Posts

Showing posts from August 14, 2025

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने मनाया तिरंगा यात्रा में सहभागिता का उत्सव

Image
जौनपुर -- कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ, जौनपुर के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट एवं महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अध्यक्ष घनश्याम सिंह, महामंत्री मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, महासचिव राजेश कुमार मोदनवाल सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में हुआ। यात्रा में राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ अधिवक्ताओं ने लोगों को एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश दिया। महामंत्री मनोज कुमार मिश्र ने यात्रा में शामिल सभी अधिवक्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  “देश की आज़ादी में अधिवक्ताओं की भूमिका ऐतिहासिक रही है और आज भी वे समाज को सही दिशा देने में अग्रणी हैं।” इस अवसर पर राजेश यादव, आनंद मिश्र, रंजीत गुप्ता, दुर्जनमोहन चुपला, तारकेश्वर सिंह, संदीप सिंह, अनिल सिंह, प्रेमशंकर प्रसाद, फुलवल्लभ निषाद, हीरामणि, संजय यादव, सजल श्रीवास्तव, विशाल विश्वकर्मा, अजीत प्रताप सिं...

शादी का झांसा देकर रुपये ठगने और धर्म परिवर्तन का दबाव, युवती की तहरीर पर केस दर्ज

Image
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती ने शादी का झांसा देकर रुपये ठगने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक जुलाई में उसकी मुलाकात एक मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से सम्राट सिंह नामक युवक से हुई थी। बातचीत के बाद 13 जुलाई को वह उसके आशापुर स्थित फ्लैट पर आया और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने आशापुर चौराहे पर स्थित केनरा बैंक से उससे पांच लाख रुपये ले लिए। कुछ दिन बाद पता चला कि उसका असली नाम सम्राट सिंह नहीं, बल्कि मोहम्मद शरफ रिजवी है, जो फर्रुखाबाद के चीनी ग्राम, प्राइमरी स्कूल के सामने का निवासी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। डर के माहौल में पीड़िता ने मंगलवार को सारनाथ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले...

कुलपति ने कमेटी संयोजकों के साथ की दीक्षांत तैयारी ,बैठक पीयू का दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  29  वें दीक्षांत समारोह का आयोजन  6 अक्तूबर को होगा। इस संबंध में गुरुवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो वंदना सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई ।  समिति के संयोजकों से बिन्दुवार वार्ता की गई।  कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने राजभवन द्वारा प्रेषित निर्देशों के बारे में संयोजकों को जानकारी दी।   विश्वविद्यालय में  दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए  53  समितियों का गठन किया गया है। कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि दीक्षांत की तैयारी के संबंध में सभी निर्देशों का  प्राथमिकता के साथ पालन किया जाय। सभी संयोजक अपनी टीम के साथ लग जाएं। इस संबंध में कमेटी के संयोजक शिक्षकों से दीक्षांत समारोह को और भी बेहतर बनाएं जाने के लिए सुझाव मांगें गये।   संचालन कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी आत्म प्रकाश धर द्विवेदी ,   प्रो.अविनाश पाथर्डीकर ,   प्रो.अजय द्विवेदी ,  छात्र अधिष्ठाता प्रो.प्रमोद यादव ,   प्रो...

शीराज़े हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम सम्पन्न*

Image
  *ऐतिहासिक चमत्कारी ताजिया व तुरबत से मन्नते मांगने व उतारने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े*     जौनपुर (14 अगस्त 2025) --शीराज़े हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक व मोजिज़ी (चमत्कारी) चेहल्लुम बृहस्पतिवार को ग़मगीन माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इमामबाड़ा शेख़ मोहम्मद इस्लाम से उठा जूलूस  बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़ा पहुंचा जहाँ ऐ हुसैन अलविदा की सदा के साथ नम आंखो से सभी ताजिये व तुरबत सुपुर्दे ख़ाक किये गए।    बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आरम्भ दोपहर एक बजे मजलिस से हुआ, सोज़ख्वानी हुई व मरसियाख्वानी मुफ्ती शारिब मेहंदी ने किया। मजलिस को मौलाना सै नदीम रज़ा ज़ैदी फैजाबादी ने सम्बोधित करते हुए इमाम पर हुए मसायब पढ़ा तो लोग दहाड़े मार रोने लगे। और इमामबाड़े से ऐतिहासिक तुरबत निकाली गई। तुरबत से मन्नती नेबू उतारने व चढ़ाने के लिए भारी संख्या में महिला पुरुष मोमनीन उमड़ पड़े। उसके बाद ताजिये व तुरबत के साथ जुलूस की शक्ल मे अन्जुमन नौहा पढ़ती मातम करती अपने कदीम रास्ते बाजार भुआ, मुल्लाटोला, बारादुअरिया, हममाम दरवाजा, काज़ियाना गली,...

पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

Image
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा (PUCRET-2024) का परिणाम कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.vbspu.ac.in  पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 4,150 छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 2,711 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1,161 छात्र सफल घोषित किए गए, जिससे इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 42.83% रहा। प्रवेश परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 70 अंक तथा आरक्षित वर्ग (ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के अभ्यर्थियों को 63 अंक प्राप्त करने पर उत्तीर्ण होंगे । परीक्षा समिति के समन्वयक प्रो. गिरधर मिश्र ने बताया कि सफल 1,161 अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त 2,796 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 3,957 अभ्यर्थियों को डीआरसी में साक्षात्कार का अवसर मिलेगा। उप कुलसचिव अजीत सिंह ने कहा कि प्रवेश हेतु रिक्त सीटों का निर्धारण आर...

विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना जरूरी: कुलपति

Image
पीयू में ‘महर्षि नागार्जुन’, ‘ब्रह्मगुप्त’ स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान में आज दो अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम  ‘महर्षि नागार्जुन’ तथा ‘ब्रह्मगुप्त’ का लोकार्पण विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह नामकरण कुलपति कि प्रेरणा से प्राचीन भारत के महान गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त एवं रसायनशास्त्र के अग्रणी आचार्य महर्षि नागार्जुन की ज्ञान परंपरा को नमन करने एवं नवाचार में उनके योगदान को देखते हुए किया गया है। यह पहल डिजिटल युग में शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि “ज्ञान के ऐतिहासिक स्रोतों को आधुनिक तकनीकी माध्यमों से जोड़कर हम न केवल अपने सांस्कृतिक बोध को पुष्ट करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य भी बनाते हैं। ये स्मार्ट क्लासरूम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।” इन दोनों स्मार्ट क्लासरूम में नवीनतम तकनीकी सुव...

तिरंगे और कृष्ण जन्माष्टमी के साज-सामान की जमकर खरीदारी

Image
जौनपुर -- बृहस्पतिवार को चेहल्लुम के अवकाश और बच्चों की छुट्टी का फायदा उठाते हुए बाजारों में स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के साज-सामान की जमकर खरीदारी हुई। शुक्रवार को 15 अगस्त और शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी होने के कारण मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज, जंघई, बंधवा बाजार, सुजानगंज, पवांरा, सरायबीका, गरियांव और बरईपार बाजार में रौनक देखने को मिली। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ तिरंगे के झंडे, टोपी, बैज, तिरंगे के रंग वाले बैलून, गले में पहनने की माला और टी-शर्ट खरीदते नजर आए। वहीं, जन्माष्टमी के लिए कृष्ण-राधा की पोशाक, कानों के कुण्डल, बांसुरी, मुकुट, मोर पंख, बाजूबंद, गजरे और मालाओं की खरीदारी भी खूब हुई। शनिवार को जन्माष्टमी और रविवार को अवकाश होने से बच्चों को दोनों पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाने का मौका मिलेगा। गुरुवार को लोग स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे। उधर, मिठाई की दुकानों पर भी चहल-पहल रही। खासकर बच्चों के लिए लड्डू की मांग अधिक रही। शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों की ओर से हलवाइयों को पहले से ऑर्डर मिल चुके थे, जिन्हें प...

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में विभाजन विभीषिका दिवस पर विविध कार्यक्रम

Image
सिंगरामऊ (जौनपुर) -- स्थानीय  राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय  में 14 अगस्त को  भारत विभाजन विभीषिका दिवस  के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्ति के समय हुए विभाजन की पीड़ा और ऐतिहासिक सच्चाइयों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना था। कार्यक्रम के तहत  “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान”  विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने संविधान की महत्ता और राष्ट्रीय एकता में उसकी भूमिका पर अपने विचार रखे। साथ ही, विभाजन पर आधारित चर्चित फिल्म  “पिंजर”  का प्रदर्शन किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने गंभीरता से देखा और उससे जुड़े ऐतिहासिक संदर्भों को समझा। महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रो. अरुण कुमार सिंह  ने कहा कि विभाजन की त्रासदी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक बंधनों पर गहरे घाव की स्मृति है। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष  प्रो. जय कुमार मिश्र  ने संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का आह्वान किया...