Posts

Showing posts from July 31, 2023

पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम,बेटी, भतीजी का काटा गला फिर काट ली कलाई की नस,उपचार जारी

Image
जनपद भदोही स्थित थाना औराई क्षेत्र के सहसेपुर गांव में आज 31 जुलाई की सुबह पति की दूसरी शादी की बात सुन पत्नी प्रीति ने विरोध जताया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे नाराज होकर प्रीति ने ऐसा दर्दनाक कदम उठाया कि लोगो की रूह कांप उठी। कमरे में सो रही ननद की 10 साल की बेटी फ्रूटी व अपनी एक साल की बेटी सौम्या का सब्जी काटने वाले चाकू से गले पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया खुद के हाथ की नस काट ली। स्वजन ने यह दृश्य देखा तो शोर मचाया, आसपास के जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तीनों को लेकर औराई ट्रामा सेंटर पहुंची। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने फ्रूटी व सौम्या को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रीति का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दोनों बच्चियों की हालत भी गम्भीर है।

अशोका इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय व YMZ कांफ्रेन्स का आयोजन

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में एप्लाइड इंटेलिजेंस और कंप्यूटिंग पर बहुप्रतीक्षित आईईई व YMZ कांफ्रेन्स.2023 29 एवं 30 जुलाई 2023 को अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजए सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। एप्लाइड इंटेलिजेंस और कंप्यूटिंग पर आईईई सम्मेलन ने शोधकर्ताओंए विद्वानों और उद्योग विशेषज्ञों को आईओटीए इमेज प्रोसेसिंग और बुद्धिमान प्रणालियों की सीमाओं को सहयोग करने और आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया।   इस आयोजन में आई0ओ0टी0 इमेज प्रोसेसिंग और इंटेलिजेंट सिस्टम में नवीनतम प्रगति पर विचार करने के लिए प्रतिष्ठित विद्वानए शोधकर्तओं और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ एवं एक ही मंच पर लाया। इस कांफ्रेन्स में विभिन्न देशों से 1491 शोध.पत्र जिसमे 144 पेपसर्ए 25 टेक्निकल सैसिओंस प्रस्तुत किये गए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने कीए जिन्होंने तकनीकी विकास को बढ़ावा देने में ऐसे सम्मेलनों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अ

भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए समाज को बांट रही है- शिवपाल यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव जौनपुर प्रवास के दौरान दूसरे दिन शक्तिपीठ माता शीतला धाम चौकियां पहुंच कर दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है जबकि उनका धर्म में कोई भी आस्था और विश्वास नहीं है। धर्म के नाम पर केवल जनता को गुमराह कर रही है। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करतीं हैं हम धर्म का राजनीतिक लाभ लेने वाले लोग नहीं है अपने-अपने आस्था का विषय जो हम करते हैं और भाजपा अपने ढोंग को धर्म से जोड़कर जनता को गुमराह करतीं हैं। भाजपा वाले किसी धार्मिक स्थल पर जाते हैं उसके 1 सप्ताह पहले ही पूरी टीवी चैनलों पर चलने लगता है कि फला तारीख को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मंत्री दर्शन करने जा रहे हैं। आस्थावान लोग बिना बताए दर्शन पूजन करने जाते हैं मै भी कल से जौनपुर आया हूँ शीतला माता के प्रति हमारी आस्था थी। बिना कोई प्रचार किए मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिनको भगवान में आस्था रहती है वह प्रचार नहीं करते हैं। जिनको भगवान के नाम पर गुमराह करना है वह दर्

सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी पहुचा जेल की सलाखे के पीछे,तो लापरवाह पुलिस क्रमी भी बन गया मुल्जिम, जानें स्टोरी

Image
जनपद आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज क्षेत्र में किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म एवं आत्महत्या के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वहीं महिला से जुड़े अपराध में त्वरित कार्रवाई न करने के आरोपी सिपाही के खिलाफ भी एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस विवेचना में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार कर दिया गया।  शनिवार रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी शौच के लिए घर के बाहर गई थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो मां ने भाई को भेजा। भाई घर के बाहर निकला तो खेत में दो युवकों नागेंद्र व आदर्श को बहन के साथ गंदी हरकते करते हुए देखा। भाई के शोर मचाने पर दोनों युवक मौके से भाग गए। इसके बाद भाई बहन को लेकर घर पहुंचा और फिर आरोपी युवकों के घर शिकायत करने गया। जहां आरोपियों के परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। रात में ही भाई थाने पर शिकायत लेकर पहुंचा तो सिपाही ने उसे सुबह आने की बात कहते हुए थाने से भगा दिया।

बिक गया प्रयागराज जंक्शन का एसी प्रतिक्षालय अब यात्री को देना होगा किराया 10 रूपया घन्टा

Image
प्रयागराज जंक्शन का यात्री प्रतीक्षालय अब निजी हाथों में चला गया है। ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को अब यहां बैठने के लिए दस रुपये प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा। राहत इतनी है कि प्रतीक्षालय में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का शुल्क नहीं लगेगा। जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक दिल्ली छोर पर बने एसी प्रतीक्षालय का संचालन एक निजी एजेंसी को दिया गया है। प्रतीक्षालय में किसी भी श्रेणी के टिकट धारक को निर्धारित शुल्क देने पर ही वहां बैठने की अनुमति मिलेगी। यह नई व्यवस्था लागू भी कर दी गई है। एसी प्रतीक्षालय में यात्रियों के खानपान के लिए भी एक काउंटर बनाया गया है। इसमें चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक व तमाम पैक्ड फूड आइटम उपलब्ध हैं। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वर्तमान समय कुल तीन प्रतीक्षालय है। इसमें से अभी एक का ही संचालन निजी एजेंसी को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि एक-एक करते तीनों प्रतीक्षालय निकट भविष्य में निजी एजेंसी को सौंपे जा सकते हैं। प्रयागराज मंडल के कानपुर, अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, टूंडला आदि स्टेशन पर भी यह व्यवस्था आगे लागू की जाएगी। प्रयागराज

गनर के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार भेजा गया जेल, जानें क्या है स्टोरी

Image
सरकारी गनर पाने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र के नमामि गंगे विभाग के सह संयोजक उज्ज्वल वर्मा ने खुद के उपर हत्या के प्रयास और धमकाने की झूठी कहानी गढ़ डाली। तहरीर देकर कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पुलिस ने सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच की तो उज्ज्वल वर्मा का झूठ पकड़ा गया। जांच के बाद पुलिस ने अब उज्ज्वल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।  उसे अदालत में पेश किया है अब आगे की कार्रवाई होगी। ऐसा पुलिस का बयान है। बुलानाला निवासी उज्ज्वल वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की रात 9:45 बजे दारानगर से मैदागिन की ओर जा रहा था। मैदागिन पानी टंकी के समीप वह लघुशंका के लिए रुका। उसने देखा कि जलकल विभाग के कार्यालय से कुछ लोग थर्मस में पानी भर कर ले जा रहे थे। इस पर पूछा कि यहां क्या हो रहा है? उसके सवाल पर एक व्यक्ति ने उससे परिचय पूछा। उसने बताया कि वह भाजपा काशी क्षेत्र के नमामि गंगे विभाग का सह संयोजक उज्ज्वल वर्मा हैं। यह सुनते ही वहां मौजूद त्रिपुरारी चौहान खुद को गुंडा बताते हुए गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर त्रिपुरारी ने हत्या के प्रयास की नियत से उस पर