Posts

Showing posts from April 14, 2020

शिक्षक नेता ने पिता की पुण्य तिथि पर वितरित किया खाद्यान

Image
    जौनपुर। कोरोना महामारी के चलते अपने पिता की प्रथम  पुण्य तिथि सार्वजनिक रूप से न मनाते हुए उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ  नवीन गुट के प्रदेश अध्यक्ष  धर्मेन्द्र यादव ने गरीबों को खाद्यान का पैकेट वितरित करने का फैसला करते हुए तहसील मछली शहर क्षेत्र के  कई ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान एवं एसडीएम मछली शहर की मौजूदगी में खाद्यान वितरित कराया ताकि गरीबों के घरों में चूल्हा जल सके । वितरण के इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम भाऊपुर के मुसहर बस्ती से किया आसपास के कई गांवोमें जाकर खाद्यान वितरित कर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस अभियान में इनके साथ विरेन्द्र यादव, अरूण यादव, राम चन्दर यादव, बम्मू यादव,  विक्रमाजीत यादव, आशीष, राकेश आदि सहयोगी रहे है।

सवाल- कोरोना महामारी से निपटने के लिए ट्रामा सेंटर के चार वेंटिलेटर का उपयोग क्यों नहीं

Image
      जौनपुर।  आज एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है अब तक इस महामारी से निपटने के लिए कोई दवा नहीं खोजी जा सकी है। इससे पीड़ित गंभीर मरीजों को जीवनदान देने के लिए वेंटिलेटर ही कुछ कारगार साबित हो रहा है। इसकी कमी से एक जिला ही नहीं पूरा प्रदेश परेशान है यहाँ तक की सूबे के मुख्यमंत्री हर जिले में वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के लिए जुटे हुए हैं।  वहीं  दूसरी ओर जिले के स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण जनपद जौनपुर में वाराणसी मार्ग पर स्थित सिरकोनी बाजार के पास बने ट्रामा सेंटर में चार वेंटिलेटर  वर्षों से बेकार पड़ा जंग खा रहा है। उसका न तो उपयोग किया जा रहा है  न ही उसकी कोई सुधि ही ले रहा है।  जिले में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ राम जी पाण्डेय  का कथन वेंटिलेटर के बाबत है कि जिले में यह सुविधा है ही नहीं,  ऐसे में  सवाल खड़ा होता है कि कि जिले में वाराणसी मार्ग पर स्थित सिरकोनी बाजार के पास हौज गांव में बना ट्रामा सेंटर क्या जनपद में नहीं है। यहां पर अल्ट्रासाउंड से लेकर अन्य अत्याधुनिक उपचार की मशीनें है वह कब और किस काम आयेंगी।  सूत्र की माने तो

तब्लीगी जमातियो की सही सूचना देने वाले 10 हजार रुपये का इनाम देगा पुलिस प्रशासन

Image
      जौनपुर। कोरोना संक्रमितो के संदर्भ में जिले के अन्दर  खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट ने सरकारी महकमे में हड़कंप मचा के रख दिया है। प्रशासन को आज भी अंदेशा है तब्लीगी जमात के कई लोग अभी भी जिला मुख्यालय पर शहर के कुछ इलाकों में छिपे हुए हैं।  खुपिया विभाग ने ऐसी सूचना दी है।  बतादे अब तक जिले में चार व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड 19) से ग्रसित पाये गये जिसमें दो तब्लीगी जमात के रहे है जिनका नाम इस्माइल बंगला देश, तथा यासीन अंसारी रांची झारखंड,  और एक असहद सऊदी अरब से आया था जो ठीक हो कर घर जा चुका है।  तो एक गुफरान  देवबंद  सहारनपुर से आया है तीनों का उपचार वाराणसी स्थित अस्पताल में हो रहा है।  एक खबर के मुताबिक संक्रमण चक्र तोड़ने के लिए  जिले में अभी छिपे तब्लीगी जमात के लोगों की पक्की सूचना देने वाले को पुलिस प्रशासन ने 10 हजार रुपये का इनाम देने देने का एलान किया है। पुलिस का यह दाव कितना सफल होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पुलिस की घोषणा प्रशासन में खलबली का संकेत दे रहीं हैं । खबर है कि  दिल्ली निजामुद्दीन में आयोजित मरकज़ तब्लीगी जमात से वापस लौटे कई जमाती शहर

लाक डाऊन अवधि तक हाकरो को सुबह जलपान करायेगा जेब्रा

Image
जौनपुर: जिले की सामाजिक एवं रचनात्मक संगठनों में शुुमार ‘जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट’ ने  कोरोना वायरस रूपी वैश्विक आपदा काल में एक बार फिर मानवता की सेवा के लिए आगे कदम बढाया है। संगठन ने रोजाना अलसुबह पाठकों को जिले से लेकर देश, दुनिया तक की ताजातरीन व विश्वसनीय खबरों से रू-ब-रू कराने के लिए घर-घर अखबार पहुंचाने वाले समाचार पत्र वितरकों को पूरे लॉकडाउन के दौरान सवेरे जलपान कराने का बीड़ा उठाया है।  शहर में करीब 150 अखबार वितरक हैं। शहर के विभिन्न मोहल्लों से लेकर दूर ग्रामीणांचलों तक  जाड़ा, गर्मी और वर्षात की परवाह किए बिना भोर में ही निकल कर  एजेंसियों से अखबार लेकर बांटने के लिए निकल पड़ते हैं।  ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ एवं वरिष्ठ सदस्य विजयंत सोंथालिया अपने कुछ कर्मयोगी साथियों अनंंत श्रीवास्तव, अमरनाथ सेठ राजू, आशीष वाधवा, शाकम्भरी नन्दन सोंथालिया एवं तथागत सेठ संग जलपान सामग्री लेकर रोजाना वितरकों के पहुंचने से पहले करीब 200 पैकेट लेकर एजेंसियों पर पहुंच जाते हैं। प्रत्येक वितरक को एक बाटल मिनरल वॉटर, एक-एक पैकेट मीठा बिस्किट व नमकीन और च