नीट की परीक्षा में जौनपुर के इन छात्रो ने लहराया परचम, लगा बधाईयों का तांता


जौनपुर। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में जिले के होनहारों ने परचम लहराया है। रिजल्ट घोषित होने पर सफल मेधावियों के घरों में खुशी का माहौल रहा। परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रिजल्ट आने के बाद युवाओं में काफी उत्साह रहा। बरसठी क्षेत्र के भदराव गांव निवासी सपा नेता राकेश मौर्य की भतीजी सौम्या मौर्या को नीट में जनरल 1540 रैंक मिली है। बदलापुर के श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर में वरिष्ठ लिपिक संतोष तिवारी के पुत्र रजनीश तिवारी का नीट में चयन हुआ है।डाॅ  तेज सिंह का भतीजा देवांस सिंह ने 666 नम्बर हासिल करते हुए नीट में परचम लहराया। सुजानगंज क्षेत्र के रायपुर चवारवा के निवासी सीमांत पटेल ने 676 अंक हासिल किए। बराई गांव निवासी अगस्त्य उपाध्याय ने 1142 वीं रैंक प्राप्त की। सिकरारा क्षेत्र के जाम कम्पोजिट स्कूल के शिक्षक दीपक चतुर्वेदी के पुत्र श्यामजी चतुर्वेदी ने नीट में 720 के सापेक्ष 618 अंक हासिल किया। डमरुआ गांव के आशीष तिवारी के पुत्र सौम्य तिवारी ने 643 अंक, ग्राम सभा देवी गंज निवासी गिरिजा पाल के पुत्र जितेंद्र पाल को नीट 615 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया। मछलीशहर के अमारा गांव निवासी डॉ. नागेंद्र पटेल के छोटे पुत्र अनूप , सरांवा गांव निवासी प्राथमिक विधालय में शिक्षक भैयालाल यादव की पुत्री नेहा यादव, गांव निवासी नम्रता यादव पुत्री सोहन लाल, घघारिया गांव निवासी हरिओम यादव पुत्र लालमनि यादव, सचिन कुमार यादव पुत्र राज बहादुर यादव कुंवरपुर ने सफलता पायी। केराकत क्षेत्र के ग्राम कुसरना हनुमान नगर स्थित पार्वती पब्लिक स्कूल की छात्रा संजीवनी यादव ने भी सफलता पाई है। रामनगर ब्लाक के पुरेदयाल कसेरू निवासी अमर सिंह पुत्र मनोज सिंह ने 620 अंक के साथ सफलता हासिल की है। कलेक्ट्रेट के सामन्य लिपिक बाबू मो हारून रसीद के पुत्र मो आतिफ ने नीट परीक्षा में 602 नम्बर हासिल किया।

Comments

Popular posts from this blog

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश

जिले के इस राजनैतिक परिवार में शोक, हृदयाघात से सुबाष का हुआ निधन

घूस लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम दरोगा को चौकी से घसीटते थाने लेकर गयी,9 माह में कितने जानें घूसखोर गये जेल