Posts

Showing posts from October 31, 2022

मोरबी के मच्छु नदी में डूबने से मरने वालो की संख्या पहुंची 143,जानें कितने बच्चे मरे

Image
 गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने झूलते ब्रिज के रविवार शाम टूट जाने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 143 तक पहुंच गई है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक 134 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में 23 बच्चे व 36 महिलाएं शामिल हैं। पुल की क्षमता सौ से सवा सौ लोगों की थी लेकिन हादसे के वक्त इस पर 300 से अधिक लोग मौजूद थे। स्थानीय युवकों, तीनों सेना, एनडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड ने पूरी रात राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 177 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुल संचालन से जुडे 9 लोगों की धरपकड की पूछताछ की जा रही है। पुल संचालन करने वाली ओरेवा कंपनी के मालिक भूमिगत हैं। अहमदाबाद से करीब 200 किमी दूर मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बने 143 साल पुराने झूलते केबल ब्रिज को गत 25 अक्टूबर को [ करीब 7 माह तक मरम्मत के बाद ] गुजराती नववर्ष के एक दिन पहले ही खोला गया था। मोरबी नगर पालिका ने स्थानीय ओरेवा कंपनी के साथ इस पुल की मरम्मत कर संचालन का समझौता किया था लेकिन प्रशासन से जरुरी मंजूरी व फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना ही ओरेवा के मालिक जयसुख भाई पटेल ने अपनी पौती से उद्घा...

छठ पूजन के दौरान किशोर सहित एक बालक की नदी में डूबने से मौत,परिवार में मचा कोहराम

Image
आजमगढ़ में छठ पर्व पर डूबने से एक बच्चे व एक किशोर की मौत हो गई। तीन किशोरों को ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।  अतरौलिया क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास छोटी सरयू नदी तट पर छठ पूजा का आयोजन किया गया था। सुबह 6 बजे गांव के कई लड़के भी यहां पहुंचे थे। एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए नदी की तलहटी में मिट्टी निकालने के कारण यहां गहराई काफी ज्यादा हो गई है। इसी गहराई में चार किशोर नहाते समय डूबने लगे। आसपास के लोगों ने शोरगुल सुनकर तीन किशोरों को लोगों ने बचा लिया। 15 वर्षीय सत्यम यादव डूब गया। अतरौलिया, अहरौला व महराजगंज से आए गोताखोरो ने तीन घंटे बाद उसका शव बरामद कर लिया।  वहीं, रानी की सराय में तमौली गांव मे सोमवार सुबह छठ पूजन के दौरान स्नान करते समय पोखरे मे डूबने से एक बालक की मौत हो गई। तमौली गांव निवासी हेमंत यादव के परिवार के लोग छठ पर गांव के पोखरे पर गये थे। मृतक की मां छठ व्रत थी। सभी बच्चों को स्नान करते देख 10 वर्षीय राहुल यादव  भी स्नान के लिए पिता से जि...

दुखदः छठ पूजन में परिवार के साथ दीपक जलाने गये 17 वर्षीय पुत्र की तालाब में डूबने से मौत मचा कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित बछुआर गांव में छठ पूजा के दौरान उस समय मातम जब 17 वर्षीय पुत्र तालाब में दीपक जलाते समय डूब गया और क्रुर काल ने उसे अपनी आगोश में समेट लिया। मिली खबर के अनुसार बछुआर गांव में आज सोमवार की सुबह तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह छठ घाट दीपक जलाने के लिए गया था। घटना से मेला क्षेत्र गमगीन हो उठा। घटना सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव निवासी नन्हे का पुत्र मान सिंह (17) परिजनों के साथ छठ पूजा में घाट पर दीपक जलाने के लिए तालाब पर गया था। दीपक जलाने के बाद तालाब में नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में समा गया। कुछ देर बाद मानसिंह का पता न लगने से लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। तालाब से मान सिंह को परिजनों और मौजूद लोगों ने आनन-फानन तालाब से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मान सिंह सिंगरामऊ इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र का था। युवक की मौत को लेकर गांव में मातम फैल गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा का निधन, इलाके में शोक संवेदनायें शुरू

Image
जौनपुर। तहसील शाहगंज स्थित पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सरजू प्रसाद तिवारी की पत्नी 95 वर्षीया माहेश्वरी देवी गोलोक वासी होने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोकसभा के आयोजन के क्रम में पत्रकार डाॅ. प्रदीप दूबे की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही उपस्थित लोगों ने माहेश्वरी देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। स्व. माहेश्वरी देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी है। शोकसभा में डाॅ. प्रदीप दूबे ने कहा कि माहेश्वरी देवी स्वभाव से उदार हृदया, मातृ वत्सलता एवं दया की प्रतिमूर्ति थीं। शोकसभा में प्रेमनाथ शुक्ल, आनन्द यादव, डाॅ. सर्वेश मिश्र, कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सीएम ने 30 नवम्बर तक फिर सड़को को गढ्ढा मुक्त करने का दिया आदेश

Image
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ में चुनावी जनसभा के बाद बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के लांज में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 38 मिनट के भीतर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से शहर की विकास की नब्ज टटोली। सीएम 2:30 बजे बरेली पहुंचे और 3:08 पर यहां से रवाना हो गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़कों में गड्ढों के मुद्दे को उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नवंबर के अंत तक सड़कों के गड्ढे हर हाल में भर जाएं। सीएम ने कहा कि कई चीनी मिलों पर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान बकाया है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि 30 नवंबर तक प्रत्येक किसान को बकाया मिल जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एम्स का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा बरेली में एम्स बने, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। बाकायदा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उस पर काम हो रहा है।  एमएलसी महाराज सिंह ने रबर फैक्ट्री का मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कोर्ट में पैरवी सरकार की ओर से की जा रही है। जल्द से जल्द...

नगर निकाय चुनाव की मतदाता का अन्तिम प्रकाशन हुआ, दावे आपत्तियां 07 नवम्बर तक - एडीएम वित्त

Image
जौनपुर।अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरी निकाय राम प्रकाश ने जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के मतदाताओं को अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ के अधिसूचना द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का अनन्तिम प्रकाशन 31 अक्टूबर 2022 को कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरी निकाय कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), जौनपुर एवं समस्त मतदान केन्द्रों पर दिया गया है। निर्वाचक नामावली 01 नवम्बर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपरोक्त स्थानों पर उपलब्ध रहेगी तथा तथा उक्त तिथियों में दावे/आपत्तियां भी प्राप्त की जाएंगी। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने, संशोधन किये जाने एवं किसी नाम पर आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर दावे / आपत्तियाँ दी जायेंगी। उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम के...

अशोका इंस्टीट्यूट में एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

Image
अन्याय का प्रतिकार करने से नहीं हटना चाहिए पीछेः डा.सारिका वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट की निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हमें अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ने की प्रेरणा दी थी। पटेल ने यह भी कहा था कि अन्याय का प्रतिकार करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता।   अशोका इंस्टीट्यूट में आयोजित समारोह में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए डा.सारिका ने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। महात्मा गांधी के विचारों...

बदलापुर महोत्सव के तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण,दिया सफाई का शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में चलने वाले दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा हेलीपैड, टेंट व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान ढाई सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा, जिनका मौके पर ही पंजीकरण कर दिया जाए।अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान अच्छे से फागिंग हो, एंटी लॉवा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें और बगल में स्थित तालाब की साफ-सफाई कराएं। जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एवं मौके पर ही पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आज का भारत सरदार पटेल की देनः प्रो. निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत सोमवार को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के डॉक्टर शंतेश कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का आजादी के आंदोलन में एवं आजादी के बाद रियासतों के भारत में विलय को लेकर किए गए प्रयास उन्हें लौह पुरुष बनाते हैं। आजादी के दौरान उन्होंने 1918 में खोडा एवं 1928 में बरनौली सत्याग्रह में किसान आंदोलन का सफल नेतृत्व किया उन्होंने 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलय करा कर अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विशिष्ट वक्ता के रूप में चिल्ड्रन विश्वविद्यालय गांधीनगर के डॉ रौनक कुमार परमार ने कहा कि सरदार पटेल के जीवन के आरंभिक काल से ही उनमें नेतृत्व क्षमता के गुण विकसित थे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने किसानों को संगठित कर बारदोली सत्याग्रह को सफल बनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने आशीर्वचन में कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ निश्चय क्षमता के का...

सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर एकता दिवस के रूप में मनायी गयी सरदार पटेल की 147 वीं जयन्ती

Image
जौनपुर। भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की147 वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद में सरकारी गैर सरकारी संस्थानो सहित राजनैतिक दलो द्वारा विविध कार्यक्रम के जरिए सरदार पटेल की जयन्ती मनायी गयी। इस क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ,सीडीओ, एडीएम वित्त, सीआरओ आदि अधिकारियों ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धान्जलि अर्पित किया साथ ही जिलाधिकारी ने सभी को एकता दिवस की शपथ दिलाया। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाए जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों को शपथ दिलाते हुए कहा ‘‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा ...

उगते सूर्य को अर्घ्य देने का साथ छठ व्रत का पारन हुआ, भीड़ को देख सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

Image
जौनपुर। सूर्य उपासना के महापर्व पर नदियों, सरोवरों और घरों में लोगों ने सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्‍य देकर छठ व्रत का पारन कर लिया। जौनपुर में गोमती के तट पर बढ़े जल स्तर व घाटों पर मिट्टी के कारण छठ पूजन के लिए पहुंचे लोगों की सांसत तो खूब हुई लेकिन उत्साह कम न हुआ। तमाम लोगों ने घाटों पर ही रात बिताई। रात भर छठी मैया के गीत गाए और बच्चों ने जम कर आतिशबाजी की। घर-मैदान में बनाए घाट-कुंड और वहां पूजन अर्चन की परंपरा का निर्वहन किया। नदी के किनारे सीमित स्थान, व भीड़ से बचने के लिए तमाम लोगों ने घर की छतों या मैदानों में अस्थायी कुंड बनाए और उसमें ही छठ पूजन किया। श्रद्धा के महापर्व पर कई बुजुर्ग हाथ ऐसे दिखे जो अपने बेटों का हाथ पकड़ कर छठ घाट पहुंचे। बहू-बेटियों को पूजन करते देख विभोर हो उठे। बीच-बीच में पूजन की विधि भी बताते रहे। सिर पर फल व पूजन सामग्री का दउरा लिए उनका हाथ पकड़कर सूर्य सरोवर घाट पर परिवार पहुंचा। लोक मानस की आस्था से जुड़े महापर्व डाला छठ पर अस्ताचल भगवान भास्कर की पूजा-आराधना -घरों से घाटों तक लोक के गीत गूंजे तो सोमवार की सुबह उदित सूर्यदेव ...

जानिए नये थाने से क्यों नहीं जुड़ना चाहते है ग्रामीण,सीएम से लेकर डीएम तक को पत्र

Image
जौनपुर। शासन के निर्देश पर बनाये गये नये थाना तेजी बाजार में मछलीशहर थानाक्षेत्र के 21 गांवों को अलग करके बनाया गया है। अब उन गांवों के लोग नये थाने से जुड़ने का विरोध कर रहे है। दोबारा मछलीशहर में शामिल करने की मांग कर रहे है। इसके लिए लोगों ने मुख्यमंत्री पत्र लिखा है। साथ ही रविवार को राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को इसका पत्रक सौंपा। बरईपार, धर्मुपुर, कटका, किशुनीपुर चकघसीटा, कैथौली, ठेहुंनिया, सकरा, रामपुर सकरा, कपूरपुर, विश्वपालपुर कान्हापुर, भाऊपुर, आयर, चकनवाबाद, बंगालीपुर, अचकचा जीरीकपुर, राजेपुर, धनौवा, चोरहां गांवों को मछलीशहर थाने से हटाकर तेजी बाजार में नया थाना बनाया गया। इसका अब विरोध शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लोगों ने अपने गांवों को मछलीशहर थाने में फिर से शामिल करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बदलापुर व मछलीशहर थाने के बीच सई नदी की सीमा रेखा है। नदी के दक्षिण तरफ के गांव मछलीशहर तहसील से जुड़े हैं। मछलीशहर थाने की सीमा भी नदी को माना जाए। तेजी बाजार थाने से इन गांवों की दूरी भी ज्यादा है। खपरहा प्रधान...

भ्रष्टाचार के आरोप में कुलपति के विरुद्ध थाना इन्दिरानगर लखनऊ में एफआईआर दर्ज, एसटीएफ कर रही जांच

Image
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के कुलपति डा. विनय पाठक के खिलाफ बिल का भुगतान कराने के नाम पर जबरन रुपये वसूलने, धमकी, गाली गलौज और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में इंदिरानगर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। जानकीपुरम निवासी डिजिटेक्स टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक डेविड मारियो डेनिस ने विनय पाठक के अलावा एक्सएल आइसीटी कंपनी के मालिक अजय मिश्रा को भी नामजद किया है। आरोप है कि डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में कुलपति रहते हुए डा. पाठक ने कंपनी की ओर से किए गए करोड़ों के काम का बिल पास करने के लिए 15 प्रतिशत कमीशन वसूला था। मामले की विवेचना लखनऊ पुलिस से एसटीएफ को सौंप दी गई है। एसटीएफ ने कुलपति के सहयोगी अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। अजय के पास से 10 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद की गई है। पीड़ित ने एक करोड़ 41 लाख रुपये कमीशन दिए जाने का आरोप लगाया है। यह भी कहा है कि उसकी जान को खतरा है और कुछ भी दुर्घटना होने पर डा. पाठक इसके जिम्मेदार होंगे। पीड़ित का कहना है कि रजनीगंधा अपार्टमेंट गोखल...