इस विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान लैब में लगी आग शिक्षको और छात्रो में अफरा तफरी लैब जलकर खाक
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के लैब में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही शिक्षक व छात्र-छात्राएं बाहर भागने लगे। आगजनी की घटना के दौरान अग्निशमन यंत्र भी बेकार थे, जिसके कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन आशंका जताई जा रही है कि जंतु विज्ञान की लैब पूरी तरह जलकर राख हो गई। सोमवार की शाम को 4:30 बजे जंतु विज्ञान की लैब से अचानक धुआं निकलने लगा। लैब में लगी एसी में से चिंगारी निकली और आग भड़क उठी। परिसर में फायर अलार्म भी नहीं लगा हुआ था और अग्निशमन यंत्र भी काम नहीं कर रहे थे। प्रयोगशाला में बैठे छात्र और शिक्षकों ने तेज धुआं उठता हुआ देखा तो सभी चिल्लाने लगे, पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग भड़क उठी। इसके बाद छात्र-छात्राएं और शिक्षक विभाग की बिल्डिंग को खाली करके बाहर मैदान में भागने लगे। सीढ़ियों पर अफरातफरी के कारण कुछ छात्र गिर भी गए। ऊपर की लैब में एक दिव्यांग छात्र फंस गया था जिसे शिक्षक व छात्र किसी तरह लेकर नीचे आए। इसके बाद विभाग की...