Posts

Showing posts from November 7, 2020

अब चुनावी रंजिस कानून व्यवस्था के लिये बनता जा रहा है बड़ा संकट

Image
जौनपुर । मल्हनी के उप चुनाव में मतदान के पश्चात अब समर्थकों के बीच तनाव और मारपीट की स्थितियां उत्पन्न होने लगी है। इसमें बक्शा थाना क्षेत्र कुछ अधिक जोर पकड़े हुए हैं ताजा मामला थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव का है यहाँ पर पहलें शुक्रवार 6नवम्बर को मारपीट हुईं इसके बाद वही पर शनिवार को दूसरे दिन भी सपा कार्यकर्ताओं एवं निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई मार पीट में लाठी-डंडे ईंट पत्थर आदि जम कर चलें है। मारपीट की इस घटना  में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ गांव में पहुंचे । पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा  है। ग्राम प्रधान जगदीश निषाद का कथन है कि 15 वर्षीय पुत्री गुड़िया सुबह स्कूल जा रही थी। रास्ते में यादव बस्ती के कुछ सपा के लोगों  ने रोककर बस्ती के रास्ते  से जाने पर एतराज करते हुए गाली गलौज दिया। बात निषाद बस्ती में पहुँची तो दोनों तरफ से  दर्जनों युवक आमने सामने हो गए। दोनो तरफ से हुई मारपीट में सपा

पुलिस ने याता यात जागरूकता के साथ वाहनों का चालान कर वसूला 45000 रूपये

Image
  जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश में चलाये जा रहे यातायात माह जागरुकता अभियान के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जानरुक करने के लिए स्कूल के बच्चों व पुलिस के जवानों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी । इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर  रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर  जितेन्द्र दुबे व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  एस पी0 सिंह, जौनपुर के द्वारा स्कूल के बच्चों को सोशल डिस्टेशिंग से बैठाकर यातायात नियमों के विषय में सम्बोधित किया गया। अंत में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 संजय कुमार द्वारा यातायात नियमों के जागरुकता के विषय में विस्तृत उद्दबोधन करते हुए हेलमेट सीट बेल्ट लगा करके वाहन चलाने व उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करने की जानकारी दिया गया तथा उक्त कार्यक्रम में प्रोजेक्टर द्वारा विडियो दिखाकर व यातायात जागरुकता हेतु पम्पलेट का वितरण कर जागरुक किया गया ।  तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा  हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया, रैली को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर याताया

जबरिया अबैध संबंध बनाने को लेकर फिर एक दलित की बेटी हुईं आग के हवाले

Image
  बलिया । प्रदेश में लड़कियां असुरक्षित नजर आ रही हैं। सरकार के सभी प्रयास कागजी साबित हो रहे हैं। प्रदेश में आए दिन लड़कियों के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। कभी लड़कियों के साथ रेप किया जा रहा है, कभी बदला लेने के लिए उनकी हत्या की जा रही है तो वहीं कभी उन्हें आग के हवाले कर दिया जा रहा है। ताजा मामला जनपद बलिया जिले से है। जहां पर एक युवक ने अवैध संबंध को लेकर एक नाबालिग को आग के हवाले कर दिया है।  यूपी के बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा ग्राम में बीती रात एक 15 साल की नाबालिग दलित किशोरी को अवैध संबंध बनाने को लेकर एक युवक द्वारा जलाने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दुबहर थाना के प्रभारी अनिल चन्द्र तिवारी के अनुसार दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा ग्राम के रहने वाले किशोरी के पिता ने आज शिकायत की है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को कल रात उसके गांव के ही रहने वाले कृष्णा गुप्ता 21 ने अवैध संबंध को लेकर जला दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई। किशोरी को

सब्जियों और दाल के बढ़ते दाम को रोकने के लिये आढ़तियों के गोदाम में डीएसओ का छापा

Image
जौनपुर । दाल आलू प्याज के दामों में हो रही जबर्दस्त मुल्य बृद्धि से अब सरकार को भी पसीने छूट रहे है तभी तो अब सरकार कालाबजारी एवं जमाखोरी रोकने के लिए सरकारी मशीनरी को लगा दिया है। इस क्रम मे आज जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने  नयी सब्जी मंडी में आढ़तियो के यहाँ छापा मारी किया है। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार  वर्तमान में प्याज, आलू व दाल की कीमतों में अनावश्यक रूप से वृद्धि हो रही है। इस सम्बन्ध में आलू, प्याज, सब्जियों एवं दालों के विक्रय मूल्य पर कड़ी निगरानी रखते हुए कालाबाजारी अथवा जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, उक्त के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि शासन द्वारा प्याज के थोक व्यापारियों पर भण्डारण सीमा 25 मी0टन एवं फुटकर विक्रेताओं के लिए 02 मी0टन निर्धारित की गयी है। आज नवीन मण्डी स्थल, चैकियां स्थिति 05 थोक विक्रेताओं के गोदामों की जांच की गयी, जांच में सभी विक्रेताओं के पास अनुमन्य सीमा के अन्दर प्याज पाया गया। मौके पर सभी विक्रेताओं द्वारा प्याज का थोक

पटाखों की बिक्री में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाये - डीएम

Image
जौनपुर । दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी की दुकानों को अस्थाई लाइसेंस देने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट स्थित सभा  कक्ष में बैठक की गई।     बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पटाखों की बिक्री के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशरू पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि साइलेंस जोन जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, प्राथमिक विद्यालय, जिला हेल्थ केयर सेंटर, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय, धार्मिक स्थल तथा अन्य शांत घोषित क्षेत्रों के 100 मीटर के अंदर पटाखे न फोडे़ जाए। ऐसे पटाखों का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा जिसमें एंटीमनी, लिथियम, मरकरी, आरसेनिक, लेड के कंपाउंड या स्ट्रांसियम क्रोमेट या बेरियम साल्ट का प्रयोग किया गया हो। श्रृंखलाबद्ध पटाखे/लड़ी का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। पटाखों की ऑनलाइन बिक्री नहीं की जाएगी।       जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में पटाखों के लाइसेंस की अनुमति देने का अधिकार सिटी मजिस्ट्रेट तथा तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी को होगा। उन्होंने कहा कि पटाखे बिक्री के लाइसेंस के लिए अपना आवेदन संबंधित

स्वास्थ्य शिविर में 150 बीड़ी श्रमिकों का हुआ उपचार

Image
  जौनपुर। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय श्रम कल्याण संगठन (इलाहाबाद परिक्षेत्र) द्वारा बीड़ी श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में आजाद शिक्षा केंद्र रासमण्डल के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम कल्याण एवं अपर आयुक्त इलाहाबाद चन्द्रदेव, और विशिष्ट अतिथि राजनाथ सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड रहे। स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चन्द्रदेव ने श्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बीड़ी श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही अपील भी किया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना/पेंशन में लोग अपना रजिस्ट्रेशन करायें व स्वयंसेवी संगठनों के लोग इसमें अपना सहयोग दें। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि राजनाथ ने भी सभी श्रमिक प्रतिनिधियों विशेषकर कार्यक्रम के निदेशक आजाद शिक्षा केंद्र निसार अहमद खान को धन्यवाद ज्ञापित किया और अपील की कि बीओसी बोर्ड में कहीं किसी श्रमिक को पंजीयन-नवीनीकरण एवं योजनाओं में दिक्कत आ रही है तो हमें सूचित करें।

पत्रकार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ जौनपुर के पत्रकारों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा पत्रक

Image
  जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी के विरुद्ध की गयी उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के विरोध में आज जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में जौनपुर के पत्रकारों ने बैठक करके महाराष्ट्र सरकार के कृत्यों की निन्दा करते हुए प्रदर्शन कर बजरिये जिलाधिकारी राष्ट्रपति  एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्रक भेजते हुए मांग किया है कि खबरों को लेकर पत्रकार के खिलाफ गलत तरीके से आवाज दबाने की कोशिश करने वाली महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही किया जाये तथा देश में पत्रकारों के सम्मान एवं सुरक्षा की व्यवस्था किया जाये।  इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नव गोस्वामी के खिलाफ कार्यवाही करके मीडिया की स्वतंत्रता खत्म करने का घृणित कार्य किया है। मीडिया तो समाज के हितों की लड़ाई लड़ता है। और भ्रष्टाचार से पर्दा उठाता है ताकि समाज के लोग सुखी रह सके। खबरों को लेकर पत्रकार उत्पीड़न किया जाना हर दृष्टि से निन्दनीय है। पूरे देश के पत्रकारों को चाहिए