शिक्षक नेता ने पिता की पुण्य तिथि पर वितरित किया खाद्यान
जौनपुर। कोरोना महामारी के चलते अपने पिता की प्रथम पुण्य तिथि सार्वजनिक रूप से न मनाते हुए उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने गरीबों को खाद्यान का पैकेट वितरित करने का फैसला करते हुए तहसील मछली शहर क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान एवं एसडीएम मछली शहर की मौजूदगी में खाद्यान वितरित कराया ताकि गरीबों के घरों में चूल्हा जल सके । वितरण के इस कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम भाऊपुर के मुसहर बस्ती से किया आसपास के कई गांवोमें जाकर खाद्यान वितरित कर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस अभियान में इनके साथ विरेन्द्र यादव, अरूण यादव, राम चन्दर यादव, बम्मू यादव, विक्रमाजीत यादव, आशीष, राकेश आदि सहयोगी रहे है।