Posts

Showing posts from August 20, 2025

हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार, खत्म करेंगे डेंगू मलेरिया बुखार

Image
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह के विशेष निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव के नेतृत्व में मलेरिया फाइलेरिया टीम द्वारा विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व मच्छर दिवस की थीम है Accelarating The fight against malaria for a more equitable world. जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा फाइलेरिया निरीक्षक दीपक सिंह, मलेरिया निरीक्षक सतीश कुमार के सहयोग से नगरीय क्षेत्र के सावित्री कॉन्वेंट हाईस्कूल अम्बेडकर तिराहा में छात्र—छात्राओं के बीच जागरूकता गोष्ठी आयोजित करके मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकुन गुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया के कारण, लक्षण बचाव, जांच, उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। छात्रों को हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पर प्रहार स्लोगन के अनुसार हर रविवार को मच्छर प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने, कूलर, फ्रिज की ट्रे का पानी हर सप्ताह बदलने के लिये प्रेरित किया गया। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, साफ—सफाई रखने, बुखार के लक्षण देखते ही जांच उपचार कराने की अपील की गयी। अगली कड़ी में पर्यवेक्षक इंद्रजीत सिंह, राकेश सिंह, शिवशंकर वर्मा के पर्...

योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल ने जिलाधिकारी को किया सम्मानित

Image
जौनपुर। शासन के निर्देश पर आयोजित  हर घर तिरंगा अभियान  के तहत जौनपुर में निकाली गई 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 13 अगस्त को पुलिस लाइन से शाही किला तक निकाली गई इस ऐतिहासिक रैली को देखते हुए  योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल  ने आज जिलाधिकारी को सम्मानित किया। जनसुनवाई कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य डॉ. यश पराशर और डॉ. मालविका बाजपेयी ने जिलाधिकारी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों के उत्साह और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि  “यह तिरंगा यात्रा हमारे वीरों और शहीदों के सम्मान का प्रतीक है। भारी बारिश के बावजूद जनपदवासियों का जोश कम नहीं हुआ और रैली ऐतिहासिक बन गई।” जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के तीनों चरणों में जनपद जौनपुर प्रदेश में अव्वल रहा। तिरंगा सेल्फी अपलोड करने से लेकर प्रतिभागियों की संख्या और प्रबंधन के सभी पैमानों पर जिले ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इस भव्य रैली में विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट्स, जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, पुलिस बल, स्वयं सहायता समूह की ...

एनसीसी चयन परीक्षा सम्पन्न

Image
जफराबाद। श्रीराम निरंजन इंटर कॉलेज काजगांव में बुधवार को एनसीसी जूनियर डिवीजन कैडेट्स के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कुल  48 छात्र व 34 छात्राएं  शामिल हुईं। चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के आधार पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन  98 यूपी बटालियन एनसीसी  के कमान अधिकारी कर्नल आलोक धर्मराज सिंह के निर्देशन में किया गया। बटालियन से आई टीम में सूबेदार निहाल सिंह, थीर बहादुर, नरेंद्र कुमार थामर पुन और संजय यादव शामिल रहे। चयन प्रक्रिया में सहयोग के लिए एनसीसी सेकंड ऑफिसर अभिषेक कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, कार्तिकेय सिंह, आनंद सिंह रघुवंशी, वैभव सिंह एवं संदीप सिंह मौजूद रहे। वहीं मेडिकल टीम की ओर से डॉक्टर भूपेश यादव ने प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य  स्वराज प्रसाद  ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

Image
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी विवाहिता सोनिका यादव ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष गजानन्द चौबे ने बताया कि सोनिका यादव, पुत्री स्व. शिवपूजन यादव का विवाह 26 अप्रैल 2021 को वाराणसी जनपद के पाण्डेयपुर, राय साहब का बगीचा निवासी संगम यादव से हुआ था। शादी में मायके पक्ष की ओर से एक बुलेट मोटरसाइकिल सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया गया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करता रहा। उनका कहना था कि “तुम्हारा भाई विदेश में कमाता है, पांच लाख रुपये लाओ तभी घर में स्थान मिलेगा।” इसी दबाव को लेकर 13 जून को सोनिका को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने एक बार उसे गलत दवा भी दी थी, जिससे उसके शरीर पर छाले पड़ गए थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति संगम यादव, ससुर श्रवण यादव, सास सावित्री देवी और देवर संयम यादव के खिलाफ दहेज अधिनियम व महिला उत्पीड़न की धाराओं में केस द...

रोजगार सेवक नहीं करेंगे क्राप सर्वे,बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Image
जौनपुर, गौराबादशाहपुर --विकास खंड धर्मापुर के ग्राम रोजगार सेवकों ने सुभ्रांत मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को धर्मापुर ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ कृष्णमोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपकर एग्रीस्टांक क्राप सर्वे कार्य से रोजगार सेवकों को अलग रखने की मांग की। रोजगार सेवकों का कहना है कि उन्हें उस कार्य की कोई जानकारी नहीं है। रोजगार सेवक ग्राम पंचायतों में मनरेगा के सभी काम देख रहे हैं। ऐसे में उन्हें क्राप सर्वे में लगाये जाने पर मनरेगा के कार्य प्रभावित होंगे। ज्ञापन देने वालों में मनोज मौर्य, अजय कुमार, पप्पू सोनकर, सुनीता देवी, पूनम मिश्रा, सन्तोष यादव, सुमन यादव, रीता देवी, विजेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, पूनम यादव, बबिता देवी, नीरज, ओमप्रकाश आदि रोजगार सेवक शामिल रहे।

शत- प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सुनिश्चित करें विभागः डीएम फार्म भरवाने के लिए अलग से पटल खोलें विद्यालयः कुलपति

Image
पीयू में छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई कार्यशाला जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला आयोजित हुई।  यह कार्यशाला विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दिलाने में आने वाली समस्याओं को लेकर की गई थी। इसमें जनपद के विद्यालय और महाविद्यालय से आए शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि कर्मचारियों की संवेदनशीलता और सक्रियता के चलते इस वर्ष  98%  विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली है। उन्होंने इसकी सराहना की। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना के पारदर्शी व प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि बिना किसी दिक्कत के हर पात्र विद्यार्थी को योजना का लाभ मिले। इसमें प्रशासन हर स्तर पर विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करेगा।   कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जिलाधिकारी के नेतृ...

जफराबाद स्टेशन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा

Image
ट्रेन से उतरते समय गिर कर अधिवक्ता की मौत  जौनपुर, जफराबाद --उत्तर रेलवे के जफराबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से 55 वर्षीय एक अधिवक्ता की मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे परिवार और अधिवक्ता साथियों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि जलालपुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी महेंद्र यादव जौनपुर दीवानी न्यायालय में वकालत करते हैं। बुधवार को वह किसी कार्य से वाराणसी गए हुए थे। वहां से वापसी बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा जौनपुर वापस लौट रहे थे। स्थानीय स्टेशन पर बेगमपुरा ट्रेन का स्टॉपेज नही था। ट्रेन की रफ्तार धीमी होती देख वह अपनी सीट से उठकर ट्रेन की खिड़की पर आकर खड़े हो गए। इस दौरान ट्रेन की गति थोड़ा धीमी हो गई और अधिवक्ता महेंद्र यादव चलती ट्रेन से उतरने लगे। उतरते समय वह प्लेटफार्म पर गिरकर काफी चोटिल हो गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखते ही वहां मौजूद कुछ यात्री और आरपीएफ व जीआरपी के लोगों ने आनन फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया।जिला अस्पताल में उन्हें देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के ल...

रैपिड एक्सन फोर्स व पुलिस ने मल्हनी बाजार में किया फ्लैग मार्च

Image
शरारती तत्वों अपराधियों में मचा हड़कंप जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना अन्तर्गत मल्हनी बाजार में बुधवार दोपहर रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। गश्त के दौरान अधिकारियों और जवानों ने क्षेत्र का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति तथा संवेदनशील बिंदुओं की जानकारी एकत्र की। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस बल की अचानक सक्रियता बढ़ने से इलाके में खासा हड़कम्प देखा गया। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स की 91वीं वाहिनी द्वारा पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से परिचतीकरण अभ्यास किया गया। यह अभ्यास 91 वाहिनी के कमांडेंट जीतेन्द्र कुमार ओझा के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सदर सर्किल के अंतर्गत थाना सरायख्वाजा क्षेत्र को चुना गया, जहाँ रैपिड एक्सन की डी/91 वाहिनी के जवानों ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर गश्त किया। गश्त के दौरान अधिकारियों और जवानों ने क्षेत्र का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति तथा संवेदनशील बिंदुओं की जानकारी एकत्र की।परिचतीकरण अभ्यास का मुख्य उद्देश्य क्षेत...

जौनपुर: सड़क हादसे में मासूम की मौत, परिजनों को सौंपा गया शव

Image
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव के पास बुधवार सुबह लगभग 9 बजे हुए सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आज़मगढ़ जनपद के रामपुर खुर्द गांव निवासी शबेदार हुसैन का पुत्र मोहम्मद समद अपनी मां के साथ ननिहाल सारीलता आया हुआ था। सुबह मां अपने बेटे को लेकर सड़क किनारे टोटो का इंतजार कर रही थीं। तभी एक टोटो रिक्शा रुका और उसके पीछे से आ रहा दूसरा टोटो तेज रफ्तार में टक्कर मार बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने वाला टोटो पलट गया और मासूम उसी के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई, जिस पर पुलिस ने सहमति देते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया।

अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से छीनी महिला की पर्स

Image
 थरवई। बुधवार को थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत 40 नंबर गोमती ओवर ब्रिज को पार करके पति पत्नी जो थाना मऊआईमा के ग्राम भौका के रहने वाले फाफामऊ की ओर से अपने घर के लिए जा रहे थे तभी 40 नंबर गोमती ओवर ब्रिज को जैसे ही पार कर आगे की ओर जा रहे थे, तभी पीछे दो पहिया वाहन प्लेटीना बाइक से दो अज्ञात बदमाश आए और चलती बाइक बाइक  सवार महिला के पर्स को झपटे तो महिला जा गिरि उसके हाथ में केवल बैग का फंदा आया और वो मौके से फरार हो गए। तभी घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई मौके पहुंची पुलिस सूचना पाकर मौके पर स्थानीय थाना थरवई से इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे मौके पर एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह भी पहुंचे। और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गए और जगह जगह आगे सीसीटीवी आदि को खांगाला जा रहा। पीड़ित निजामुद्दीन पत्नी अस्करा बेगम ने बताया की पर्स में 3500 नकदी, एंड्राइड मोबाइल, चाभी, कुछ कागजात, कान की बाली आदि पर्स में रखे थे।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )