Posts

Showing posts from January 3, 2021

अपराधः इस बार वैज्ञानिक के घर पर बम से हमला,पुलिस ने कर दिया लीपा पोती

Image
नए साल पर अपराधियों ने फिर से शहर में दस्तक दी। जनपद वाराणसी में इस बार निशाना बने थे क़ृषि वैज्ञानिक। भेलूपुर इलाके में बदमाशों ने क़ृषि वैज्ञानिक के घर के बाहर देशी बम से हमला कर दहशत फैला दी। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। डॉक्टर इंदीवर कृषि अनुसंधान केंद्र राजातालाब में तैनात है। बिरदोपुर में मकान बनवाकर रहते हैं। कुछ दिन पहले कृषि वैज्ञानिक के घर के बाहर कुछ अवांछनीय तत्वों ने गाली-गलौज की थी। इस पर डॉ. इंदीवर ने घर से बाहर निकल कर उन्हें वहां से जाने को कहा। इसी बात के जवाब में बदमाशों ने वैज्ञानिक के घर पर बम से हमला कर दिया। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बदमाश घर के बाहर आते हैं और बम फेंक के भाग जाते हैं। पूरे वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठाने लगे हैं। घटना के बाद परिवार ने भेलुपर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है और अपने और अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी स्थानीय दबंगों ने क़ृषि वैज्ञानिक के

मड़ियाहूं पुलिस की गुन्डई,मामूली विवाद में पकड़े युवक को गांजा रखने के ज़ुर्म में भेजा जेल

Image
  जौनपुर। पुलिस द्वारा कानून के दुरुपयोग की कहानियाँ तो अक्सर सुनने को मिलती है लेकिन जनपद जौनपुर के थाना मड़ियाहूं की पुलिस ने सरे आम इसे करके दिखा दिया है । मामूली विवाद के चलते एक युवक को पुलिस उसके घर से थाने पर ले गयी इसके बाद युवक को गांजा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है। जो मड़ियाहूं में चर्चा का बिषय बना है। इस संदर्भ में जिला स्तरीय पुलिस के अधिकारी को बताये जाने के बाद भी एक निर्दोष को गांजा रखने के संगीन ज़ुर्म में जेल भेजागया है।  पूरा वाकया कुछ इस तरह का है  नगर के कजियाना वार्ड निवासी आरिफ उर्फ लुक्की पुत्र इब्बन शनिवार की शाम घर के सदस्यों के बीच आपस में विवाद हो गया था जिस पर परिवार की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। उसी समय एक दैनिक समाचार पत्र के मीडिया कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे । सभी लोगों के सामने पुलिस घर में विवाद करने वाले युवक आरिफ को कोतवाली ले आई थी। दूसरे दिन रविवार की सुबह पुलिस ने अपने गुडवर्क की कहानी तैयार करते हुए उस युवक की गिरफ्तारी ग्राम कनाँवा दिखाते हुए उसके पास से  1 किलो 400 ग्राम गांजा की बरामदगी  दिखाकर चालान भेजने

जपटापुर में सड़क भूमि पूजन के साथ सड़कों को गड्ढा मुक्ति का संकल्प- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर ।राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने जपटापुर बाजार में पीडब्लूडी की सड़क के भूमि पूजन के पश्चात एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मै इस क्षेत्र से विधायक चुना गया मेरे क्षेत्र में हर सड़के गढ्ढे ही गढ्ढे दिखी। मेरे लिए इन गढ्ढो को भरना बड़ी चुनौती थी मैंने संकल्प लिया इन गढ्ढो को ठीक कराएंगे ।और  मैंने  इन गढ्ढो को ठीक कराकर बड़िया सड़के बनवाया और साथ नई सड़को का निर्माण भी कराया है ।  यह सड़क लगभग 15 किलोमीटर से ज्यादा जपटापुर , गभीरन , मुबारक पुर  व गौसपुर तक चौड़ीकरण व सुदृकरण तक कार्य कराया जायगा इसी क्रम में कल 2 जनवरी को करजाकला में देवकली , सरायख्वाजा , पनियरियां  अतरही , चकवा से होते हुये जमुहाई भदेठी तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृकरण होगा जिसकी कुल दूरी 17 किलोमीटर है जिसकी लागत 18 करोड़ रुपये हैं। राज्यमन्त्री ने कहा कि मेरे  विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नही है जहाँ कोई न कोई हुआ वो चाहे व सड़क का या बिजली की तारो बदलवाने का हो ट्रान्सफार्मर के उच्चीकरण का हो । देवकली पावर हाउस पर 5 एमबीए के नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई जिससे ओवर लोड की समस्या खत्म हुई । क

मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपनाना अब पड़ रहा है मंहगा,पड़ोसी करना चाहते हैं हत्या

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में कुछ माह पूर्व एक मुस्लिम परिवार को धर्मांतरण करना अब महंगा पड़ रहा है। इलाके के कुछ अराजकतत्वों को ये बात रास नहीं आ रही है कि परिवार मुस्लिम से हिंदू कैसे हो गया? इसी को लेकर बीती रात कुछ अराजकतत्वों ने धर्मांतरण करने वाले परिवार को घर में बंदकर जिंदा जलाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। पीड़ित ने दो नामजद समेत पांच अराजकतत्वों के विरूद्ध तहरीर दी है। ये मामला रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली अन्तर्गत रतासों गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी देवप्रकश पटेल पुत्र मोहम्मद हसन ने करीब ढ़ाई-तीन माह पूर्व परिवार समेत मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। देव प्रकाश के तीन बेटे हैं, उनका नामकरण करते हुए उन्होंने एक का देवी दयाल दूसरे का नाम देव नाथ और तीसरे का नाम दुर्गा रखा था। बता दें कि देव प्रकाश की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। देव प्रकाश ने बताया कि वो अपने घर के बगल में अपनी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराने जा रहा था। इस बात से अली अहमद, इम्तियाज आदि नाराज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की मनायी जयंती

Image
जौनपुर-जिला कांग्रेस कार्यालय पर नारी मुक्ति की प्रणेता एवं देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की पुष्प अर्पित करके जयन्ती मनाया गया और संगोष्ठी सभा का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने सभी कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सावित्रीबाई एक समाज सुधारिका एवं देश की पहली महिला शिक्षिका थी सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें हम शत्-शत् नमन करते है। सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका थी। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। प्रदेश महासचिव मकसूद खां ने कहा कि सावित्री बाई फुले ने 19वीं सदी में महिलाओं के अधिकारों,अशिक्षा,छुआछूत, सती प्रथा,बाल विवाह जैसी कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई। उन्होंने सामाजिक चेतना फैलाई तथा महिला शिक्षा का पहला स्कूल भी शुरू किया। उनके मिशन को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने आगे बढ़ाया। आज के दिन हमें अपने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना होगा और महिलाओं को सम्मानित करने का समय

श्मसान घाट पर एक का दाह संस्कार करने गये 18 लोगों की भी चिताओ से हिला प्रदेश

Image
अन्तिम संस्कार में श्मसान घाट गये एक हादसे में 18 लोगों की मौत,50 से अधिक घायल घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जताया शोक, दिये जांच के आदेश  दिल्ली से लगे हुए गाजियाबाद में रविवार को भयानक हादसा हो गया। यहां के मुरादनगर में स्थित उखलारसी श्मशाम घाट की छत भरभराकर गिर गई। जिससे नीचे खड़े हुए सभी लोग हादसे की गिरफ्त में आ गए। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। श्मसान घाट पर मौजूद लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। गाजियाबाद में हुए इस हादसे पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही जबरदस्त बारिश हो रही है। ऐसे में गाजियाबाद के एक श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। तभी बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे खड़े हो गए थे। जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई। दरअसल दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की रात को बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। उनके अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा मोहल्लेवास

पंचायती राज मंत्री उवाचः मार्च में पंचायत का चुनाव होने की प्रबल संभावना

Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है. सरकार चुनावी तैयारी को अंजाम देने में लगी है. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जानकारी दिया है कि 15 फरवरी तक नोटिफिकेशन आ जाएगा. 15 मार्च से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है. वार्डों का परिसीमन जारी है. चार जिले मुरादाबाद, गोंडा, संभल और गौतमबुद्धनगर का पूर्ण परिसीमन हो रहा है और बाकी जिलों का आंशिक परिसीमन का कार्य जारी है. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी तक परिसीमन का कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद आरक्षण का काम पूरा किया जाएगा. गौरतलब है कि अब तक ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षण निर्धारण जनपद मुख्यालय स्तर पर होता था, मगर इस बार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा, बीडीसी, प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर आरक्षण की ऑनलाइन व्यवस्था लखनऊ से तय होगी. पंचायतों में आरक्षण लागू करने के लिए राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा. पांच साल पहले चुनाव के समय ग्राम पंचायत की क्या स्थिति थी? वर्तमान में क्या स्थिति है, उसी आधार पर त

गैस बुकिंग हुईं आसान,इस नम्बर पर मिस काल देते ही हो जायेगा सिलेन्डर बुक

Image
 अब गैस बुकिंग को लेकर खबर आ रही है जो  सभी कस्टमर्स के लिए काफी अच्छा और सही होगा। अब एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कराना आसान हो गया है। अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके सिलेंडर बुक करा सकते हैं। देशभर में आप कहीं से भी इंडियन ऑयल LPG कस्टमर्स फोन नंबर 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल देके गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। इसकी शुरूआत की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने एक कार्यक्रम के दौरान दी है। इस सुविधा के आने से अब गैस बुकिंग काफी आसान हो जाएगी। कस्टमर्स को नॉर्मल कॉल में लगने वाले शुल्क से भी बचत होगी, क्योंकि गैस बुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे समय की बचत भी होगी। भुवनेश्वर के अलावा ये योजना जल्द पूरे देश में शुरू होगी। सुविधा की लांचिंग के समय पर प्रधान ने गैस सिलेंडर वितरकों को निर्देश दिया कि, ”वे सिलेंडर की आपूर्ति कुछ घंटे में ही करने का प्रयत्न करें। इस अवसर पर प्रधान ने वैश्विक स्तर के ऑक्टेन 100 पेट्रोल के इंडियन ऑयल वैरिएंट एक्सपी100 का दूसरा चरण भी शुरू किया।” प्रधान ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की दिशा

एनएसएस की स्वंयसेविकाओं को 50 हजार का पुरस्कार पीयू कुलपति ने दी बधाई

Image
जौनपुर। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप  2019 कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की स्वंयसेविकाओं ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर 50 हजार पुरस्कार प्राप्त किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी अमित यादव ने बताया कि 10 जून से 31 जुलाई 2019 तक स्वच्छता समर इंटर्नशिप कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रुप से चलाया गया था। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 5-5 छात्राओं की दो टीमों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता टीम की लीडर प्राची यादव रहीं जिनके साथ सोनालिका,अपूर्वा राय, कुमकुम एवं दामिनी थीं एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता टीम का नेतृत्व नग़मा परवीन ने किया।जिसमें शीतल खरवार, सीमा कुशवाहा,सीमा वर्मा,सलमा खातून सम्मिलित थीं।  जिलाधिकारी गाजीपुर की अध्यक्षता में एक चयन समिति ने उपरोक्त प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर इनका चयन किया था। इस चयन समिति में एसडीएम सदर, गाजीपुर,  जनपद नोडल अधिकार

मौसम विज्ञानियों का एलर्ट, यूपी सहित कई प्रान्तो में वर्षात के आसार,बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

Image
देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई है जिसके मौसम बदल गया है। देश की राजधानी के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश जारी है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 3 जनवरी को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में शीतलहर के बीच ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है, तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से नीचे 7.3 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंच है। उत्तर प्रदेश में अधिकतर इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है और शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 जनवरी को ग

जब तक पुलिस बच्चे का खोज पाती तब तक अपहरण कर्ताओ ने कर दिया उसकी हत्या, अब दोनों हो गये गिरफ्तार

Image
जौनपुर।थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित अयोध्या मार्ग से पैसे के लिए अपहृत सात वर्षीय बालक अभिषेक की अपहरण कर्ता द्वारा हत्या कर दिया गया है। बच्चे की तलाश कर रही पुलिस को बच्चे की लाश मिलने पर कोहराम मच गया है। अपहरण कर्ता और हत्यारा बच्चे का शिक्षक ही निकला हलांकि पुलिस हत्यारो की गिरफ्तारी कर उन्हें कारित अपराध के ज़ुर्म में जेल भेज रही है।  शिक्षक समाज के उपर जन मानस अटूट विश्वास करते हुए अपने कलेजे के टुकड़े को पूरी निश्चिन्तता के साथ उसके हवाले करता है लेकिन जब शिक्षक ही कातिल बन जाये तो आखिर बच्चों की सुरक्षा कैसे संभव है कुछ ऐसा ही वाकया इस घटना मे देखने को मिला है।  सात साल के मासूम अभिषेक को ट्यूशन पढ़ने जाते समय उसका शिक्षक ही रास्ते से उठा कर ले गया और उसके बाद फोन से मैसेज कर परिजनों से  7 लाख रुपये की फिरौती मांगी।  जब बच्चे ने शोर मचाया तो शिक्षक ने ही अपराध करते हुए मोफलर से गला घोंट कर मासूम की हत्या कर दिया। पुलिस की जांच व पूछताछ की कार्यवाही जब तक होती तब तक अपहरण कर्ता ने मासूम को काल के गाल में पहुंचा दिया।                 जिले के शाहगंज कोतवाली के पैथोलॉजी सं

देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का महिला सशक्तिकरण के लिए जाने क्या रहा प्रयास

Image
आज 3 जनवरी को देश की पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले की जयंती है। सावित्रीबाई फुले ने अपना जीवन लड़कियों को पढ़ाने और समाज को ऊपर उठाने में लगा दिया। उन्नीसवीं सदी के उस दौर में जब भारतीय महिलाओं की स्थिति बड़ी ही दयनीय थीं। उस दौरान शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के लिए उन्होंने जो किया उसके लिए आज भी पूरा देश उन्हें नमन करता है। बता दें, सावित्रीबाई फुले एक गरीब परिवार में पैदा हुई थीं, लेकिन तब भी उनका लक्ष्य यही रहता था कि किसी के साथ भेदभाव ना हो और हर किसी को पढ़ने का अवसर मिले। चलिए जानते हैं सावित्री बाई से जुड़ी कुछ बातें… सावित्रीबाई फुले एक समाजसेविका थीं, जिनका लक्ष्य लड़कियों को शिक्षित करना था। इसके अलावा वो भारत की पहली महिला शिक्षक, कवियत्री भी थी। सावित्रीबाई का जन्म 3 जनवरी, 1831 को महाराष्ट्र के एक गरीब  परिवार में हुआ था। मात्र नौ साल की उम्र में उनकी शादी क्रांतिकारी ज्योतिबा फुले से हो गई, उस समय ज्योतिबा फुले की उम्र महज 13 साल थी। सावित्रीबाई ने विधवा की शादी, छुआछूत को मिटाना, महिला को समाज में सही स्थान दिलवाना और दलित महिलाओं की शिक्षा जै