Posts

Showing posts from January 14, 2020

जिला जेल बना भ्रष्टाचार का अड्डा, पैसा फेको सब कुछ मिलेगा

आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे हैं जेल के अधिकारी         जौनपुर । जिला कारागार में कारागार के नियमों को स्थापित करने के लिए जनपद के  जिला स्तरीय  अधिकारियों चाहे न्याय पालिका हो अथवा कार्य पालिका  या फिर पुलिस के शीर्ष अधिकारी द्वारा प्रति माह जेल का निरीक्षण कर  सब कुछ आल इज वेल  कहा जाता है लेकिन सच इसके ठीक विपरीत है । जिला कारागार के अधिकारी से लगायत बन्दी रक्षक आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे है जिसे खत्म करना  हाथी को पैजामा पहनाने के बराबर कहा जाए तो अतिश्योक्ति  नहीं होगा । अभी चन्द दिवस पहले  पुलिस विभाग के फर्जी कार्य प्रणाली के  चलते  जेल यात्रा कर बाहर निकले  एक पत्रकार नरेन्द्र गिरी ने  जेल के भ्रष्टाचार का जो  खुलासा किया वह  अत्यंत ही चौकाने वाला रहा है । पूरा जेल महकमा आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहा है । इस जेल यात्री के अनुसार जौनपुर जेल में  बन्दी रक्षकों द्वारा  प्रति दिन  बिचाराधीन बन्दीयो से  मिलने आने वाले से 30 रूपये प्रति हेड की वसूली की जा रही है । बन्दीयो  को जेल में सुविधा देने के नाम पर 4 से 5 हजार रुपये की वसूली किया जाता है । सजाआफ्ता कैदी इसके श

एक रात में दो हत्याओं से पुलिस की कार्य शैली पर बड़ा सवाल

जौनपुर । जनपद के केराकत सर्किल में बीती रात्रि को दो थाना क्षेत्र में घटित हत्या की घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर एक बार पुनः सवाल खड़ा कर दिया है । हलांकि पुलिस ने दोनों घटनाओं में  अपराध करने वालों में  एक एक अपराधियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन हत्या की घटनाओं ने पुलिस विभाग को सवालों के कटघरे में खडा कर दिया है । घटना के इस क्रम में  थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित छोटकी कोइलारी गांव के निवासी  30 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह  की गला काट कर हत्या कर दिया गया है । पुलिस के अनुसार इस घटना में  कोइलारी गांव के रबी सिंह  एवं अमरहा गांव के सोनम राजभर, तथा  संदीप राजभर ने  3 लाख रुपए के  लेन देन को लेकर इस हत्या की घटना  को अंजाम दिया है । अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अनिल पाण्डेय ने  अपने बयान में कहा है कि  सुरेन्द्र सिंह के पिता अजय सिंह ने पहले गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था  पुलिस उसी आधार पर छान बीन कर रही थी तो  सुरेन्द्र सिंह की लाश बरामद हुई है । दूसरी घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी के बम्बावन गांव के बगेरवा पुरवा की है  यहाँ पर  भाजपा कार्यकर्ता के