जिला जेल बना भ्रष्टाचार का अड्डा, पैसा फेको सब कुछ मिलेगा
आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे हैं जेल के अधिकारी जौनपुर । जिला कारागार में कारागार के नियमों को स्थापित करने के लिए जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों चाहे न्याय पालिका हो अथवा कार्य पालिका या फिर पुलिस के शीर्ष अधिकारी द्वारा प्रति माह जेल का निरीक्षण कर सब कुछ आल इज वेल कहा जाता है लेकिन सच इसके ठीक विपरीत है । जिला कारागार के अधिकारी से लगायत बन्दी रक्षक आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे है जिसे खत्म करना हाथी को पैजामा पहनाने के बराबर कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगा । अभी चन्द दिवस पहले पुलिस विभाग के फर्जी कार्य प्रणाली के चलते जेल यात्रा कर बाहर निकले एक पत्रकार नरेन्द्र गिरी ने जेल के भ्रष्टाचार का जो खुलासा किया वह अत्यंत ही चौकाने वाला रहा है । पूरा जेल महकमा आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहा है । इस जेल यात्री के अनुसार जौनपुर जेल में बन्दी रक्षकों द्वारा प्रति दिन बिचाराधीन बन्दीयो से मिलने आने वाले से 30 रूपये प्रति हेड की वसूली की जा रही है । बन्दीयो को जेल में सुविधा देने के नाम पर 4 से 5 हजार रुपये की वसूली किया जाता है । सजाआफ्ता कैदी इसके श