Posts

Showing posts from March 6, 2021

शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण अब शादी से इनकार,पीड़िता पहुंची पुलिस के द्वार

Image
देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर एक युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब शिक्षक बनने के बाद आरोपित ने युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में पीड़‍िता ने एसपी से मुलाकात की। एसपी ने भटनी पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। तीन साल से चल रहा प्रेम-प्रसंग एक गांव की युवती दोपहर को पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र से मुलाकात की। उसने बताया कि उसका एक युवक से तीन साल से प्रेम चल रहा है। युवक उससे शादी का झांसा देता और उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह दबाव बनाती, युवक जल्द शादी कर लेने की बात करता। कुछ माह पहले परिषदीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर उसकी नियुक्ति हो गई है। ऐसे में युवक ने उससे दूरी बना ली और अब शादी करने से मना करते हुए पथरदेवा क्षेत्र में शादी तय कर ली है। मई में उसकी बरात जानी है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि पीड़‍िता ने मुलाकात की है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

समीक्षा बैठक में डीएम ने स्कूलों के उपर से जाने वाले बिजली के तारो को हटाये विभाग

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने  आज विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिन स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है उन स्कूलों की सूची अधिशासी अभियंता विद्युत उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि 10 बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध करा कर उन्हें आर.सी. जारी करें तथा कैंप लगाकर विद्युत बिल सही करवा कर बिल जमा करवाना सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम विकास, पंचायती राज तथा पशुपालन विभाग मिलकर गांववार सर्वे कराकर निराश्रित पशुओं को चिन्हित करें तथा उन्हें गो-आश्रय में स्थानांतरित करें। 21 अस्थायी गौशालायें निर्माणाधीन है जिनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक गौशाला बनाई जानी है। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि न्याय पंचायत में गौशाला बनाने के लिए जमीन एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए कैंप...

कृष्णा हार्ट केयर सेन्टर के स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सफाई योद्धाओं के द्वारा हुआ

Image
जौनपुर। कृष्णा हार्ट केयर फ़र्टिलिटी ट्रॉमा सेंटर पर दो दिवसीय एक बृहद ऑर्थपीडिक एवं ट्रॉमा  स्वास्थ्य शिविर आयोजन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कृष्णा हार्ट केयर के कार्डीयोलॉजिस्ट डाक्टर हरेंद्र देव एवं आई वी  यफ़ स्पेशलिस्ट डाक्टर मधु शारदा ने मुख्य अतिथि के रूप में शुभारम्भ समारोह के समय  अपने अस्पताल के सफ़ाई योद्धाओं क्रमशः   मजीद , सन्नो एवं मीना का माल्यार्पण कर उनके हाथों शिविर का फ़ीता कटवा कर उनका सम्मान बढ़ाया और इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।  इस अति महत्वपूर्ण शिविर में २०० मरीजो के ब्लड शुगर, १०० मरीज़ों का युरिक ऐसिड एवं १०० मरीज़ों की फिसीयोथेरपी तथा ३०० मरीज़ों के हड्डी सम्बन्धी परीक्षण डाक्टर रॉबिन सिंह ने किया एवं मुफ़्त दवा का वितरण करवाया गया। पूरे उपक्रम का आयोजन कृष्णान्जलि सेवा ट्रस्ट ने किया एवं डाक्टर रॉबिन ने शिविर में मरीजो को सम्बोधित करते हुए बताया की आज दुनियाँ में कैसे ऑर्थपीडिक ट्रॉमा  का इलाज बदल रहा है   घुटना कूल्हा बदलाना स्पाइन डिस्क एवं पैरों की विकृतयों का आपरेशन लोगों के जीवन में...

ज्ञापन के जरिए जजसिंह अन्ना ने जिलाधिकारी के समक्ष रखा दक्षिणान्चल की समस्या

Image
 जौनपुर।  जनपद के दक्षिणान्चल के ग्रामीण इलाकों की कई समस्याओं को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना आज जिलाधिकारी से मिल कर समस्याओं से आवाम को मुक्त कराने के लिए ज्ञापन दिया है। इन समस्याओं में अभिया पुल से बहादुर सिंह महाविद्यालय कारो बनकट थाना बरसठी की 01 किमी जिला परिषद की कच्ची खण्डहर सड़क को पक्की सड़क पीडब्लूडी से बनवाया जाय इस समस्या को लेकर 15 मार्च को जजसिंह अन्ना का अभिया पुल पर बड़ा आंदोलन करेंगे। सतगुरू मठ कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ईया आश्रम ग्राम बसेरवा मीरगंज को योगी सरकार द्वारा घोषित मठों की तरह विशेष सहायता राशि देकर जीर्णोद्धार एवं सौन्दरीकर  आदि कराया जाए। मुसहर जातियों के विकास के लिए मुसहर विकास समिति बनाई जाय।  सीएचसी बरसठी के में गेट से  600 मीटर रेलवे की जमीन में बनी हुई कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनवायी जाय।    इसके साथ 22 मठों के बिषय पर बिचार- विमर्श हुआ है मठों की चर्चा समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने दुग्ध विकास सचिव जी एस प्रियदर्शी के सामने जमुहर मछली शहर अटल पार्क और विद्यालय में उठाया था जिस पर चर्चा के लिए जिला...

अब किसान पाठशाला लगायेगा कृषि विभाग तैयारियां शुरू

Image
जौनपुर। अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कृषक सशक्तिकरण अभियान के तहत किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विभाग नया प्रयोग करने जा रहा है, अब किसान पाठशाला का आयोजन करके महिला किसानों को नई तकनीकी से खेती करने की जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। किसान पाठशाला प्रत्येक न्याय पंचायतों के दो-दो गांवो में आयोजित की जाएगी पाठशाला का पहला चरण आठ मार्च से शुरू होकर अंतिम चरण 16 मार्च तक समाप्त होगा।   प्रदेश की योगी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ’’द एलियन फार्मर स्कूल’’ किसान पाठशाला अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कृषक सशक्तिकरण अभियान हेतु आठ मार्च को अपराह्न दो बजे से 3.30 तक विडियो कांफ्रेन्सिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की योजना बनाई है, जिसके तहत जिले में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इस पाठशाला में महिला किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की जानकारी दी जाएगी। कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई। तकनीकों से किसानों को अवगत कराया जाएगा जिससे उन्नतशील खेती को बढ़ावा मिल सके। उन्नतशील खेती करने से ही कि...

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के गलत नीतियों से मंहगाई की मार आम जनता पर- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सपा  जिला कार्यालय से नगर में ठेले पर गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल रखकर शोभा यात्रा निकाली गयी तदोपरांत ज्ञापन भी दिया गया। इस अवसर पर लाल बहादुर यादव ने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की गलत नितियों के चलते पिछले दिनो लगभग एक माह से लगातार गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल में बेतहाशा मुल्य  वृद्धि से जहां आम जनमानस का प्रत्येक वर्ग आर्थिक रुप से  बदहाल व बेबस एवं लाचार हो गया है ।वहीं उत्तर प्रदेश में नित्य बलात्कार , हत्या लूट,छिनैती की घटनाएं आम हो गयीं है। अपराधियों मे किसी  प्रकार का भय नहीं है ऐसी दशा मे बढ़ती महगाई व बेरोजगारी के चलते समाज के सभी वर्गों में निराशा एवं असुरक्षा वयाप्त है। जनता कराह रही है। समाजवादी पार्टी भी लगातार डबल इंजन की सरकारों की गलत नीतियों का विरोध कर रही है । जिलाध्यक्ष ने कहा यह डबल इंजन की सरकार चंद अमीरों की सरकार है जहां गरीब और मध्यम वर्ग मंहगाई और बेरोजगारी से कराह रहे है । केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ियों के भाव पूंजीप...

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की सम्पत्तियों का दस्तावेज आखिर क्यों जुटा रहा है ईडी

Image
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित पुलिस मुठभेड़ में मारे गये शूटर गिरधारी की सम्पत्तियों की छान बीन अब ईडी ने शुरू कर दिया है। विभिन्न राज्यों में कई फ्लैट व फार्म हाउस है। ईट-भठ्ठे के साथ ही कई कम्पनियां भी है। यूपी के कई जिलों में और भी सम्पत्तियां है। यह खुलासा जांच के बाद डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने  किया। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की ये सम्पत्तियां अपराध के बूते अर्जित की गई है। इनका आंकलन कर जब्त करने की कार्रवाई के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग को पत्र लिखा गया है।  लखनऊ के डीसीपी संजीव सुमन के अनुसार धनंजय सिंह ने अपराध के बूते करोड़ों रुपये की सम्पत्ति अर्जित की है। इन सम्पत्तियों में लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर छह फ्लैट, दो फार्म हाउस, गोमतीनगर में लैब, फर्जी दस्तावेजों से बनायी गई कई कम्पनियां, दिल्ली, जौनपुर, वाराणसी, मऊ, फतेहगढ़, बाराबंकी में कई फ्लैट व मकान, पेट्रोल पम्प है। इसके अलावा धनंजय के नाम से विभिन्न स्थानों में स्टैंड, झारखण्ड में फार्म हाउस, व ईट-भठ्ठे चलते हैं। सभी के दस्तावेज को खंगालने का दायित्व प्रवर्तन निदेशालय को...

पीयू में महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह 7 मार्च को

Image
    जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 मार्च को  विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को कुलपति प्रो० निर्मला एस० मौर्य द्वारा सम्मानित किया जायेगा. विश्वविद्यालय में  मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ० जान्हवी श्रीवास्तव ने बताया कि 7 मार्च को विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में पूर्वाहन 11 बजे से महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर की सेमेस्टर परीक्षा 8 मार्च से

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा 8 मार्च से 26 मार्च तक होंगी। केन्द्रों पर  इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए इंजीनियरिंग संकाय एवं प्रबंध अध्ययन संकाय को परीक्षा केंद्र बनाया है. इंजीनियरिंग संकाय के लिए डॉ संजीव गंगवार एवं प्रबंध अध्ययन संकाय के लिए डॉ रसिकेश को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है.   सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क  पहन कर आना होगा.  डॉ रसिकेश एवं डॉ संजीव ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगी। परिसर में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध, विज्ञान, एवं सामाजिक विज्ञान, विधि के पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होनी है।  इंजीनियरिंग संकाय में बीसीए, एमसीए, बीटेक एवं एमटेक एवं प्रबंध अध्ययन संकाय में अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी.  केन्द्राध्यक्षों  ने कह...

खुला शिक्षकों का फर्जीवाड़ा मृतक शिक्षक के प्रमाण पत्र से शिक्षक बना था,अब जेल भेजने की तैयारी

Image
शिक्षा विभाग में जहां भी जांच शुरू होती है भ्रष्टाचार एवं जाल फरेब सामने आ ही जाता है नया मामला जनपद बस्ती का प्रकाश में आया है यहाँ पर 27 साल तक दूसरे की मार्कशीट पर बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक की नौकरी करने का खुलासा विभागीय जांच में हुआ है। आजमगढ़ के शिक्षक के अभिलेख के आधार पर फर्जीवाड़ा करने वाले विक्रमजोत ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय अतरौरा झाम में कार्यरत उमेश कुमार को बीएसए जगदीश शुक्ल ने बर्खास्त कर दिया है। साथ ही उससे वेतन रिकवरी और एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया है। बीएसए कार्यालय के अनुसार एसटीएफ को 2020 में बस्ती में कार्यरत प्रधानाध्यापक उमेश राय के फर्जीवाड़े की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर एसटीएफ ने प्रकरण की जांच के लिए बीएसए बस्ती को पत्र लिखा था। इसके बाद जब जांच हुई तो सच्चाई सामने आनी शुरू हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस्ती में 1994 से कार्यरत उमेश राय वर्तमान में विक्रमजोत ब्लॉक के अतरौरा झाम में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। उसने अभिलेख में अपना पता- ग्राम व पोस्ट माधोपुर, थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर दे रखा है। बीएसए...

चिकित्सक ने मानवता को किया शर्मसार,पैसे के लिए मासूम बच्ची को मार डाला,अब हो रही है जांच

Image
जनपद प्रयागराज के एक प्राईवेट अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां रावतपुर के एक निजी अस्पताल  यूनाइटेड मेडिसिटी के गेट पर बीते दिवस तीन साल की मासूम बच्ची खुशी पैसा न मिलने पर चिकित्सक द्वारा उपचार न किये जाने पर तड़प  तड़प कर दम तोड़ दिया है। बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। रास्ता जाम करने की कोशिश भी की गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने गेट नहीं खोला। परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के दौरान बच्ची को टांके नहीं लगाए गए और फटे पेट के साथ बच्ची को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। हलांकि ट्विटर पर की गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने एडीएम व सीएमओ की दो सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच के आदेश दिया हैं।   खबर मिली है कि करेली के करेंहदा निवासी मुकेश मिश्र की तीन साल की बेटी खुशी को पेट दर्द की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि एक डॉक्टर ने खुशी को चायल स्थित  रावतपुरा के निजी अस्पताल यूनाइटेड मेडिसिटी में इलाज कराने के लिए रेफर किया था। वहां बच्ची को ले जाने पर डॉक्टर ने बताया कि आंतें सिकुड़ रही हैं और इन्फेक्शन है, ठीक हो ...

कानपुर के बिकरू कान्ड में नया खुलासा, अमेरिकी स्प्रिंगफील्ड राइफल से पुलिस जनो की हुईं हत्यायें

Image
उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे ने अमेरिकी सेना की स्प्रिंगफील्ड राइफल से 8 पुलिस वालों की हत्या कर दी थी। ये वही राइफल है, जिसके दम पर प्रथम विश्वयुद्ध में अमेरिकी सेना ने दुश्मन देशों को मात दी थी। बिकरू कांड में इस्तेमाल हुई विकास दुबे के भांजे शिव तिवारी की सेमी ऑटोमेटिक स्प्रिंगफील्ड राइफल को लेकर पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पुलिस का दावा है कि गनहाउस संचालक ने राइफल के ऑटोमेटिक फंक्शन को बिना निष्क्रिय किए ही विकास दुबे को बेच दिया था। स्पेशल टास्कफोर्स (एसटीएफ) ने जो राइफल बरामद की है, उसमें ऑटोमेटिक फंक्शन सक्रिय मिला है। अब एसटीएफ ने जिला और पुलिस प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में गनहाउस संचालक पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। कानपुर में चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया। विकास दुबे ने साथियों की मदद से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद विकास दुबे रात में ही फरार हो गया था और अपने सहयोगियों के पास जाकर छिप गया था। वारदात के करीब सात...

दो बच्चों की मां अपने देवर संग हो गयी फुर्र, प्यार में पागल महिला ने बच्चों की दे दी कुर्बानी

Image
कहा जाता है कि प्यार के चक्कर में पड़कर इंसान सबकुछ भूल जाता है। प्यार हो जाने पर इंसान अपने सपनों को किसी और की सोच के साथ साझा करने लगता है। प्यार में पड़कर इंसान इस कदर अंधा हो जाता है कि वह अपने अतीत को भी भूल जाता है। रिश्ते-नाते को दरकिनार कर कुछ लोग अपने प्यार के साथ जीवन की माला पिरोते हैं। प्यार की खातिर कुछ लोग अपने बच्चों तक की कुर्बानी देने से नहीं चूकते। कुछ ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है। दो बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया। इसके बाद महिला ने अपनी आगे की जिंदगी उसके नाम कर दी। युवक के प्यार में डूबी महिला दिन रात उसी के सपनों में खोए रहने लगी और एक दिन वह अपने प्यार के साथ बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई।  मामला भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र का है। यहां की महिला युवक को दिल दे बैठी। महिला दो बच्चों की मां भी है। बताते हैं कि जिस युवक से महिला को प्यार हुआ वह उसका रिश्ते में देवर लगता है। जानकारी के अनुसार युवक रिश्तेदार होने की वजह से आए दिन महिला के घर आता जाता रहता था। एक दिन दो बच्चों की मां और युवक को आपस में प्यार हो गया। दोनों ने एक-द...