Posts

Showing posts from August 24, 2021

नदी में डूबे किशोर की लाश मिलने पर कार्यवाई करने के बजाय पुलिस सीमा विवाद में क्यों उलझी रही?

Image
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला गांव के पास सोमवार की दोपहर मछली पकड़ने गए युवक और किशोर दोनों वरुणा नदी में डूब गए थे। इनमें से किशोर का शव आज मंगलवार की सुबह बरामद हो गया है। लेकिन पुलिस के रवैये से ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा है। जहां यह घटना हुई है, उस जगह को भदोही जिले की पुलिस और जौनपुर जिले की पुलिस एक-दूसरे की सीमा में होने का दावा कर रहे हैं। विज्ञापन जब दोनों डूबे थे तो पुलिस ने उनको ढूंढने के लिए गोताखोर नहीं बुलाए। पुलिस एक-दूसरे की सीमा में घटनास्थल होने का दावा करती रही। मौके पर भदोही जिले की सीमावर्ती पुलिस और जौनपुर जिले की रामपुर थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। ग्रामीण खुद डूबे लोगों की तलाश में थे। देर रात नहीं मिला तो उन्होंने मंगलवार को फिर तलाश की। मंगलवार की सुबह आठ बजे किशोर का शव बरामद हो गया। रामपुर थानाध्याक्ष विजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल भदोही जिले की सीमा में पड़ता है। जौनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लेकर भेज दिया है। भदोही जिले के नईबाजार चौकी क्षेत्र के गुलौरा गांव निवासी राजेश गौतम का 14 वर्षीय पुत्र सनी रक्षाबंधन

खाद्य रसद विभाग पर एक करोड़ गबन का सच क्या है, आखिर युवक ने विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास क्यों किया?

Image
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी युवक नरेंद्र मिश्रा ने खाद्य एवं रशद विभाग के अफसरों पर एक करोड़ 25 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए विधानसभा के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपूर्ति का टेंडर है। सरकार की ओर से गरीबों को जो राशन वितरित किया जा रहा है। उसका पूरा टेंडर मेरी पत्नी के नाम पर है। उसने आरोप लगाया कि उसी फर्म का फर्जी अकाउंट खोलकर रुपये निकाले जा रहे हैं। इसमें तालकटोरा के इंस्पेक्टर की भी मिलीभगत है। उसने बताया कि इंपेक्टर संजय राय ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कर मेरी पिटाई की और मुझे जेल भेज दिया। खाद्य एवं रशद विभाग के अफसरों की मिलीभगत से यस बैंक से पैसे निकाले जा रहे थे। उसने बताया कि आरएफसी नरेंद्र मिश्रा डिप्टी आरओ आदित्य सिंह व एक अन्य अधिकारी ने मिलकर पैसा निकाला है। सभी सबूत मेरे पास हैं। न्याय न मिला तो जान देना ही मेरे पास आखिरी विकल्प है।

भाजपा ने अपना बहुत ही तेजस्वी,जमीनी और हिंदुत्ववादी नेता खो दिया - पुष्पराज सिंह

Image
कल्याण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर जौनपुर के भाजपाजनो ने किया याद  जौनपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आज पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन हुआ, जिसमें स्वर्गीय कल्याण सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजल दी गई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री एक कुशल प्रशासक के रूप में योगदान देकर प्रदेश व राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका निभाई, पूर्व मुख्यमंत्री एक शिक्षक, संघटक व स्पष्टवादी विचारधारा के धनी थे, संस्मरण का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन को महत्त्व दिया और कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि रखते थे उनके कुशल नेतृत्व और धनी व्यक्तित्व के राजनीतिक जीवन के सफर को याद किया जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि भव्य भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के सूत्रधार के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को हर हिंदू ने अपने दिल में बसा लिया है वे अमर रहेंगे।  कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि भ

जजों को गुंडा कहने पर वकील के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही, जानिए क्या है पूरा मामला

Image
वकील अशोक पांडेय ने सुनवाई कर रहे जजों से कहा था कि वे गुंडों की तरह बर्ताव कर रहे हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जजों को गुंडा कहने वाले वकील के विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी के साथ कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल को भी आदेश दिया है कि वह इस बात की जांच करे कि ऐसा व्यक्ति वकालत जैसे आदर्श पेशे में रहने के काबिल है या नहीं। कोर्ट ने कांउसिल को उक्त वकील के खिलाफ यथोचित अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी आदेश दिया है। यह आदेश जस्टिस रितुराज अवस्थी और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की पीठ ने स्वत: संज्ञान द्वारा इस मामले में आपराधिक अवमानना मामला दर्ज करते हुए दिया। कोर्ट ने घटना का विस्तृत ब्यौरा देते हुए अपने आदेश में कहा है कि 18 अगस्त को अधिवक्ता अशोक पांडेय द्वारा दाखिल एक जनहित याचिका की सुनवाई जब शुरू हुई तो कोर्ट ने पाया कि वह यूनिफॉर्म में नहीं हैं। इस पर अधिवक्ता का कहना था कि चूंकि वर्तमान याचिका उनके द्वारा ही दाखिल की गई है लिहाजा उन्हेंं यूनिफॉर्म पहनने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि कोर्ट ने उनसे अपने शर्ट का बटन बंद करने को कहा। इस पर अशोक पांडेय उग्र

वाह रे पुलिसः पूर्व विधायक द्वारा गुण्डई हुई 08 अगस्त को मुकदमा 20 अगस्त को, किसके दबाव में की गई देरी ?

Image
          पूर्व विधायक इन्दल रावत सपा  लखनऊ के जानकीपुरम में एक महिला के घर पर सपा के पूर्व विधायक इन्दल रावत के बेटों, घर की महिलाओं और अन्य साथियों ने कब्जा करने की नियत से हमला बोला। घर में घुसते ही सीसी कैमरे का कनेक्शन काट दिया गया। फिर महिला, उसके पति व तीन बच्चियों को धमकाया। दुराचार करने की धमकी दी और एक कमरे में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की गई। विरोध करने पर घर को छोड़ने के लिये कहा और तोड़फोड़ कर दहशत फैला दी। शोर सुनकर पड़ोसी जुटने लगे तो हमलावर धमकाते हुए फरार हो गये। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इन्दल रावत ने सब कुछ कराया है। वह उसके घर पर कब्जा करना चाहता है। जानकीपुरम पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक इन्दल रावत, उनके बेटो समेत 20 लोगों के खिलाफ दबंगई, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।  मड़ियांव गांव में रहने वाली पीड़िता ने एफआईआर में लिखा है कि उनके पास 0.3085 हेक्टेअर पुश्तैनी जमीन है। इस जमीन पर पूर्व विधायक इन्दल रावत कब्जा करने की फिराक में है। वह और उनके साथी कई बार धमका चुके हैं। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हु

यूपी सरकार ने किया 14 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला

Image
दुर्गेश सिंह एसपी सिटी पश्चिमी हरदोई कपिल देव सिंह एसपी सिटी इटावा प्रशांत कुमार एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर अनिल कुमार उप सेनानायक 6वीं पीएसी मेरठ राजेश पांडेय एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट विकास चंद्र त्रिपाठी एएसपी पुलिस मुख्यालय सुखराम भारती एएसपी ऑपरेशन चंदौली प्रकाश द्विवेदी एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़ अनिल कुमार सिंह एएसपी कासगंज चंद्र प्रकाश शुक्ला एएसपी अमरोहा कमल किशोर उप सेनानायक 43वीं PAC एटा अजय प्रताप सिंह उप सेनानायक 32वीं PAC लखनऊ संजय कुमार एएसपी सीबीसीआईडी बरेली सुरेंद्र द्विवेदी उप सेनानायक 24वीं PAC मुरादाबाद बनाये गए है ।

कायस्थ महासभा ने अशोक श्रीवास्तव का किया स्वागत

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव को  जनपद वाराणसी के उत्तरी विधानसभा प्रभारी बनने पर कायस्थ महासभा ने स्वागत किया है। महासभा ने उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि अशोक श्रीवास्तव जी जनपद के वरिष्ठ नेता हैं और समाज में अनेक जनहित कार्य किये। उनको आगे बढ़ने से कायस्थ महासभा गौरवान्वित महसूस कर रहा है । पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ महासभा ने जो सम्मान दिया है उसका मैं आभारी हूं पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निष्ठा पूर्वक करूँगा मैंने हमेशा ईमानदारी से पार्टी और समाज की सेवा किया है। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने कहा कि कायस्थ महासभा समाज के लोग जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्य करेंगे महासभा उन सब का सम्मान करेगी। इस मौके पर  दयाल सरन श्रीवास्तव ,संरक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव ,हाइकोर्ट के अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ,पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, मीडिया

योगी सरकार स्कालर सिप को लेकर जानें क्या बड़ा बदलाव करने की है तैयारी में, छात्रो के खिलाफ क्या होगी कार्रवाई

Image
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब ऐसे छात्रों पर कार्रवाई करेगी, जो सरकार से स्कॉलरशिप लेकर संस्थानों में अपनी फीस नहीं चुकाते हैं. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में एक बड़ा बदलाव भी किया जा रहा है. अगर ये छात्र स्कॉलरशिप मिलने के बावजूद भी फीस नहीं देंगे तो उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा.साथ ही बाद में इन छात्रों को स्कॉलरशिप का भी लाभ नहीं दिया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को ढाई लाख रुपए सालाना और अन्य वर्गों के छात्रों को दो लाख रुपए तक सालाना होने पर लाभ दिया जाता है. जिसका लाभ लगभग हर वर्ष 50 लाख छात्रों को मिलता है. जानकारी के मुताबिक नए नियम को लेकर उच्च स्तर से अनुमति मिल गई है. जल्द ही प्रस्ताव तैयार करके, नए सत्र से लागू कर दिया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों को संस्थान में फीस न जमा करनी पड़े, इसलिए उनके द्वारा स्कूल में दूसरा अकाउंट दिया जाता है. साथ ही इस अकाउंट को आधार कार्ड से भी लिंक नहीं किया जाता है. वहीं, स्कॉलरशिप के लिए द

रिश्तो को शर्मसार कर दामाद अपने ससुर की पिटाई कर आरी से हाथ पांव कटना चाहा, अब पुलिस में मामला दर्ज जानें क्या है मामला

Image
पैसो के लेन देन को लेकर यूपी की राजधानी में रिश्तों को शर्मशार करने देने वाली एक घटना सामने आई है। खबर है कि लखनऊ के विभूति खण्ड थाना इलाके में एक दमाद अपने ही ससुर को कमरे में बंधक बनाकर उसे बुरी तरह पीटता था। इतना ही नहीं उसने अपने सुसर का आरी से हाथ पैर काटने की भी कोशिश की। हलांकि पुलिस की सक्रियता के चलते वह आरी चलाने में सफल नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया है।  खबर है कि अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दमाद ने अपने ही ससुर को तालिबानी सज़ा देते हुए उसे कमरे में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। दामाद ने अपने साथियों के सहयोग से लोहे की रॉड से अपने ही ससुर शरीर पर बुरी तरह प्रहार किए। दामाद के द्वारा दी गयी इस तालिबानी सजा के बावजूद भी उस वहशी दामाद का दिल फिर भी नही पसीजा और श्वसुर के बेहोश हो जाने के बावजूद उसे बुरी तरह पिटता ही रहा। यहां तक जा रहा है कि वहशी दामाद के द्वारा आरी से श्वसुर के हाथ- पैर काटने की भी कोशिश की गई है। लेकिन पुलिस को आने की सूचना आरी तो नहीं चली लेकिन तालिबानी सज़ा देने के बाद आरोपी दामाद अपने साथि

भाजपा अब स्व कल्याण सिंह की कलश यात्रा निकालने की बना रही योजना,जानें क्या होगा इसका राजनैतिक लाभ

Image
भाजपा ने पार्टी के कद्दावर नेता रहे रामजन्मभूमि आंदोलन के सफल पैरोकार पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की शवयात्रा में जन सैलाब देख कर अब उसे राजनैतिक रूप से भुनाने की योजना में जुट गयी है। आगामी विधानसभा के चुनाव को देखकर अपने स्वर्गीय नेता की कलश यात्रा निकालने की योजना बना रही है। हांलाकि इसके लिए अभी तक पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है पर इतना साफ है कि नेतृत्व से हरी झंडी मिलते स्व कल्याण सिंह की कलश यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी। शव यात्रा से इतना तो साफ हो गया है कि वह लाखों लोगों के दिलों पर राज किया करते थें।   स्व कल्याण सिंह के कलश यात्रा को लेकर आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारियों में विचारमंथन शुरू हो गया है। दरअसल संघ नई पीढ़ी को बताना चाहता है कि आज जो अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो रहा है उसक पीछे कल्याण सिंह का कितना बड़ा योगदान रहा हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि स्व कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान संघ और भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थें। उसी दौरान कलश यात्रा पर मंथन शुरू हो गया था। आरए

सरकार का संकेत: आने वाले समय में पंचायत सहायको का जानें क्या हो सकता है वेतन, आवेदन की तिथि खत्म

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवों में बने पंचायत भवनों की देख-रेख रखने व सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए पात्र लोगों का चुनाव कर और उनका प्रामाणिक डाटा सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत में पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने की योजना बनाई थी जिसके तहत लगभग 58 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त ही चुकी है। जल्द ही इसके इन पदों के लिए मेरिट बनाकर कर सभी ग्राम पंचायतों में ऑपरेटरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए  बीते 2 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम में आवेदन किया जाना था जिसके लिए राज्य अधिकारी/ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा किए जाने थे जिसके बाद अभ्यर्थी के दसवीं और बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए चयनित कर दिया जाएगा। इन पदों में चयनित अभ्यर्थियों को अभी 6 हजार रुपये दिया जाएगा ऐसे में उम्मीदवारों के बीच इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या पंचाय

एक ही दिन दो सगे भाईयों की मौत से मचा कोहराम, जानें मौत का क्या है कारण

Image
यूपी के सीतापुर में दो सगे भाइयों की मौत से पूरे परिवार को कोहराम मच गया। एक भाई की मार्ग दुर्घटना में मौत हुई तो वहीं दूसरे भाई की सदमे के चलते हार्ट अटैक से मौत हो गई। दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्थाना मार्ग पर सुल्तानपुर की पुलिया के निकट आमने सामने से आ रही बाइक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार टेड़वा निवासी सियाराम पुत्र बिहारी लाल उर्फ मिही लाल उम्र 50 वर्ष अपने दामाद विष्णु निवासी दौलतपुर उम्र 22 वर्ष के साथ रामकोट से टेड़वा अपने गांव मोटरसाइकिल से जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ से एक अज्ञात तेज रफ्तार बाइक सवार से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें टेड़वा निवासी सियाराम गंभीर रूप से घायल हो गया।   मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो जाने के बाद में वहां एकत्रित कुछ लोगों ने सियाराम समेत परिवारी जनों के साथ हाथापाई की, जिसके बाद परिवार वालों ने अपनी मोटरसाइकिल से सियाराम को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी।  तत्पश्चात सियाराम के शव क