Posts

Showing posts from January 20, 2021

राजधानी का अजीत हत्या काण्डः डा.एके सिंह का बयान बढ़ा सकता है पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की मुश्किलें

Image
राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में हुए अजीत सिंह हत्याकांड के दौरान घायल हुए शूटर की पहचान हो गई है। घायल शूटर अलीगढ़ का राजेश तोमर है। वह बागपत के सुनील राठी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। गत 6 जनवरी को हुए इस हत्याकांड में शूटर राजेश तोमर अजीत सिंह की गोली से घायल हो गया था। जिसका पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर डॉ एके सिंह ने इलाज करवाया था। ऐसा डाक्टर ने अपने बयान में कहा है।  अजीत सिंह की हत्या में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई को पुख्ता करने में जुट गई है। आपको बता दें कि इसी के तहत गत मंगलवार को सुल्तानपुर के डॉ एके के खिलाफ कोर्ट में भी पेश कर बयान दर्ज करा दिया गया है। कोर्ट में बयान दर्ज करने के बाद धनंजय सिंह कि मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि हत्या में नामजद ध्रुव सिंह और अखंड प्रताप सिंह को बी वारंट पर लाने की तैयारी हो गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभूतिखंड पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। डॉ एके सिंह ने कोर्ट को दिए गए बयान में वही बाते दोहराई है जो उन्होंने विभूतिखंड पुलिस से कही थी। डॉ ने पुलिस

लखनऊ में विल्डरो से जमीन चाहने वाले हुए ठगी के शिकार 2500 करोड़ रुपए की ठगी की घटना चर्चा में

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब 13 हजार खरीदारों से छह बिल्डरों ने लगभग 2500 करोड़ रुपए की ठगी की है। एफआईआर के बावजूद इन बिल्डरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रेरा भी आदेश के बाद शांत बैठ गया है।  लखनऊ में बिल्डरों ने लुभावने विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी की। इसका सिलसिला 2007 से शुरू हुआ जो 2017 तक बेधड़क चलता रहा। आवासीय योजनाओं के नाम पर बिल्डरों ने लोगों को ठगने का काम बिना किसी रोक टोक के किया। 500 से लेकर 800 करोड़ रुपए तक केवल एक-एक बिल्डर ने ठगी की है। यूपी रेरा व एनसीएलटी की ओर से कराई गई फॉरेंसिक ऑडिट में बड़ी ठगी की जानकारी हुई है। केवल लखनऊ के बड़े बिल्डरों ने ही 2500 करोड़ रुपए की ठगी की है।  सबसे बड़ी ठगी अंसल एपीआई ने की लखनऊ में लोगों को सबसे ज्यादा अंसल एपीआई बिल्डर ने ठगा है। जमीन न होने के बावजूद बड़े पैमाने पर बिल्डर ने लोगों को प्लॉट व मकान बेच दिए। अकेले इस योजना में ही 5000 से ज्यादा लोग अपने मकान व प्लॉट के लिए भटक रहे हैं। इस बिल्डर के अकेले ही करीब 800 करोड रुपए तक ठगने की बात सामने आई है। बिल्डर के खिलाफ यूपी रेरा में कुल 2546 लोगों

कोरोना काल में सेवक सेविकाओं ने निभाई बडी भूमिका : समन्वयक डा राकेश यादव

Image
प्रदेश मे पीयू एनएसएस को मिला पहला स्थान एनएसएस विशेष शिविर समारोह का आयोजन जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पतरही मे राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें स्वयं सेवक, सेविकाओं को सामाजिक धार्मिक जरूरत मंदो सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक किया गया। अच्छे कार्यों के लिए छात्रों शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिविर जागरूकता समारोह मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए पीयू के समन्वयक डा. राकेश यादव ने कहा कि युवा देश की ताकत होते है ,उनमें किसी भी दिशा दशा को बदलने का जज्बा होता है।छात्र सपने देखों लक्ष्य को निर्धारित करते रहो।निश्चित सफलता मिलेगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाओं ने कोरोना काल मे बडी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । जिसके चलते प्रदेश मे पहला स्थान पूर्वांचल विश्वविद्यालय को मिला।देश समाज मे लोगों की सेवा कर अच्छे व्यक्तिव का समग्र विकास कर सकते है। अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन अनिल यादव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे शिक्षा कि बडी भूमिका होती हैं।इसके लिए वीरान क्षेत्र में शिक्षा व्ववस

आठ साल की बच्ची के दुष्कर्मी की जमानत याचिका हुईं निरस्त

Image
 जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम के जज रवि यादव ने बुधवार को अपराध स. 282/20 धारा 376 A 376b आईपीसी व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना सिकरारा में आरोपी नन्दलाल की जमानत प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत अपराध की गम्भीरता एवम आरोपो की प्रकृति समाज पर पड़ने वाले प्रभाव बलात्कार के तथ्य को दृष्टिगत रखते हुये निरस्त कर दिया।  आरोपी ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।अपराध संख्या 82/20 थाना महराजगंज धारा 363 366 354ख भा द स एवम 7/8 में आरोपी बैभव पाठक की जमानत अर्जी न्यायाधीश से अभियोजन एवम बचाव पक्ष की बहस सुनने के उपरांत अपराध की गम्भीरता एवम समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए खारिज कर दिया। अभियोजन की तरफ से पैरवी राजेश कुमार उपाध्याय विशेष लोक अभियोजक पाक्सो ने किया।

बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को महज 30 दिन में कोर्ट ने फांसी की सजा

Image
तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर  हत्या केश में रिश्ते के चाचा को जनपद गाजियाबाद अदालत की पॉक्सो अदालत ने 20 दिन में सुनवाई करके बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या केश में  चाचा को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा का निर्णय दिया है। विशेष न्यायाधीश महेंद्र श्रीवास्तव ने सिर्फ 20 दिन की सुनवाई में अभियुक्त को दोषी पाया। कोर्ट ने आज दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। इसके अलावा एक लाख रुपये का जुर्माना भी दिया है। केस की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत में 10 गवाह पेश किए। इस सनसनीखेज घटना  में दोषी फैक्टरी कर्मचारी के ही खास दोस्त चंदन पांडेय ने अंजाम दिया था। आईपीसी की धारा 376 और 302 के साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को दोषी पाया गया है। बता दें कि गाजियाबाद में 19 अक्टूबर 2020 को कविनगर थाने में पीड़ित पिता ने सूचना दी थी कि उसकी तीन  साल की मासूम बेटी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों के शक पर पुलिस ने पीड़ित के जिगरी दोस्त चंदन पांडेय को उसी रात हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह बच्ची के बारे म

हज़रत फ़ातिमा ज़हरा की शहादत पर मजलिस में अकीदतमंदों ने पेश कियाआंसुओ का नज़राना

Image
जौनपुर । इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की बेटी व कर्बला के प्यासे शहीद हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मां जनाबे फातिमा ज़हेरा सल्वातुल्लाह अलैहा की शहादत पर जामिया इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में मजलिसों का आयोजन हुआ। इसमें मुल्क के मशहूर उल्माए कराम और विश्व विख्यात सोज़खान ने शिरकत की। वहीं अली जवाद ने मसायाबी कसिदाखानी करते हुए “बकीं में कब्र है वीरान आपकी बीबी, हम इस वजह से परीशां हैं।फातिमा ज़हेरा” पढ़ा तो उपस्तिथ जनसैलाब अपने आंसुओं को रोक नहीं सका। इस मौके पर मुस्लिम वर्ग के लोग पूरी तरह से गम में डूबे थे। सभी अधिकतर लोग काले लिबास पहने हुए थे तथा मदरसे में काले झंडे लगाकर लोग अपने गम का इज़हार कर हजरत मोहम्मद साहेब को नजराने अकीदत पेश कर रहे थे। साथ ही शहजादी फातिमा पर पड़ी मुसीबतों को याद कर लोग रोते बिलखते देखे गए। इससे महसूस हो रहा था कि, आज का दिन यौमे आशूरा जैसा है। इस मौके पर आखरी मजलिस को खेताब करते हुए शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि शहजादी फातिमा ने बच्चों की तरबियत का ऐसा नमूना पेश किया, जिसकी पूरी दुनिया में कोई द

150 आईपीएस अधिकारियों में 16 अधिकारी जाने कौन मिले उत्तर प्रदेश को

Image
उत्तर प्रदेश सरकार को इस साल 16 नए आईपीएस अफसरों का बैच मिल गया है। केंद्रीय गृह विभाग ने 2019 बैच के आईपीएस अफसरों (IPS Officers) का राज्यवार कैडर अलॉटमेंट (Statewise Cadre Allotment) कर दिया है। इनमें अलग-अलग राज्य के 150 नए आईपीएस अफसरों को बैच एलॉट किए गए हैं। इनमें 16 अफसरों का यूपी कैडर (UP Cadre) अलॉट किया गया है। बता दें कि यूपी कैडर पाने वाले अफसरों में 5 ऐसे हैं, जिन्हें गृह राज्य का ही कैडर एलॉट हुआ है, वहीं गृह राज्य राजस्थान वाले सबसे ज्यादा 6 अफसरों को यूपी कैडर मिला है। इनके अलावा हरियाणा के दो, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब से 1-1 अफसर यूपी कैडर में आए हैं। गृह राज्य वाले अफसरों में शाश्वत त्रिपुरारी, पुनीत द्विवेदी, शिवा सिंह, आयुष विक्रम सिंह और अभिजीत कुमार हैं। वहीं गृह राज्य राजस्थान वाले अफसर अनुकृति शर्मा, मानुष पारिक, चिराग जैन, अमित कुमावत, मनोज कुमार रावत और देवेंद्र प्रकाश मीणा प्रमुख हैं। इनके अलावा श्रुति श्रीवास्तव दिल्ली की हैं, जबकि आदित्य बंसल पंजाब और निमिष दशरथ पाटिल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। ये हैं 16 आईपीएस अफसर 1-शाश्वत त्र

आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनाये जाने की गति धीमी होने पर डीएम ने जातायी नाराजगी लाईसेंस खत्म करने की चेतावनी

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों तथा आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्डों की प्रगति की समीक्षा किया।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में लगे सभी नोडल अधिकारी कल शाम 6:00 बजे तक वैक्सीनेशन की तैयारी की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सभी एम.ओ.वाई.सी. उपजिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि 5 तथा 11 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन के पश्चात 16 जनवरी 2021 को प्रथम फेस का  टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कुल लक्ष्य 400 के सापेक्ष 309 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। उन्होंने बताया कि द्वितीय फेज हेतु 100 टीकाकरण टीम का गठन कर लिया गया है, द्वितीय फेस के लिए 50 सत्र स्थलों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी टीकाकरण 22, 28 तथा 29 जनवरी 2021 को होगा जिसकी कार्य यो

जनपद के 23443 लाभार्थियों को 97करोड़ 41लाख 40 हजार रुपये की राशि सीधे खाते में भेजी गयी

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से खाते में 97 करोड़ 41 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि  डिजिटल से खाते में प्रेषित की गई है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के 06 लाख 10 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को लगभग रुपये 290 करोड़ की धनराशि खाते में भेजी गयी, जिसमें से जनपद जौनपुर के 22816 लाभार्थियों को रु0 40000 की प्रथम किस्त तथा 850 लाभार्थियों को रु0 70000 की द्वितीय किस्त सहित कुल 23443 लाभार्थियों को रु0 97 करोड़ 41 लाख 40 हजार की धनराशि डिजिटल  से उनके खाते में भेजी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज गुरु गोविंद सिंह जयंती के शुभ अवसर पर लाभार्थियों को उनके खाते में धनराशि प्रेषित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के जीवन में बदलाव आएगा, सभी गरीब देशवासियों के सर पर छत होगी इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति के पास अपना घर होता है तो एक स्थिरता आती है तथा व्यक्ति का आत्मसम्मान बढ़ता है। प्रधानमंत्री जी ने कहा

सरलता एवं सादगी के धनी व्यक्ति थे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी- प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर

Image
जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी के निधन का समाचार प्राप्त होते ही में शोक की लहर दौड़ गई महाविद्यालय में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान साहब ने कहा की पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी का मोहम्मद हसन कॉलेज से बहुत निकट का संबंध रहा सिर्फ कॉलेज से ही नहीं बल्कि मोहम्मद हसन साहब जो  मछली शहर के जमीदार रहे उनसे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी का बचपन से संबंध एवं लगाव रहा मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की मान्यता दिलाने में 1994 में महाविद्यालय के उस समय के प्रबंधक डॉ अबू मोहम्मद साहब के साथ अथक प्रयास किया था उन्हीं के प्रयास से इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी का व्यक्तित्व सादगी,ईमानदारी से भरा हुआ था जौनपुर के लोगों से अत्यंत प्रेम करते थे साहित्यिक गोष्ठियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे दलित साहित्य के मर्मज्ञ थे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी का व्यक्तित्व कृतित्व  अनुकरणीय रहा है जौनपुर के लोगों को उनके व्यक्तित्व से हमेशा प

पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के निधन पर जिले में प्रबुद्ध जनो समाज सेवीयों ने शोक संवेदना व्यक्त किया

Image
  जौनपुर। पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के निधन पर जनपद के प्रबुद्ध जनो सहित तमाम समाज सेवी संस्थाओं द्वारा आज शोक सभा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है। शोक सभाओ में स्व माता प्रसाद के कार्यों को मील का पत्थर बताते हुए उनकी सादगी और सरलता की चर्चाएं की गयी। गांव से लेकर उचाईयों की बुलंदियों तक के सफ़र पर बातें किया गया।  इस क्रम में शहर की सिद्धपीठ के नाम से विख्यात बरिष्ट पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा जी की अध्यक्षता में कचहरी के पास एक शोक सभा किया गया। जिसमें वक्ताओं ने स्व माता प्रसाद के जीवन पर चर्चा करते हुए उनकी सहजता सरलता के बिषय में व्याख्यान देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस शोक सभा में स्व माता प्रसाद जी मित्र में शुमार पंडित चन्द्रेश मिश्रा ने बताया कि तहसील मछली शहर के कजियाना मुहल्ले में दलित जगरूप राम के पुत्र के रूप में 11अक्तूबर 1924  को माता प्रसाद का जन्म हुआ और 19/20 जनवरी 21की अर्ध रात्रि को गोलोक वासी हो गये।  पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि अपनी शिक्षा दीक्षा के पश्चात मड़ियाहू के बेलवां प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्य

सादगी सरलता की प्रति मूर्ति पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद जी दुनियां को कह दिया अलविदा

Image
पीजीआई में अर्ध रात्रि को ली आखिरी सांस आज स्व माता प्रसाद जी की अंत्येष्टि लखनऊ में ही की जायेगी जौनपुर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद का मंगलवार की रात 12:00 बजे पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया l राजनीति में स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम को अपना आदर्श मानने वाले माता प्रसाद जिले के शाहगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार विधायक रहे। 1980 से 1992 तक 12 वर्ष उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने इन्हें अपने मंत्रिमंडल में 1988 से 89 तक राजस्व मंत्री बनाया था। केंद्र की नरसिंह राव सरकार ने 21 अक्टूबर 1993 को इन्हें अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया और 31 मई 1999 तक यह राज्यपाल रहे। राज्यपाल पद पर रहते हुए उनको तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने पद छोड़ने को कहा तो उन्होंने दरकिनार कर दिया था। पूर्व राज्यपाल एक राजनेता के साथ साथ एक साहित्यकार के रूप में भी जाने जाते रहे हैं । उन्होंने एकलव्य खंडकाव्य, भीम शतक प्रबंध काव्य, राजनीति की अर्थ सतसई, परिचय सतसई, दि