शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण अब शादी से इनकार,पीड़िता पहुंची पुलिस के द्वार
देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर एक युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब शिक्षक बनने के बाद आरोपित ने युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में पीड़िता ने एसपी से मुलाकात की। एसपी ने भटनी पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। तीन साल से चल रहा प्रेम-प्रसंग एक गांव की युवती दोपहर को पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र से मुलाकात की। उसने बताया कि उसका एक युवक से तीन साल से प्रेम चल रहा है। युवक उससे शादी का झांसा देता और उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह दबाव बनाती, युवक जल्द शादी कर लेने की बात करता। कुछ माह पहले परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर उसकी नियुक्ति हो गई है। ऐसे में युवक ने उससे दूरी बना ली और अब शादी करने से मना करते हुए पथरदेवा क्षेत्र में शादी तय कर ली है। मई में उसकी बरात जानी है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि पीड़िता ने मुलाकात की है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।