Posts

Showing posts from June 18, 2023

जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयो के बीच गोलीकांड, महिला को लगी गोली पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सियरावासी गांव में दो सगे भाइयों के बीच वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा है। रविवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में गोली चल गई। गोली बड़े भाई की पत्नी के जबड़े के आर-पार हो गई। जिला अस्पताल से हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं।  गांव के केसरी तिवारी व उनके भाई छोटे भाई राधेश्याम तिवारी उर्फ तिनका तिवारी के बीच वर्षों से भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों पर मारपीट के करीब आधा दर्जन मुकदमे थाने में दर्ज हैं। रविवार तड़के दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद होने लगा। इसी दौरान चलाई गई गोली केसरी तिवारी की पत्नी सुनीता (50) के जबड़े के आर-पार हो गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। आननफानन एंबुलेंस से सुनीता को सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहां से सुनीता को बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सीएचसी खुटहन के अधीक्षक रोहित लाल ने बताया कि चोट गोली से लगने की पुष्टि हो रही है।  वह

हर्ष फायरिंग में एक बालिका को लगी गोली पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

Image
तमाम प्रतिबंधो के बाद बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात जौनपुर जिले के मिरशादपुर गांव में भी ऐसी ही एक घटना घटी। बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान जयमाल के स्टेज पर खड़ी दुल्हन की 13 वर्षीय ममेरी बहन के पेट में गोली लग गई। एक अन्य व्यक्ति छर्रा लगने से घायल हो गया। शादी की खुशियों के बीच घटी घटना से हंगामा मच गया। थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गोली किसने चलाई यह साफ नहीं है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर में स्व. चौथीराम केवट की पुत्री रेनू की शादी बक्शा थाना क्षेत्र के काजी नेवादा के राकेश के पुत्र संदीप से तय थी। शनिवार रात घर पर बरात पहुंची। खुशी के माहौल में द्वारचार, जलपान और भोजन के बाद रात करीब 12 बजे जयमाल शुरू हुआ। ये भी पढ़ें: शादी की सालगिरह पर मंदिर जा रहे दंपती की बाइक ट्रक में भिड़ी, पत्नी के सामने पति की मौत लोग बारी-बारी से दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने

आदिपुरूष मूवी के निदेशक निर्माताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की उठी मांग,जानिए आखिर क्या है मूवी का असली सच

Image
यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने आदिपुरुष मूवी के डायलॉग और दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मालूम हो कि भगवान श्री राम की कथा पर आधारित बॉलीवुड मूवी आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग और दृश्यों पर दर्शकों ने काफी आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस मूवी में दिखाए गए दृश्यों को लेकर इसके निर्देशक और निर्माताओं को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच आदिपुरुष को लेकर अब विवाद खड़ा होता भी नजर आ रहा है। बता दें कि आदिपुरुष में दर्शाए गए सीन्स को लेकर बीते दिनों काशी के संतों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि फिल्म के संवाद लेखक मनोज वास्तव में मुंतशिर ही था, जिसने शुक्ला बनने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि सनानत धर्म में तथ्यों से छेड़छाड़ और महापुरुषों का सरलीकरण करना, परमात्मा का सरलीकरण करना, अक्षम्य अपराध है। इस फिल्म के संवाद ऐसे

सीएम की फटकार के बाद के अब ग्रामीण क्षेत्रो को मिलेगी 18 घन्टे बिजली, जाने क्या बना शिड्यूल

Image
उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर मची हाहाकार के बीच अब मुख्यमंत्री की मिली फटकार के बाद विभागीय मंत्री से लेकर अफसर तक सक्रिय हुए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अफसरों एवं अभियंताओं के साथ बैठक करके समस्याएं जानीं, तो पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने कटौती पर लगाम लगाने की रणनीति बनाई।  कई दौर में चली समीक्षा के दौरान सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को ग्रामीण इलाके में 18 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए छह घंटे के रोस्टर में ही लोकल फॉल्ट शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। लो वोल्टेज रोकने के भी उपाय सुझाए गए हैं। सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को कॉरपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने निर्देश दिया कि तय किए गए शिड्यूल के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अभी तक अधिकतम खपत 27610 मेगावाट तक पहुंची है। खपत के अनुपात में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। छह घंटे की रोस्टरिंग दिन में दो पालियों में तीन-तीन घंटे के लिए की जाती है। यदि किसी गांव में सुबह छह से नौ बजे तक और दोपहर 12 बजे से तीन

आखिर सादीपुर प्रकरण में वीडियो के आदेश का पालन क्यों नहीं करा रहा सिक्रेटरी, विवाद को लेकर बढ़ा तनाव

Image
जौनपुर। जनपद में देखने को मिल रहा है कि अपने अधिकरियों के आदेश का अनुपालन कराने में अधीनस्थ कर्मचारीगण रूचि नहीं दिखा रहे है जिसके परिणाम स्वरूप अधिकारियों के न्यायोचित आदेश भी रद्दी की टोकरी की ही शोभ बढ़ा रहे है। जी इसका एक उदाहरण जिले के विकास खण्ड सिरकोनी का प्रकाश में आया है जहां पर खण्ड विकास अधिकारी के आदेश का अनुपालन ग्राम विकास अधिकरी नहीं करा रहा है जिससे सम्बन्धित विवाद को लेकर तनाव की स्थित बनती जा रही है जातीय संघर्ष कभी भी संभव है। यहां बता दे कि विकास खण्ड सिरकोनी स्थित ग्राम सादीपुर में आवदी की जमीन आराजी संख्या 695, 1491, 717, 1488  का एक विवाद दीवानी न्यायालय में चल रहा है जिसमें कोर्ट का स्थगन आदेश है कि विवादित जमीन पर विवाद के दौरान कोई भी निर्माण नहो अथवा उसकी नवैयत न बदली जाये । दीवानी न्यायालय के इस आदेश के बाद भी ग्राम सभा उपरोक्त का प्रधान का पति और देवर जो दबंग व्यक्ति है जमीन पर आर आर सी सेंटर तथा दुकान बनवाने का कुत्सित प्रयास किया। तो इसी ग्राम सभा के उदय प्रताप सिंह जो खुद दीवानी न्यायालय में मुकदमा लड़ रहे है ने खण्ड विकास अधिकार

पुलिस मुठभेड़ में पांच गो-तस्कर गिरफ्तार, एक घायल, विधिक कार्यवाई कर भेजे गए जेल

Image
जौनपुर।थाना खुटहन एवं खेतासराय पुलिस की संयुक्त टीम एवं गो-तस्कर गैंग के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर गो-तस्कर 25 हजार रुपए का इनामी सरफराज उर्फ बब्लू घायल  सहित 04 तस्कर गिरफ्तार किये गये है उनके कब्जे से एक पिकअप,छःराशि गोवंश,दो तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर, 7500/- रुपये नगद  बरामद करते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाई किया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा गो-तस्करो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में थाना खुटहन व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा 05 गो-तस्करो को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया व 01 गो-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा। मुखविर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेंकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शातिर दुर्दान्त गो-तस्करो का गैंग गोसाईपुर नहर पुलिया की तरफ से आ रहे है। सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मरहट नहर के पास पहुच कर उक्त गो-तस्करो के गैंग के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहा से बेहद तेज रफ्तार से एक वाहन आता दिखाई दिया प

भीषण तपिश ने बढ़ाया हीट स्ट्रोक के कहर इसके बचाव के जानें क्या है उपाय

Image
जौनपुर।भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच जनपद के जिला अस्पताल में मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घन्टे में हीट स्ट्रोक से 07 लोगों के मौत की खबर है। मृतकों में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों सहित 2 साल तक के बच्चो की संख्या अधिक बतायी जा रही है।  मौसम की मार से पूरे जिले में कोहराम मचा है। प्रचंड गर्मी और लू के बीच जिला अस्पताल के आंकड़े भयावह हैं। आकंड़ों के मुताबिक, बीते सात दिन में ही हीट स्ट्रोक से कई लोगों की मौत हुई है। इन मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। जिले में पिछले तीन-चार दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान चल रहा है। डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है।  अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है।   हीट स्ट्रोक से बचाव के बाबत वरिष्ठ फिजीशियन चिकित्सक डाॅ आर पी यादव सुनीता अस्पताल से बात करने पर उन्होंने बताया कि हीट स्ट्रोक से बचने के लिए लोगे को तेल मसाले से परहेज करना चाहिए और अधिक से अधिक पानी का सेवन करन

शिक्षको के तबादले को लेकर हाईकोर्ट ने एक याचिका पर दिया यह निर्णय, जानें क्या है कोर्ट का तर्क

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक स्कूलों के अध्यापकों के लिए दो जून 2023 को जारी तबादला नीति को वैध करार दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अध्यापक अधिकार स्वरूप तबादलों की मांग नहीं कर सकते। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा तथा न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने कुलभूषण मिश्रा व अन्य की याचिका को खारिज करते हुए दिया है। दो जून 2023 को जारी शासनादेश के क्लाज एक व 15 के अतिरक्त छह जून 2023 को जारी सर्कुलर को भी याचिका में चुनौती देते हुए इसे रद करने की मांग की गई थी। याचियों का कहना था कि ट्रांसफर पॉलिसी में पांच वर्ष की सेवा की अनिवार्यता को रद किया जाए। साथ ही उनका तबादला यूपी बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के नियम 21 के अनुरूप बनाए गए प्रविधानों के तहत किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से अधिवक्ता अर्चना सिंह ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एसके नौशाद रहमान केस में दिए गए फैसले के अनुसार कोई भी अध्यापक तबादले की मांग अधिकार स्वरूप नहीं कर सकता। आदेश में कहा गया है कि अध्