Posts

Showing posts from July, 2022

मेडिकल स्टोर से बरामद सरकारी दवाओ के मामले की जांच रिपोर्ट पहुंची डीएम के पास, तीन कर्मचारियो पर गिरेगी गाज

Image
जौनपुर। विगत माह सिद्दीकपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर और मकान में भारी मात्रा में मिली दवाइयों पर जिला अस्पताल मार्का (मुहर) लगी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के बाद जांच कर रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है। रिपोर्ट में जांच अधिकारी ने तीन फार्मासिस्ट के निलंबन की संस्तुति की है। इसके साथ ही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सीएमएस ने अपने दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही बरती है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सूचना मिली थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित आरएम मेडिकल स्टोर संचालक सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की गई दवाओं को नीमहकीम और ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों पर बेचता है। इस कारोबार में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारियों की भी संलिप्तता है। चार जून को छापा मारकर मेडिकल स्टोर और मकान से लाखों रुपये की सरकारी दवा बरामद किया गया था। मामले में दो लोगों के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पूरे प्रकरण की जांच के लिए ज्

सपा ऐसी पार्टी है जो गाँव गरीब और प्रदेश का विकास कर सकती है - शैलेंद्र यादव ललई

Image
पूर्व मंत्री ललई यादव ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत रविवार को वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के सरायमोहिद्दीन में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सपा ही ऐसी पार्टी है, जो गांव गरीब और प्रदेश का विकास कर सकती है। आगे कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और उसके कार्यकाल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। ताकि प्रभावित होकर लोग सपा की प्रारंभिक सदस्यता को ग्रहण करें। ललई यादव ने तमाम युवाओं व नागरिकों को सपा की सदस्यता दिलाई। पूर्व मंत्री ने सभी से संगठन के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करने का आह्वान किया। कहा कि देश व प्रदेश की हालत अत्यंत गंभीर है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला महासचिव हिसामुदद्दीन शाह, मिथलेश यादव प्रमोद यादव, देवमणि मनोज प्रजापति

एसटीएफ ने पकड़ा साल्वर गैंग 21 हुए गिरफ्तार, लेखपाल की परीक्षा में दे रहे थे दूसरे की परीक्षा

Image
  यूपी में रविवार को भी लेखपाल भर्ती परीक्षा में सेंधमारी का प्रयास किया गया। परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय साल्वर गैंग को एसटीएफ की चपलता के कारण पकड़ा गया। एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 लोगों को पकड़ा है, जो कि दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे या नकल कराने के प्रयास में लगे थे। इन 21 में सरगना भी शामिल है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार को राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से काफी धन लेकर साल्वर बैठाने तथा अन्य माध्यमों से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को बाधित करने के प्रयास में बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने इस मामले में साल्वर्स, नकल कराने के गैंग लीडर्स तथा अभ्यर्थियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई साल्वर बिहार के भी हैं।  उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 21 लोगों को विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से भी विजय कांत पटेल नाम सरगना की गिरफ्तारी की गई है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार को अयोध

धनंजय सिंह बने राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव

Image
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा जनता दल यूनाइटेड की राजनीति शुरू करने के बाद अब उन्हे राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है ।इस आशय की जानकारी वायरल नियुक्ति पत्र से हुई है शनिवार की रात इसकी जानकारी होने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल रहा। राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर धनंजय सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। हलांकि विगत विधान सभा के आम चुनाव में धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड के चुनाव चिन्ह तीर से विधान सभा का चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा फिर भी दूसरे स्थान पर अपने दम पर काबिज रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि 2024 में लोकसभा के चुनाव में भी ताल ठोंक सकते है।

संगठित व्यापारी ही व्यापार मंडल की है ताकत - दिनेश टंडन

Image
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल की विशिष्ट कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक नगर के कैंप कार्यालय पर नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के अध्यक्षता में हुई जिसमें नगर कमेटी का विस्तार किया गया उपाध्यक्ष पद पर राम जी अग्रहरि,शाहिद मंसूरी, अमर जौहरी और अनिल कुमार साहू तथा मंत्री पद के लिए शम्मी गुप्ता एवं संदीप जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई ।  मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने सभी पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज नगर के विस्तार में जिन पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी ली है सभी लोग शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं इनके आने से व्यापार मंडल को नई ताकत मिलेगी और संगठित व्यापारी ही व्यापार मंडल की ताकत है। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया और सभी से अपेक्षा किया की आपके आने से व्यापार मंडल के उद्देश्य की पूर्ति में एक नया आयाम स्थापित होगा, प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता और प्रदेश युवा संगठन मंत्री/युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने संयुक्त रुप से बैठक को संबोधित करते ह

लायंस क्लब गोमती का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न ,देवेश गुप्ता ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

Image
                                    जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती का 33 वां अधिष्ठापन समारोह अध्यक्ष धीरज गुप्ता की अध्यक्षता में सिद्धार्थ उपवन के सभागार में शनिवार की देर रात संपन्न हुआ। इस अवसर पर  धीरज गुप्ता ने अपना अध्यक्षीय प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया वह वर्ष भर किए गए कार्यों में सहयोग देने वाले लाइन सदस्यों व अन्य सामाजिक व्यक्तियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया व रामघाट सुंदरीकरण की विस्तृत जानकारी सदन को दी।  उप मंडलाध्यक्ष प्रथम अजय मल्होत्रा ने 2022 -23 कि नवगठित क्लब संचालक मंडल सदस्य के लिए अध्यक्ष पद हेतु देवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष क्रमवार धनंजय पाठक, धर्मेंद्र गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, सचिव हेतु सैयद हसनैन कमर दीपू, सह सचिव मिथिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ राजेश मौर्या, सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद तौफीक, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मनीष गुप्ता, पी आर ओ सुधीर साहू, टेल टाइमर संदीप जायसवाल, टेल ट्विस्टर शशि लता को उनके पदों की जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए निदेशक मंडल को हेतु क्रमशः जागेश्वर केसरवानी, संजीव गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, अरविंद बैंकर, संतोष साहू, प्र

शहर के सुन्दरीकरण में सहयोग देने वाले ये जनपद वासी डीएम के हाथो हुए सम्मानित

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में शनिवार देर सायं आयोजित कार्यक्रम नगर के चौराहों के सुंदरीकरण में सहयोगियों का सम्मान किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा जनपद को साफ सुथरा सुंदर बनाने में जनपद वासियों को सहयोग की आवश्यकता है और प्रत्येक चौराहे को सुंदर बनाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय है, हम इच्छुक लोगों से अपेक्षा भी करेंगे, जिला प्रशासन के साथ जुड़े और ऐसे अच्छे और नेक कार्य में अपना सहयोग दें। सम्मानित हुए व्यक्तियों के नाम - डॉक्टर राम अवध यादव पचहटिया चौराहा, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना नईगंज चौराहा, डॉक्टर अब्दुल कादिर खान वाजिदपुर तिराहा, गहना कोठी सिपाह तिराहा, अमरावती ग्रुप जेसीज चौराहा, गहना कोठी कुत्तूपुर चौराहा, नगर पालिका परिषद अंबेडकर तिराहा, राहुल मिश्रा वी मार्ट लाइन बाजार तिराहा, नगर पालिका परिषद गांधी तिराहा, बालाजी ज्वेलर्स नखास तिराहा, विनीत सेठ सद्भावना पुल के आगे किले के बगल में, सतीश दुबे पॉलिटेक्निक चौराहा, मनोज अग्रहरि ट्रांजिट हॉस्टल, शशि यादव कुल्हनामऊ कलीचाबाद तिराहा, मां तार

जौनपुर के मीडिया साथियों का स्नेह प्यार जीवन भर याद रहेगा - हिमांशु नागपाल

Image
जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में स्थानांतरित आईएएस अधिकारी का विदाई एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित  जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में आज जनपद से स्थानांतरित आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल की विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित करके पत्रकारो ने उन्हे पुष्प प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रो पी सी विश्वकर्मा ने किया। और मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी श्री नागपाल रहे। इस अवसर पर श्री नागपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जौनपुर में अपने इस कार्यकाल के दौरान मुझे मीडिया का जो स्नेह प्यार और सहयोग मिला वह सराहनीय रहा है। आपके दिल में हमारे लिए जो स्नेह देखने को मिला उसकी जितनी सराहना की जाये कम होगा। हमने अपने कार्यकाल में कई जरूरी कामो को किया लेकिन कुछ काम अधूरे रह गए है। आपकी यादे जीवन में हमेशा कायम रखूंगा।जौनपुर के मीडियो के साथियों से भी अपील है कि हम पर अपना आशीर्वाद बनाये रखे किसी बड़े पद पर एक बार फ‍िर इस जनपद में आने की इच्छा है। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करत

सावधान: यूपी में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण, 24 घन्टे में मिले 631केश

Image
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति एक बार फिर से तेज हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में (COVID-19) संक्रमण के 631 नए केस मिले हैं। इससे पहले बीती 24 जून 2022 को इतने ही नए संक्रमित केस मिले थे। प्रदेश में शुक्रवार तक कुल मिलाकर 34,85,93,534 Corona Vaccine वैक्सीन की डोज दी गयी है। उत्तर प्रदेश में मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण भी गति पकड़ रहा है। शुक्रवार को 509 नए संक्रमित मिलने के बाद आज यानी शनिवार को 631 नए संक्रमित केस मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 79,905 सैम्पल की जांच की गई थी, जिसमें 631 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 543 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,95,40,312 सैम्पल की जांच की गयी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब 3,051 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घण्टों में 543 तथा अब तक प्रदेश में कुल 20,75,501 लोग कोविड-19 के संक्रमण से उबरे । प्रदेश के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। 29 जुलाई को एक दिन में 5,01,476 लोगों को वैक्सीन की डोज

सपा विधायक बाहुबली नेता रमाकांत की बढ़ी मुश्किल, अब जेल से बाहर निकल पाना कठिन जानें क्या होगी अड़चन

Image
पूर्व सांसद एवं सपा विधायक बाहुबली नेता रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में आने के बाद अब यह संकेत मिलने लगा है कि उनका जेल से बाहर निकल पाना मुश्किल है। जनपद आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। माहुल जहरीली शराब कांड के मास्टर माइंड तक पुलिस पहुंच चुकी है। भांजा रंगेज नहीं बल्कि मामा बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ही इसका मास्टरमाइंड है। ऐसा पुलिस की विवेचना में इसकी पुष्टि हुई है। जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव को आज कोर्ट ने 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया।  आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि विवेचना के दौरान रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में सामने आया है। न्यायालय से पुलिस को 14 दिनों की रिमांड मिल गई है। अब उससे पूछताछ होगी। इस मामले में अब तक छह आरोपियों पर रासुका और 13 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। अभी विवेचना चल रही है। जिसका भी नाम प्रकाश में आएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दे आजमगढ़ नगर पंचायत के माहुल में इसी वर्ष फरवरी में जहरीली शराब के कारण 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। कई लोगों

समय से फॉर्म भरने वालों से नहीं लिया गया विलम्ब शुल्क- परीक्षा नियंत्रक

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने पीजी कॉलेज गाजीपुरके प्राचार्य को  विलम्ब परीक्षा शुल्क के विरोधमें छात्रों के धरने के सम्बन्ध में पत्र भेजा है.महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय को 25 जुलाई को ईमेल भेज कर परीक्षा  फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क पांच सौ रूपए  वापस करने की मांग की गयी है। इस सम्बन्ध में परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्य को भेजे पत्र में लिखाहै कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा बिना विलम्ब शुल्क के तीन बार कमश: 17.05.2022 से 26.06.2022 तक, 27.05.22 से 02.06.22 तक तथा दिनांक 05.06.2022 से 08.08.2022 तक तिथियां निर्धारित की गयी थी,तत्पश्चात विलम्ब शुल्क सहित 26.06.2022 से 28.08.2022 तक तिथि निर्धारित थीं। छात्रों को बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा फार्म भरने हेतु पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया.परीक्षा फार्म भरने हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 17.05.2022 से 08.06.2022 तक अधिकांश छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भर दिया गया था।उनसे किसी प्रकार का विलम्ब शुल्क नहीं लिया गया है।

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री से कुलपति ने की औपचारिक मुलाकात

Image
जौनपुर । भारत सरकार की केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के जनपद आगमन पर शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने बुके अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। शिक्षा राज्यमंत्री से डाक बंगले में औपचारिक मुलाकात करने कुलपति विश्वविद्यालय के कुलसचिव और वित्त अधिकारी के साथ पहुंचीं। उन्होंने शिक्षा राज्यमंत्री को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के लिए आप का संबोधन प्रेरणादायक रहेगा। इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन विश्वविद्यालय गंभीरता के साथ कर रहा है ताकि जनमानस तक इसे सफलतापूर्वक पहुंचाया जा सके। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री का जनपद भ्रमण का कार्यक्रम है। वह वाराणसी और जौनपुर के भ्रमण पर निकलीं हैं।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रो में करेगी पद यात्रा- बृजेन्द्र मिश्रा

Image
जौनपुर। आगामी अगस्त माह के कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जनपद जौनपुर प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन से जनपद जौनपुर में 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया गया है यह पदयात्रा महंगाई बेरोजगारी भारत के आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाई जा रही है यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीण अंचलों में की जाएंगी सभी विधानसभा के क्षेत्रों की जिम्मेदारी वहां के ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी महासचिव फ्रंटल संगठनों को दी गई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव घर-घर कांग्रेसका कार्यकर्ता जाकर के कांग्रेस की नीतियों को बताएगा और महंगाई बेरोजगारी का खिलाफ जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जायेगा । इस अवसर पर राकेश उपाध्याय देव राज पाण्डेय महमूद अन्सारी पंकज सोनकर राकेश सिंह डब्बू नीरज राय आज़म ज़ैदी अजय सोनकर विनय