Posts

Showing posts from June 1, 2021

पत्रकार वार्ता में मीडिया का सीधे जबाब देने के बजाय अन्तरराष्ट्रीय स्तर की चर्चा करते रहे प्रभारी मंत्री

Image
जौनपुर। जनपद में लम्बे समय के बाद कोरोना संक्रमण से उपचार की व्यवस्थाओं और विकास कार्यो की समीक्षा करने आये प्रदेश सरकार के खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जनपद के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी जनपद आगमन के पश्चात मीडिया से बात करते केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश सरकार के मुख्यमन्त्री के रटे रटाये शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वह काम भाजपा की सरकारों ने सात साल में कर दिखाया है।  जौनपुर के प्रभारी मंत्री से जब पत्रकारों ने जौनपुर की समस्याओं पर सवाल किया मंत्री जी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर घुमाने का प्रयास किया। जनपद जौनपुर की व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी देने के बजाय प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की उपलब्‍धियां बताते रहे पत्रकारों के एक भी सवाल का सीधा जबाब नहीं दे सके। हां इतना जरूर कहा कि सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों सहित ठेला खुमचा रेड़ी लगाकर रोजगार कर जीविकोपार्जन करने वालों को सरकार मुक्त खाद्यान के साथ 1000 रूपये सहायता राशि दे रही है।  जब प्रभारी मंत्री से जनपद में कोरोना से हुई मौत के सरकार

प्रभारी मंत्री ने अमृत जल योजना के कार्य को लगायी फटकार जानें क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण पंचायती राज विभाग, उ.प्र./प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर  उपेंद्र तिवारी जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में अमृत योजना एवं नमामि गंगे योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गईं। टेक्नो क्राफ्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा इस कार्य के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी  को नोडल अधिकारी नामित किया है  जिनके द्वारा 01 सप्ताह कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा आठवें दिन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी , यदि कार्य संतोषजनक नही मिलता है तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी।   पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, एडीएम द्वय राजकुमार द्विवेदी, राम प्रकाश तथा उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

देश में सीबीएससी की परीक्षा की गयी निरस्त

Image
जौनपुर। केंद्र सरकार ने बच्चों के सुरक्षा का हवाला देते हुए सीबीएससी इन्टर बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दिया गया है। इस बाबत बैठक कर प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों की सेहत से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है बच्चों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जान चाहिए इसीलिए परीक्षा निरस्त कर दिया जाय। 

विश्व दुग्ध विकास दिवस पर पशुओं के स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार पर गोष्ठी

Image
जौनपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा जौनपर द्वारा विश्व दुग्ध दिवस 1 जून 2021 के अवसर पर दुग्ध उत्पादन विषय पर पशु स्वास्थ्य की भूमिका व पौष्टिक आहार विषय पर जूम मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमे सी.एस. ए. कानपुर विश्वविद्यालय के ऐसो०प्रो० डा. रामजीत गुप्ता, व टी०डी० कालेज के ऐसो०प्रो० डॉ राजेश पाल जी ने पशुपालन संबंधित समस्त जानकारिययां जैसे - पोषक आहार, रख रखाव,  हरे चारे का प्रबंध, बीमारियों से रोकथाम आदि  हमारे कृषक भाइयो को  दी गई। साथ ही गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ  सुरेश कुमार कन्नौजिया जी ने दुग्ध उत्पादन के द्वारा उसे व्यवसायिक तौर पर  बाई-प्रोडक्ट्स बना कर कैसे किसान भाई लाभ ले सकते है की जानकारी दी । गोष्ठी में कुल 35 किसान भाई जो की अच्छे पशुपालक भी है जुड़े एवम केंद्र के समस्त वैज्ञानिकगण एवम कर्मचारी डॉ संदीप, डॉ सोमेंद्र, डॉ सुरेंद्र, डॉ अनिल एवम श्री नरेन्द्र चौधरी आदि  कार्यक्रम में ऑनलाइन सम्मिलित हुए।

राज्यमंत्री ने कोरोना टीका करण का किया शुभारंभ

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा आज जनपद के जिला चिकित्सालय में  टीकाकरण का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।  इस दौरान राज्यमन्त्री टीकाकरण  के लिए आए 18 वर्ष से अधिक के लोगो से आग्रह किया कि वे खुद भी टीका लगवाए और परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण करवाये।  कोविड 19 जैसी संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होना चाहिए।  18 से 44 वर्ष के लोगो को कोविड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें, जिससे उनके टीकाकरण आसानी से हो जाये।जिनके 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे है, वे अपना टीकाकरण लगवाते समय अपने बच्चे की कोई भी आई. डी.  कार्ड अवश्य ले जाये इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनील शर्मा जी, राज्यमन्त्री के मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सभासद व प्रदीप तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

कोरोना काल में मरीजों को लूटने वाले प्राइवेट अस्पतालों पर कार्यवाही शुरू दस का लाइसेंस निरस्त,जौनपुर सहित यूपी के 33 जिले चपेट में

Image
कोरोना काल में मरीजों से मनमाने रेट वसूलने व दूसरी गड़बड़ियां एवं कालाबाजारी करने वाले अस्पतालों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। ऐसे 10 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है और नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। अब इन मामलों में संबंधित जिलों के डीएम व सीएमओ से जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही दोषी पाए गए अस्पताल संचालकों से वसूली भी होगी। इस बार के कोरोना कालखंड में निजी अस्पतालों पर मनमानी रेट मरीजों से वसूलने, इलाज में लापरवाही बरतने, दुर्व्यवहार करने, ऑक्सीजन की कृत्रिम कमी बताने व अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। अब तक 33 जिलों से इस तरह की 184 शिकायतें आईं हैं। इनकी जांच में 68 शिकायतें सही पाई गईं। इस आधार पर 117 मामलों में नोटिस दी गई। जांच के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। कई मामलों में मरीजों से वसूली गया ज्यादा पैसा वापस कराया गया तो कई जगह लाइसेंस निरस्त किया गया। इन 33 जिलों के अस्पतालों व नर्सिंग होम की हुई शिकायत आगरा, बाराबंकी, मथुरा, हाथरस, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतबुद्धनगर,मुजफ्फरनगर,बागपत, हापुड़,सहारनपुर,शामली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा,

दो जून से आंशिक कर्फ्यू हटने का आदेश जारी जानें कैसे खुलेंगी दुकाने

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने दो जून 21 से जौनपुर सहित प्रदेश के तीन और जनपदो को आंशिक कर्फ्यू से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें जौनपुर के अलावां गाजीपुर और लखीमपुर खीरी  का नाम शामिल है।  बतादे शासन की गाइड लाइन के तहत इन जनपदों में कोरोना के एक्टिव केशों की संख्या 6 सौ के नीचे आ गयी है।  अब इन जनपदों में भी शासनदेश के अनुसार सभी दुकाने सुबह 07 बजे  से सायं 07 बजे तक कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए खोली जायेंगी। गाइड का उल्लंघन करने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही संभव है। 

हैरतअंगेजः जयमाल के पहले दूल्हन ने खुद किया हर्ष फायरिंग, फिर डाली वरमाला

Image
शादी के कार्यक्रम एक में दबंग दूल्हन ने ऐसा कारनामा कर दिया कि घराती बाराती सभी दंग रह गये जब बात पुई तक पहुंची  तो अब  छान बीन चल रही है। जी हां घटना जनपद प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के पास एक गांव की है जहां बीते रविवार की रात एक शादी में दुल्हन ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले गोली चलाई फिर दूल्हे को वरमाला पहनाई। लाल जोड़े में सजी दुल्हन के हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जेठवारा थाने से करीब तीन किलोमीटर दूर एक गांव में रविवार रात बारात आई थी। जयमाल के लिए आकर्षक मंच सजा था। रात करीब 11 बजे लाल जोड़े में सजी दुल्हन जयमाल के लिए घर से निकली तो साथ चल रही महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। दुल्हन जयमाल के मंच की सीढ़ियां चढ़ने लगी तभी पास मौजूद एक व्यक्ति ने उसके हाथ में रिवाल्वर थमाई इसके बाद दुल्हन ने मंच पर चढ़ते ही पहले रिवाल्वर से हर्ष फायर झोंका उसके बाद वरमाला पहनाई। दुल्हन के रिवाल्वर से गोली चलाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने आश्चर्य व्यक्त  करने के साथ तालियों बजा कर खुशी जताई। दूसरे दिन यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इलाक

माता विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन आज से शुरू, करना होगा कोविड गाइड लाइन का पालन

Image
कोरोना संक्रमण को लेकर लाक डाउन के चलते 51 दिन के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर का कपाट आज एक जून से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। मंगला आरती और शृंगार के बाद सुबह सात बजे दर्शन व पूजन का दौर शुरू हो गया जो शाम सात बजे तक चलता रहेगा।  चैत्र नवरात्र के पंचमी तिथि से मां विंध्यवसिनी का कपाट कोरोना कर्फ्यू के चलते बंद कर दिया गया था।   शासन से जारी गाइड लाइन के बाद मां श्री विंध्यवासिनी पंडा समाज की तरफ से पूर्व संध्या पर दर्शन व पूजन की तैयारियां पूरी कर ली गईं थी। माता दरबार परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोला बनाया गया है। श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से मंदिर पर पुरोहितों की ड्यूटी लगाकर एक बार में पांच लोगों के प्रवेश की व्यवस्था बनाई गई है। इसके पहले श्रद्धालु पहुंच रहे थे पर वे सीढ़ियों पर ही माला फूल चढ़ाकर या पताका दर्शन कर लौट जा रहे थे। संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी लंबे समय तक मंदिर बंद था।  श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष  पंकज द्विवेदी ने कहा कि  सरकार के गाइडलाइन का पालन कराते हुए भक्तों को मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कराया जाएगा। बिना मास

बड़ा सवालः क्या योगी आदित्यनाथ मान जाएंगे दिल्ली की बात ?,क्या यूपी सरकार और संगठन सब ठीक नहीं है?

Image
लगता है कि देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सरकार और संगठन में सब कुछ ठीक नहीं है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां की सियासत एकाएक गरमा गई है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार और संगठन में कुछ चेहरों की अदला बदली हो सकती है. इसी कवायद को पूरा करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने लखनऊ में डेरा डाल दिये है और वे मंत्रियों विधायकों से अलग-अलग मुलाकात कर उनका मन टटोलने में जुटे हैं।  इस बाबत पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल तथा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को पूरे दिन चिंतन मंथन करते नजर आये है। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ भी बैठक का सिलसिला जारी रहा। तो आज मंगलवार को अयोध्या में आरएसएस प्रचारकों की भी एक बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले उपस्थिति रहेंगे। संगठन और सरकार के बीच आरएसएस बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में है।  दरअसल, बीजेपी चाहती है कि चुनाव से पहले प्रदेश में

देह व्यापार का धन्धा होटल से निकल कर पहुंच गया जाने कैसे घरों तक, पुलिस का खुलासा

Image
सेक्स अपराध अब होटलों निकल घरों में चलने लगे इसका खुलासा जनपद वाराणसी की पुलिस ने जगतगंज स्थित कैलगढ़ कॉलोनी में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने बीती देर रात एक फ्लैट में छापेमारी करके एक मकान से आपत्तिजनक अवस्था में मिले  तीन युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लेते हुए किया है।पुलिस ने कमरे के अंदर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। चेतगंज थाना में देर रात तक मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी रही। जगतगंज स्थित कैलगढ़ कॉलोनी में बाहरी युवकों और युवतियों के दिन और रात आवाजाही को लेकर गोपनीय सूचनाएं पुलिस के उच्चाधिकारियों और थाने को मिली। पिछले कई दिनों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर डीसीपी जोन वरूणा विक्रांत वीर के निर्देश पर चेतगंज थाने की पुलिस ने रात करीब साढ़े 11 बजे के बाद कॉलोनी के अंदर एक मकान के फ्लैट में छापा मारा। इस दौरान कमरे के अंदर आपत्तिजनक हाल में तीन युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पहले तो युवकों और युवतियों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस सख्त हुई तो सभी टूट गए। पुलिस ने जांच अभियान चलाया तो कमरे के अंदर से न

10 जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण का जानें किस राशि पर क्या असर होगा

Image
सूर्यग्रहण 10 जून 2021 को लग रहा है। सूर्य ग्रहण के दिन शनि जयंती भी है। यानि सूर्य पुत्र शनि की जयंती पर सूर्य ग्रहित रहेंगे। भले ही ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन इसका असर यहां भी पड़ेगा। सूर्य की दूषित किरणों का असर धरती पर, प्राकृतिक आपदा, महामारी के रुप में दिखाई देगा। 10 जून को वृष राशि और मृगशीर्षा नक्षत्र में लगने वाले सूर्य ग्रहण के पहले सूतक काल मान्य नहीं रहेगा। इस ग्रहण का 12 राशियों के जातकों पर खासकर मेष, मीन और वृष पर गहरा असर पड़ने वाला है।  बुध प्रदोष व्रत, जानिए किस मुहूर्त में पूजा से मिलेगी सफलता  इस बार लगने वाला वलयाकार सूर्यग्रहण में चंद्रमा सूर्य के 97 प्रतिशत भाग को ढंक लेता है। इस दौरान सूर्य अंगूठी के समान दिखाई देंगे। साल का पहला सूर्य ग्रहण शनि जयंती पर होगा। इस कारण मौसम में अचानक बदलाव और प्राकृतिक आपदाएं आने की आशंका रहेगी। साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ सकती है। सूर्य ग्रहण के प्रभाव और ग्रहों की स्थिति मंगल भी राशि परिवर्तन कर रहे हैं जो अपनी वर्तमान राशि बदलकर 2 जून को कर्क में आएंगे। जिससे ये अपने शत्रु ग्रह शनि के सामने होगा। इस तरह श