Posts

Showing posts from November 22, 2020

पीयू के 06 स्वयंसेवकों का प्री.आर.डी. परेड शिविर 2020 के लिये हुआ चयन

Image
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने चयनित स्वयंसेवकों को दी शुभकामनाएं जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के लिए गौरव का क्षण, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न जनपदों के 06 स्वयंसेवकों कु. सिद्धि सिंह राजकीय महिला पीजी कालेज गाजीपुर, कु. स्नेहा मिश्रा टी. डी. महिला डिग्री कॉलेज जौनपुर, कु.आंचल मौर्या डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज जौनपुर,विशाल कुमार आर. एस. के. डी. पीजी कॉलेज जौनपुर,  विकास गौरव सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर, आशीष यादव आर एल डिग्री कॉलेज वैजापुर, जौनपुर का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2020 डॉ भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के (खंदारी परिसर) में आयोजित 10 दिवसीय शिविर जो दिनांक 25 नवंबर 2020 से 04 दिसंबर 2020  तक आयोजित होगा के लिए हुआ है। इस दस दिवसीय शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों का चयन प्रदेश स्तरीय चयन सूची में होगा जो 26 जनवरी 2021 को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगें। साथ ही साथ विश्वविद्यालय स...

नेता जी हमेशा समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान के लड़ा - जगदीश राय

Image
 सपाईयों ने धूमधाम से मनाया नेताजी  मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक ,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश/ रक्षामंत्री भारत सरकार मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन जनपद में धूमधाम से मनाया गया।   सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने  मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि  नेताजी का मुलायम सिंह यादव ने सदैव समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये संघर्ष किया।  गरीबों ,मजदूरों, मजलूमों, छात्रों,  सहित समाज के हर वर्ग के हितों रक्षा के लिए काम किया और समाज शोषित, बंचित वर्ग को उनका हक दिलाया।  नेताजी हम सबके प्रेरणास्त्रोत हैं।  इस मौके पर  जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, शैलेन्द्र यादव 'ललई ',  पूर्व एमएलसी  लल्लन यादव सहित भारी संख्या पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।   इसी क्रम में जफराबाद विधान सभा के बिथार स्थ...

लक्ष्मी बाई ब्रिगेड ने मनाया झलकारी बाई का 190 वां जन्मदिन

Image
जौनपुर । जिले के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश की प्रथम आज़ादी की महानायिका एवं वीरांगना झांसी की रानी लाक्षमीबाई की प्रिय सहेली झलकारी बाई का 190 वां जन्मदिन मनाया ।      इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जला कर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि दी । शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए लाक्षमीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए 1857 में हुए संग्राम में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर बराबर का सहयोग दिया था। कहीं-कहीं तो उनकी वीरता को देखकर अंग्रेज अधिकारी एवं पुलिसकर्मी आश्चर्यचकित रह जाते थे। ऐसी ही एक वीरांगना थी झलकारी बाई, जिसने अपने वीरोचित कार्यों से पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर, 1830 को ग्राम भोजला जिला झांसी उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता मूलचन्द्र सेना में काम करते थे। इस कारण घर के वातावरण में शौर्य और देश...

हाईकोर्ट के आदेश पर गरीब महिला को मिल सका न्याय

Image
जौनपुर ।  जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर मार्ग पर सोनी देवी का अपने पड़ोसियों से जमीनी विवाद कई वर्षो से चल रहा था। विपक्षीगण बार बार जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन था इसलिए रामपुर पुलिस के हस्तक्षेप पर रुका हुआ था । लेकिन होईकोर्ट का फैसला सोनी देवी के पक्ष में आया और हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को विपक्षी गण द्वारा कब्जा किए हुए सोनी देवी के जमीन को मुक्त करा कर गरीब महिला को  कब्जा दिलाया गया ।     उप जिला मजिस्ट्रेट मड़ियाहूं संजय मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज रविवार को पुलिस उपाधीक्षक मडियाहू राजेंद्र प्रसाद की मौजूदगी में रामपुर पुलिस व अन्य थानों की पुलिस फोर्स व राजस्व कर्मियों की टीम की मौजूदगी में सोनी देवी की जमीन को विपक्षी गण के कब्जे से मुक्त करवा कर न्याय दिलाया। उप जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर हुई इस कार्रवाई का क्षेत्र की जनता में विश्वास हो गया है कि अब कोई किसी की जमीन पर अवैध कबजा या जबरन कबजा कर लेगा तो उसे हर हाल में वहां से कब्जा हटाना ही पड...

गरीबों मजलूमों के मसीहा रहे है मुलायम सिंह यादव,ईश्वर उन्हें लम्बी आयु दे- लीलावती कुशवाहा

Image
समाजवाद के पुरोधा व सपा के संरक्षक धरतीपुत्र म पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन धूमधाम से सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान मधुबनी दुबारी में हवन पूजन के साथ केक काट कर मनाया गया । जिसमें नेताजी के दीर्घायु होने की कामना की गई जन्म दिवस समारोह में  सदस्य विधान परिषद  लीलावती कुशवाहा  ने कहा कि गरीबों, किसानों, मजदूरों नौजवानों महिलाओं और  अल्पसंख्यकों के मसीहा के रूप में अगर किसी का नाम लिया जाता है तो वह है धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि जब भी सत्ता में आए तो जनहित में कार्य करने का काम किया माननीय नेता जी के रक्षा मंत्री कार्य काल में पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध भी रहे यदि पाकिस्तान ने आंख दिखाने की कोशिश की तो नेता जी के तेवर से पाकिस्तान को मुंह मोड़ना पड़ा।  यहां तक कि सीमा पर लड़ने वाले जवानों के  शहीद होने पर उनके आश्रितों को 20.00000 रुपए व पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपने तक का कार्य किया है। सपा के वरिष्ठ नेता मुसाफिर यादव ने कहा कि ...

नौकरी के लिये बेरोजगार ने कर दिया अपने पिता की हत्या

Image
 देश में बेरोजगारी की समस्या इतनी गहरी हो गयी है कि अब बेटा नौकरी पाने के लिए अपने पिता के हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने लगे हैं। जिसके चलते अपराध की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई है झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले में जिसमें 35 वर्षीय बेरोजगार शख्स ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में कार्यरत अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी, ताकि उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिल जाए। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि जिले के बरकाकाना स्थित सीसीएल की सेंट्रल वर्कशॉप में प्रमुख सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात 55 वर्षीय कृष्णा राम गुरुवार को मृत मिले थे और उनका गला रेता गया था। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (सीडीपीओ) प्रकाश चंद्र महतो ने संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को बताया कि राम के 35 वर्षीय बेटे ने बुधवार रात को बरकाकाना में उनके क्वार्टर में उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जुर्म में इस्तेमाल छोटा चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने दावा किया कि राम के बड़े बेटे ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अप...

बहन की डोली उठाने की तैयारी कर रहे युवकों मौत से पसरा मातमी सन्नाटा

Image
जौनपुर। मौत किसे कब अपने ग्रास में ले ले यह कहना कठिन है बहन की डोली सजाने और विदा करने का अरमान संजोये दो युवको की सड़क दुर्घटना में मौत ने उक्त बातों को चरितार्थ कर दिया है। जिस घर में खुशियाँ आने वाली थी आज उस घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जी हां जनपद के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित  भाऊपुर चौकी अंतर्गत अटरिया गांव के पास आज  दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने के कारण एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार होमगार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भाईलाल गौतम पुत्र मिनाराम निवासी हथेरा थाना नेवढ़िया उम्र 45 एवं धर्मेन्द्र गौतम पुत्र नन्हेलाल निवासी तेजगढ़ थाना मड़ियाहूं उम्र 30 वर्ष दोनो के घरों में दो दिन बाद शहनाई बजने वाली थी । निमंत्रण लेकर पूरेलाल गांव रिश्तेदारी निमंत्रण दे कर अपाचे मोटरसाइकिल से जमालापुर से बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रहे होमगार्ड रमाशंकर पुत्र रामलखन 40 निवासी गढ़वा थाना रामपुर की अटरिया गांव के पास दोनों बाइक सव...

सुरक्षा के साथ संचालित होंगी शैक्षणिक गतिविधियां - प्रो० निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
कुलपति ने किया संकाय भवन का निरीक्षण जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित संकाय भवन के सभी विभागों का शनिवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने निरीक्षण किया। संकाय भवन में संचालित विभागों  की कक्षाओं एवं  प्रयोगशालाओं  में जाकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।   उन्होंने कहा कि कोविड -१९ के सम्बन्ध में जो दिशा- निर्देश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए है उसका हम सभी को पालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करना है. कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि 23 नवंबर से विश्वविद्यालय परिसर में कक्षाएं शुरू होने जा रही है। उन्होंने सभी कक्षाओं में सफाई के साथ सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया। कुलपति ने  शिक्षकों के साथ  विद्यार्थियों की संख्या के आधार बैच बनाने के लिए चर्चा की. उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुपालन में  किसी विभाग को कोई समस्या हो तो सीधे मेरे पास आए और उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने विज्ञान संकायाध्यक्ष, व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष समेत सभी विभाग  की समस्याओं को भी सु...