जब भाई बना यमराज, सगे भाई की कर दिया हत्या, अब पहुंचा पुलिस हिरासत में
जौनपुर। मुहावरा एक दम सच है कि जर जोरू जमीन हत्या का कारण बनती है। जी हां आज थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम लपरी में आज जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में एक दूसरे कातिल बन गये जिसका परिणाम रहा कि छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया है। हलांकि की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिया है ताकि शान्ति व्यवस्था कायम रह सके। साथ ही हत्यारे भाई एवं उसके लड़को को गिरफ्तार कर लिया है। मिली खबर के अनुसार ग्राम वासी दलित शिव मूरत राम के दो बच्चे अशोक कुमार एवं राम अजोर है शिव मूरत राम के निधनोपरान्त पैत्रिक जमीन का बंटवारा आधा आधा दोनों भाईयों के बीच हो गया था लेकिन माँ के हिस्से में दी गयी 6 विस्वा जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था। यही जमीन विवाद का कारण बन गयी थी। आज दिन में दोनों भाईयों के बीच इसी जमीन को लेकर विवाद होने पर दोनों आपस में मार पीट पटका पटकी शुरू कर दिये इसी बीच छोटा भाई राम अजोर अपने बड़े भाई अशोक कुमार के उपर चाकू से हमला कर दिया। लगातार चार पांच बार चाकू को अशोक के पेट में घोंप दिया। जिससे...