Posts

Showing posts from September 17, 2022

योगासन प्रतियोगिता से उभरेंगी प्रतिभाएं - गिरीश चंद्र यादव

Image
स्वास्थ्य को बनाएं अपना मौलिक अधिकार - दिनेश टंडन जौनपुर । भारत सरकार के द्वारा योगासन को खेल में सम्मिलित किए जाने के उपरांत जनपद में प्रथम बार नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हवन और यज्ञोपवीत संस्कार द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा बताया गया की योगाभ्यास को खेल के रूप में मान्यता देनें से युवाओं को कैरियर बनानें में एक बेहतरीन विकल्प मिलेगा। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन द्वारा बताया गया की हर व्यक्ति को स्वास्थ्य को अपना मौलिक अधिकार बनानें की आवश्यकता है जिसके लिए योगाभ्यास एक बेहतर सशक्त माध्यम हो सकता है। खेल मंत्रालय द्वारा अलग -अलग आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग आसनों की प्रतियोगिताओं का निर्धारण किया गया है जिसमें एक सौ से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया गया। सब-जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर  क्रमशः आंचल पटेल ,विनाक्षी ,अन्नु यादव रहीं। सब-जूनियर बालक वर्ग में प्रथम

समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के आह्वान पर जौनपुर के युवाओं ने किया रक्तदान

Image
जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को नगर के ईशा हॉस्पिटल में ज्ञान प्रकाश सिंह मुख्य ट्रस्टी श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे व रक्तदान किया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर ईश्वर से प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। अंत में ज्ञान प्रकाश सिंह ने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ निर्मल श्रीवास्तव, पूर्णिमा यादव, संतोष कन्नौजिया व मोहित मौर्या मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में रामकृष्ण दूबे, मयंक नारायण,अंजू सिंह, शैलेंद्र सोनकर शैलेंद्र सोनकर, सुजीत सिंह,पवन सिंह, मुन्ना सिंह,राजेश किशोर,रामजी, नीरज श्रीवास्तव, सिप्पिन रघुवंशी, दीपक उपाध्याय,आनन्द यादव,हर्ष सिंह, राहुल, विशाल, अवनीश, ऋषि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अन्त में समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शादी के आठ साल बाद खुला राज कि पति क्यों नहीं बना रहा था पत्नी संबंध, पत्नी को बार-बार दबाव बनाने पर पता चला वो तो...

Image
गुजरात के वडोदरा से एक ऐसा मामला शोसल मीडिया पर वायरल है जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। यहां रहने वाली एक महिला को उसकी शादी के आठ साल बाद पता चला कि उसका पति पहले 'एक महिला' था। वह लिंग परिवर्तन करवा कर पुरुष बना था और उसके बाद महिला से शादी रचाई थी। जब महिला को इस बारे में पता चला तो उसके होश ही उड़ गए। इसके बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है।   शीतल(बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसके पहले पति की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उसकी एक 14 साल की बेटी भी है। इसके बाद उसने दोबारा शादी करने का निर्णय लिया। करीब नौ साल पहले उसकी मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट पर विराज वर्धन नाम के एक शख्स से हुई। इसके बाद दोनों 2014 में परिवार की रजामंदी से शादी के बंधन में बंध गए।  शीतल ने बताया, शादी के बाद वह अपने पति विराज के साथ हनीमून पर कश्मीर गई थी। यहां आने के बाद विराज अपनी पत्नी शीतल में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता था। शीतल ने बताया, कई दिनों तक विराज ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उसने जब भी इसके लिए दबाव डा

चकबन्दी अधिकारी सहित चार लोगो पर जाल फरेब का मुकदमा दर्ज विवेचना जारी

Image
जौनपुर। धनोपार्जन के लिए चकबन्दी विभाग के कर्मचारियों द्वारा ऐसे ऐसे हैरतअंगेज कारनामें किये जाते है कि उसकी चक्की में आम जनता को सालो साल पिसना पड़ता है। लेकिन विभाग के लोग जब फंसते है तो उनको भी दिन में तारे ही नजर आते है। जी हां ऐसा ही एक मामला जनपद के तहसील शाहगंज क्षेत्र का चर्चा में आया है जिसमें शाहगंज के चकबन्दी अधिकारी सहित चार कर्मचारियों पर थाना शाहगंज में मुकदमा पंजीकृत हो गया है  खबर है कि एक ही नंबर की जमीन को कई बार बेचने के मामले में शाहगंज थाने की पुलिस ने चकबंदी अधिकारी सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी और षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज किया है। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव निवासी जवाहर लाल दूबे ने तहरीर दी कि उनकी मां विद्या देवी व परिवार के लोगों ने 1981 में हीरावती देवी से जमीन ली। उसमें हीरावती के पति राधेश्याम गवाह थे। उस जमीन पर उनका परिवार काबिज हो गया। मगर 36 साल के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसी जमीन को किसी और को बेच दिया गया। अराजी नंबर की पूरी जमीन उनके परिवार ने खरीदी थी लेकिन इसी जमीन को दो-तीन बार बेचा गया। उन्होंने बताया कि उस जमीन क

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया भगवान विश्वकर्मा की जयंती

Image
जौनपुर। शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर भारतीय मजदूर संघ द्वारा रोडवेज कार्यालय पर जयंती मनायी गयी जिसमें भारी संख्या में रोडवेज कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग विद्युत विभाग पीडब्ल्यूडी तमाम महत्वपूर्ण विभागों से कर्मचारी एकत्र हुए भगवान जी की पूजा श्रद्धा भावअर्चना के बाद अपने विचारों को व्यक्त करते हुए अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ फूलचंद भारती ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की देन थी। जिस युग में किसी प्रकार की तकनीकी कंप्यूटर आदि का जन्म आविष्कारनहीं हुआ था भगवान विश्वकर्मा की देन थी इतने  बड़े-बड़े  कल कारखाने रेल बस  बड़े बड़े पुल तमाम कार्य मानव समाज जीवन उपयोगी युक्त केलिए उनके साधन उपयोग की रचना राष्ट्र निर्माणकी उनके ही बुद्ध की देन थी आज पूरे विश्व के मानस पटल पर देश तमाम संसाधनों से बढ़ता खुलता जा रहा है मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए भारतीय मजदूर संघ सदैव तत्पर है ऐसे लोगों से भी सावधान किया गया है कि एक श्रमिक मजदूर जो अपनी  खून पसीने से दिन रात मेहनतकरता है उसकी मजदूरी को देने में कुछ लोग  अमानवीय कृत्य करते हैं कि उनके हक मजदूरी देने में शोषण पीड़ा पहुंचाने का कार्य

पीयू में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जी की जयंती, मंत्रोच्चार के बीच किया गया हवन पूजन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभाग के वर्कशाप में विश्वकर्मा पूजन धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष ने  कहा कि विश्वकर्माजी देवशिल्पीकार थे। यानी की देवताओं के वास्तुकार के रूप में पूजा जाता है।  मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा जी में अपने शक्ति से  देवताओं के उड़ान रथ, महल और हथियार का भी निर्माण किया था। यहाँ तक की यह भी माना जाता है की इंद्र का महा अस्त्र जो ऋषि दधिची की हड्डियों से बना हुआ था वह भी विश्वकर्मा ने ही बनाया गया था। इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रो. रजनीश भास्कर ने कहा कि विश्वकर्मा जी न सिर्फ स्वर्ग बल्कि उन्हें इस पूरे सृष्टि का निर्माता माना जाता है। उन्होंने सतयुग में सोने की लंका जहाँ  रावण रहा करता था, त्रेता युग में द्वारका शहर, जहाँ श्री कृष्ण थे, द्वापर युग में हस्तिनापुर शहर का निर्माण कराया था। प्रो. संदीप कुमार सिंह के साथ संकाय अध्यक्ष ने वर्कशॉप की मशीनों का निरीक्षण किया और मशीनों के रख-रखाव पर प

ग़मगीन माहौल में शीराजे हिन्द का ऐतिहासिक चेहलुम सम्पन्न

Image
जौनपुर । शीराजे हिन्द जौनपुर का एतिहासिक चेहलुम शनिवार हो गमगीन माहौल में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इमाम बारगाह शेख मुहम्मद इस्लाम से उठा जुलूस देर रात सदर इमाम बारगाह पहुँचा जहाँ या हुसैन अलविदा की सदा के साथ नम आँखों से सभी ताजिये एवं तुर्बत सुपुर्दे खाक किये गये। कार्यक्रम का आरम्भ शुक्रवार को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से हुआ। तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस हुई. जिसकी समाप्ति पर जौनपुर नगर एवं बाहर से आयी अंजुमनों ने नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर किया गया। प्रात: 5 बजे एक मजलिस हुयी, जिसके बाद आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम रजिस्टर्ड ने किया इस कार्यक्रम का संचालन सैय्यद अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट ने किया। दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम का आरम्भ 1 बजे दिन मजलिस से हुआ , जिसको मौलाना सैय्यद नदीम जैदी फैजाबादी ने सम्बोधित किया। मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुर्बत निकाली गयी जो ताजिये के साथ एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्तों पानदरीबा रोड, हमाम दरवाजा, काजी की गली, पुरानीबाजार होता

महारक्तदान शिविर के जरिए रक्तदान करके जनपद में मानाया गया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

Image
  लगभग सभी कार्यक्रमो में शिरकत किये प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव  जौनपुर। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर जनपद में विविध कार्यक्रमो के साथ महा रक्तदान शिविरो का आयोजन करते हुए सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो के द्वारा प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत शासन के निर्देश पर जनपद के कुल 10 रक्तदान केंद्रों पर महारक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिला पुरुष चिकित्सालय, आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक आईएमए भवन, श्रीराम मेमोरियल ब्लड एंड कम्पोनेन्ट सेंटर के सहयोग से सीएचसी मड़ियाहूं एवं सीएचसी सतहरिया, आरके हास्पिटल ब्लड एंड कम्पोनेन्ट सेंटर के सहयोग से सीएचसी महराजगंज, अनीता हास्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सेंटर शाहगंज के सहयोग से उनके स्वयं के सेंटर पर, कृति हास्पिटल बदलापुर, ईशा हास्पिटल जौनपुर के ब्लड बैंक, कृष्णा हार्ट केयर एंड मैटर्निटी होम के ब्लड बैंक केंद्रों पर महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिला चिकित्सालय में प्रातः 10 बजे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने फीता काट कर महारक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार

सपाईयो ने हवन पूजन के साथ मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव की अगुवाई में भगवान विश्वकर्मा की जंयती को पूजा हवन करके मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विश्कर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्कर्मा ने कहा भगवान विश्कर्मा को हिन्दू मान्यताओं और ग्रंथो के अनुसार निर्माण एंव सृजन का देवता माना गया है ऐसा माना गया है कि सोने की लंका का निर्माण इन्होंने किया था भारतीय संकृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देवता माना गया है। उन्हें हिन्दू संस्कृति में यंत्रों का देव माना गया है भगवान विश्वकर्मा को सुख सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक यंत्रों व शक्ति सम्पन्न भौतिक साधनों चरमोत्कर्ष को प्राप्त करता रहा। प्राचीन शास्त्रों में वैमानिक विद्या नवविद्या यंत्र निर्माण विद्या आदि का भगवान विश्कर्मा ने उपदेश दिया है। माना जाता हैं कि प्राचीन समय में स्वर्ग लोक लंका, द्वारिका, हस्तिनापुर जैसे कई नगरों के निर्माणकर्ता भी भगवान विश्वकर्मा ही रहे है। भगवान विश्वकर्मा के अनेक रूप बताए गये है उन्हें कहीं पर दो बाह

मोदी जी का व्यक्तित्व हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत- आईजी के सत्यनारायाण

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का विषय - "एक राष्ट्र निर्माता की संघर्ष यात्रा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक प्रेरणा स्रोत व्यक्तित्व"  इस संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल पुलिस आयुक्त के सत्यनारायण रहे एवं विशिष्ट अतिथि सीओ कुलदीप गुप्ता रहे।  संगोष्ठी में अपने व्याख्यान देते हुए मुख्य अतिथि आई जी के सत्यनारायन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने जीवन में सम्पूर्ण जीवन का लक्ष्य बचपन से ही तय कर अपना मार्ग चुन लिया था लक्ष्य उनका बिल्कुल सीधा था सारी बाधाओं को पार करते हुए उन्होंने जीवन के हर क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने व्यक्तित्व का प्रभाव डालना। हर किसी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए अंत में अपनी लिखी हुई पांच पुस्तकों में से एक पुस्तक (कोशिश से कोहिनूर) के बारे में भी बताया उनकी लिखी हुई किताब  से छात्रों में पढ़ने का शौक देखने को मिला छात्रों के पूछे गए सवाल पर अपने लक्ष्य तक पहुंचने का सूत्र भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

जेसीआई लोगों को जागरूक करने का करती है कार्य - दिनेश टण्डन

Image
जौनपुर। जेसीआई द्वारा अध्यक्ष एवं सप्ताह चेयरमैन के संयुक्त सहयोग से नगर के एक होटल में महान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। संस्थाध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों को अवगत कराया कि जेसीआई संस्था 58 वर्ष पुरानी संस्था है। प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को यह महान दिवस हमारे पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में किया जाता है। तत्पश्चात सप्ताह चेयरमैन द्वारा साप्ताहिक कार्यकाल के रिपोर्ट में लोगों को बताया कि संस्था द्वारा पूरे सप्ताह नगर भर में विभिन्न कार्यक्रम को किया गया। इन कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले सभी कार्यक्रम निदेशको को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सप्ताह में किये गये सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि जेसीआई सदैव लोगों को जागरूक करने का कार्य करती रहती है जिसमें साईकिल रैली एक बहुत ही सफल प्रयास रहा। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जेसीआई में ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों में नेतृत्

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने नेतृत्व में देश को नयी दिशा दी- गिरीश चन्द यादव मंत्री

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द यादव, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ’ प्रिंशु, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा संयुक्त रुप से अंत्योदय के उपासक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों एवं निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उन्होने अपने नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश एक समृद्ध शक्तिशाली देश के रूप में उभर कर सामने आया है। सदस्य विधानसभा परिषद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए,उनके नेतृत्व में देश नए नए आयाम को प्राप्त कर रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में काम करते हुए जनपद के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।  यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगाई गई है जिसमें आम जनम

सरकारी कर्मचारियों के निलंबन को लेकर हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि किसी कर्मचारी को तीन माह से ज्यादा निलंबित नहीं रखा जा सकता। यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने प्रयागराज के हंडिया थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर केशव वर्मा की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम व अधिवक्ता अतिप्रिया गौतम को सुनकर दिया है। इसी के साथ कोर्ट ने इंस्पेक्टर वर्मा के निलंबन पर रोक लगा दी है। साथ ही एसएसपी प्रयागराज से चार सप्ताह में याचिका पर जवाब मांगा है। पुलिस इंस्पेक्टर केशव वर्मा को 11 अप्रैल 2022 को निलंबित कर दिया गया था। तीन माह बीत जाने के बाद भी उसे कोई विभागीय चार्जशीट नहीं दी गई थी। याची को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील नियमावली) 1991 के नियम 17 (1)(क) के प्रावधानों के तहत निलंबित कर पुलिस लाइन प्रयागराज में अटैच कर दिया गया था। याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम का तर्क था कि निलंबन आदेश नियम एवं कानून के विरुद्ध है। निलंबन आदेश हुए तीन माह से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन विभाग ने याची को अब तक कोई विभागीय चार्जशीट नहीं दी है। इस प्रकार निलंबन

प्रेमिका से मिलने पहुंचा आजमगढ़ से मिर्जापुर तो ग्रामीणो ने चोर समझकर कर दी पिटाई फिर पुलिस के हवाले जानें कहांनी

Image
प्रेमिका की शादी के बाद भी उससे मुलाकात की हसरत ने प्रेमी को मुसीबत में डाल दिया। प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी आजमगढ़ से करीब 150 किलोमीटर दूर मिर्जापुर पहुंच गया। आधी रात प्रेमिका के ससुराल में घुसने की कोशिश की तभी किसी की नजर पड़ गई। लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाया और प्रेमी को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। पुलिस के हवाले होते ही प्रेमी ने असलियत उगल दी। फिर क्या था। प्रेमिका भी पानी-पानी हो गई। इसी बीच पति के फैसले ने सभी को चौंका दिया। पति ने पत्नी से उसके प्रेमी के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आजमगढ़ की रहने वाली एक युवती की शादी अहरौरा के एक मोहल्ले में हुई है। शादी से पहले से ही उसका किसी युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। शादी होने के बाद भी संबंध खत्म नहीं हुआ। दोनों एक दूसरे से सोशल मीडिया के माध्यम से बातें करते रहे। फोन पर भी बातचीत होती रही। चर्चा तो यह भी है कि बीच-बीच में प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से मिलते भी रहे। इसी बीच बीती रात को प्रेमी शिवकुमार आजमगढ़ से मिर्जापुर प्रेमिका के ससुराल आ गया। आधी रात के वक्त मौका देख ज्यों ही