दुनिया में पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम का योमें पैदाइश यानी जन्म दिवस

बसपा के गिरते जनाधार को देख मयावती एक बार फिर भाजपा की चौखट पर जाती दिख रही

Image
राज्यसभा चुनाव के दौरान बसपा में हुई बगावत से तिलमिलायी बसपा सुप्रीमों मायावती का सपा को सबक सिखाने के लिए आगमी चुनाव में भाजपा को वोट करने का एलान कहीं भाजपा बसपा का आपसी मिलन तो नहीं है अथवा भाजपा के दबाव में आकर झुकने वाली स्थिति है यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। मयावती ने ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ खड़े होने में उन्हे कोई गुरेज नहीं है ।हलांकि  बसपा जब-जब कमजोर हुई है तो उसने फिर से मजबूती पाने के लिए किसी न किसी दल का सहारा लिया है। अब बसपा एक बार फिर कमजोर हुई है, चुनावों में उसे मिलने वाला मत प्रतिशत लगातार गिरता जा रहा है। पार्टी की सियासी हैसियत भी लगातार गिरती जा रही है और उसके नेता दूसरे दलों का दामन थामने को बेकरार नजर आ रहे है। इसके अलावा भीम आर्मी जैसे सियासी खतरे भी पैदा हो गए है जो उनके कैडर वोट बैंक पर निशाना लगा रहे हैं। यूपी में मौजूद मुख्य सियासी दलों में कांग्रेस की वह धुर विरोधी है तो सपा के साथ गठबंधन का प्रयोग भी बीते लोकसभा चुनाव में बुरी तरह असफल हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर बसपा के पास भाजपा के साथ जाने के अलावा और को

सात साल की मूक बधिर हुईं हैवानियत का शिकार,कहां गयी मिशन शक्ति

Image
प्रदेश में सरकार द्वारा मिशन शक्ति चलाये जाने के बाद भी यूपी में बच्चियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। हैवान अपराधी मूक बधिर बेटियों तक को अपनी हैवानियत का शिकार बनाने से नहीं चूक रहे है। ताजा मामला जनपद कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र का है।  एक हैवान युवक द्वारा एक दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। हालांकि पीड़िता के पिता ने पुलिस पर मेडिकल परीक्षण में देरी करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते  गुरुवार की  सुबह कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक मूक-बधिर सात साल की बच्ची को उसी गांव में रहने वाला युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने मासूम के साथ हाइवे के किनारे झाड़ियों में दुष्कर्म किया और भाग गया। दुष्कर्म के दौरान बच्ची के बुरी तरह से खून बहने लगा और वह खून से लथपथ अपने घर पहुंची तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजन आरोपी युवक के खिलाफ कार्

भाई ने फरसे से बहन का गला काट कर उतार दिया मौत के घाट, खुद को किया पुलिस के हवाले

Image
जनपद गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र की है यहाँ पर एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां बहन की आदतों से नाराज भाई ने उसे फावड़े से गला काट डाला और खुद ही पुलिस को फोनकर बोला, ‘बहन को मार डाला हूं, आओ गिरफ्तार कर लो।’ चिलुआताल क्षेत्र के रामबुझारथ निषाद रेलवे में कार्यरत हैं। उनकी छोटी बेटी का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। जिसके बाद परिवार वालों ने उसे नवरात्र में मौसी के घर भेज दिया था। चंद दिनों पहले लड़की घर लौटी तो उसके प्रेमी ने चुपके से सिंदूर और मंगलसूत्र भिजवाया। यह बात बड़े भाई गोविन्द को नागवर गुजरी। गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे इसी बात को लेकर भाई और बहन में कहासुनी हो गई। नाराज भाई ने घर में रखे फावड़े से बहन के गले पर प्रहार कर दिया। लड़की जमीन पर गिर गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही लड़की की मौत हो गई। बहन की हत्या करने के बाद भी भाई के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। बहन के लाश के पास से ही भाई ने पुलिस को 112 नंबर पर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर