अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से छीनी महिला की पर्स


 थरवई। बुधवार को थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत 40 नंबर गोमती ओवर ब्रिज को पार करके पति पत्नी जो थाना मऊआईमा के ग्राम भौका के रहने वाले फाफामऊ की ओर से अपने घर के लिए जा रहे थे तभी 40 नंबर गोमती ओवर ब्रिज को जैसे ही पार कर आगे की ओर जा रहे थे, तभी पीछे दो पहिया वाहन प्लेटीना बाइक से दो अज्ञात बदमाश आए और चलती बाइक बाइक  सवार महिला के पर्स को झपटे तो महिला जा गिरि उसके हाथ में केवल बैग का फंदा आया और वो मौके से फरार हो गए। तभी घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई मौके पहुंची पुलिस सूचना पाकर मौके पर स्थानीय थाना थरवई से इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे मौके पर एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह भी पहुंचे। और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गए और जगह जगह आगे सीसीटीवी आदि को खांगाला जा रहा। पीड़ित निजामुद्दीन पत्नी अस्करा बेगम ने बताया की पर्स में 3500 नकदी, एंड्राइड मोबाइल, चाभी, कुछ कागजात, कान की बाली आदि पर्स में रखे थे।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार