दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज


जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी विवाहिता सोनिका यादव ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष गजानन्द चौबे ने बताया कि सोनिका यादव, पुत्री स्व. शिवपूजन यादव का विवाह 26 अप्रैल 2021 को वाराणसी जनपद के पाण्डेयपुर, राय साहब का बगीचा निवासी संगम यादव से हुआ था। शादी में मायके पक्ष की ओर से एक बुलेट मोटरसाइकिल सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया गया था।

आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करता रहा। उनका कहना था कि “तुम्हारा भाई विदेश में कमाता है, पांच लाख रुपये लाओ तभी घर में स्थान मिलेगा।” इसी दबाव को लेकर 13 जून को सोनिका को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजनों ने एक बार उसे गलत दवा भी दी थी, जिससे उसके शरीर पर छाले पड़ गए थे।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति संगम यादव, ससुर श्रवण यादव, सास सावित्री देवी और देवर संयम यादव के खिलाफ दहेज अधिनियम व महिला उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार