Posts

Showing posts from August 21, 2020

अभियुक्तों के गिरफ्तारी जल्दी नहीं हुई तो प्रदेश में आन्दोलन छिड़ जायेगा- अध्यक्ष बार कौन्सिल उप्र

Image
   जौनपुर।  कलेक्ट्रेट बार के पूर्व  अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमले का मामला अब तूल पकड़ने लगा है । अधिवक्ताओं की इस लड़ाई में बार कौन्सिल उप्र कूद गया है। एक तरफ तो  कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ मुजरिमों की गिरफ्तारी की मांग लगातार कर रहा हैं। आज चौथे दिन उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह अधिवक्ता संघ भवन में पहुंचकर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब 2 बार के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पर हमले पर प्रशासन हीला हवाली कर रहा है तो आम जनमानस के साथ उत्तर प्रदेश का प्रशासन किस तरह का रवैया अपना रहा होगा।  उन्होंने अधिवक्ताओं में जोश भरते हुए कहा यदि हमलावर जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं होते और लूट के सामान बरामद नहीं होते तो पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता संघ वृहद आंदोलन को तैयार है ,उसके बाद वकीलों का एक जुलूस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कचहरी का चक्कर करते करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया जहां अधिवक्ताओं और प्रशासन की तीखी नोकझोंक भी हुई ।लंबी बहस के बाद प्रशासन ने वकीलों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द हमलावर औ

राजनीति में न आता तो देश की सेवा के लिए सेना में चला जाता - पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई

Image
जौनपुर । जनपद के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री सपा नेता शैलेन्द्र यादव ललई से राजनैतिक मुद्दों सहित अन्य तमाम बिन्दुओं पर " सच खबरें " की टीम ने बात चीत किया। श्री यादव ने बड़ी बेबाकी के साथ सभी सवालों का जवाब देते हुए सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है। अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की चर्चा करते हुए कहा कि चूंकि हमारा परिवार राजनैतिक परिवार है हमारे परिवार के लोग किसान रहने के साथ ही विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे और पंचायत की राजनीति में सक्रिय रहते हुए ब्लाक प्रमुख आदि पदों पर रहे हैं। अपने शैक्षिक जीवन काल में हमारा सम्पर्क केन्द्र की राजनीति करने वाले राजनैतिक स्व. चन्द जीत यादव से हो गया था।  सन् 1985 में युवा लोकदल के प्रदेश कार्यकारिणी में रखा गया, सन् 1991 में प्रदेश महासचिव बना दिया गया,पहला विधानसभा का चुनाव सन् 1993 में खुटहन विधानसभा क्षेत्र से लड़ा हार गया। इसके बाद सन् 2002 में बसपा के टिकट पर खुटहन विधानसभा से चुनाव मैदान में आया और जनता ने विधानसभा का सदस्य बनाते हुए विधानसभा में पहुंचा दिया है। सन्  2003 में दो तिहाई विधायकों

सरकारी राशन की दुकान बन्द मिली तो डीएम ने कराया सीज

Image
जौनपुर ।जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड मछलीशहर की न्याय पंचायत राजापुर पकड़ी में ग्रामसभा पुरा फगुई तथा विकासखण्ड मड़ियाहूं के ग्राम पंचायत बीबीपुर में कोटे की दुकान का निरीक्षण किया गया।   निरीक्षण के दौरान पूरा फगुई में कोटे की दुकान बंद मिली, जबकि आज से वहां राशन वितरण होना था। कोटेदार द्वारा दुकान पर स्टाक तथा रेट का बोर्ड नहीं लगाया गया था और न ही मौके पर स्टॉक रजिस्टर मौजूद मिला। जिलाधिकारी के पूछने पर कोटेदार द्वारा गोदाम से कितना राशन उठाया गया है तथा कितना वितरित किया गया है इसकी भी जानकारी नहीं दी जा सकी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मछलीशहर को निर्देश दिया कि कोटेदार द्वारा गोदाम से कितना राशन उठान किया गया है तथा कितना वितरित किया गया है इसकी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तथा दुकान को सीज कर दिया जाए। विकासखंड मड़ियाहूं के बीबीपुर में कोटे की दुकान पर राशन वितरण किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने कार्ड धारकों से राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा पूछा कि कोटेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य तो नहीं लिया जा रहा है। कार्ड धारको ने जिलाधिकारी को बताया कि कोटेदार द्वारा न

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी-कांग्रेस

Image
 जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर ने अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला करके लूट करने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में धरना प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अबिलम्ब कार्रवाई की मांग किया। उक्त धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट बार के दो बार अध्यक्ष रहे और वरिष्ठ अधिवक्ता है। इनके उपर जो जान लेवा हमला किया गया है वह पूर्व नियोजित खडयंत्रकारी है। हम इस कातिलाना हमले और लूट की घटना की घोर निन्दा करते है। पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। शासन सरकार चिन्हित करके समाज को नई दिशा देने वाले अधिवक्ता समाज की भी पीड़ा नही सुन रही है।लूट के आरोपी व हमलावर खुलेआम घूम रहे है,जिससे पुलिस अधीक्षक जौनपुर की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।शासन-सरकार के उत्पीड़नात्मक रवैए के कारण चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है उत्तर प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत हो रही है।यह स्थिति उस वक्त उत्पन्न हुई है जब धान के लिए यूरिया की सर्

बीजेपी में फिर पसरा मातम: अब विधायक की हुई मौत, यूपी में शोक

Image
लखनऊ : देवरिया जिले की सदर सीट के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक 75 वर्षीय जन्मेजय सिंह  का गुरुवार को देर रात लखनऊ में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। रात में उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हे पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कोरोना जांच हुई, जो निगेटिव आयी थी। इसके बाद रात 10 बजे हालत बिगड़ने पर उन्हेे लोहिया संस्थान रेफर किया गया। लोहिया संस्थान में मेडिसिन के डॉक्टरों ने उन्हे कार्डियोलॉजी विभाग रेफर किया। जहां पेसमेकर लगाने के दौरान उनकी मौत हो गई। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डा. विक्रम सिंह के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। जन्मेजय सिंह का जन्म 7 जुलाई, 1945 को गोरी बाजार के देवगांव में एक किसान परिवार में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम गुजराती देवी है और उनके तीन बेटे और चार बेटियां हैं। वर्ष 2000 में हुए विधानसभा उपचुनाव में वह पहली बार बसपा के टिकट पर विधायक बने थे। लेकिन इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। वर्ष 2012 में उन्होंने बसपा के प्रमोद सिंह को हराया था तो वर्ष 2017 में उन्होंने सपा उम्मीदवार जेपी जायसवाल को पराजित किय