अब चुनावी रंजिस कानून व्यवस्था के लिये बनता जा रहा है बड़ा संकट
जौनपुर । मल्हनी के उप चुनाव में मतदान के पश्चात अब समर्थकों के बीच तनाव और मारपीट की स्थितियां उत्पन्न होने लगी है। इसमें बक्शा थाना क्षेत्र कुछ अधिक जोर पकड़े हुए हैं ताजा मामला थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव का है यहाँ पर पहलें शुक्रवार 6नवम्बर को मारपीट हुईं इसके बाद वही पर शनिवार को दूसरे दिन भी सपा कार्यकर्ताओं एवं निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई मार पीट में लाठी-डंडे ईंट पत्थर आदि जम कर चलें है। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ गांव में पहुंचे । पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान जगदीश निषाद का कथन है कि 15 वर्षीय पुत्री गुड़िया सुबह स्कूल जा रही थी। रास्ते में यादव बस्ती के कुछ सपा के लोगों ने रोककर बस्ती के रास्ते से जाने पर एतराज करते हुए गाली गलौज दिया। बात निषाद बस्ती में पहुँची तो दोनों तरफ से दर्जनों युवक आमने सामने हो गए। दोनो तरफ से हुई मारपीट में सपा