Posts

Showing posts from September 6, 2023

डीएम ने गो आश्रय स्थल का निरीक्षण कर दिया यह आदेश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा विकास खंड बक्शा के बसारतपुर गांव में बने अस्थाई गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया  गया कि कुल 104 निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गए हैं। मौके पर कोई भी पशु बीमार नहीं पाया गया। केयर टेकर ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन गो-आश्रय स्थल आते हैं और पशुओ की नियमित जांच करते हैं। पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध मिला। गो-आश्रय स्थल में बिजली आपूर्ति नही पाई गई जिस पर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हरे-चारे के लिए बजरी की बुवाई कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कानूनगो को निर्देशित किया कि गो-आश्रय के बगल में सरकारी जमीन चिन्हित कर अवगत कराये। इसके उपरान्त गांव में मनरेगा के तहत चल रहे मेड़बंदी के कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य  हेतु 20 लेबर लगाए गये थे। जिलाधिकारी ने  पशु रोगों के सम्बन्ध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि मेड़ पर पौधे भी लगाए जाए।इस अवसर पर खण्ड विकास

ऐजाज़ी चमत्कारी चेहल्लुम में तुरबत, ताज़िया की ज़ियारत के लिए उमड़ी भारी भीड़

Image
 जौनपुर। शीराजे हिंद जौनपुर का चमत्कारी व ऐतिहासिक चेहल्लुम गमगीन माहौल में मनाया गया। इमाम बारगाह शेख मुहम्मद इस्लाम बाज़ार भुआ में बुधवार को दिन में एक बजे मजलिस शुरू हुई, जिसमें सोज़ख्वानी हुई व मुफ्ती मेहदी की मरसीयाख्वानी के बाद मौलाना सैय्यद नदीम जैदी फैजाबादी ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए चेहल्लुम क्यों मनाया जाता हैं, और करबला में शहीद हुए इमाम हुसैन अ. स. और उनके 71 साथियों की शहादत का जिक्र किया तो लोग दहाड़े मार कर रोने लगे। मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से फूलो से लदी ऐतिहासिक तुरबत निकाली। उसके बाद तुरबत से मन्नती नीबू प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने देश में अमन चैन, व अपनी अपनी मन्नतें मांगी। इसके बाद रात को रखे गये ताजिया उठाया गया जो जुलूस की शक्ल में पानदरीबा रोड, हमाम दरवाजा, काजी की गली, अजमेरी, पुरानीबाजार होता हुए सदर इमामबाडा बेगमगंज पर जुलूस समाप्त हुआ। जहाँ पर ताजिया व तुरबत को भारी भीड़ ने आंसुओं से भरी आंखों से सुपुर्दे ख़ाक किया।  उधर मंगलवार को रात्रि आठ बजे इमाम चौक पर ताजिये रखा गया। उसके बाद शब्बेदारी की मजलिस हुई। जि

नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत एनआईए टीम ने सीमा आजाद के घर ली चप्पे चप्पे की गहन तलाशी

Image
नक्सली गतिविधियों व फंडिंग मामले में जांच के लिए पहुंचे एनआईए अफसरों ने गहन छानबीन की। प्रयागराज स्थित रसूलाबाद में पीयूसीएल प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों लैपटॉप, मोबाइल के साथ ही दस्तावेजों व साहित्य की भी पड़ताल की। इसके बाद इन्हें सील करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। इसमें उनकी मैगजीन, आलेख व कविता कोश भी शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने सीमा आजाद के घर पहुंचने के बाद सबसे पहले उनसे व उनके पति विश्वविजय से पूछताछ की। उन पर दर्ज देशद्रोह के मामले व पूर्व में लगे आरोपों के संबंध में भी कुछ सवाल पूछे। करीब घंटे भर तक पूछताछ के बाद घर की तलाशी शुरू की गई। एनआईए की टीम ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इसके बाद मौके पर भारी मात्रा में मिले दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल शुरू हुई। दस्तावेजों की पड़ताल के साथ ही लैपटॉप, मोबाइल भी कब्जे में ले लिया। फिर इनकी भी जांच की गई। मोबाइल में कॉन्टैक्ट लिस्ट से लेकर व्हाट्सएप चैट तक खंगाले गए और इनके स्क्रीनशॉट भी लिए गए। सुबह पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक करीब 13 घंटे तक जांच

तमाम प्रयासो के बाद घोसी उपचुनाव में मतदान 51 प्रतिशत, जानें कौन वोट होगा निर्णायक

Image
घोसी विधानसभा उप चुनाव में मंगलवार को हुए मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बनाम इंडिया के बीच कांटे का मुकाबला हुआ है। हालांकि भाजपा और समाजवादी पार्टी के तमाम प्रयास के बावजूद मतदान का प्रतिशत 51 तक ही पहुंचा। भाजपा के समर्थित माने जाने वाले नोनिया चौहान, राजभर, निषाद और कुर्मी मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं सपा के परंपरागत वोट बैंक मुस्लिम और यादव समाज के साथ सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के के सजातीय ठाकुर मतदाताओं ने भी पूरे जोश से मतदान कर मुकाबले को न केवल रोचक बल्कि कांटे का बनाने की खबर है। बरहाल यह माना जा रहा है कि जो भी दल दलित मतदाताओं में सेंध लगाने में जितना सफल रहेगा बाजी उसके के हाथ लगेगी। उप चुनाव को लेकर विपक्ष की ओर से आशंका जताई जा रही थी कि उनसे जुड़े मुस्लिम और यादव मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया जाएगा। विपक्ष की ओर से सत्तापक्ष पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उनके मतदाताओं को भयभीत करने का आरोप भी लगाया गया। लेकिन मंगलवार को हुए मतदान में मुस्लिम, यादव और ठाकुर बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ दे