Posts

Showing posts from July 13, 2020

थाना लाईन बाजार के कन्हाईपुर दलित की जमीन पर दबंग कर रहे हैं कब्जा पीड़ित न्याय के दर दर भटक रहा जिम्मेदार है मौन ?

Image
 जौनपुर।  जनपद में भूमाफियाओ का आतंक जहां बढ़ता जा रहा है वहीं पर पुलिस विभाग पीड़ितों की मदत में खासी अनदेखी कर रही हैं जिससे भू माफियाओ के हौसले बुलंद हैं। इन दिनों इनका हमला दलितों की जमीन मकान पर कब्जा करने पर अधिक जोर है। पीड़ित दलित शासन प्रशासन के चौखट पर न्याय की गुहार लगाते फिर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।  जी हाँ ताजा मामला शहर के थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित कन्हईपुर का है जय प्रकाश सरोज ने अपने पत्नी अर्चना सरोज के नाम से कन्हाईपुर में गाटा संख्या 380,381व 382 से 565.98 वर्ग फिट का बैनाम 20-12-19 को एक दलित से कराया था। जमीन में तीन कमरे भी बने थे। ताजा मामला यह है कि भूमाफिया सतीश सिंह व सुनील सिंह उर्फ पप्पू एवं त्रिलोचन सिंह निवासी ग्राम राजापुर खोरावीर थाना क्षेत्र नेवढ़ियां जबरिया यहाँ आकर फर्जी डेट एक्सपायर मुआयदा दिखा कर दलित की लाखों रूपये की जमीन हड़पने की योजना के तहत पुराने मकान में जबरिया टिन सेड आदि लगाते हुए कब्जा कर लिया है।  पीड़ित दलित जिलाधिकारी सहित एसपी और आईजी , डीआइजी अनुसूचित जाति आयोग आदि लगभग सभी अधिकारियों के चौख

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का आरोप: देश संकटों से जूझ रहा है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सरकार गिराने में जुटा है

Image
 लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमितों की निरंतर बढ़ती संख्या से स्थिति भयावह होती जा रही है। आज देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 879466 (लगभग 08.00 लाख) हो गई है। पिछले 24 घण्टों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29108 बढ़ गई है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यदि यही हाल रहा तो 19- 20 जुलाई, 2020 तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 10 लाख के डरावने आंकड़े को पार कर जाएगी। तिवारी ने कहा है कि इस देश का दुर्भाग्य है कि जब वह शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी ‘कोरोना महामारी’ का सामना कर रहा है। लेकिन भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में लगा रहा और अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने में लगा है। उन्हें हिन्दुस्तान के आम आदमी की चिन्ता नहीं है। सरकार कैसे गिरे, और कैसे बने ? अपनी सारी शक्ति इसी में लगा रहे हैं। राजस्थान में बनी रहेगी गहलोत सरकार- प्रमोद तिवारी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतन्त्र में यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है। तिवारी ने कहा इसकी जितनी भ

भदेठी कान्ड:जेल में निरूद्ध एक अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने फिर चलाया कानून का डन्डा आफताब आलम पर लगा रासुका

Image
                            भदेठी गांव   जौनपुर । थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी कान्ड के मामले को लेकर पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए जेल में निरूद्ध  अभियुक्तो के प्रति आज भी कानूनी सिकंजा कसती ही जा रही है । यह किसके इसारे पर हो रहा है समझना कठिन तो नहीं है लेकिन मार पीट एवं आगजनी की इस घटना में एक पक्ष पर कानून के हर डन्डे बरसाये जा रहे हैं वहीं एक पक्ष की तहरीर लेकर मुकदमा लिखाने की जरूरत नहीं समझा गया है जो चर्चा का बिषय बना है।  यहाँ बतादे कि सपा जावेद सिद्दीकी के उपर रासुका लगाने के बाद अब थाना सरायख्वाजा की पुलिस ने भदेठी काण्ड में अभियुक्त बनाये गये आफताब आलम उर्फ नूर आलम उर्फ हिटलर के विरुद्ध रासुका लगाने की कार्यवाही की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मु.अ.सं.- 154/20धारा-147,148,149,323,504,506, 34, 307,427,429,452,436,188,269 भादवि 7CLA ACT व 3(2)5SC/ST ACT 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 3 माहामारी अधिनियम, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व मु0अ0सं0-156/20 धारा-3(1)यू.पी. गैगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त आफताब आलम उर्फ नूर आलम उर्फ हिटलर पुत्र

कांग्रेस विधि विभाग के जिला अध्यक्ष राजन का हुआ स्वागत

Image
जौनपुर । कांग्रेस विधि विभाग के जिला अध्यक्ष बनाए गए राजन तिवारी ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक  नदीम जावेद  से  मुलाकात कर जनपद की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर कि विस्तार पूर्वक चर्चा किया , कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विस्तार  से बात किया गया । मुलाकात के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद  ने श्री तिवारी को पार्टी का पटका पहनाकर किया सम्मानित, ज्ञात हो कि राजन तिवारी पं० भगवती दीन तिवारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व विधायक व स्व० गिरिजा देवी तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य,पूर्व प्रत्याशी विधान सभा मछली शहर के पौत्र हैं वे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व: रत्नेश तिवारी जी के पुत्र हैं  इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,अल्पसंख्यक शहर  अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव कलेंदर बिन्द, सद्दाम शमसाद, अंकुल मौर्य, सुरेंद्र शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे ।

देश वासियों की आशाओं अपेक्षाओं की पूर्ति कर रही है मोदी जी की सरकार - कामेश्वर सिंह

Image
जौनपुर। भाजपा द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने के अभियान के तहत आज मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री रामेश्वर सिंह ने कहा  सरकार अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति करते हुए तेज गति से आगे बढ़ रही है। महामारी कोरोना को भारत में आने पर कुछ लोगों ने आशंका जताई थी कि जब कोरोना भारत पर हमला करेगा तो भारत पूरी दुनियां के लिए संकट बन जाएगा, लेकिन आज देशवासियों ने यह सिद्ध करके दिखा दिया है कि विश्व के सामर्थ्यवान और संपन्न देशों की तुलना में भारतवासियों का सामूहिक सामर्थ्य और क्षमता अभूतपूर्व है। प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह ने कहा कि श्रमिक, प्रवासी, छोटे उद्यमी, रेहड़ी, ठेला लगाने वाले, दुकानदार सभी ने कष्ट झेले हैं। इनकी परेशानी दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि धारा 370 और 35(अ) को समाप्त करने, अयोध्य

सपा विकास की राजनीति करती है तो भाजपा जाति धर्म के नाम पर जनता को बांटने का काम करती है - गुलाब चन्द सरोज

Image
जौनपुर।  सपा नेतृत्व के निर्देश पर जनपद में आह्वान पत्र वितरित करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत केराकत विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज के नेतृत्व में लगातार आह्वान पत्र वितरित किया जा रहा है। इस क्रम में आज सपाइयों ने सायकिल यात्रा करते हुए भदेवरा, भुईली, परौवां ,देवाकलपुर सहित कई गांवो में जाकर आह्वान पत्र घर घर देते हुए सपा की नीतियों और विकास की योजनाओं के बिषय में जानकारी दिया। इस अवसर पर भदेवरा गांव में ग्राम प्रधान सत्यानन्द चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश की सरकार क़ानून व्यवस्था से लेकर विकास के मुद्दे पर फेल हो चुकी है। सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही है ।उन्होंने कहा सपा शासन काल की परियोजनाओं के लिए जान बूझ कर योगी सरकार पैसा नहीं दे रही है जिसके कारण सपा शासन काल में जिले के विकास हेतु परियोजनाएं ठप पड़ी हुई है।  उन्होंने कहा कि सपा विकास की पक्षधर है तो भाजपा जनता को जाति धर्म में बांटने का काम करती है इस लिए जनता

योगी राज में अब तक कुल 122 कुख्यात अपराधियों को किया गया ढेर

Image
 लखनऊ- प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए   अब तक योगी राज में  122 अपराधी मारे गये है  साथ ही कुल 6126 एनकाउंटर किये गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2017 से 10 जुलाई 2020 के बीच यूपी पुलिस ने कुल 6126 एनकाउंटर किए. इस दौरान 13361 अपराधी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए। इनमें122 दुर्दांत अपराधी ढेर हुए, जबकि 13 जवान शहीद हुए।आठ पुलिसकर्मी तो कानपुर के चौबेपुर मुठभेड़ में ही शहीद हुए। इसी तरह 2293 अपराधी ऐसे थे, जिन्हें मुठभेड़ के दौरान गोली लगी और वे घायल हो गए। योगी राज के ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने विकास दुबे एंड गैंग समेत 122 दुर्दांत अपराधियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान 894 पुलिसवाले भी गोली लगने से घायल हुए, जबकि 13 को शहादत प्राप्त हुई। सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक के योगी राज में सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ और आगरा में हुए। मेरठ में कुल 2070 मुठभेड़ों में पुलिस ने 3792 अपराधी गिरफ्तार किये। इनमें 1159 गोली लगने से घायल हुए, जबकि 59 को पुलिस ने मार गिराया। इसके बाद आगरा में 1422 एनकाउंटर्स किए ग

अस्थाई जेल से सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर जिला तड़ीपार हुआ फरार

Image
 जौनपुर । थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित पंचहटिया में बनाये अस्थाई जेल से डेढ़ माह के अन्दर बन्दी को फरार होने की दूसरी घटना हो गयी है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। खबर है कि अस्थाई जेल में बन्द जिला बदर का उलंघन करने के आरोपी रविवार की रात जेल से फरार हो गया कैदी के भागने की खबर से जेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच , उसकी गिरफ्तारी करने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार गत 7 जुलाई को बख्शा थाने की पुलिस ने जिला बदर अपराधी 1. अनिल यादव पुत्र केदारनाथ यादव नि0 गोपालापुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर  2. फारुख नट पुत्र दुखरन नट निवासी सुंगुलपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर धारा 110 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम  1970 का अपराध करने के कारण  गिरफ्तार किया गया  था । दोनो को पचहटिया में बने अस्थायी जेल में बंद किया गया था । जहां से रविवार की रात फारुख नट जेल से फरार हो गया । बन्दी को फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई उसे पकड़ने के लिए दबिशे शुरू हो गयी है ।इससे पहले इसी जेल से बीते माह में हत्या एवं चोरी के आरोप में जेल में निरूद्ध