Posts

Showing posts from September 10, 2024

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल इन आठ जिलो के बदले गए पुलिस अधीक्षक, जानें किसे कहां भेजा गया

Image
शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने 17 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर को आईजी स्थापना बनाया गया है। इसके अलावा झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली, संभल के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी स्थापना प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ रेंज का डीआईजी बनाया गया है। झांसी के एसएसपी राजेश एस. को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं गाजियाबाद स्थित 47वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सुधा सिंह को झांसी का एसएसपी बनाया गया है। सोनभद्र के एसपी डॉ. यशवीर सिंह को रायबरेली का एसपी बनाया गया है।  उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। औरैया की एसपी चारू निगम को 47वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है। महोबा की एसपी अपर्णा गुप्ता को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना को सोनभद्र का एसपी बनाया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त दीप

जौनपुर में सड़क पर सबसे अधिक गड्ढा अक्टूबर से बनेगा 975 किमी भरे जायेगे पैच

Image
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक पूर्वांचल में जौनपुर की सड़कों पर सबसे अधिक गड्ढे हैं। एक अक्तूबर से जौनपुर सहित पूर्वांचल की सड़कों पर पैचवर्क का काम शुरू हो जाएगा। 19 करोड़ से चार जिलों की 2328 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। 20 सितंबर को मानसून का अंतिम दिन माना जा रहा है। इसके बाद अक्तूबर में पैच वर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि सबसे अधिक गड्ढे जौनपुर जिले की सड़कों पर हैं। यहां कुल 975 किलोमीटर की सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। 8.5 करोड़ से पैचवर्क कराया जाएगा। इसी तरह बनारस में 450 किलोमीटर की सड़कों के गड्ढे 3.5 करोड़ से भरे जाएंगे। वहीं, गाजीपुर में 552 किलोमीटर तक की सड़कों पर गड्ढे हैं। यहां के पैचवर्क पर 3.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चंदौली में 351 किलोमीटर की सड़क पर तीन करोड़ से पैचवर्क का काम होगा। मुख्य अभियंता ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से निर्देश मिलने के बाद एक अक्तूबर से काम शुरू करा दिया जाएगा। सड़कों की सफाई के साथ ही पह

फूल तोड़ने के चक्कर में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम

Image
बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव में स्थित तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लगी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर में तालाब स्थित है। इस समय तालाब में बेली फूल लगा हुआ है जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार को गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई तो महक तालाब में डूबने लगी। इसी दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) मकबूल खां भी डूब गईं। तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत हुई है। एक ही गांव में चार मौत से मातम छा गया है। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

कालिंदी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की आतंकी साजिश से बाल बाल बची ट्रेन

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीती रात कालिंदी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। साजिशकर्ताओं ने बर्राजपुर स्टेशन के आगे ट्रैक पर बिछी गिट्टी को हटाकर सिलिंडर गाड़ दिया था। इसके अलावा पास में पेट्रोल बम व बारूद भी रख दिया ताकि धमाके की चपेट में कई बोगियां आ जाएं और व्यापक पैमाने पर जनहानि हो। इस साजिश के पीछे जांच एजेंसियों को आईएसआईएस के खुरासान माड्यूल का हाथ होने की आशंका है। एनआईए की पांच सदस्यीय टीम व एटीएस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कालिंदी एक्सप्रेस शाम 7.24 बजे भिवानी के लिए निकली थी। रात करीब 8.35 बजे बर्राजपुर स्टेशन पार करने के बाद जैसे ही आगे बढ़ी, ट्रेन पटरी के बीच में रखे गैस से भरे हुए LPG सिलिंडर से टकरा गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।  गनीमत रही कि ट्रेन से टकराने के बाद गैस से भरा सिलिंडर ट्रैक से छिटककर दूर जा गिरा। जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इससे पहले शाम 5:12 बजे कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस इसी रूट से गुजरी थी। दो ट्रेनों के बीच के तीन घंटे 2