फूड प्वाइजनिंग से एक युवक की मौत, परिवार के चार सदस्यों का उपचार जारी स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


मिर्जापुर जिले धनावल गांव में फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई। वहीं परिवार को चार सदस्यों की हालत गंभीर है। सभी को प्रयागराज के स्वरूप रानी व मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है। 
हलिया विकास खंड के मड़वा धनावल गांव में धर्मेंद्र (26) पुत्र दयाशंकर और परिवार के लोगों ने बुधवार दोपहर दाल,चावल,रोटी खाकर आम का रस पिया था। इसके बाद ही सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने लगा। सभी की हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया। जहां से सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह धर्मेंद्र की मौत हो गई।
उसकी माता और पत्नी समेत परिवार के पांच सदस्यों का उपचार चल रहा है। धर्मेंद्र की एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है। परिजनों में कोहराम मच गया है।  गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के डा.अभिषेक जायसवाल पीड़ित परिवार के लोग कुएं का पानी पीते हैं। चिकित्सक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां पत्रकार एवं भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या, घटना से इलाके में सनसनी

16 मई को कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय बन्द रहेगे - बीएसए जौनपुर

लम्बे इंतजार के बाद धनंजय सिंह ने किया रूख साफ आखिरकार गये भाजपा की ही ओर, चुनाव पर कितना होगा इसका असर?