Posts

Showing posts from June 15, 2023

टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजीव रतन सिंह का हृदयाघात के चलते पीजीआई में हुआ निधन, मचा कोहराम

Image
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजीव रतन सिंह का लखनऊ स्थित पीजीआई में आज सायंकाल पांच बजे के आसपास हृदयाघात के चलते हुए ब्रेनस्ट्रोक  के कारण निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही शिक्षा जगत से लेकर शुभ चिन्तको और परिवार में कोहराम छा गया है। बड़ी तादाद में शिक्षक उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है। बता दें राजीव रतन सिंह डीआर सिंह के पुत्र रहे और टीडीपीजी कॉलेज के समाज शास्त्र बिषय में प्रोफेसर के पद पर सेवारत रहे। विगत दो तीन दिन पहले उनकी वीपी बढ़ी और पैरालसिस्ट का दौरा पड़ा परिजन बेहतर उपचार के लिए पीजीआई लखनऊ ले गये वहां पर आप्रेशन कर उन्हे बचाने का पूरा प्रयास चिकित्सको ने किया लेकिन असफल रहे और अचानक दिन में ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण सायंकाल हृदयाधात के चलते मनहूस खबर उनके निधन आ गयी। खबर बाहर आते ही परिवार और शुभ चिन्तको में कोहराम मच गया है।

भ्रष्टाचार के जरिए लाखों रूपये प्रतिदिन धनोपार्जन करने वाले विभाग एआरटीओ पर लगाम लगेगी कब?असली जिम्मेदार है कौन?

Image
जौनपुर। जनपद का एआरटीओ कार्यालय आकंठ भ्रष्टाचार में गोताखोरी करते हुए भ्रष्टाचार के जरिए प्रतिदिन आम जनमानस का खुला शोषण करते हुए लाखों-लाख रूपये भ्रष्टाचार के जरिए कमा रहा है आखिर जिला प्रशासन के हुक्मरानो की नजर इस महाभ्रष्ट कार्यालय की ओर क्यों नहीं जा रही है। अब इस तरह के सवालात आम जनमानस की जुबान पर तैरने लगे है कि आखिर एआरटीओ कार्यालय का भ्रष्टाचार कब खत्म हो सकेगा। इस विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए है और दलालो के जरिए आम जनमानस सीधे साधे लोगो का खुलेआम शोषण कर रहे है। लेकिन जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी बेखबर है। यहां बता दें कि प्रदेश सरकार की मंशा पर प्रदेश शासन ने एक शासनादेश जारी करते हुए आदेश दिया है कि अब लाइसेंस बनवाने वालों को एआरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा वह किसी भी साइबर से आनलाइन आवेदन भेज देगा उसका लाइसेंस बन जायेगा। शासन के इस शासनादेश को जौनपुर का एआरटीओ कार्यालय और अधिकारी नहीं मान रहे है। बाहर के साइबर से आवेदन करने में अभ्यर्थी का लगभग 400 रूपये खर्च होता है जिसमें 350 सरकारी शुल्क और 50 रूप

बीएड प्रवेश परीक्षा हुई सम्पन्न, जिले के आला अधिकारी केन्द्रो का करते रहे निरीक्षण

Image
शासनादेश के तहत जनपद में गुरुवार 15 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा जिले के 56 परीक्षा केन्द्रो पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पालियों में  प्रथम पाली 09 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 से 05 बजे तक करायी गयी है जिसमें 21426 परीक्षार्थी शामिल हुए और परीक्षा दिये है। नकल को रोकने के लिए शासन के शख्त आदेश पर जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था। जनपद के सभी अधिकारी गण परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करते रहे।  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा स्वयं जनपद में संचालित हो रहे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 का औचक निरीक्षण जनक कुमारी इंटर कालेज एवं टीडी इंटर कालेज में किया गया तथा कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के शुचिता पूर्ण संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश  दिए गए।  निरीक्षण के समय पाया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी और कहीं भी किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया कि बढ़ते गर्मी में सभी प्रतियो

बेसिक शिक्षक अब 17 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। जानें सचिव बेसिक शिक्षा का क्या है आदेश

Image
प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में चल रही तबादला प्रक्रिया में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 जून तक बढ़ा दी गई है। वहीं डाटा व आवेदन में हुई कमियों को सुधार करने का भी अवसर दिया गया है। इसके लिए बीएसए को अधिकृत किया गया है। विभाग में जिले के अंदर परस्पर तबादला व एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ जून से शुरू हुए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना था। लेकिन आवेदन को लेकर काफी तकनीकी दिक्कत रही। इसलिए विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि एनआईसी को मानव संपदा पोर्टल से उपलब्ध कराए गए डाटा में दिक्कत आई। अब शिक्षक - शिक्षिक संवर्ग, ग्रामीण-नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर व जेंडर को ठीक करने के लिए शिक्षक ऑनलाइन व खुद बीएसए को आवेदन देंगे। बीएसए इस डाटा को संशोधित कर सकेंगे। वहीं जिन शिक्षकों को आवेदन के बाद प्रिंट आउट लेने में कमियां दिख रही हैं। ऐसे शिक्षक भी ऑनलाइन या खुद बीएसए को प्रत्यावेदन देंगे और बीएसए इसे संशोधित कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल

जेल के औचक निरीक्षण में डीएम एसपी को सब कुछ मिला,"आल इज ओके", क्या यही है जेल का सच?

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल के द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको यथा जेल चिकित्सालय, महिला बैरक सहित अन्य बैरकों का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं तलाशी ली गई, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। साफ-सफाई व्यवस्थित पाई गयी।जिलाधिकारी ने जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा जेल बंदियों से भी उनको दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और निर्देशित किया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए तथा जेल में साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस के पांडेय, जेलर कुलदीप सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। हलांकि निरीक्षण प्रक्रिया से अलग जेल में बन्द बन्दियों बाहर आने पर जब भी वार्तालाप किया गया जेल को शोषण का अड्डा ही बताया गया फिर भी जिले के आला अधिकारियों को आल इज ओके ही नजर आता है।

जानिए मौसम का हालः सावधान 18 से 21 जून के बीच बिपरजोय चक्रवात के आसार

Image
जौनपुर। गर्म हवाओं संग चढ़ता दिन का पारा तो झुलसा ही रहा है, बीते दो दिन से रात के पारे ने भी नींद उड़ा रखी है। मंगलवार की रात आठ साल बाद फिर सबसे गर्म रात रही। न्यूनतम पारा 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि बुधवार की रात कुछ राहत हुई और पर गिरकर 30.3 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पहले 2015 में पारा 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। फिलहाल, 16 जून से गर्मी में राहत के आसार जताए जा रहे हैं। दिन के पारे में मामूली गिरावट आई और बुधवार को अधिकतम पारा 41.8 डिग्री दर्ज हुआ। मंगलवार को यह 42.5 डिग्री सेल्सियस था। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन में गर्म हवाओं के साथ धूल का उड़ना रात को भी गर्म बना रहा है। धूल की चादर बादलों को ढकती है। इससे जितनी ठंडक होनी चाहिए, वो नहीं हो पा रही है। अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 15 जून को बिपरजोय चक्रवात के सौराष्ट्र व कच्छ के तट से टकराने का अंदेशा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लू का प्रभाव खत्म हो गया है, पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी जल्द खत्म हो जाएगा। लखनऊ सह‍ित पूर्वांचल में भी चक्रवातीय प्रभाव दिखे

फूड प्वाइजनिंग से एक युवक की मौत, परिवार के चार सदस्यों का उपचार जारी स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Image
मिर्जापुर जिले धनावल गांव में फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई। वहीं परिवार को चार सदस्यों की हालत गंभीर है। सभी को प्रयागराज के स्वरूप रानी व मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है।  हलिया विकास खंड के मड़वा धनावल गांव में धर्मेंद्र (26) पुत्र दयाशंकर और परिवार के लोगों ने बुधवार दोपहर दाल,चावल,रोटी खाकर आम का रस पिया था। इसके बाद ही सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने लगा। सभी की हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया। जहां से सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह धर्मेंद्र की मौत हो गई। उसकी माता और पत्नी समेत परिवार के पांच सदस्यों का उपचार चल रहा है। धर्मेंद्र की एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है। परिजनों में कोहराम मच गया है।  गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के डा.अभिषेक जायसवाल पीड़ित परिवार के लोग कुएं का पानी पीते हैं। चिकित्सक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है। 

योग करने से शारीरिक मानसिक स्वस्थ्य रहने के साथ, बाडी युमनिटी पावर में होती है वृद्धि - डीएम जौनपुर

Image
नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का हुआ शुभारंभ,डीएम और सीडीओ ने दोप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ  जौनपुर। सरकार के निर्देश के क्रम में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का औपचारिक शुभारंभ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा पर्यावरणीय लोहिया पार्क में दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हर घर तक योग को पहुंचाने के लिए सभी संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।बताया की नियमित योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर व्यक्ति अपने मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है । जिलाधिकारी ने कहा कि योग करने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है अपितु मानसिक स्वास्थ्य भी बना रहता है। योगा करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि योगा प्रशिक्षकों को योगा कार्यक्रमों में  योग कराने हेतु आमंत्रित किया जाए एवं योगा प्रशिक्षुओं से भी योगा कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि योग हमारी प्राचीनतम अध्यात्मिक विकास की उच्च

नीट की परीक्षा में जौनपुर के इन छात्रो ने लहराया परचम, लगा बधाईयों का तांता

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में जिले के होनहारों ने परचम लहराया है। रिजल्ट घोषित होने पर सफल मेधावियों के घरों में खुशी का माहौल रहा। परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रिजल्ट आने के बाद युवाओं में काफी उत्साह रहा। बरसठी क्षेत्र के भदराव गांव निवासी सपा नेता राकेश मौर्य की भतीजी सौम्या मौर्या को नीट में जनरल 1540 रैंक मिली है। बदलापुर के श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर में वरिष्ठ लिपिक संतोष तिवारी के पुत्र रजनीश तिवारी का नीट में चयन हुआ है।डाॅ  तेज सिंह का भतीजा देवांस सिंह ने 666 नम्बर हासिल करते हुए नीट में परचम लहराया। सुजानगंज क्षेत्र के रायपुर चवारवा के निवासी सीमांत पटेल ने 676 अंक हासिल किए। बराई गांव निवासी अगस्त्य उपाध्याय ने 1142 वीं रैंक प्राप्त की। सिकरारा क्षेत्र के जाम कम्पोजिट स्कूल के शिक्षक दीपक चतुर्वेदी के पुत्र श्यामजी चतुर्वेदी ने नीट में 720 के सापेक्ष 618 अंक हासिल किया। डमरुआ गांव के आशीष तिवारी के पुत्र सौम्य तिवारी ने 643 अंक, ग्राम सभा देवी गंज निवासी गिरिजा पाल के पुत्र जितेंद्र पा